ब्लॉग क्या होता है Blogging कैसे करे | ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें?

अगर आपने घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सोच ही लिया है तो आप सही जगह पर है आपने ब्लॉगिंग का नाम तो सुना ही होगा की ब्लॉग क्या है? ब्लॉगिंग करके घर बैठे पैसे कमाए या ब्लॉग बनाकर Online Earning करे और Earn Money By blogging in Hindi लेकिन ये Blog Kya Hota Hai.

वैसे भी अभी Work From Home का ट्रेंड शरू हो गया है लेकिन जिनके पास काम है वो तो घर से कर सकते है लेकिन जिनके पास कोई काम ही नहीं है वो लोग क्या करे|
 
इसलिये अगर आप घर बैठे Part Time Online Work करके पैसा कमाने की सोच रहे है तो हम आपको बता दे की 2021 में ब्लॉगिंग आपके लिये एक बहुत ही शानदार मौका है| लेकिन जानना यह भी जरुरी है की ब्लॉग क्या होता है? और ब्लॉगिंग कैसे करते है? 
 

What is Blogging in Hindi- ब्लॉगिंग क्या होती है?

Friends आसान भाषा में बात करे तो ब्लॉगिंग एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा हम अपने विचारों को लोगो को शेयर कर सकते है लिखित माध्यम से जैसे अभी आप पढ़ रहे तो यह ब्लॉगिंग ही है| इसमें हमने आपको ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी दी है की What Is A Blog And How Does It Work (ब्लॉग क्या होता है और यह कैसे काम करता है?)
 
इसी प्रकार जो कुछ भी हम इन्टरनेट पर पढ़ते है वो सब ब्लॉगिंग के माध्यम से ही इन्टरनेट पर उपलब्ध होता है|
 
ब्लॉगिंग करना बहुत ही आसान काम है लेकिन आपको इसके लिये कुछ चीजो की जानकारी हासिल करना होगी उसके बाद आप आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते हो|क्योंकि किसी भी काम की जानकारी लिये बिना हम उसे नहीं कर सकते है| इसके आपको कुछ terms पता होना ही चाहिये|
 
जैसे:- Blog क्या होता है या Website क्या होती है,Bloggger कौन होता है Domain Name क्या है? Hosting क्या है, Monetization क्या होता है|SEO क्या होता है?
 
तो चलिये आपको इन सबकी जानकारी साधारण भाषा में देने की कोशिश करते है की आप ब्लॉग बना कर पैसे कैसे कमा सकते है?
 

What is Blog in Hindi – ब्लॉग क्या होता है?

दोस्तों ब्लॉग एक वेबसाइट का ही हिस्सा होता है लेकिन वेबसाइट बहुत सारे intent (उद्देश्य) के साथ बनायीं जाती है जैसे:- Portfolio website, Business website, Tools Websites आदि|
 
लेकिन ब्लॉग सिर्फ कंटेंट से सम्बंधित होता है ब्लॉग पर हम केवल कंटेंट लिखते है उसके आलावा जो कुछ भी इन्टरनेट पर होता है वह वेबसाइट ही होती है वेबसाइट और ब्लॉग में कुछ अन्तर नहीं है|
 
ब्लॉग को हम Monetize भी कर सकते है जैसे यदि आपको लिखने का बहुत ज्यादा शौक है तो आप ऑनलाइन ब्लॉग बना कर उस पर आर्टिकल लिख कर लोगो में शेयर कर सकते हो|
 
लेकिन आजकल ब्लॉग सिर्फ लिखने के शौक तक ही सिमित नहीं रह गया है| अब लोग ब्लॉग से पैसा भी कमाने लग गए है ब्लॉग के द्वारा अपना business भी बड़ा किया जा सकता है और किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी अच्छे से की जा सकती है|
 
अभी आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ रहे हो यह भी हमारे ब्लॉग tutorialsfact.com पर लिखा गया है इसी प्रकार सभी जानकारी हमें ब्लॉग के द्वारा ही प्राप्त होती है|
 
अब ये जानना है की ब्लॉग कैसे बनाये और ब्लॉग कैसे शुरू करे How To Start A Blog In India 2021
 
ये भी पढ़े:-
 

Advantages Of Blogging- ब्लॉगिंग करने के फायदे

दोस्तों ब्लॉगिंग करने के बहुत सारे फायदे है लेकिन इनको आप तब ही महसूस कर पाओगे जब आप ब्लॉगिंग करोगे क्योंकि ब्लॉगिंग एक experience (अनुभव) होता है और ये अनुभव हमें next level पर ले जाता है|
 
फिर भी बता देते है की ब्लॉगिंग के क्या-क्या फायदे है?
 

