Best Niche for Instagram in 2022 | इन्स्टाग्राम पर किस विषय पर पोस्ट बनाये

अगर आप एक instagram page बनाकर पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हो तो सबसे पहले आपको एक Best niche (टॉपिक) सेलेक्ट करना होगा जिससे रिलेटेड पोस्ट आपको instagram पर अपलोड करना है|

इसके लिये हमने Best Niche for Instagram in 2022 एक लिस्ट बनायीं है जिसमे आप अपनी केटेगरी के अनुसार अपनी niche select कर सकते हो|

Select a niche for instagram

इन्स्टाग्राम पर सक्सेस होने के लिये एक सही टॉपिक का होना बहुत जरुरी है लेकिन कैसा टॉपिक आप वही टॉपिक select करे जिसके बारे में आपको इनफार्मेशन है|

जिस टॉपिक को पढने या सुनने या देखने में आपको अच्छा लगता है और आपकी उसमे रूचि हो तो वही टॉपिक आप इन्स्टाग्राम पर भी पोस्ट बनाने के लिये select कर सकते है|

यह तो इंटरेस्ट की बात लेकिन क्या कभी इंटरेस्ट से पैसे कमाए जाते है इसका जवाब है नहीं कोई भी इंटरेस्ट कभी भी पैसा नहीं दे सकता जब तक की आप उसे पैसा कमाने के लिये प्रयोग ना करे|

इसलिये कोई भी निचे select करने से पहले यह देख ले की इस niche के साथ काम करने पर Monitization हो की नहीं मतलब पैसा कम सकते है की नहीं|

क्योंकि इन्स्टाग्राम पर सीधे तौर पर ब्लॉग या youtube की तरह Adsense से Monitization नहीं होता इसलिये यहाँ पैसा कमाने के लिये दुसरे तरीके अपनाने पढ़ते है|

जैसे: Affiliate Marketing, Paid Promotion, Course Selling, E-Book Sellin, etc.

इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने के 8 शानदार तरीके

सही Instargam niche कैसे चुनें

  • Interested: लोगो को देखने या पढने पर इंटरेस्ट आना चाहिये
  • Profitable: आपको प्रॉफिट होना चाहिये
  • Product Related : niche से सम्बंधित कोई प्रोडक्ट या सर्विस होना चाहिये डिजिटल या फिजिकल कैसा भी
  • Affiliate Marketing: क्या उसमे एफिलिएट मार्केटिंग की जा सकती है|
  • Reliable: ऐसा नहीं की आपकी पोस्ट से किसी को नुकसान हो इसमें कैसा भी भेदभाव नहीं होना चाहिये
  • Evergreen Trend: ऐसी Niche Select करे जो हमेशा ट्रेंड में हो सीजनल ना हो
  • Valuable : आपकी पोस्ट से ऑडियंस को कुछ न कुछ Value मिलनी चाहिये
  • Age Compatible: आपके ऑडियंस कौनसी उम्र के हो सकते है यह भी niche ही बता सकती है|

Profitable Instagram Niches in Hindi 2022

यहाँ हम कुछ Popular Instagram Niches की लिस्ट बताई है साथ ही इनको कैसे यूज़ करना है यह भी टिप्स हमने शेयर की है|

  1. Traveling
  2. Beauty
  3. Fashion
  4. Health and Fitness
  5. Electronic Gadgets
  6. Blogging
  7. Adult Tips
  8. Lifestyle
  9. Parenting
  10. Educational Notes
  11. Business
  12. Music
  13. Photography
  14. Food
  15. Animals
  16. Stories
  17. Quotes and Suvichar
  18. Shayari And Status
  19. Tips And Tricks
  20. Life Hacks

Traveling niche on Instagram in Hindi

यह एक सदाबहार niche है अगर आप travelling करते रहते हो तो एवं नई-नई जगहों पर जाते रहते हो तो यह niche आपके लिये बहुत ही profitable हो सकती है|

क्या आप जानते हो दुनिया में जितने भी ट्रैवलर है उनमे से 97% Millennial travelers है

इसमें आप जो भी जगह ट्रेवल करते हो वहां के एक्सपीरियंस को instagram के द्वारा शेयर करना है और ऑडियंस को इन्फ्लुएंस करना ताकि वो भी वहाँ जायें|

