क्या आप अपनी नई वेबसाइट या ब्लॉग बनाने का सोच रहे हो और आप confuse हो की आपको कौनसे प्लेटफार्म पर अपनी वेबसाइट बनानी चाहिये, तो इस आर्टिकल को पढ़िए इसमें मैनें Blogger और WordPress के बीच क्या – क्या अंतर है इसकी पूरी जानकारी बताई है|
मैंने यह आर्टिकल Blogger Vs WordPress इसीलिये लिखा है की आप लोगो को Blogger and WordPress दोनों को compare करके बता सकूँ|
बहुत सारे लोग जब कही से ब्लॉगिंग के बारे में सुनते है या पढ़ते है तो उन्हें भी ब्लॉगिंग करने का मन हो जाता है लेकिन ब्लॉगिंग की शुरुवात प्लेटफार्म से ही होती है की कौनसे प्लेटफार्म से ब्लॉगिंग की शुरुवात की जाये|
ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों की अपनी अपनी खासियत और कमियाँ है ऐसा नहीं है की जो व्यक्ति ब्लॉगर से सुरुवात करता है तो वो कभी ब्लॉगिंग मे सफल नहीं हो सकता और न ही ऐसा ही वर्डप्रेस से ब्लॉगिंग की शुरुवात करने वाला 100% सफल हो ही जायेगा ऐसा बिलकुल भी नहीं है|
तो अब बात आती है शुरुवात ब्लॉगर या वर्डप्रेस दोनों में से किसे चुने देखिये दोनों की उपयोग करने के कुछ फायदे और नुकसान है जो कुछ महत्वपूर्ण factors या points पर निर्भर करते है|
तो चलिए एक-एक करके सभी Points के बारे बात करते है और Blogger Vs WordPress Comparison करते है|
एक वेबसाइट बनाने के लिये क्या – क्या चाहिये कितना खर्च लगेगा सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में
Content List
Blogger Vs WordPress Comparison in Hindi
ब्लॉगर और वर्डप्रेस को हम सिर्फ कुछ Criteria के माध्यम से समझेंगे की हमारे लिये शुरुवात में क्या सही रहेगा इस points को समझने के बात आप समझ जाओगे की आपके लिये शुरुवात में ब्लॉगर सही रहेगा या वर्डप्रेस|
Intro Of Blogger And WordPress
देखिये ब्लॉगर भी एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आप अपनी Blog Website बना सकते हो और WordPress भी एक ऐसा ही प्लेटफार्म है जो वेबसाइट बनाने की अनुमति देता है और भी बिलकुल फ्री में|
ब्लॉगर Google का ही प्रोडक्ट या प्लेटफार्म है जबकि वर्डप्रेस गूगल का प्रोडक्ट नहीं है यह एक सेल्फ होस्टेड प्लेटफार्म है|
Investment in Blogger And WordPress
वैसे तो दोनों प्लेटफार्म फ्री है लेकिन अगर आप फ्री में use करते हो तो ब्लॉगर best है क्योंकि यह गूगल का ही प्लेटफार्म है इसलिए इसमें कुछ ज्यादा समस्या नहीं आती है वेबसाइट बनाने के लिये|
ब्लॉगर पर अगर आप खुद का Custom Domain नहीं करते हो तब भी आपको ब्लॉगर का ही Sub-Domain (.blogspot.com) मिल जाता है जो की बिलकुल फ्री है ऐसे जब आप वर्डप्रेस में Custom domain उपयोग नहीं करते हो तो आपको wordpress का ही sub-domain मिल जाता है|
अगर आप blogger में Sub-Domain के साथ ब्लॉग्गिंग की शुरुवात करना चाहते हो तो आपको कुछ भी investment करने की आवश्यकता नहीं है आप Zero Investment से भी blogging की शुरवात कर सकते हो|
अपना फ्री ब्लॉग कैसे बनाते है और इससे पैसे कैसे कमाये
लेकिन अगर आप WordPress में Subdomain के साथ शुरुवात करते हो तब भी आपको होस्टिंग खरीदना पड़ेगी इसका चार्ज आपको देना ही पड़ेगा इसमें आपको Custom Domain and Hosting के लिये कुछ बेसिक इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है|