Understand Digital World

जब आप ब्लॉगिंग की फील्ड में काम करते हो तो आपको पता चलने लग जाता है की google कैसे काम करता है Social Media कैसे काम करता है जो भी कंटेंट हम देखते है कहाँ से आता है और कैसे आता है|

साधारण लोग इस सत्य से इतने अनजान रहते है की इन्टरनेट पर इतना सारा डाटा कहाँ से आता है यह सब जानकारी आपको ब्लॉगिंग करने के बाद अच्छे से समझ आने लगती है|

 Learn Digital Marketing And Seo

ब्लॉगिंग करने के बाद आप Ecommerce को समझ सकते हो और business को Digital Marketing के द्वारा बड़ा कर सकते हो अपने ऑफलाइन Business को Online ले जा सकते हो|

आप अपने प्रोडक्ट को Seo के माध्यम से Online पर आसानी से Sell कर सकते हो|

Develope Online Writing Skill

जब आप ब्लॉगिंग करने लग जाते हो तो आपको ऑनलाइन काम करने का अनुभव हो जाता है और आप जान जाते हो की आप जो लिख सकते हो उसे पूरी दुनिया में कही से भी लोग पढ़ सकते है|

आप अपनी ऑनलाइन लिखने की Skill को Improve कर सकते हो और एक Digital Writer बन सकते हो|

Passive Income

Income दो तरह की होती है Active Income और Passive income जब आप कोई काम जितना करते हो उसका उतना ही पैसा मिलता है तो इसको Active income कहते है जैसे Salery या तनख्वा एक Active income है और Passive Income जिसमे आप सो रहे हो तब भी पैसे कमाते हो तो इसको passive income कहते है|

ब्लॉगिंग से आप जब अपने ब्लॉग को रैंक कर लेते हो और जब आपके ब्लॉग पर अच्छे खासे विजिटर आने लग जाते है तो आपको सोते हुये भी अपने ब्लॉग से Passive Income मिलती रहेगी|  

Learn Responsibility

जब आप ब्लॉगिंग के माध्यम से किसी को कुछ सिखाते हो या किसी भी विषय के बारे ने जानकरी देते हो तो आपको सही जानकारी ही लोगो को देनी पड़ती है क्योंकि गलत जानकारी देने पर किसी का नुकसान हो सकता है इसलिए जब आप सही जानकारी दोगे तो आपको भी रिसर्च करना पड़ेगा तो यह भी एक फायदा है ब्लॉगिंग करने का|

Work From Home

ब्लॉगिंग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको इसके लिये कोई जॉब नहीं करनी पड़ती है आप किसी के under काम नहीं करते आप खुद ही मालिक होते है आपको आर्डर देने वाला कोई नहीं होता|

ब्लॉगिंग करने के लिये आपको कहीं जाने की जरुरत भी नहीं आप घर बैठे ही ब्लॉगिंग कर सकते हो

और भी कई सारे फायदे है ब्लॉगिंग के जब आप ब्लॉगिंग करोगे तो आपको अपने आप ही पता चलने लगा जायेगे|

ब्लॉग बनाने के लिये क्या करे?

दोस्तों अगर आप इंडिया में रहते हो तो यह जानकारी आपके बहुत ही काम आयेगी ब्लॉग बनाने के लिये How to Make Blog in Hindi आपको एक प्लेटफार्म को चुनना होगा जिसके माध्यम से आप ब्लॉगिंग करोगे वैसे तो बहुत सारे ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्स है लेकिन Blogger/Blogspot या WordPress सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले Blogging Platforms है|

पुरे इन्टनेट पर लगभग 50% वेबसाइट WordPress पर बनी हुई है बाकी वेबसाइट कोडिंग और blogger के द्वारा बनायीं गयी है|

लेकिन ये आप पर ही निर्भर करता है की आपको कौनसे प्लेटफार्म से ब्लॉगिंग करना है|

WordPress Vs Blogger

सबसे पहले तो यह जानना जरुरी है की हमें कहाँ ज्यादा फायदा और सुविधा होने वाली है उसके बाद है हम यह decide कर सकते है की ब्लॉगिंग कहाँ से शुरू करे|

Blogger या blogspot क्या है?

दोस्तों Blogger एक google का ही प्रोडक्ट है जो हमें अपनी वेबसाइट फ्री में बनाने की सुविधा प्रदान करता है ब्लॉगर का उपयोग करके हम कुछ ही मिनट में अपनी एक Blog/Website बना सकते है|

Blogger पर हमें वेबसाइट बनाने के लिये किसी भी प्रकार से पैसे खर्च नहीं करने पड़ते है यह एकदम फ्री है इसमें होस्टिंग Google की ही होती है इसलिये हमें होस्टिंग खरीदने के लिये पैसे नहीं देने पड़ते है|

अगर आप चाहे तो अपनी वेबसाइट का Custom Domain Name ब्लॉगर पर जोड़ सकते है इसके लिये आपको एक अच्छा सा domain name खरीदना पड़ेगा| जिसकी कीमत 400 – 500 रूपये होती है| इसके बाद आपको कोई भी खर्च नहीं करना पड़ता है|

blogger पर आपको SSL Certificate भी फ्री में मिल जाता है इसके लिये भी आपका पैसा नहीं लगता है|

क्योंकि ब्लॉगर की वेबसाइट google पर ही होस्ट होती है इसलिये यह बहुत फ़ास्ट होती है|

अगर आप भी अपनी वेबसाइट ब्लॉगर पर बनाना चाहते हो तो हमने इसके लिये एक आर्टिकल लिखा है जिसके पढ़कर आप ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट फ्री में बना सकते हो|

यह भी पढ़े:-

इस आर्टिकल में हमने बहुत ही सरल तरिके से वेबसाइट बनाना सिखाया है|

WordPress क्या है?

