About us


Hello Reader

tutorialsfact.com में आपका स्वागात है इस ब्लॉग पर हम रोजाना ब्लॉगिंग, SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन), Make Money Online, सोशल मीडिया एंड डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित जानकारी आर्टिकल के माध्यम से पब्लिश की जाती है|

इसके अलावा इस ब्लॉग पर इन्टरनेट, बिज़नस, कंप्यूटर, एंड्राइड, फोटोशॉप और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी भी शेयर की जाती है, किन्तु हमारा मुक्य उद्देश्य ब्लॉगिंग और वर्क फ्रॉम होम से जुड़े कार्यो के बारे में लोगो को बताना और उनकी मदद करना है|

हमारे कई भाई जिन्हें अंग्रीजी भाषा नहीं आने के कारण वे बहुत सारी टेक्निकल जानकारियों से वंचीत हो जाते है ऐसे में हमने इस ब्लॉग को उनकी मदद के लिये बनाया है जिससे आसान हिंदी भाषा में नई-नई टेक्नोलॉजी के विषय में अपडेट आप तक शेयर कर सके|

ब्लॉग ओनर का परिचय

नमस्कार, मेरा नाम लीलाधर मुछाल है मै मध्यप्रदेश के धार जिले में रहता हूँ पेशे से में एक ब्लॉगर और आर्टिकल राइटर हूँ| पढाई में मैंने B.Sc. Computer Science किया है| लॉकडाउन 2020 में ही मैंने अपने कॉलेज की डीग्री कम्पलीट की है

मैंने आपना ब्लॉगिंग का कैरिअर साल 2014 में शुरू किया था लेकिन मुझे शुरुवात में ब्लॉगिंग में सफलता नहीं मिली क्योंकि में ब्लॉगिंग सिख रहा था मैने ब्लॉगिंग करने से ज्यादा सीखने में अधिक ध्यान दिया|

मुझे ब्लॉगिंग में अच्छा एक्सपीरियंस क्योंकि मैने इसमें 6 साल तक सिर्फ सिखने का काम किया है| इसलिए यदि आप मुझसे ब्लॉगिंग सीखना चाहते हो तो मेरे ब्लॉग को पढ़ते रहिये|

About us

मेरा YouTube चैनल

मेरे ब्लॉग की तरह मेरा YouTube चैनल है जिसका नाम भी Tutorials Fact ही है में अपने चैनल पर ब्लॉगिंग से सम्बंधित विडियो शेयर करता हूँ|

सोशल मीडिया

हम अपनी जानकारियाँ सोशल मीडिया के द्वारा भी शेयर किया करते है तो आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है