इसलिये Investment की बात करे तो आप Hostinger से होस्टिंग खरीद कर WordPress पर 3000 रु में अपनी वेबसाइट बना सकते हो एक साल के लिये फिर आपको डोमेन और होस्टिंग को Renew करवाना पड़ेगा जिसमे लगभग इतना ही खर्चा आता है|
Hosting in Bloggers Vs WordPress
अगर हम बात करे Professional Blogging की या Business Purpose के लिये ब्लॉगिंग की तो आपको होस्टिंग का खर्चा भी जोड़ना पड़ सकता है क्योंकि अगर आप WordPress से शुरुवात करना चाहते हो तो आपको की भी होस्टिंग कम्पनी से होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी
लेकिन अगर आप ब्लॉगर से शुरवात करते हो तो आपको होस्टिंग की चिंता करने की कोई भी आव्स्श्यकता नहीं है क्योकि ब्लॉगर में गूगल की ही पर्सनल होस्टिंग रहती है जो की बिलकुल फ्री है|
Setup of WordPress and Blogger
अगर हम ब्लॉग सेटअप की बात करे तो दोनों में ब्लॉग सेटअप करना कोई खास बात नहीं है बड़ी ही आसानी से आप अपना ब्लॉग सेटअप कर सकते हो अब बात करते है की दोनों को उपयोग कैसे करना है|
blogger को use करने के लिये आपको अपने Gmail id से blogger की वेबसाइट पर login करके Blog Setup किया जाता है जबकि WordPress में Gmail id की जगह आपको अपनी होस्टिंग से account से Setup करना पड़ता है|
ब्लॉगर को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं होती है लेकिन WordPress को Install किया जाता है|
Theme Customisation
Blogger चूँकि यह एक फ्री प्लेटफार्म है इसलिये यहाँ आपको थीम Customization करने के ज्यादा फीचर देखने को नहीं मिलता है लेकिन वर्डप्रेस में आसानी से ब्लॉग की डिजाईनको Customize किया जा सकता है|
Blogger को Customize करने के लिये थोड़ी बहुत कोडिंग की भी नॉलेज होना जरुरी है लेकिन वर्डप्रेस में ज्यातर काम आटोमेटिक होता है इसमें ज्यादा झंझट नहीं है इसमें आसानी से थीम की डिजाईन, Layout और Color, Fonts आदि change किया जा सकता है|
ब्लॉगर में ज्यादा थीम Available नहीं है और जो है वो भी इतनी ज्यादा Attractive नहीं है जबकि WordPress में एक से बढ़कर एक 5000 से भी ज्यादा फ्री थीम Available है|
Extra Features
ब्लॉगर में Plugins से सम्बंधित कोई भी फीचर नहीं होता लेकिन WordPress में ज्यादातर काम Plugin द्वारा हो जाता है Plugin के उपयोग से बहुत सारे काम आसान हो जाते है जो की ब्लॉगर में मौजूद नहीं होते है|
WordPress में दुसरे भी कई सारे Extra Features है जैसे- Daily Back-up, And E-Commerce आदि|
Seo (Search Engine Optimization)
ब्लॉगर में Seo करना बहुत ही ज्यादा कठिन है लेकिन wordpress में Seo करना आसान है wordpress में Yoast और Rank Math जैसे plugin की सहायता से आसानी से SEO किया जा सकता है|
Blogger में Url भी SEO Friendly नहीं होता है इसमें Month And Year होता है जबकि वर्डप्रेस में हम आपनी मर्ज़ी से अपने मन मुताबिक यूआरएल बना सकते है|
WordPress में Image Optimize करने का Feature होता है लेकिन ब्लॉगर में नहीं ऐसा कोई भी फीचर नहीं होता है|
Adsense
देखा जाए तो adsense को ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों से मतलब नहीं होता है adsense को सिर्फ कंटेंट से मतलब होता है जिस भी वेबसाइट का कंटेंट अच्छा होता है valuable होता है और यदि उस वेबसाइट या ब्लॉग में Adsense की Policy के according ही कंटेंट होता है तो उसे Adsense Approval मिल जाता है|