दोस्तों WordPress भी Blogger की तरह ही एक Blogging platform है लेकिन यह फ्री नही है wordpress पर blog website बनाने के लिये Domain Name और होस्टिंग खरीदनी पड़ती है लेकिन blogger पर फ्री होस्टिंग मिल जाती है|

अभी के समय में इंडिया में Hostinger सबसे अच्छी होस्टिंग कंपनी है यहाँ आपको एक महीने के लिये होस्टिंग मिल जाती है साथ ही बहुत फ़ास्ट सर्विस भी होती है|

होस्टिंग खरीदने के बाद आपको आपना डोमेन नेम होस्टिंग से कनेक्ट करना पडता है उसके बाद होस्टिंग के Cpanel में जा कर आपको WordPress को install करना पढता है तभी आप Wrodpress वेबसाइट बना सकते हो यह सब सिखने के लिये Youtube पर बहुत Videos देखने को मिल जाएगी|

अगर आप WordPress पर Blog बनाते हो तो आपको ब्लॉगर से कई अधिक Advance Features देखने को मिलेंगे इसमें आपको कई सारे Advance WordPress Plugins मिलते हो जो आपके ब्लॉग को डिज़ाइन करने और गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करने में आपकी हेल्प कर सकते है|

लेकिन ब्लॉगर में आपको ये plugin नहीं मिलेंगे यही कारण है की लोग ब्लॉगर को कम पसंद करते है लेकिन अगर आप शुरुवात कर रहे हो और ब्लॉगिंग सीखना चाहते हो तो आप ब्लॉगर के साथ अपना ब्लॉग बना सकते हो|

जब आपको ब्लॉगिंग का अच्छा Knowledge हो जाये तब आप ब्लॉगर से WordPress में अपने ब्लॉग को Migrate कर सकते हो|

How to Install WordPress In Cpanel?

होस्टिंग के Cpanel में WordPress install करने के लिये आप ये विडियो देख सकते है इसमें Step by Step समझाया गया है वर्डप्रेस इनस्टॉल करना|

ब्लॉग बनाने के लिये कितना खर्च लगता है?

दोस्तों वैसे तो ब्लॉगिंग की शुरुवात करने के लिये आपको कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ता है क्योंकि जब आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाते हो तो आपको ब्लॉग के ही Sub-Domain .Blogspot के साथ अपनी Website बना सकते हो लेकिन अगर आप एक Professional Blogger बानना चाहते हो तो आपको थोडा सा खर्च लगेगा लेकिन यह खर्च तो आपके फालतू खर्चो से भी कम ही है|

Domain Name

अपनी वेबसाइट के लिये आपको एक Domain नाम खरीदना है यही domain नाम आपके ब्लॉग की पहचान या आपके ब्लॉग का असली नाम होता है डोमेन नेम ही आपके ब्लॉग का Address होता है इसी को सर्च करके लोग आपकी वेबसाइट पर आयेंगे|

इसलिए डोमेन नेम सोच समझकर ही लेना है आपको Godaddy से 400-500 रूपये में अच्छा सा डोमेन नाम मिल जायेगा|

Hosting

आपको ब्लॉगर पर होस्टिंग का चार्ज नहीं लगेगा लेकिन wordpress पर ब्लॉग बनाने के लिये एक अच्छी सी होस्टिंग सर्विस की आवश्यकता होती है जिससे आप अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सको|

होस्टिंग खरीदने से आपकी वेबसाइट पर आपका ही कण्ट्रोल होता है किसी और का नहीं जैसे ब्लॉगर पर google का कण्ट्रोल होता है|

सुरुवात में आपको Hostinger पे 59/Month के हिसाब से होस्टिंग मिल जायेगी|

Hostinger पर ऑफर देखे

Blog Theme

दोस्तों आपके ब्लॉग को डिजाईन करने के लिये आपको एक अच्छी सी Theme का उपयोग करना होगा जो की Lite-Weight भी हो और फ़ास्ट भी हो|

वैसे तो आपको बहुत सारी Theme फ्री में ही मिल जाएगी हम भी अपनी वेबसाइट फ्री थीम से ही डिजाईन करते है लेकिन अगर आप चाहो तो एडवांस Features के लिये themes के pro versions को भी खरीद सकते हो|

हमने अपने ब्लॉग पर GeneratePress WordPress Theme को Use किया है यह बहुत ही फ़ास्ट थीम है|

How To Earn Money By Blogging- ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों इतना सबकुछ जानेंने के बाद आपके मन में यह सवाल तो आ ही गया होगा की ब्लॉग के बार में जान लिया ब्लॉगिंग को भी जान लिया लेकिन Blogging Se Paise Kaise Kamaye? ये भी जानना बहुत आवश्यक है?

दोस्तों ब्लॉग से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन हम आपको कुछ Master Blogging के तरीके ही बताएँगे जिनको उपयोग करके आप अच्छा खासा पैसा कम सकते है |

Google Adsense

गूगल adsense यह भी गूगल का ही प्रोडक्ट है गूगल adsense से अपने ब्लॉग को Approval करवाने के बाद आप अपने ब्लॉग पर Ads लगा सकते है और जब भी कोई यूजर आपके ब्लॉग में लगाये गए ads पर क्लिक करेगा तो Google Adsense इसके पैसे देगा आपको?

