80/20 Rule Or Pareto Principle In Hindi | सफ़लता का मूल मंत्र परेटो सिद्धांत कैसे प्रयोग करें

हर कोई अपनी लाइफ में सफल होना चाहता है लेकिन सफलता एक ही बात पर निर्भर करती है और है कठोर परिश्रम, लेकिन क्या आप जानते हो की ज्यादातर लोग दैनिक जीवन में बहुत मेहनत करने के बात भी सफल नहीं हो पाते इसका कारण क्या है.

इस आर्टिकल में हम इसी बात पर चर्चा कर रहे है की कैसे आप कम समय में सफल हो सकते हो साथ ही आपको 80/20 Rule या Pareto Principle in Hindi भी समझायेंगे की कैसे यह सिद्धांत आपकी जीवन में एक महत्वपूर्ण रोल अदा करता है.

मैं गारंटी के साथ कह सकता हूँ की इस 80/20 Pareto Principle को पढने के बाद आपका सोचने के तरीका बदल जाएगा और आप एक सकारात्मकता महसूस करोगे इस सिद्धांत को पढने पर आपको लगेगा की किसी भी काम में सफल होना कितना ज्यादा आसान है.

हम सब जानते है की हमारे दैनिक जीवन में हमारे पास एक दिन में केवल 24 घंटे ही होते हैं किसी भी काम को करने के लिये और यही 24 घंटे दुसरे लोगो के पास भी होते है जो अमीर होते है लेकिन फिर भी वो लोग लगातार अमीर कैसे होते जाते है और हमारी लाइफ ऐसी ही चलती है जैसी चलती है.

अगर कोई एक दिन में 24 घंटे में जितना अधिक मेहनत करता है तो वह अवश्य ही सफल होता है लेकिन ये सोचना भी गलत है की ज्यादा मेहनत से ज्यादा सफलता मिलती है. तो फिर सच क्या है?सफलता कैसे मिलती है?

इसी को TIme Management of Life कहा जाता है. इसको हम Pareto Principle के द्वारा समझते है.

इसके अतिरिक्ति अगर आप सफलता के नये नियम Kiss Principle को पढ़ना चाहते हो तो यहाँ से पढ़ सकते हो Kiss Formula in Hindi. इसके आलावा बिज़नेस में मार्केटिंग के 4 स्तंभ भी जरूर पढ़े जिन्हे 4p Of Marketing भी कहा जाता है.

80/20 Rule क्या है.

यह सिद्धांत एक अर्थशास्त्री विलफ्रेडो परेटो ने दिया है इन्ही के नाम पर इसे Pareto Principle कहा जाता है. इन्होने अपने जीवन में अनुभव किया की जीवन में जितनी भी गतिविधियाँ होती है वहाँ 80/20 Rule प्रयोग होता है.

चाहे वह कोई सा भी क्षेत्र हो जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में 80/20 का सिद्धांत काम करता है इन्होने देखा की इस दुनिया में जितने भी अमीर लोग है वो सिर्फ 20 प्रतिशत है बाकी 80 प्रतिशत लोग अमीर नहीं है.

80/20 Rule Or Pareto Principle In Hindi | सफ़लता का मूल मंत्र परेटो सिद्धांत कैसे प्रयोग करें
Vilfredo Pareto: चित्र विकिपीडिया से लिया गया है

20 प्रतिशत अमीर लोगो के पास दुनियाँ का 80 प्रतिशत धन है और 80 प्रतिशत लोगो के पास सिर्फ 20 प्रतिशत धन है. इसी बात को इन्होने दुसरे क्षेत्रो में भी देखा तो वहाँ भी इन्हें 80/20 rule ही दिखने को मिला.

Preto Priciple in Hindi (परेटो सिद्धांत क्या है)

जब आप कोई काम करते हो तो दिन भर के 80 प्रतिशत काम करने से आपको सिर्फ 20 प्रतिशत ही रिजल्ट मिलते है इसके विपरीत 20 प्रतिशत काम ऐसे होते है जो आपको 80 प्रतिशत अच्छे रिजल्ट देते है.

what is The 80-20 Rule or Pareto Principle in Hindi
The 80/20 Rule

इसका मतलब है की आपका 20 प्रतिशत समय ही आपको 80 प्रतिशत रिजल्ट देता है अगर कोई बिज़नस करता है तो उसके बिज़नस में 20 प्रतिशत प्रोडक्ट ही ऐसे होते है जिनसे 80 प्रतिशत मुनाफ़ा हो जाता है बाकी के प्रोडक्ट उतने effective नहीं होते है.

जैसे: अगर आपकी लिस्ट में 10 काम है तो 2 काम ऐसे है जो बाकी के 8 कामों से ज्यादा महत्वपूर्ण है लेकिन आप उन पर फोकस न करते हुये बाकी के 8 कामों पर फोकस करते है जो कम महत्वपूर्ण है इससे होता ये है की अंत में आपको लगता है की आपका काम ही पूरा नहीं हुआ जबकि आपने 8 काम कर लिये है फिर भी आपको यही लगता है की अभी कुछ नहीं हुआ है.