अगर आपकी वेबसाइट WordPress में भी है और adsense की पालिसी के खिलाफ कंटेंट है उसमे तो आपको अप्रूवल नहीं मिलेगा|
Migration Blogger To WordPress
अगर आपका ब्लॉग पहले ब्लॉगर पर था और अब आप use वर्डप्रेस पर माइग्रेट करना चाहते हो तो यह काम भी आप आसानी से कर सकते हो
लेकिन इसमें एक समस्या आती है की आप अपने ब्लॉगर वेबसाइट की जितनी भी पोस्ट है सबका Url WordPress में भी same ही रखना पड़ेगा क्योंकि अगर आप ब्लॉगर से वर्डप्रेस में जाते हो तो Url में से Month और Year हट जाता है इसलिए आपको WordPress में भी Month और Year वाली ही सेटिंग सेट करनी पड़ेगी जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग पर कोई भी इफ़ेक्ट नहीं पड़ेगा|
अगर आप wordpress में माइग्रेट करने के बाद URL से Month और Year हटाना चाहते हो तो आपको Custom Redirection करना पड़ेगा मतलब आपके पुराने ब्लॉगर वाले url को नए url पर redirect करना पड़ेगा|
Problem And Security
ब्लॉगर में आपका ब्लॉग पूरी तरह से सिक्योर रहता है क्योंकि इसमें गूगल की होस्टिंग रहती है इसलिए इसमें सर्वर भी गूगल का ही रहता है तो इसे हैक करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है और दूसरी तरफ वर्डप्रेस पर यदि आप किसी अच्छी कंपनी की होस्टिंग नहीं लेते हो तो आपके ब्लॉग पर खतरा बना रहता है|
अगर आपके ब्लॉग के कंटेंट को कॉपी होने से बचाना है तो यह काम ब्लॉगर में नहीं किया जा सकता लेकिन वर्डप्रेस में plugin के द्वारा आप अपने कंटेंट को कॉपी होने से बचा सकते हो|
Ownership with Blogger Vs WordPress
देखो अगर आप ब्लॉगर उपयोग करते हो तो यह बिल्कुल फ्री है क्योंकि यह गूगल प्रोविडे करता है इसलिये यह फ्री है इसका मतलब की ब्लॉगर पर आपकी ownership नहीं होती है आप अपनी खुद की वेबसाइट के मालिक नहीं होते हो कहने को तो मालिक होते हो लेकिन असली में पूरा कण्ट्रोल गूगल का ही होता है |
दूसरी तरफ वर्डप्रेस पर आपकी खुद की ownership होती है क्योंकि आप पैसा देकर होस्टिंग buy करते हो और अपना कंटेंट अपलोड करते हो तो मतलब की आप अपना कंटेंट अपलोड करने के पैसे देते हो|
इसिलए अगर आप blogger पर गूगल की policy के खिलाफ कोई भी कंटेंट बनाते हो तो google आपको बिना बताये ही सीधा आपकी वेबसाइट को बंद कर सकता है या डिलीट कर सकता है|
लेकिन वर्डप्रेस में अगर आप ऐसा वैसा कुछ करते हो तो आपको गूगल की तरफ से पहले massage करके inform कर दिया जाता है या आपका होस्टिंग प्रोवाइडर आपको inform करता है उसके बाद ही एक्शन लेता है इसलिए इसे आप कण्ट्रोल कर सकते हो लेकिन ब्लॉगर को नहीं|
Support
Blogger में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपको सपोर्ट की कोई व्यवस्था नहीं होती है लेकिन अगर आपकी wordpress वेबसाइट में कोई भी समस्या आती है तो आप अपनी होस्टिंग कंपनी से सपोर्ट मांग सकते हो उन्हें कांटेक्ट कर सकते हो|
होस्टिंग कंपनी की तरफ से आपको पूरा सपोर्ट किया जाता है अगर कंपनी अच्छी है तो इसलिए किसी अच्छी कंपनी से होस्टिंग ख़रीदे वैसे Hostinger बहुत ही अच्छी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है क्योंकि इसका प्राइस भी कम है और इसका सपोर्ट सिस्टम भी बहुत अच्छा है|