लेकिन आपको जानबूझ कर खुद ही Ads पर क्लीक नहीं करना है और न ही अपने दोस्तों से क्लिक करवाना है क्योंकि ऐसा करने से आपका Google Adsense का Account Block या Disable भी हो सकता है और फिर आप Earning नहीं कर सकोगे|

Affiliate Marketing

यह भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है ब्लॉगिंग करके पैसा कमाने का इसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग के माध्यम से प्रोमोट करना पड़ता है|

प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिये कंपनी द्वरा आपको एक लिंक दिया जायेगा जिसे आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में लगा सकते हो जब भी कोई आपके आपके ब्लॉग पर उस लिंक पर क्लिक करके वह प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसका commission मिलेगा|

कभी कभी यही commission बहुत ज्यादा होता है लेकिन यह Affiliate Product Provide करने वाली कंपनी पर Depend करता है अभी के समय में Amazon और Filpcart पर सबसे ज्यादा Affiliate Marketing की जाती है|

Product Promotion

ब्लॉग से पैसा कमाने का यह तरीका बहुत ही अच्छा है लेकिन यह आप तभी उपयोग कर सकते हो जब आपकी वेबसाइट पर बहुत सारे Visitors आने लग जाते है|

जब आपकी वेबसाइट पर बहुत सारे Visitors आने लग जाते है तो कंपनिया आपसे कांटेक्ट करती है और उनके प्रोडक्ट को आपके ब्लॉग में लिस्ट करने के लिये आपको बहुत पैसा भी देती है बहुत सारी कंपनिया तो 50000 तक भी Pay करती है|

Selling Digital Products

अगर आपका कोई डिजिटल प्रोडक्ट है तो आप आपने ब्लॉग से प्रोमोट कर के उसको आसानी से सेल कर सकते हो जैसे अगर आप कोई Ebook लिखते हो तो उसका आर्टिकल लिख कर आप उसे Sale कर सकते हो|

और अगर आप अन्य कोई Skill पर कार्य करते है जैसे Photo Designing, ClipArt Desingning,DVD आदि तो वह भी आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से बेच कर पैसा कम सकते हो|

Selling Blog Or Website

जी हाँ आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को बेच भी सकते हो लेकिन आपका ब्लॉग कम से कम 6 Month पुराना होना चाहिये जिससे उसकी अच्छी कीमत मिल सके आप अपने ब्लॉग को अच्छे से डिज़ाइन करे इसके लिये worpress पर ही ब्लॉग बनाये|

उसके बाद उसको Google में रैंक करवाए जब आपकी वेबसाइट 6 महीने पुरानी हो जाये तो आप उसको Filippa वेबसाइट में लिस्ट कर दे कुछ ही दिनों में आपकी website Sell हो जाएगी और आपको उसके पैसे मिल जायेंगे इसके बदले में Flippa भी आपसे commission लेता है लेकिन वह कम ही होता है|

जैसे अगर एक बार 5 हजार रूपये में एक साल के लिये होस्टिंग खरीदी उसके बाद आप उस पर Unlimited Website host कर सकते हो एक website बनाने के लिये आपको 2 हजार का खर्च आएगा अगर आपने 500$ (डॉलर) में भी वेबसाइट को Sell किया तो आपको लगभग 30 हजार रूपये मिल सकते है|ऐसी अगर 10 वेबसाइट भी आपने बेचने बेच दी तो आप 3 लाख रूपय कमा सकते हो|

Other Earning

इन सबके आलावा भी दुसरे तरीके भी है ब्लॉग से indirect earning करने के जैसे अगर आपका कोई Youtube चैनल है तो आप उसको भी अपने ब्लॉग के माध्यम से Promote कर सकते हो और products के review भी कर सकते हो जिसके बदले में आपको पैसे मिलगे|

SEO (Search Engine Optimization)

दोस्तों ये कोई डायरेक्ट तरीका नहीं है ब्लॉग से पैसा कमाने का लेकिन इसके बिना कोई भी ब्लॉग और वेबसाइट से पैसा नहीं कमा सकता है|

क्योंकि दोस्तों Seo ही वह तरीका है जिसके द्वारा हम अपने ब्लॉग को google में रैंक करवाते है और अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा Traffic लाते है ज्यादा ट्रैफिक मतलब ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर आयेंगे और जितने अधिक लोग आपकी वेबसाइट पार आयेंगे आपकी कमायी भी उतनी ही अधिक होगी|

इसलिये आपको SEO तो सीखना ही पड़ेगा अपने ब्लॉग को रैंक करने के लिये.

How To Write Blog In Hindi – ब्लॉग कैसे लिखे

एक अच्छा ब्लॉग लिखने के लिये आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी है वैसे तो आप ब्लॉग को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से लिख सकते हो लेकिन अगर आपको ब्लॉग लिखने के साथ-साथ उसको ब्राउज़र में view करके भी देखना है तो फिर ऑनलाइन ही ब्लॉग लिखना पड़ेगा

अगर आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन धीमा है तो आपको ऑफलाइन ही अपना blogpost लिखना चाहिये क्योंकि कई बार इन्टरनेट स्लो चलने पर हमारा लिखा आर्टिकल अपडेट नहीं होता है और उतना ही लिखा हुआ रहता है जितने में इन्टरनेट स्लो हो गया था|

इसलिये ब्लॉग के लिये ऑफलाइन ही माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का प्रयोग करे अगर आप हिंदी में अपना कंटेंट लिखना चाहते है तो आपको Google Input Tools की सहायता लेनी चाहिये.

Types Of Blog- ब्लॉग के प्रकार

वैसे तो कई प्रकार के ब्लॉगिंग वेबसाइट बनायीं जाती है और बहुत सारे ब्लॉग टाइप होते है लेकिन ब्लॉग सिर्फ़ दो टाइप के ही होते है|

  • Single Niche Blogs
  • Multi-Niche Blogs

Mainly ये दो टाइप के ही ब्लॉग होते है बाकी सभी ब्लॉग इनके Sub-Blog Types होते है.