यदि इस niche से पैसा कमाना है तो आप MakeMyTrip जैसे प्लेटफार्म की एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो यहाँ से अच्छा खासा कमीशन आपको मिल सकता है|

Beauty instagram Niche in Hindi

ब्यूटी टिप्स के लिये सोशल मीडिया बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म होता है अधिकतर 18 से 30 की उम्र वाले लोग सोशल मीडिया से ही ब्यूटी टिप्स लेते है और जो भी प्रोडक्ट खरीदते है उसकी इनफार्मेशन सोशल मीडिया से ही लेते है|

ऐसे में आपके पास भी अवसर है की आप ब्यूटी प्रोडक्ट से रिलेटेड के instagram page बनाकर यूजर को इन्फुलेंस कर सकते हो|

अगर आप पारलर में इंटरेस्टेड हो तो आपके लिये यह niche बहुत ही profitable हो सकता है आप अपनी ब्यूटी प्रोडक्ट की E-Commerce Website बना कर उसे Instagram से प्रोमोट करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हो साथ ही आप अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हो|

Fashion niche on instagram

आज के इस फैशन के दौर में किसे सजना सवरना और अच्छा दिखना पसंद नहीं लेकिन इसके लिये अच्छे अच्छे फैशनेबल कपड़े, जूते और गैजेट्स होना भी जरुरी है|

कम से कम 30% जवान लोग इन्स्टाग्राम से ही इंफ्लुएंस हो कर प्रोडक्ट buy करते है इसमें आप अमेज़न के प्रोडक्ट को शेयर करके यूजर को इंफ्लुएंस कर सकते हो|

रिसर्च के अनुसार इन्स्टाग्राम पर सबसे अधिक जो पैसा कमाते है वो इसी फैशन केटेगरी के इन्फ्लुएंसर होते है|

यह niche भी profitable के मायने से बहुत ही शानदार है यह भी एक एवरग्रीन niche है|

Health and Fitness

कोरोना के आने के बाद लोग अपने हेल्थ को लेकर बहुत ही जागरूक हो गये है ऐसे में google और सोशल मीडिया में हेल्थ और फिटनेस में reach बढ़ने लग गई है|

अभी अगर देखा जाए तो यह एवरग्रीन होने के साथ साथ अभी के समय में Trending Topic है अगर आप फिटनेस में इंटरेस्टेड हो तो इस niche को सेल्क्ट कर सकते हो इसमें भी आप Paid Promotion और एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हो|

Electronic Gadgets

जैसे जैसे नये नये एल्क्ट्रोनिक गैजेट्स मार्किट में आते जा रहे है लोगो की लाइफ उतनी है आसन और कम्फ़र्टेबल बनाते जा रहे है|

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की हम बात करे तो instagram पर electronic related करीब 2 करोड़ से भी ज्यादा पोस्ट अपलोड की जा चुकी लेकिन ऐसा नहीं है की इसमें competition होने पर इसमें सक्सेस नहीं हो सकते लेकिन इसमें थोड़ी मेहनत आपको करनी पड़ेगी|

क्योंकि सभी लोग इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में इंटरेस्टेड नहीं होते है लेकिन प्रोडक्ट selling के पॉइंट से यह एक बेस्ट केटेगरी है यह भी एक Most Profitable Niche For Instagram है|

Blogging

यह तो बहुत ही Instagram की बहुत ही profitable niche है क्योंकि इसमें आप वो सब कर सकते हो जो बाकी सभी niche में किया जाता है

इसमें खुद के प्रोडक्ट के साथ साथ एफिलिएट मार्केटिंग ebook selling, digital course बेचना ये सब काम किये जा सकते है|

Blogging Niche Choose करने पर आप अपने ब्लॉग और instagram page को आसानी से मैनेज कर सकते हो और दोनों जगह पर अपनी ऑडियंस बना सकते हो |

Adult Tips

जैसा की दुनिया में अधिक इन्टरनेट उपयोग करने वाले यूजर में 15 से 30 साल तक के लोगों की संख्या सबसे अधिक है ज्यदातर इस उम्र के लोगों को दुनियादारी का ज्ञान नहीं होता है|

