30+ Best Topics To Write A Blog In Hindi | ब्लॉग किस विषय पर बनाये

ब्लॉगिंग करने के लिये ब्लॉगिंग में सफल होने के लिये सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ब्लॉग का टॉपिक जब तक ब्लॉग का विषय पता नहीं होता है तब तक एक सुरुवाती ब्लॉगर भटकता रहता है उसे सफलता नहीं मिलती है इसलिए blog topic ideas लेना बहुत जरुरी है|

अगर आप अभी ब्लॉगिंग शुरु कर रहे हो और ब्लॉगिंग के बारे में जान रहे हो तो आपको यह पोस्ट पढ़ना बहुत जरुरी है इसमें एक से बढ़कर एक interesting blog topics शेयर किये गये है|

शुरुवाती ब्लॉगिंग बहुत ही निराशा देती है लेकिन जैसे – जैसे आपको इसमें नॉलेज बढ़ता जाता है आप ब्लॉगिंग में अच्छा करने लग जाते है बहुत सारे भाई गलत टॉपिक चुन लेते है दुसरो के बहकावे में आकर और फिर उस पर पोस्ट नहीं लिख पाते है|

इसलिए Best Topics To Write A Blog इसका ज्ञान होना बहुत जरुरी है|

शुरु में मेरा भी यही हाल था लेकिन लेकिन में ब्लॉगिंग सीखता गया और मुझे इसका अच्छा ज्ञान हो गया तब मैने ब्लॉगिंग पर ही ब्लॉग बनाया और जो कुछ मैने सिखा वही अपने ब्लॉग पर अपने अनुभव से बताने लग गया उसके बाद मुझे अच्छा रेस्पोंस भी मिला ब्लॉगिंग में|

यह भी पढ़े:

Blog क्या होता है Blogging कैसे करे?

ब्लॉग का असली मतलब क्या होता है ?

अपना फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कमायें

ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये – blog topic ideas

देखिये सभी लोग बताते है की इस टॉपिक पर ब्लॉग बनाओ उस टॉपिक पर बनाओ यह एक बहुत ही Best blog niche idea है|

लेकिन यह आपको तय करना है की अगर आप उनके द्वारा या मेरे द्वारा बताये गये आईडिया पर काम करोगे तो क्या आप उस पर टिके रह सकते हो लंबे समय तक|

यह भी पढ़े:

2021 में ब्लॉगिंग के लिये 10 शानदार टॉपिक जो ट्रैफिक लाते है

आचार्य चाणक्य का कहना है की कोई भी काम करने से पहले यह तीन बाते सोचना चाहिये इसके बाद ही वह काम करना चाहिये|

  • मैं ये काम क्यों कर रहा हूँ
  • मुझे इससे क्या फायदा होगा
  • क्या में इसमें सफल होऊँगा

इसी प्रकार से जब आप ब्लॉगिंग शुरू करते हो तो इसके बारे में पहले ही सोच लेना चाहिये की क्या ब्लॉगिंग में लिख सकते हो आपको लिखने में परेशानी या आलस तो नहीं आयेगी|

जिस टॉपिक पर आप लिख रहे हो वह भविष्य में कितना फायदा दे सकता है इसमें लोगो का क्या फायदा होगा|

जो लिख रहे हो उसमे सफल हो जाओगे या नहीं मतलब लोगो को उसकी जरुरत है या नहीं अगर लोग उसके बारे में सर्च करते है तो जरुर आपको सफलता मिलेगी

इन सब बातो को ध्यान में रखते हुये ब्लॉग का विषय चुने और उसी टॉपिक का चुनाव करे जो डिमांड में हो और आपको अच्छा लगता हो|

काम के अनुसार बेस्ट टॉपिक कैसे चुने

सबसे पहले तो आप ये देखे की आपको आता क्या है अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आपके पास बहुत सारे ब्लॉगिंग आईडिया है अगर आप एक हाउस वाइफ है तब भी आपके पास बहुत सारे ब्लॉगिंग टॉपिक्स है इसके अलावा आप कहीं जॉब करते है और पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करना चाहते हो तो भी आपके पास बहुत सारे टॉपिक्स है|

स्टूडेंट के लिए ब्लॉग टॉपिक आईडिया – blog topics for students

अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आप पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करके पैसा कमा सकते हो सुरुवात में गलती से भी ब्लॉगिंग सीखने के साथ साथ ब्लॉगिंग पर भी ब्लॉग मत बनाना|