Single Niche Blogs

इस टाइप के ब्लोग्स में वे ब्लॉग आते है जिसमे केवल एक ही टॉपिक या एक ही चीज या एक ही विषय पर कंटेंट लिखा जाता है इस टाइप के ब्लॉग बनाने पर success मिलना आसान हो जाता है|

क्योंकि जब कोई ब्लॉग एक ही विषय पर बनाया जाता है तो उसकी Authority बहुत बढ़ जाती है और गूगल भी उसको सपोर्ट करता है इस टाइप के ब्लॉग में एफिलिएट मार्केटिंग करना आसान हो जाता है|

Multi-Niche Blogs

ये वे ब्लॉग होते है जिसमे एक टॉपिक या विषय पर कंटेट न लिखते हुए बहुत सारे टॉपिक्स को कवर किया जाता है क्योंकि इसमें बहुत सारी केटेगरी से सम्बंधित आर्टिकल पब्लिश किये जाते है इसलिये इसको Multi Category Blogs कहा जाता है|

जैसे:- अगर आपने कोई ब्लॉग बनाया जिसमे आप फिटनेस के बारे में जानकारी देते हो साथ ही नई न्यूज़ और टेक्नोलॉजी के बारे में भी जानकारी दे रहे हो तो यह ब्लॉग multi niche blog कहलायेगा|

ब्लॉगिंग से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

  • ब्लॉग क्या होता है?

Ans. ब्लॉग लिखित माध्यम से अपने विचारो और जानकारी को लोगो में शेयर करने का एक प्लेटफार्म है जिसमे आर्टिकल या पोस्ट के द्वारा किसी भी जानकारी को लिखकर बताया जाता है जैसे:- यह वेबसाइट www.tutorialsfact.com एक ब्लॉग ही है जिस पर ब्लॉगिंग और टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकारियाँ शेयर की जाती है|

  • ब्लॉगिंग क्या है?

Ans. ब्लॉग बनाकर उसको उसका Management करना और उस पर काम करना, उससे पैसा कमाना ब्लॉगिंग कहलाती है|

  • ब्लॉगर किसे कहते है?

Ans. जो व्यक्ति ब्लॉगिंग करता है उसको ब्लॉगर कहते है जैसे में एक ब्लॉगर हूँ जो टेक्नोलॉजी से सम्बंधित ब्लॉगिंग करता हूँ|

  • ब्लॉग का इतिहास क्या है?

Ans. सन 1997 में पहली बार मशहूर ‘John Barger’ ने ‘WeBlog‘ शब्द का उपयोग किया जो Robot Wisdom के लेखक है उसके बाद सन 1999 में ‘Peter Merholz’ ने इसको छोटा करके Blog नाम दिया जिसको हम अभी असलियत में उपयोग में लाते है|

  • Domain Name क्या होता है?

Ans. Domain Name ब्लॉग या वेबसाइट के नाम को कहते है जैसे इस वेबसाइट का Domain Name Tutotialsfact.com यह .com, .in, .co.in, .Net, .Org, .Gov, .Edu आदि प्रकार के हो सकते है (.) डॉट के बाद जो लगता है उसको Extension कहा जाता है जैसे:- .com एक extension है और tutorialsfact नाम है.

  • होस्टिंग किसे कहते है?

Ans. कोई भी वेबसाइट को internet पर किसी server में सेव किया जाता है जो की एक कंप्यूटर टाइप का ही होता है उस सर्वर पर वेबसाइट सेव करने के लिये जो space (मेमोरी) मिलती है उसको होस्टिंग कहते है| होस्टिंग के बिना कोई भी वेबसाइट ऑनलाइन नहीं हो सकती है|

  • होस्टिंग और डोमेन को क्या करते है?

Ans. वेबसाइट को ऑनलाइन करने के लिये सबसे पहले Domain और Hosting को कनेक्ट किया जाता है| उसके बाद उस पर कंटेंट को अपलोड किया जाता है|

  • ब्लॉग Theme किसे कहते है?

Ans. किसी भी ब्लॉग की डिजाईन को Theme कहा जाता है इसमें Header,Footer, Navigation Menu, Body and Side Bars आदि होते है

  • वेबसाइट या ब्लॉग में Section किसे कहते है?

Ans. Section किसी एरिया को कहते है जैसे टॉप में Header Area होता है Buttom में Footer, and Side में Sidebaar और Menus को Navigation कहते है|

  • ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल क्या होता है?

Ans. किसी पेज पर लिखा हुआ कंटेंट भी आर्टिकल होता है जैसे अभी आप जो पढ़ रहे हो वह पोस्ट या आर्टिकल ही है.

  • Google Search Console या Google WebMaster Tool क्या होता है?

Ans. यह Google का ही एक प्रोग्राम होता है जिसके माध्यम से किसी भी वेबसाइट की जानकारी को Google Search Engine में इंडेक्स करवाया जाता है इसके द्वारा ही गूगल को आपकी वेबसाइट के बारे में पता चलता है|

इसी प्रकार Yahoo का भी Bing Webmaster Tools

  • Google Analytics क्या है?

Ans. Google analytics भी गूगल का ही प्रोडक्ट है जिसको वेबसाइट से कनेक्ट करके वेबसाइट की जानकारी प्राप्त की जाती है जैसे कितने लोगो ने वेबसाइट को देखा, कितने page view हुये? कहाँ से वेबसाइट को देखा जा रहा है आदि-आदि|

  • SSL क्या होता है?