Updates
जैसे जैसे समय आगे बढ़ता जाता है हर चीज अपडेट होती रहती है वैसे ही ब्लॉगर और वर्डप्रेस भी अपडेट होते रहते है लेकिन वर्डप्रेस समय के साथ अपने आप को अपग्रेड या अपडेट करता रहता है और ब्लॉगर अभी भी पुराने पैटर्न पर चल रहा है|
हालाँकि अभी ब्लॉगर का interface change हो गया है नया interface आ चूका है लेकिन इससे क्या फायदा है अभी भी आप्शन तो लिमिटेड ही है ना wordpress के मुकाबले इसलिये Updates के मामले में वर्डप्रेस आगे है ब्लॉगर से|
Speed
आज के दौर में वेबसाइट की स्पीड बहुत ही ज्यादा importent है अगर आपकी Website Slow Open होती है तो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो जाती है |
क्योंकि ब्लॉगर गूगल का ही प्रोडक्ट है इसलिये ब्लॉगर पर बनी वेबसाइट की स्पीड ज्यादा होती है wordpress वेबसाइट के मुकाबले लेकिन धीरे धीरे कंटेंट बढ़ने पर ब्लॉगर की स्पीड भी कम हो ही जाती है|
ब्लॉगर में स्पीड बढ़ाने के लिये कोई भी फीचर नहीं है जबकि WordPress में स्पीड बढ़ाने के लिये Speed Optimize करने के लिये बहुत सारे Plugins होते है जिससे वेबसाइट की स्पीड बड़ाई जा सकती है|
अगर होस्टिंग अच्छी होती है तो वर्डप्रेस वेबसाइट की भी स्पीड फ़ास्ट हो जाती है|
Traffic
अगर आपकी वेबसाइट WordPress पर है और यदि एक दम से आपकी वेबसाइट पर visitors का ट्रैफिक बढ़ जाता है तो आपकी वेबसाइट या Server Crash भी हो सकती है या डाउन हो सकती है
तब आपको अपने Hosting Server को upgrade करना पड़ेगा लेकिन इसमें फायदा आपका ही है क्योंकि अगर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढेगा तो आपकी कमाई भी बढेगी|
अगर आपकी वेबसाइट ब्लॉगर पर बनी हुई है तो आपको Traffic की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि इसमें गूगल का सर्वर होने की वजह से क्रेश नहीं होता और आपकी वेबसाइट भी सेफ रहती है|
Conclusion
ऊपर बताये गए Blogger vs WordPress के सभी पॉइंट से यही निष्कर्ष निकलता है की अगर आप बेसिक features के साथ ब्लॉगिंग करना चाहते हो तो आप ब्लॉगर के साथ जा सकते हो और यदि आप Advance Level से शुरुवात करना चाहते हो तो आपको WordPress से शुरुवात करनी चाहिये|
अगर आप बिना पैसे लगाये सिर्फ ब्लॉगिंग सीखना चाहते हो तो ब्लॉगर से शुरू कीजिये या आपके पास पैसे है खर्च करने के लिये तो आप वर्डप्रेस से शुरू कीजिये|
मेरा क्या मानना है
देखिये मैंने भी ब्लॉगर से शुरवात की थी करीब 2 साल तक में ब्लॉगर पर ही काम करता रहा लेकिन जब मैंने एडवांस लेवल की वेबसाइट और अपने competitors को देखा तो मुझे भी WordPress में आना पड़ा अभी में वर्डप्रेस पर ही ब्लॉग बनाता हूँ| मेरा यह ब्लॉग Tutorialsfact.com भी WordPress पर ही है|
इसलिए में recommend करूँगा की आप थोड़े दिन बाद शुरू कीजिये लेकिन WordPress से ही शुरुवात करे क्योंकि आज नहीं तो कल आपको वर्डप्रेस पर माइग्रेट करना ही पड़ेगा इससे आपकी रैंकिंग पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है|
I Hope! की आपको मेरे इस आर्टिकल Blogger Vs WordPress से कुछ सीखने को मिला होगा यदि आपको कोई भी प्रश्न पूछना हो तो मुझे कमेंट बॉक्स पूछ सकते हो या Contact us पेज से कांटेक्ट कर सकते हो|
ये आर्टिकल भी पढ़े: