AdMob kya Hai? इससे पैसे कैसे कमाए | AdMob in Hindi

इस आर्टिकल में आपको Admob के विषय में सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है यदि आप web डेवलपमेंट सीख रहे है या Mobile Application Development का काम सिख रहे हो तो आपको AdMob के बारे में जरुर जानना चाहिये|

इस पोस्ट में मैंने यही बताया है की AdMob Kya Hai? इससे पैसे कैसे कमाए इन्टरनेट के आने के बाद घर से पैसा कमाना बहुत ही आसान हो गया है लेकिन इसके लिये आपको कुछ न कुछ स्किल सीखनी पड़ेगी तभी आप इन्टरनेट से पैसा कमा सकते हो|

अगर Skill नहीं है तो सिखों या फिर खरीद लो किसी ने कहा है की

“एक असली बिज़नसमेन कभी भी स्किल को सीखने में अपना समय नहीं बर्बाद करता वो स्किल को खरीद ही लेता है”आप का समय ही आपका पैसा है |

Time Is Money - Google AdMob kya hai SKill

AdMob का नाम तो आपने सुना ही होगा अगर नहीं सुना तो Google Adsense का नाम सुना होगा यदि आप गूगल एडसेंस के बारे में जानते हो तो आपको Admob को समझने में थोडा सा भी समय नहीं लगेगा|

लेकिन ऐसा नहीं की Google Adsense को जाने बिना Google AdMob को नहीं समझ सकते क्योंकि इनमे थोडा सा अंतर है लेकिन लगभग सामान ही है|

अगर आप गूगल एडसेंस के बारे में नहीं जानते तो यह पोस्ट पढ़े पूरी जानकारी हिन्दी में दी गयी है|

Google Adsense क्या है 2021 में इससे पैसा कैसे कमाये?

गूगल एडसेंस को समझने से पहले आप ब्लॉगिंग क्या होता है? इसके विषय में सम्पूर्ण जानकारी ले लीजिये जिससे इसे समझने में आपको बहुत ही आसानी हो जायेगी और मेरा दावा है की ये दोनों पोस्ट पढने के बाद आपको इन्टरनेट की दुनिया की सीक्रेट बाते पता चलेगी जो की 90% लोगो को मालूम ही नहीं है|

इसलिये यह पोस्ट भी पढ़िये जिससे आपको बहुत कुछ क्लिअर हो जाए|

ब्लॉगिंग क्या है इससे घर बैठे आसानी से पैसे कैसे कमाए?

अब चलते है अपने मैंन टॉपिक पर Ad Mob क्या होता है? इसे पैसे कमाने के लिये कैसे प्रयोग करते है? क्या आपने कभी सोचा है की जो एप्लीकेशन आप अपने मोबाइल फ़ोन में उपयोग करते हो वो फ्री में Google Play Store से आप Download कर सकते हो|

लेकिन ये एप्लीकेशन फ्री में चलाने के लिये क्यों बनाते है जबकि इन्हें बनाने के लिए बहुत मेहनत और पैसा भी लगता है लेकिन फिर भी ये आपको फ्री में मिल जाती है इसका मुख्य कारण है मोबाइल एप्प में Google AdMob को जोड़कर ऑनलाइन पैसा कमाना|

जब भी आप कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करते हो तो उसमे या तो कोई monthly या yearly सब्सक्रिप्शन Plane होता है या फिर उसे इनस्टॉल करने से पहले ही play Store में बता दिया जाता है की Contain Ads इसका मतलब हो की आप जो एप्लीकेशन अपने फ़ोन में इनस्टॉल का रहे हो उसमे Advertisement का उपयोग किया गया है|

गूगल ऐडमोब क्या है?Google AdMob Kya Hai

Google AdMob गूगल का ही एक प्रोडक्ट होता है जो की मोबाइल में Advertisement के लिये App Developer के द्वारा प्रयोग किया जाता है?

Google AdMob भी Google Adsense की तरह ही होता है लेकिन यह एप्प डेवलपर के द्वारा यूज़ किया जाता है जबकि गूगल एडसेंस को वेब डेवलपर यूज़ करते है|

Google AdMob का यूज़ Mobile App में किया जाता है इसका प्रयोग वेबसाइट में नहीं किया जाता है इसमें प्रयोग होने वाले advertisement को मोबाइल में चलाने के लिये ही बनाया जाता है|

इसके ऐड डेस्कटॉप पर नहीं दिखाई देते है केवल छोटी स्क्रीन जैसे मोबाइल और टेबलेट पर ही इसके ads दिखाई देते है|

Google Ad Mob से पैसे कमाने के लिये मोबाइल एप्लीकेशन बनाते समय ही इसके Code को Application के Code में लगा देते है जिससे जो भी व्यक्ति उस एप्लीकेशन को उसके मोबाइल में इंस्टाल करता है तो उसे App यूज़ करते समय Ads दिखाई देते है|

इससे एप्प डेवलपर की कमाई होती है जितने अधिक लोग एप्प को इनस्टॉल करते है उतनी ही अधिक एप्प डेवलपर की कमाई होती है|