Ans. यह एक सुरक्षित Web Encryption Protocol होता है|SSL का फुल फॉर्म Secure Sockets Layer होता है जो आपकी वेबसाइट को Security सेवा प्रदान करता है SSL Certificate लेने के बाद आपकी वेबसाइट के url Address में Http की जगह Https हो जाता है|

  • ब्लॉग में URL या Permalink क्या होता है?

Ans. किसी भी वेबसाइट, ब्लॉग या आर्टिकल का Web Address उसका URL होता है जैसे इस आर्टिकल का यूआरएल यह है https://tutorialsfact.com/blog-kya-hota-hai-blogging-kaise-kare.html

  • HTML क्या होता है?

Ans. यह एक Web Programming Language है इसको html का फूल फॉर्म Hyper Text Markup Language होता है| इसका इसका Extenstion .html होता है इसके द्वारा वेबसाइट के webpage बनाये जाते है|

  • ब्लॉग में Title किसे कहते है?

Ans. ब्लॉग का title उसकी पहचान होता है जिससे पता चलता है की आर्टिकल या पोस्ट किस बारे में लिखा गया है जैसे:- पोस्ट का Title-> Blog क्या होता है Blogging कैसे करे? ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें? है जिससे पता चलता है की यह पोस्ट ब्लॉग और ब्लॉग से पैसे कमाने के बारे में है|

  • Thumbnail या Feature इमेज किसे कहते है?

Ans. Thumbnail या Feature Image किसी भी कंटेंट का Graphical Title कहा जा सकता है या वह इमेज होता है जिसको किसी कंटेंट को पब्लिश करने के बाद show किया जाता है| यह पोस्ट ओपन किये बिना भी दिखाई देता है है और उसके बाद भी दिख सकता है|

  • Meta Tags किसे कहते है?

Ans. ये किसी webpage को manage करने के लिये Code होते है इनका उपयोग SEO के purpose से किया जाता है|

  • Meta Keywords किसे कहते है?

Ans. ये किसी भी पोस्ट या आर्टिकल से सम्बंधित Word होते है जिनके उपयोग करने से webspage को रैंक करना आसान हो जाता है|

  • ब्लॉग में Meta Description क्या होता है?

Ans. ब्लॉग का description एक छोटा सा पैराग्राफ होता है जो की किसी भी आर्टिकल या webpage के बारे में एक short जानकारी देता है|

  • Google Bot क्या होता है?

Ans. यह Google का एक Electronic Robot होता है जो सभी वेबसाइट पर जा कर उनके कंटेंट को Analysis करता है और उसकी जानकारी गूगल को देता है उसके बाद ही webpage google Search Engine में index होते है|

  • Robot.txt क्या होता है?

Ans. Robot.txt एक सिंपल सा कोड होता है जो Google के Bot को यह बताता है की वेबसाइट के किस पेज पर जाना है और इंडेक्स करना है और किसी पेज पर नहीं जाना है|

  • Mobile Friendly Page किसे कहते है?

Ans. Mobile Friendly Page का मतलब होता है की वह पेज mobile में भी सही से ओपन होना चाहिये उसमे proper नेविगेशन और widget और text आदि show होना चाहिये और मोबाइल की स्क्रीन साइज़ से ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिये|

  • Privacy Page क्या होता है?

Ans. Privacy Policy पेज वह पेज होता है जिसमे किस वेबसाइट में आने वाले visitor या यूजर को इंस्ट्रक्शन देते है वेबसाइट को उपयोग करने के लिये किन-किन नियमों और शर्तो का पालन करना आवश्यक है साथ ही यूजर के डाटा उपयोग से सम्बंधित जानकारी भी प्राइवेसी पेज में होनी चाहिये|

  • Disclaimer Page क्या होता है?

Ans. Disclaimer Page वह पेज होता है जिसमे वेबसाइट के कंटेंट के बारे में जानकारी होती है की यह कंटेंट कहाँ से लिया गया है यह कंटेंट ligal है या illigal है इस कंटेंट से किसी भी व्यक्ति, विषय या स्थान कोई हानि या समस्या नहीं है|

  • Affiliate Disclosure Page क्या होता है?

Ans. यह पेज भी कंटेंट से सम्बंधित ही होता है लेकिन इस पेज को एफिलिएट मार्केटिंग की वेबसाइट में उपयोग किया जाता है इस पेज में यह जानकारी होती है की जिस भी वेबसाइट में यह पेज होता है उसमे किसी दूसरी कंपनियों के Affiliate Links को उपयोग किया गया है और इसके द्वारा प्रोडक्ट बिकने पर वेबसाइट ओनर को इसका कुछ Commission प्राप्त होगा|

  • DMCA पेज क्या होता है?

Ans. DMCA का फूल फॉर्म Digital Millennium Copyright Act  होता है यह अमेरिका का एक कॉपीराइट नियम (law) है इसके तहत हम अपने डिजिटल प्रोडक्ट और services को प्रोटेक्ट कर सकते है| जिससे अगर कोई हमारे कंटेंट को कॉपी करता है तो हम उसको permanatly डिलीट करवा सकते है|

  • कॉपीराइट किसे कहते है?