बहुत से विषय ऐसे होते है जो ये जानने की इच्छा रखते है उनका नॉलेज लेना चाहते है लेकिन शर्म या किसी और कारण से ये बड़े व्यक्ति से चर्चा नहीं कर पाते|

उम्र का यह पढाव ही ऐसा है जिसमे लोग व्यक्तिगत गुप्त जानकारी (जैसे: S*x Education) प्राप्त करने के लिये इन्टरनेट का सहारा लेते है अगर आप इस फील्ड में नॉलेज रखते हो तो आप एक मेंटोर के तौर पर इसका इन्स्टाग्राम पेज बनाकर इनफार्मेशन शेयर कर सकते है|

इसमें भी आप स्पोंसर पोस्ट और एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हो|

Lifestyle

आधुनिकता के इस दौर में आदमी की लाइफ स्टाइल ही बदल गयी है कुछ लोग इसका फायदा उठाते है तो कुछ लोग सिर्फ रोते रहते है लेकिन सुख से जीने के लिये एक अच्छी लाइफ स्टाइल का होना भी बहुत जरुरी है|

लोग आजकल कंफ्यूज रहते है की किस तरह से लाइफ को जीना चाहिये कैसे कपड़े पहने, कैसे रहे ये सब टिप्स आजकल सोशल मीडिया पर मिलने लग गयी है|

आप अपनी लाइफ कैसे जीते है आपका daily routine कैसा है आप अपनी Life Style में कौन – कौन से प्रोडक्ट यूज़ करते हो उनका रिजल्ट और एक्सपीरियंस कैसा है यह सब आप अपनी ऑडियंस को बताकर उन्हें इन्फ्लुएंस कर सकते हो और फिर आगे तो आपको कमाई करना ही है|

Parenting

आजकल नई नई शादियाँ हो रही है जब कोई पहली बार माँ या बाप बनता है तो उसकी ख़ुशी ही सबसे अलग होती है लेकिन इस ख़ुशी में वह अपने बच्चे की परवरिश को लेकर में चिंता करते रहते है क्योंकि उन्हें इसका अनुभव नहीं होता है|

अगर आप एक हाउस वाइफ हो या आपके घर में हाउस वाइफ है और यदि उन्हें टेक्नोलॉजी या सोशल मीडिया का बेसिक नॉलेज भी है तो आप यह काम उनसे करवा सकते हो क्युंकी माँ, पिता जी के आलावा दुसरे नहीं बता सकते की बच्चो को कैसे पालन पोषण करना, कैसे उसकी देख रेख की जाती है|

आप भी अगर ये काम करना चाहते हो तो आपको इन्टरनेट पर Parenting से सम्बन्धी ब्लॉग पढ़ के इनफार्मेशन Gain कर सकते हो उसके बाद ही आप इन्स्ताग्राम पर Infomation शेयर कर सकते हो|

आप Baby प्रोडक्ट से रिलेटेड पेज बनाकर उन्हें प्रोमोट कर सकते हो और पेरेंट्स को इन्फ्लुएंस कर सकते हो|

Educational Notes

जमाना बदलने के साथ सभी लोग इन्टरनेट पर आ चुके है ऐसे में Education तो सबसे अहम् विषय है इन्टरनेट पर जितनी जानकारी हमें ऑफलाइन नहीं मिलती उससे कई गुना अधिक इन्टरनेट पर मौजूद है|

आप भी इन्स्टाग्राम पर एजुकेशनल टिप्स शेयर कर सकते हो उससे सम्बंधित नोट्स तैयार करके उन्हें sell कर सकते हो|

साथ विभिन्न प्रकार की exams की तैयारी के लिये question answer और लॉजिकल पोस्ट बना सकते हो|

टिप्स: इस टॉपिक पर आप Quiz वाला पेज भी बना सकते हो|

Business

बिज़नस हर कोई करना चाहता है हर किसी को बिज़नस करने का चाव होता ही लेकिन कम नॉलेज और स्किल की कमी के चलते बहुत सारे लोग बिज़नस में फ़ैल में हो जाते है अगर आपको बिज़नस में अच्छी जानकारी है तो इन्स्टाग्राम पर इसकी ऑडियंस की भरमार है|