इसके विपरीत अगर आप वो 2 काम पहले करते है जो सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण है तो अंत में आपको लगता है की आज का मेरा कोटा पूरा हो गया है. और आप सफल होते जाते हो क्यूंकि आपको कम समय में ज्यादा सफलता मिलती है.

एक उदाहरण से समझते है:

अगर कोई स्टूडेंट है जिसे परीक्षा में 10 प्रश्न हल करने है और सभी प्रश्न को हल करने में लगभग समान समय लगता है अब 2 प्रश्न ऐसे है जिनके ज्यादा अंक है और 8 प्रश्न ऐसे है जिनके कम अंक है.

अब रिजल्ट सामने दिख रहा है की अगर वो स्टूडेंट वो 2 प्रश्नों को पहले हल करता है तो उसे अधिक अंक मिल जायेंगे और समय भी कम लगेगा. इसके विपरीत अगर वो कम अंक वाले 8 प्रश्नों को पहले हल करता है तो उसे कम अंक मिलेंगे और उसमे समय भी ज्यादा लगता है और हो सकता है की बाद में ज्यादा अंक वाले प्रश्नो को हल करने के लिये समय ही न मिले इसलिए वही काम पहले करे जो ज्यादा फायदा देता है।

80/20 Pareto Principle कहाँ प्रयोग होता है?

वैसे तो Pareto Principle जीवन के सभी पहलुओं में लागू होता है जिसे हम समझने की कोशिश करते है.

  • दुनिया का 80% प्रतिशत पैसा 20% अमीरों के पास है बाकी सभी 80 लोग गरीब है.
  • लगभग 20% गैस हमारे जीवन के लिए है बाकि 80% कुछ काम की नहीं।
  • हम अपने जीवन में 20 प्रतिशत कपडे ही अधिक पहनते है (जो हमें ज्यादा पसंद आते है) बाकि 80% कपडे हम बहुत कम पहनते है
  • किसी स्कूल में केवल 20% बच्चे ही 80% रिजल्ट देते है और 80% बच्चे कम रिजल्ट देते है.
  • देश की सरकार को केवल 20% बड़े नेता ही 80% चलाते है 80% नेताओ का सिर्फ 20% योगदान है.
  • हमारे मोबाइल की contect List में केवल 20% लोग ही है जिनसे हम 80% बातें करते है और 80% लोग ऐसे है जिनसे कभी कभी बात होती है मतलब सिर्फ 20% बात करते है.
  • आपके दोस्तों की लिस्ट तो बहुत बड़ी है लेकिन 20% दोस्तों से ही आप 80% मिलते है और 80% दोस्तों से सिर्फ 20 मिलना होता है.

ऐसे कई सारे उदाहरण जहाँ 80/20 Rule या परेटो का सिद्धांत लागू होता है. यह एक नेचुरल रूल है जिसे परेटो ने समझा और बताया जिस कारण इसे परेटो का सिद्धांत कहा जाता है लेकिन यह उससे भी पहले था आज भी लागू होता है और भविष्य में भी सभी जगह लागू होगा।

Pareto Principle से क्या फ़ायदे है?

अगर आप परेटो का सिद्धांत अपनी लाइफ में अप्लाई करते हो तो अपनी लाइफ में बहुत बढ़ा चेंज ला सकते हो इसको अप्लाई करने के बाद आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

80/20 Rule को Apply करने से सबसे बड़ा फायदा तो यह है की आप एक व्यवस्थित और नियमित जीवन जीने लग जाते है. यह एक पोस्टिव जीवन जीने और हर वक्त सक्रिय रहने का नियम है

इसने कई का जीवन बदल डाला है और बहुत से लोगों की बुरी आदते अचानक से समाप्त कर दी है अगर आप भी अपनी लाइफ के महत्वपूर्ण समय को परेटो प्रिंसिपल के माध्यम से जीने लगते हो तो आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती है

अगर मेरी बातों का विश्वास न हो तो आगे में कुछ टिप्स शेयर कर रहा हूँ जहाँ यदि आप इसे अप्लाई करते है तो आप जरुर अपने जीवन में बदलाव महसूस करोगे।

परेटो प्रिंसिपल को अपने अपनी लाइफ कहाँ और कैसे प्रयोग करें

इस नियम को अपने जीवन में प्रयोग करने के लिए आपको कुछ चीजों को छोड़ना पड़ेगा और कुछ चीजो को अपने जीवन में जोड़ना पड़ेगा तो चलिए बात करते है की परेटो प्रिंसिपल लाइफ में कैसे प्रयोग करें।

सबसे पहले तो उन कामों की लिस्ट बना लीजिये जो आप दिन भर में करते है जैसे: खाना, पीना, सोना ,घूमना, मोबाइल चलाना, ट्रवेल करना, और अपने दैनिक कार्य आदि.