यह Android And iOS दोनों प्रकार के प्लेटफार्म को सपोर्ट करता है इसे मोबाइल में AdSense का Alternative भी कहा जाता है इसके नाम से ही पता चलता है की AdMob (Ad on Mobile) मतलब मोबाइल में ऐड|

Google AdMob को कैसे इस्तेमाल करें

क्योंकि यह एक मोबाइल advertisment system है इसलिये आप इसका इस्तेमाल सिर्फ मोबाइल में उपयोग होने वाले कंटेंट को मोनेटाइज करके ही किया जा सकता है|

इसका इस्तेमाल करने के लिये आपका खुद का एक मोबाइल एप्लीकेशन होना चाहिये जिसमे आप इसके कोड को लगा कर इसे पैसे कमाने के लिये इस्तेमाल कर सकते हो|

Google AdMob से पैसे कैसे कमाए

Admob kya hai isse paise kaise kamaye admob in hindi

दोस्तों अधिकतर जो लोग AdMob से पैसा कमाते है वो लोग एप्प डेवलपर होते है लेकिन यदि आप एक एप्प डेवलपर नहीं भी हो, तब भी आप AdMob से पैसा कम सकते हो|

इसके लिये आपको एक एप्लीकेशन बनाना पड़ेगा लेकिन अगर आप एप्लीकेशन नहीं बना सकते तो यह काम आप किसी मोबाइल एप्प डेवलपर से भी बनवा सकते हो आपको आप कम पैसा लगाकर भी अच्छा App बनवा सकते हो| यह app आप किसी फ्रीलांसर से भी बनवा सकते हो जो की आपको upwork.com यह fiverr.com पर मिल जायेंगे उनसे कांटेक्ट करके आप अपना मनपसंद app बनवा सकते हो|

अगर आप खुद अपना app बनाना चाहते हो तो आपको Android Studio सीखना पड़ेगा इसे Youtube से सिख सकते हो|

App बनाने के बाद आप उसे Admob से monetize कर लीजिये और उसके बाद इस app को google प्ले स्टोर में पब्लिश करना है. जब कोई यूजर आपके app को अपने मोबाइल में इंस्टाल करता है और use उपयोग करता है तो उसमे AdMob के Ads दिखाई देते है और जब इस Ads पर यूजर क्लीक करता है तो आप पैसा कमाते हो Admob में Ads देखने के भी पैसे मिलते है मतलब जब यूजर Admob में आने वाले ads को देखता है तब भी आपकी कमाई होती है|

AdMob के द्वारा आप लाखों रूपये आसानी से कमा सकते हो बस आपको app को ज्यादा से ज्यादा लोगो के मोबाइल में इनस्टॉल करवाना है उसके बाद आप घर बैठे पैसा बना सकते हो आप कितने भी App बनवा सकते हो और उससे पैसा कमा सकते हो|

अगर आपने 10 APP बनवाये और आप एक App से 500 रूपये daily कमाते हो तो आप 5000 (5 हजार रूपये) रोज कम सकते हो महीने के 150000 (1.5 लाख रूपये) आराम से कमा सकते हो यह आप एक App से भी कमा सकते हो लेकिन आपका App ज्यादा लोगो के मोबाइल में इनस्टॉल होना चाहिये और लोग use रोज़ाना use करते हो तभी आपकी इनकम होगी|

गूगल ऐडमोब अकाउंट कैसे बनाये – Admob Account in Hindi

Google Admob का अकाउंट बनाने के लिये आपको अपने गूगल अकाउंट या जीमेल आई डी से Sign Up करना पड़ता है तभी आप Admob का अकाउंट बना सकते हो|

तो चलिए शुरु करते है की Google AdMob का Account कैसे बनाये?

  • Google में सर्च करे Google AdMob Account फर्स्ट में ही इसका लिंक दिख जायेगा उस पर क्लीक कीजिये
  • इस लिंक पर क्लिक करके भी आप सीधे AdMob के sign up पेज पर पहुँच सकते हो https://admob.google.com/
  • इसके बाद sign up का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लीक कीजिये
  • इसके बाद अपना Gmail ID डालकर उसे वेरीफाई कर लीजिये
  • next पेज में आपको अपना country, time zone और currency को सेलेक्ट कर लीजये
  • India के लिये Time Zone (UTC + 05:30 Kolkata) होता है इसलीये इंडिया में हो तो यही सेलेक्ट करे
  • इसके बाद Term & Condition पढ़कर उसे accept करके Create AdMob Account पर क्लिक कर लीजिये
  • Next पेज में आपको Notification के लिये Yes और No के option पूछे जायेगे उन्हें सेलेक्ट करके Continue To AdMob पर क्लिक करे
  • Get Started पर क्लिक कीजिये बस बन गया आपका AdMob Account.

तो दोस्तों आप समझ ही गये होंगे की AdMob क्या है और इससे पैसा कैसे कमाये जाते है अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो आप AdMob का उपयोग कीजिये अगर app नहीं बना सकते तो किसी से बनवा लीजिये बहुत सारे लोग ऐसा कर रहे है और ऑनलाइन अच्छा खासा पैसा कम रहें है| तो आप भी कीजिये और पैसा छापिये|

Leave a Comment