आप इन्स्टाग्राम पर जाइये और एक बिज़नस पेज बनाइये जैसे Skill_Mentor एक instagram page है जो बिज़नस और स्किल से रिलेटेड ही है| एक और पेज Skill_Wale है जो इसी प्रकार का कंटेट शेयर करते है आप वहाँ जाकर आईडिया ले सकते हो|

हमने भी बिज़नस और स्किल से रिलेटेड एक पेज बनाया है जिस पर हम शेयर मार्केट, बिज़नस , स्किल और make money online से सम्बंधित जानकारियाँ पोस्ट के माध्यम से शेयर करते|

Business Skill Page On Instagram

Music

आजकल इस स्ट्रेस से भरी जिन्दगी में सभी को म्यूजिक सुनना पसंद है अगर आप सिंगर हो या कोई भी Music instrument बजाना जानते होते हो तो आपकी स्किल को instagram पर शेयर कीजिये शुरू में तो आप सिर्फ म्यूजिक सुनाये या बताये|

बाद में जब आपका अच्छा Instagram Follower Base बन जाता है तब आप क्या करे की अपना एक कोर्स बनाये म्यूजिक सिखाने के लिये ऑनलाइन |

इसके बाद आप उसे अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट प्रोमोट कीजिये और अपने फ़ोलोवर को कोर्स खरीदने का के लिये कहिये साथ ही अपनी म्यूजिक से रिलेटेड पोस्ट भी शेयर करते रहना है|

Photography

यह तो ख़ुद इन्स्टाग्राम की ही Niche है instagram फ़ोटो से ही तो सम्बंधित है इसमें अगर आप किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी जानते हो तो अपने फोटो को instagram पर शेयर कीजिये यदि आप nature की फोटोग्राफी करते है तो यह भी आपके लिये बहुत बढ़िया रहेगा|

photo एक बहुत ही best niche for Instagram है इसमें बहुत ही ज्यदा स्कोप है instagram पर|

प्रॉफिट के हिसाब से देखा जाए तो आप फोटोग्राफी Niche से अपने Image को स्टोक इमेज वेबसाइट पर बेच सकते है स्टोक वेबसाइट पर काफ़ी महंगे इमेज sell किये जाते है|

Food

यह Niche हेल्थ से मिलती जुलती Niche है इसलिये अगर आप हेल्थ और फ़ूड से रिलेटेड पोस्ट शेयर करते हो तो आपको बहुत ज्यादा इनकम के चांस बढ़ जाते है

इसमें आप एफिलिएट मार्केटिंग के साथ-साथ paid प्रमोशन के करके भी पैसे कम सकते हो|

Animals

क्या आप Dog Lover या Cat Lover हो अगर हाँ तो अपने डॉग या कैट की daily एक्टिविटी को instagram पर शेयर करते हो क्या आपको पता है की अमेरिका में लगभग 70% लोग Dog lover या Cat lover है

अगर आप अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से अपनी कैट की पोस्ट अपलोड करते है तो आपको बहुत ही ज्यादा फॉलोवर मिल सकते है इसके बाद आपको पता ही है की instagram से पैसे कैसे कमाते है?

इन्सटाग्राम पर cats_of_instagram एक पेज है जिसके 12 million (1 करोड़ 20 लाख) से भी ज्यादा Follower है| अब आप अंदाजा लगा सकते हो की यह कितनी बड़ी niche है|

Stories

Instagram पर स्टोरी (कहानी) पोस्ट बहुत पोपुलर होती है और इसकी ऑडियंस भी बहुत ज्यादा है लेकिन स्टोरी कैसी होना चाहिये यह भी जानना जरुरी है|

सबसे ज्यादा लोग Emotional Stories पढ़ना पसंद करते है जो की उनके दिल दिमाग पर एक गहरा असर डालती है इसलिए किसी भी स्टोरी में Emotions होना बहुत जरुरी है|

दूसरी टाइप में Motivational Stories होती है इसमे Positive Emotion के साथ साथ पढ़ने वाले को कुछ सीख भी मिलनी चाहिये|

stories से रिलेटेड एक Android App भी बना सकते हो और उसे अपने instagram के कहानी के पेज से जोड़ सकते हो