अब सबसे पहले यह सोचे की आप 24 घंटे में सबसे अधिक समय किस काम को देते है जिसमे सोना भी है और अब ये सोचे की इस लिस्ट में कौनसे ऐसे काम है जो आपके लिए महत्वपूर्ण है जैसे: दैनिक कार्य।

दैनिक कार्यों को छोड़कर ऐसे कौनसे काम से जिसमे आप समय तो देते है लेकिन आपको इसके बदले में कुछ नहीं मिलता इसके आलावा कौनसे ऐसे काम है जिसमे अगर आप अपना समय लगाए तो जिससे आपको कुछ फायदा हो.

अब अगर आप डेली अपना समय ज्यादातर 80% फालतू के काम में लगाते हो तो आपकी लाइफ में इम्प्रूवमेंट सिर्फ 20% होगा।

इसके आलावा यदि आप अपने दिन भर का अधिकतर समय सिर्फ़ 20% अच्छे कामों लगाते हो जो आपकी लाइफ को आसान बनाते है तो आपकी लाइफ में इम्प्रूवमेंट होता है.

जैसे: अगर आप दिन में 4 घंटे भी सोशल मीडिया का उपयोग करते हो तो आपको 1 साल बाद भी कुछ भी फायदा नहीं होगा और तो आपके समय का नुकसान होगा सिर्फ।

इसके अतिरिक्त अगर आप नाईट में सोने से पहले आप 15 पेज भी किताब पढ़ते हो तो एक साल भर में आप 15×365 = 5475 पेज पढ़ सकते हो लगभग 15 किताब आप एक साल में पढ़ सकते हो जो आपको काफी ज्ञान से भर देगी।

आपका नॉलेज का लेवल आपके साथ के लोग से बहुत अधिक बढ़ जायेगा ये तो में लिख रहा हूँ यह भी मेने किताब में ही पढ़ा है और इसे अप्लाई भी करता हूँ अपनी लाइफ में लेकिन,

जरुरी नहीं है की किताब ही पढ़े इसके जगह आप कोई दूसरा काम भी कर सकते है जैसे कुछ नई स्किल सिखने में टाइम दे सकते है. कोई नई भाषा सिख सकते है वर्कआउट करके अपने आप को फिट रख सकते है.

योग, प्राणायाम और ध्यान आदि करके अपने आप को स्वस्थ बना सकते है. बहुत सारे अच्छे काम है जहाँ आपको 80% समय देना है फिर देखिये इसका रिजल्ट आपको कैसा मिलता है

  • अगर आप कोई बिज़नेस करते हो तो 20% प्रोडक्ट जो 80% कमाई करके देते है उन पर अधिक फोकस कीजिये।
  • अगर आप स्टूडेंट है तो अपना 80% समय उस विषय पर दीजिये जो मत्वपूर्ण लेकिन कठिन भी है ऐसा करने से आपको परीक्षा में ज्यादा अंक मिलने की संभावना बड़ होती है
  • अपनी रिलेशनशिप को अच्छा करने के लिए फालतू लोगों को छोड़कर अपने परिवार और काम के रिश्तेदार को समय दे जो असल में आपके साथ होते है.
  • कभी भी शॉपिंग करे ऐसी चीजे ख़रीदे जो आपको अधिक काम आती हो फालतू की चीजों में कम पैसा खर्च करें
  • अपने पैसे को अधिकतर उन्हीं कामो में लगाए जहाँ से आपको पैसे बढ़ने की संभावना हो न की कम होने की.
  • अपने सोशल जीवन में उन्हीं दोस्तों के साथ कॉन्टेक्ट में रहे जो असल में आपके साथ होते है बाकी सोशल मीडिया वाली झूठी फ्रेंडशिप से बच के रहे यह आपके कुछ काम की नहीं।

Summary Of 80/20 Rule (Pareto Principle)

परेटो प्रिंसिपल को अपनी लाइफ समझना चाहते हो तो आपको सिर्फ उन्हीं चीजों पर अधिक से अधिक फोकस करना है जो आपको अधिक से अधिक फायदा देती है.

उसी काम में ज्यादा से ज्यादा समय लगाए जो आपकी लाइफ के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट हो और जिससे आपकी लाइफ में positive (सकारात्मक) आयें।

मतलब 80/20 Rule ये कहता है की आपको अपना 80% समय उन 20% एक्टिविटी में लगाना चाहिए जो आपको 80% रिजल्ट देती है. और 20% समय उन 80% एक्टिविटी में देना चाइये जो सिर्फ 20% रिजल्ट देती है. जिससे कम समय में ज्यादा रिजल्ट मिलते है.

80% (Focus) To 20% Good Activity = 80% Results

20% (Focus) To 80% Bad Activity = 20% Result

तो आपको 80/20 Pareto Principle in Hindi कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये और आप अपनी लाइफ में क्या चेंज करने वाले हो वह भी जरूर बतायें।

Leave a Comment