Ans. कॉपीराइट मतलब एक आधिकार होता है जैसे अगर आपने कोई नहीं चीज बनायीं है और उसका copyright आपने लिया है तो उसको कोई भी आपकी permission के बिना उपयोग नहीं कर सकता है| अगर आपकी permission के बिना कोई उपयोग करता है तो आप उस पर Copyright Claim कर सकते है|

  • ब्लॉग में Label,TAG, और Category किसे कहते है?

Ans. ये वे words होते है जिनके द्वारा हम अपने कंटेंट के प्रकार को बताते है जैसे मेरे इस आर्टिकल की category, Blogging है इसी प्रकार अलग-अलग टाइप के कंटेंट के category,Lable या Tag अलग-अलग होते है

  • SEO क्या होता है?

Ans. SEO का फूल फॉर्म Search Engine Optimization होता है यह एक तकनीक है जिसके माध्यम से हम अपने डिजिटल प्रोडक्ट या वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा यूजर तक पहुचाने की कौशिश करते है|

  • Keyword क्या किसे कहते है Keyword Research किसे कहते है?

Ans. keyword वे शब्द होते है जो हम इन्टरनेट पर सर्च करते है जैसे:- ‘ब्लॉग क्या है?’ यह एक keyword है| keyword रिसर्च का मतलब है की अपने आर्टिकल के लिये अच्छे कीवर्ड का पता करना जो बहुत लोग सर्च करते हो और उस पर बहुत कम कंटेंट बनाया गया हो उसको आर्टिकल में उसे करते है जिससे आर्टिकल Top में रैंक करे|

  • बेकलिंक किसे कहते है?

Ans. Backlink वे लिंक होते है जो दूसरी वेबसाइट से हमारी वेबसाइट को टारगेट करते है जैसे किसी दूसरी वेबसाइट में आपकी वेबसाइट का लिंक दिया गया है तो वहाँ से क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर आ सकते है इसी को Backlink कहते है|

  • DR या DA या Domain Authority क्या होती है?

Ans. DR and DA सिर्फ एक नंबर होता है जो यह बताता है की आपकी वेबसाइट की कितनी अथॉरिटी है यह नंबर 0 से 100 तक होता है|DA का फुल फॉर्म Domain Authority और DR को Domain Rating कहते है|

  • PA या PR , UR क्या होता है?

Ans. PA भी DR की तरह ही होता है PA को Page Rating, PR को Page Rating और UR का फुल फॉर्म Url Rating होता है|

  • Page View क्या होता है?

Ans. Page view भी एक नंबर होता है जितनी बार वेब पेज को ओपन किया जाता है अगर पेज को बेक (पीछे) जाने के बाद फिर से ओपन करते है तो वह भी page view में count होता है|

  • Bounce Rate किसे कहते है?

Ans. आपकी वेबसाइट पर कितने लोग आये और कितने लोग आने के बाद वापिस बेक चले गए उसको बाउंस रेट कहते है अगर Bounce Rate ज्यादा है तो वेबसाइट पर काम करने की जरुरत है|

  • Impression क्या होता है?

Ans. आपकी वेबसाइट का URL कितनी बार Search Result में दिखा उसको Impression कहते है|किसी ने सर्च किया और आपकी वेबसाइट second नंबर पर दिखी तो उसको एक impression कहेंगे|

  • Clicks किसे कहते है?

Ans. वेबसाइट पर जितने Impression आते है उसके बाद कितने लोग उसमे से आपके url पर क्लिक करते है उसको clicks कहते है|

  • CPC क्या होता है?

Ans. CPC (cost per click) होता है यह advertising में काम आता है की एक AD पर क्लिक करने पर एडवरटाइजर का कितना चार्ज लगता है|

  • ब्लॉग बनाने का उद्देश्य क्या हो सकता है?

Ans. ब्लॉग बनाने का उद्देश्य अपने business को बढाना हो सकता है साथ ही इसको monetize करके पैसा कमाना भी हो सकता है.

  • ब्लॉगिंग का भविष्य क्या है?

Ans. जैसे-जैसे इन्टरनेट का उपयोग बढ़ता जायेगा वैसे-वैसे ही उस पर नए नए कंटेंट की भी आवश्यकता बढती जाएगी इसलिये ब्लॉगिंग का भविष्य बहुत अच्छा है|

  • क्या ब्लॉग, YouTube से बेहतर होता है?

Ans. ब्लॉग और youtube दोनों ही बेस्ट है अगर हमारा कंटेंट अच्छा है तो दोनों से success मिल सकती है लेकिन ब्लॉगिंग करने के लिये youtube से अधिक जानकारी होना जरुरी है|

  • ब्लॉग बनाने के लिये क्या करे?

Ans. ब्लॉग बनाने के लिये टॉपिक चुने और फिर उस पर डोमेन नाम और होस्टिंग लेकर ब्लॉग बना सकते हो|

  • ब्लॉग कैसे बनाते है?

Ans. ब्लॉग wordpress और Blogger दोनों माध्यम से बना सकते है इसके लिये आपको इसके लिये आपको इसकी जानकारी लेनी पड़ेगी|

  • एक ब्लॉग शुरू करने में कितना खर्च होता है?

Ans. वैसे तो ब्लॉग फ्री में भी शुरू हो जाता है लेकिन एक अच्छे domain और होस्टिंग के लिये खर्च करना पड़ता है Domain के liye 400-500 और hosting के लिये 50 per month से 3000 रूपये per Year तक का खर्च शुरू में लग सकता है|

  • ब्लॉग किस भाषा में बनाना चाहिये?