जब आप अच्छी अच्छी स्टोरी को पोस्ट में अपलोड करोगे तो instagram पर आपके फॉलोवर तो बढेंगे ही साथ साथ आपके Story Application के डाउनलोड भी बढ़ते जायेंगे जिसे आप Google Admob से जोड़कर अच्छा खासा पैसा कम सकते हो|

Quotes and Suvichar

आजकल लोग अपनी फीलिंग को बताने के लिये सोशल मीडिया पर शायरी से ज्यादा कोट्स का उपयोग करते है चाहे वह कैसी भी फीलिंग हो|

Whatsapp Status या Facebook Stories या Instagram Stories में लोग कोट्स के द्वारा अपनी फीलिंग्स को शेयर करते है|

अगर आप अच्छे अच्छे कोट्स को सुन्दर इमेज का इस्तेमाल करके बनाते हो तो आपका पेज बहुत ही जल्दी ग्रो हो जाता है|

Motivational Quotes Page On Intagarm

कोट्स का पेज बनाते समय यह बात सोच लेना चाहिये की आप किसके लिये पोस्ट बनाओगे प्यार मोहब्बत से रिलेटेड कोट्स अलग होते है और Motivational Quotes अलग होते है इसलिए किसी एक टाइप के ही कोट्स की पोस्ट बनाये दोनों टाइप को मिक्स नहीं करना है एक पेज पर|

Shayari And Status

शायरी भी एक बहुत ही अच्छी niche है instagram पर पोस्ट बनाने के लिये इस टाइप के instagram पेज को सभी लोग फ़ॉलो करते है क्योंकि यह भी भावनाओ से जुडी होती है

किसी को Sad Shayari तो कि Love Shayari या स्टेटस पसंद है कोई इन्टरनेट पर Attitude Shayari Status ढूंढता है तो कोई Break Up Shayari सर्च करता है|

इसलिए आप भी इस पर पेज बनाकर अच्छे follower बढ़ा सकते हो उसके बाद पैसा कैसे कमाना है यह तो हमने बता ही दिया है|

Best Niche for Instagram in 2022 | इन्स्टाग्राम पर किस विषय पर पोस्ट बनाये

Tips And Tricks

नई नई टिप्स एंड ट्रिक को जानना सभी को पसंद है क्योंकि सभी लोग चाहते है वो जो कुछ भी करते है वह काम अच्छे से हो और फ़ास्ट हो|

किसी को एंड्राइड से सम्बंधित ट्रिक्स चाहिये तो किसी को कंप्यूटर से रिलेटेड ट्रिक्स चाहिये इसलिए यह niche एक बहुत ही बढ़िया niche है

इस प्रकार के टॉपिक पर ज्यादा पेज भी नहीं बनाये गए है instagram पर इसलिए आप जल्दी सक्सेस पा सकते हो क्योंकि इस niche में आपके ज्यादा competitor भी नहीं होंगे|

Life Hacks

यह एक थोड़ी अलग niche है इसमें daily लाइफ को आसान बनाने के तरीके या अलग अलग जुगाड़ से रिलेटेड पोस्ट शेयर की जाती है जैसे मोबाइल को चार्ज रखते है तो उसके लिये स्टैंड बनाना|

किसी भी चीज को नए ढंग से उपयोग में लाना जो की एक जुगाड़ कहलाता है इसमें आप एफिलिएट मार्केटिग से रिलेटेड कंटेंट भी बना सकते हो साथ ही खुद के प्रोडक्ट भी सेल कर सकते हो|

Conclusionion

ऐसा बिलकु भी नहीं है की आपको किसी विषय पर ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप उस विषय पर काम नहीं|

किसी भी से सम्बंधित पोस्ट बनाने के लिये आप अच्छे से रिसर्च करके या उस उस विषय पर बने दुसरे पेज से आईडिया लेकर आप भी पोस्ट क्रिएट कर सकते हो|

लेकिन आपको किसी भी नीच में daily पोस्ट करना है आगर आप रोजाना पोस्ट नहीं करते हो तो आपके instagram पर Success होने के चांस 80% तक कम हो जाते है|

अगर आप भी अपना instagram पेज बनाकर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो मेरी बतायी गयी Best Niche for Instagram in 2022 में से किसी भी niche को सेलेक्ट कर सकते हो|

Leave a Comment