30+ Best Topics To Write A Blog In Hindi | ब्लॉग किस विषय पर बनाये

बहुत सारे मेरे जैसे लोग ब्लॉगिंग सीखने के साथ साथ ब्लॉगिंग पर ही कंटेंट लिखने लग जाते है लेकिन यह गलत है क्योंकि इसमें अनुभव की जरुरत होती है लेकिन मुझे अब अच्छा अनुभव हो गया है ब्लॉगिंग का|

blog ideas for students

आप किस टॉपिक पर ब्लॉग लिखोगे स्टूडेंट हो तो उसी टॉपिक या विषय पर ब्लॉग बनाओ जो आप पढ़ रहे हो जैसे सभी विषय पर ब्लॉग नहीं बनाना है जैसे अगर आप साइंस के स्टूडेंट हो तो और 11th या 12th पर हो तो आप physics, chemistry या Math, Bio में से किसी एक टॉपिक पर ब्लॉग बना सकते हो इन टॉपिक्स पर बहुत ही कम वेबसाइट है इसलिये इनमे आपको जल्दी सफलता मिलेगी|

इसमें आपके पास कंटेंट की भी कमी नहीं होगी आपको सिर्फ पोस्ट लिखने के लिए टॉपिक को चुनना है उसके बाद उस टॉपिक पर लिखना है अगर आपको कंटेंट लिखने का आईडिया भी नहीं है और लिखने के लिए शब्द भी कम पढ़ते है तो आप बुक्स का सहारा भी ले सकते हो|

इसके साथ ही धीरे धीरे ब्लॉगिंग भी सीखते रहो जब आप ब्लॉगिंग को अच्छे से समझ जाते हो तो आपको इसे एक्स्प्लोर करना चाहिये और रिसर्च करके दुसरे ब्लॉगिंग आईडिया पर भी काम करना चाहिये ब्लॉगिंग से आप बहुत पैसा कमा सकते हो लेकिन इसे अच्छे से सीखने और समझने के बाद ही आप इससे पैसे बना सकते हो|

हाउस वाइफ के लिये ब्लॉगिंग आइडिया – blog content ideas for house wife

अगर आप एक हाउस वाइफ हो एवं घर के कामों साथ – साथ ही घर बैठे इन्टरनेट पर ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना चाहती हो तो आप सही जगह पर हो भारत में बहुत सारी पढ़ी लिखी लडकियों को शादी के बाद घर से बाहर काम करने की अनुमति नहीं होती है

इसलिये वो घर बैठे ही पैसा कमाने के आईडिया ढूंढने लगती है जिसमे उन्हें ब्लॉगिंग के बारे में पता चलता है और यह उन्हें अच्छा भी लगता क्योंकि इसमें बिना चेहरा दिखाये भी काम होता है|

जिसमे घर वाले भी राज़ी हो जाते है तो चलिए आपको बताते है की आपको सुरुवात में कौनसे टॉपिक पर ब्लॉगिंग करनी चाहिये|

30+ Best Topics To Write A Blog In Hindi | ब्लॉग किस विषय पर बनाये

महिला होने पर आपको यह तो पता ही होता है की सिंगल लोगो को लाइफ कैसी होती है और कपल में कैसी होती है तो रिलेशनशिप के टॉपिक पर भी भी ब्लॉग बना सकते हो इसके अलावा अगर आपके बच्चे भी है और छोटे है तो आपको प्रेगनेंसी एंड baby केयर की तो अच्छी जानकारी और अनुभव होता है इस पर भी आप ब्लॉग बना सकती हो|

इसके अलावा आप घर को कैसे मैनेज करना है घर की साफ सफ़ाई या डेकोरेशन आदि पर भी ब्लॉग बना सकती हो साथ ही किचन और रेसिपी से सम्बंधित ब्लॉग भी बना सकती हो अगर आपने कोई स्किल सिख रखी है जैसी मेक उप, सिलाई, मेहंदी या कोई और तो इन्हें भी आप अपने ब्लॉग के माध्यम से सिखा सकती हो|

जॉब पर्सन के लिए बेस्ट ब्लॉगिंग आइडिया – blog writing topics For Gentleman

न तो आप एक स्टूडेंट हो और न ही आप एक हाउस वाइफ हो ऐसे में आपको इन दोनों से अधिक नॉलेज हो सकता है दुनियादारी का लेकिन यहाँ आपको दुनियादारी नहीं ब्लॉगिंग करना है तो आप किसी टॉपिक पर ब्लॉग बनायेंगे सबसे पहले तो आप जिस भी फील्ड में काम कर रहे हो उसी फील्ड में आपको नॉलेज भी होगा उसी फील्ड में ब्लॉग बना सकते हो|

30+ Best Topics To Write A Blog In Hindi | ब्लॉग किस विषय पर बनाये

एक पिता के रूप में व्यक्ति की क्या जिम्मेंदारी होती है इस पर भी एक ब्लॉग बना सकते हो की पिता की लाइफ कैसी होती है|