Ans. हमें जिस भी लैंग्वेज का अच्छा नॉलेज है उस पर ही ब्लॉग बनाना चाहिये जिससे हम आपनी बातो को आसानी से आर्टिकल में बता सके|

  • क्या इंग्लिश ब्लॉग पर ज्यादा इनकम होती है?

Ans. हाँ इंग्लिश ब्लॉग में ज्यादा इनकम होती है लेकिन अगर english नहीं आती है तो उस भाषा में ब्लॉग नहीं बनाना चाहिये क्योंकि इससे पढने वाले को ज्यादा effective तरीके से नहीं समझा सकते है|

  • क्या नौकरी छोड़कर ब्लॉगिंग शुरू करनी चाहिये?

Ans. नहीं कभी भी नौकरी छोड़कर ब्लॉगिंग नहीं करनी चाहिये क्योंकि ब्लॉगिंग एक long time process है इसमें success के लिये समय लगता है इसलिये शुरुवात में ब्लॉगिंग Part-Time ही करना चाहिये|

  • ब्लॉगिंग करने के क्या जरुरी है?

Ans. ब्लॉगिंग करने के लिये Writing Skill, Research Skill and Long Seater होना जरुरी है साथ ही इसमें Success पाने के लिये धैर्य होना अत्यंत आवश्यक है|

  • क्या ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते और कितना कमा सकते है?

Ans. हाँ ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है और इतना कमा सकते है की जितना सपने में भी नहीं सोचा होगा लेकिन इसके लिये इसमें Expert बनना पड़ता है|

  • एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

Ans. Affiliate Markting किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रोमोट करके के पैसा कमाने का एक तरीका है जिसमे एक लिंक के द्वारा प्रोडक्ट को sell करवाया जाता है और उस पर Commission मिलता है|

  • नये ब्लॉग को रैंक कैसे करे?

Ans. Valuable आर्टिकल लिख कर और Seo करके ब्लॉग को जल्दी से रैंक करवा सकते है|

  • नये ब्लॉग को रैंक होने के लिये कितना समय लग सकता है?

Ans. नये ब्लॉग को रैंक होने में कम से कम एक से तीन महीने का समय लगता है अगर उस पर डेली या Weekly काम किया जाता है|

  • आर्टिकल कम से कम कितने शब्दों में लिखना चाहिये?

Ans. अच्छे आर्टिकल की शुरवात कम से कम 600 में होना चाहिये लेकिन आजकल ये संख्या 1000 word तक पहुच गई है|

  • Guest Post क्या होता है?

Ans. जब हम दुसरे लोगो के ब्लॉग के लिये आर्टिकल लिखते है तो उसको guest पोस्ट कहते है|

  • Guest पोस्ट क्यों करते है?

Ans. जब दुसरो के ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट किया जाता है तो उस आर्टिकल में हमारे ब्लॉग का लिंक देकर BackLink बना सकते है इसलिये Guest post की जाती है.

हमारी वेबसाइट में Guest Post करने के लिये यहाँ क्लिक करें.

  • ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक क्या होता है?

Ans. ब्लॉग पर आर्गेनिक traffic मतलब की फ्री का ट्रैफिक जिसमे Advertisment के लिये नहीं करना पढता है|

  • अपने ब्लॉग में कीवर्ड कैसे लगाते है?

Ans. ब्लॉग में के आर्टिकल में Url, Titile और Description एवं आर्टिकल के बिच में और Headings में Keyword का प्रयोग करना चाहिये|

  • H1,H2,H3 आदि टैग क्या होते है?

Ans. इसको Headings कहा जाता है पोस्ट का जो title होता है उसको H1 कहते है इसी प्रकार दूसरी हैडिंग भी होती है|

Conclusion

फ्रेंड्स आपने इस आर्टिकल से के द्वारा आपने जान लिया होगा की ब्लॉग क्या है? ब्लॉगिंग कैसे करते है? सबसे important की ब्लॉग बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाना क्योंकि कोई भी काम करो अगर पैसे नहीं मिलते तो हम ज्यादा दिन तक नहीं कर सकते| इसलिये ब्लॉगिंग करने के लिये भी आपको अच्छे कंटेंट और जानकारी होना जरुरी है|

महत्वपूर्ण यह भी है की ब्लॉग किस विषय पर बनाये कहीं ऐसा न हो की गलत विषय पर ब्लॉग बना दिया और मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही हो इसलिये ब्लॉग बनाने से पहले सही टॉपिक (विषय) का चुनाव जरुर कर लेवे|

ऐसे टॉपिक का चुनाव करे जिस पर आप लिख सकते हो जिस पर आपको अच्छी जानकारी हो अगर दुसरे विषय पर ब्लॉग बना रहे हो जिस पर जानकारी नहीं है तो सबसे पहले उसकी Study करे उस पर Research करे और पर्याप्त जानकारी हासिल करने के बाद ही उस टॉपिक पर ब्लॉग बनाये या आर्टिकल लिखे.

हमारी ब्लॉग पर आपका कीमती समय बिताने के लिये आपका दिल से –

धन्यवाद्

सिखों सिखाओ, देश को आगे बढाओं!

7 thoughts on “ब्लॉग क्या होता है Blogging कैसे करे | ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें?”

  1. Bahut achi jaankari hai yaar…
    Mene bhi thoda prayas kia h…apki tarah to nahi But haan aap jese logon ke article’s padhke thodi si kosish jarur ki h…
    And thank you dude sach a wonderful article for hindi person..)

    Reply

Leave a Comment