ध्यान रहे शुरु में ऐसे टॉपिक को चुनना है जिस पर आप लिख सको न की पैसे के चक्कर में ऐसे टॉपिक पर काम करो जिस बारे में आपको कुछ पता ही न हो तो और आप कुछ समय बाद अपने काम को बंद कर दो इससे अच्छा है की भले ही जल्दी पैसा नहीं भी मिले लेकिन ब्लॉगिंग ऐसे टॉपिक पर करो जिस पर आप लिखो तो अन्दर से आपका दिल करे की में लिखूं और लोगो को बहुत कुछ बताऊँ|

आज की मेरी यह पोस्ट इसी बात पर आधारित है में लोगो की मदद करना चाहता हूँ तो में अपनी फील्ड के द्वारा ही कर सकता हु जिससे मुझे भी फायदा हो और जो ब्लॉगिंग सीखना चाहते है तो उन्हें भी फायदा हो|

निचे में कुछ blog Topics Ideas शेयर कर रहा हूँ इन्हें आप सोच सकते हो की इन पर आपको काम करना है की नहीं लेकिन एक ही बात जिस पर भी काम करे लंबे समय तक टिके रहना है छोड़ना नहीं है|

Also read:

Most Popular Websites In The World 2021

Best topics to write a blog in Hindi

ऊपर तो मैने व्यक्ति के अनुसार ब्लोगिंग टॉपिक आईडिया बताये अब हम दुसरे भी ब्लॉगिंग टॉपिक के बारे में बात करेंगे जिसे कोई भी कर सकता है वैसे तो आप किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग बना सकते होबस आपको उसमे जानकारी होना चाहिये

जो जानकारी आपके पास नहीं है भी आप रिसर्च करके बना सकते हो तो चलिए शुरु करते है|

Tech Blog Idea & Tips and tricks ideas

इस प्रकार के ब्लॉग में आपको टेक्नोलॉजी और इन्टरनेट से जुड़ी जानकारी अपने ब्लॉग पर शेयर करनी होती है जिसमे कंप्यूटर ट्रिक्स एंड टिप्स जैसे टॉपिक्स भी शामिल होते है|

इस टाइप के ब्लॉग इन्टरनेट पर बहुत सारे है इसलिए इनमे थोडा कम्पटीशन भी है लेकिन आप सही और अच्छी जानकारी शेयर करते हो तो आप भी इस टाइप के ब्लॉग से पैसा कमा सकते हो और ब्लॉगिंग में सफल हो सकते हो|

इसमें आप Google Adsense से पैसा कम सकते हो साथ ही इसमें टाइप के ब्लॉग में एफिलिएट मार्केटिंग भी की जा सकती है|

Product Review Blog Ideas

दोस्तों यह भी एक most popular blog topics शुरुवात में यह थोडा कठिन हो सकता है क्योंकि इसमें कुछ प्रोडक्ट्स खरीदना भी पढता है और कुछ प्रोडक्ट को बिना ख़रीदे ही इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर भी उसका रिव्यु कर सकते हो|

अगर आप अमेज़न से सम्बंधित प्रोडक्ट पर ब्लॉग बना रहे हो तो Amazon पे आपको product के रिव्यु भी मिल जायेंगे जहाँ से आप आईडिया लेकर अपना रिव्यु लिख सकते हो इसमें आप एफिलिएट मार्केटिंग कर करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो|

Plant and Gardening Related Blog Topic

दोस्तों कोरोना काल में हमने देखा की कैसे लोग जब बीमार हो रहे थे तो oxygen की कमी हो रही है अब बहुत सारे लोग अपने घरों में ऐसे ऐसे पोधे और पेड़ लगायेंगे जो अधिक से अधिक ओक्सिजन प्रोविड करे और साथ ही वातावरण को भी शुद्ध करे|

इस हिसाब से आप इन सबकी जानकारी जुटा कर इस पर भी ब्लॉग बना सकते हो साथ gardening की भी जानकारी शेयर कर सकते हो इसमें गूगल adsense के साथ एफिलिएट मार्केटिंग भी की जा सकती है|

अगर नर्सरी में काम करते हो या आपकी नर्सरी हो तो आप अपनी खुद की e-commerce वेबसाइट बनाकर भी पौधे बेच सकते हो और ऑनलाइन बिज़नस कर सकते हो |

Biography blog Ideas of celebrities

दोस्तों अगर आप इन्टरनेट पर देखोगे तो बायोग्राफी पार ढेरो ब्लॉग आपको मिल जायेंगे लेकिन बहुत ही कम ब्लॉग है जिन पर सिर्फ नए लोगो की बायोग्राफी होती है ज्यदातर लोग पुराने लोग और पुराने सेलेब्रिटी की ही बायोग्राफी लिखते है लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है|

आपको सिर्फ ट्रेंडिंग में आ रहे लोगो की लाइफ के बारे में ही लिखना है जिससे आपके ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक आ सकता है|

अगर आप इस टाइप का ब्लॉग बना कर दूसरी कंट्री से भी ट्रैफिक ला सकते हो तो आप बहुत पैसा कमा सकते हो ध्यान रहे ट्रेंडिंग में आ रहे लोग सिर्फ|

Blog topics on Inspiration and loving stories

अगरआपके पास लिखने की अच्छी स्किल है और आप शब्दों का प्रयोग करना अच्छे से जानते हो तब तो आपको स्टोरी ब्लॉग बनाना चाहिये दोस्तों कई लोग अभी भी मौजूद है जो स्टोरी सुनने या देखने की जगह पर पढ़ना पसंद करते है|

इसलिये अगर आप Story Blog बनाते हो तो उसके चलने के चांस बढ़ जाते है लेकिन आपको स्टोरी बच्चो वाली नहीं लिखना है क्योंकि बच्चे स्टोरी देखते है पढ़ते नहीं है पढने का काम बड़े लोग ही करते है|

आप अपने आस पास हो रही घटनाओ से ही आईडिया लेकर स्टोरी बना सकते हो और लिख सकते हो लेकिन स्टोरी ऐसी लिखना है की अगर कोई पढ़े तो आपके ब्लॉग में खो जाये और पढता ही जाये|

ऐसी वेबसाइट बनाने के बाद आप अपना स्टोरी app भी बना सकते हो और अपनी वेबसाइट को इसमें जोड़ सकते हो|

इससे आपकी वेबसाइट daily के हजारों यूजर आ सकते है|

Summary: Blog Post Ideas For Beginners

दोस्तों आपने ब्लॉग के आईडिया के विषय में पढ़ा मुझे लगता है की इससे आपको थोड़ा तो समझ में आया होगा की शुरु में ब्लॉग किस विषय पर बनाना चाहिये ज्यादातर लोग शुरू में ही गलत टॉपिक चुनने से ब्लॉगिंग में सफल नहीं होते और फिर निराश होकर ब्लॉगिंग छोड़ देते है लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है Best Topics To Write A Blog इस पोस्ट को ध्यान में रखना है|

ब्लॉगिंग को daily सीखना पड़ेगा चाहे कोर्स लेकर या youtube से क्योंकि ब्लॉगिंग में सिर्फ लिखना ही नहीं होता होता है लिखने के अलावा भी बहुत सारे काम है

जैसे: Seo, blog Design, Blog Post Promotion, Social Media, Keyword Research आदि ये सब भी ब्लॉगिंग में सीखना होता है लेकिन लिखना सबसे महत्वपूर्ण है इसलिये पहले आप लिखने की आदत डालो फिर दूसरी चीजों पर ध्यान दीजिये|

ब्लॉगिंग में सफल होने के लिये कुछ बाते जरुरी है जैसे:

  • धैर्य रखना: पैसा कमाने के लिये जल्दी नहीं करना
  • नया सीखना: ब्लॉगिंग में नया सीखना जरुरी है अपने ऊपर सीखने के लिये खर्च करें
  • यूजर के अनुसार लिखे: आपको समझना पड़ेगा की आपके यूजर सबसे अधिक किस टॉपिक पर पढ़ना पसंद कर रहे है
  • नई जानकारी देना: हमेशा फ्रेश कंटेंट लिखना चाहिये जो यूनिक हो
  • कॉपी नहीं करना: किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट से कंटेंट कॉपी न करे खुद से कंटेट लिखे और यूनिक कंटेंट लिखे
  • सही भाषा का चुनाव: आपको जो भाषा आती है उसमे कंटेंट लिखे लेकिन ज्यादा लोकल भाषा नहीं होनी चाहिये
  • एक ही भाषा: एक से अधिक भाषा में ब्लॉग नहीं बनाना चाहिये इससे गूगल को समझ नहीं आता की वेबसाइट कहाँ के यूजर के लिये बनायीं है
  • सही जानकारी देना: हमेशा सही जानकारी दे टॉपिक पर अच्छे से रिसर्च करके लिखे
  • महत्वपूर्ण लिखे: सिर्फ वही लिखे जो महत्वपूर्ण है पोस्ट की साइज़ बढ़ाने के लिये फालतू शब्द न लिखे
  • यूनिक इमेज का प्रयोग: हमेशा नई इमेज का प्रयोग करे किसी की इमेज कॉपी न करे
  • सम्पूर्ण जानकारी: जितना हो सके टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी दे आधी अधूरी न दे
  • डेटा का प्रयोग करे: हमेशा डेटा बताये जिससे पढने वाले को विश्वास बना रहे
  • दिल से लिखे: ऐसा न हो की पैसा कमाने के चक्कर में कुछ भी लिख रहे हो जो भी लिखो दिल से लिखो ताकि लोग आपसे जुड़े

Leave a Comment