अगर आप CNG क्या है इसके विषय में जानना चाहते हो तो आप सही जगह पर आये हो इस आर्टिकल में आपको CNG क्या है और CNG Full Form In Hindi की सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है.
अभी दीपावली आने वाली है और हो सकता है आप या फिर आपके परिवार या सम्बन्ध में कोई नई गाड़ी खरीदना चाहता है तो आपने CNG के बारे में सुना हो और उसकी जानकारी लेने के लिए इस वेबसाइट में आये हो तो आपको CNG के विषय में सही एवं सटीक जानकारी यहाँ मिलेगी और आपको कौनसी गाड़ी खरीदनी चाहिये यह भी जानकारी आपको मिल जायेगी.
Content List
CNG क्या है?
अगर आप CNG को लेकर खाफी ज्यादा कंफ्यूज है तो जान लीजिये की CNG एक GAS है जिसे इंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है. CNG गैस को प्राकृतिक रूप से जमीन से प्राप्त किया जाता है इसे Natural Gas भी कहते है.
इसमें 70% रिएक्टिव हैड्रोकॉर्बन और 85% नाइट्रोजन ऑक्साइड होता है. स्वाद और गंध की दृष्टि से देखे तो यह एक दम नेचुरल है इसलिये यह स्वादहीन, गंधहीन, विष रहित है. मतलब की यह विषैली नहीं है. इसलिए अगर इसका टैंक फट भी जाता है तब भी यह लोगो के लिए हानिकारक नहीं है.
इसे Green Fuel Gas भी कहा जाता है. CNG गैस का भार हवा से 40% हल्का होता है अतः यह खुले वातावरण में ऊपर की और जाती है. CNG गैस को इकट्ठा करने के लिए OIL Deposits का इस्तेमाल किया जाता है
इसमें मेथेन गैस (CH4) एकत्रित होती है जिसे एक निश्चित प्रेशर 20–25 MPa (3000-3600 Psi) और टेम्प्रेचर पर कॉम्प्रेस करके इसमें से इसे लंबे बेलंनाकार सिलेंडर में भर कर प्रयोग में लाया जाता है.
CNG के तीन मुख्य अवयव मेथेन, प्रोपेन तथा एथेन होते है जिसमे मेथेन सबसे मुख्य अवयव है.
CNG की खोज
अगर आप परीक्षा की दृष्टी से CNG के बारे में जानने आये हो तो आपको इसके इतिहास या अविष्कार के विषय में भी जानकारी ले लेना चाहिये. ताकि CNG से सम्बंधित प्रश्न आने पर आप इसके उत्तर दे पायें.
वैसे तो CNG गैस भी एक प्राकृतिक गैस है अमेरिका में William Hart नामक वैज्ञानिक ने प्रदुषण से बचने के लिए नेचुरल गैस की खोज शुरू कर दी जिसके फलस्वरूप इन्होने सन 1626 में नेचुरल गैस की खोज की थी.
लेकिन CNG गैस का अविष्कार अमेरिका में सन 1800 में हुआ था एवं इसका प्रयोग पर्यावरण को प्रदुषण से बचाने के लिए किया जाने लगा इसके बाद अन्य देश जैसे: इटली, फ्रांस, और अन्य यूरोपीय देशो में इसका उपयोग इंधन के रूप में किया जाने लगा.
अब इसकी फायदे को देखते हुये सभी देश इसके प्रयोग करने लगे है भारत की गवर्नमेंट भी CNG से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा दे रही है ताकि प्रदुषण को कम किया जा सके.
CNG Full Form in Hindi
अभी हमने जाना की CNG एक गैस है लेकिन क्या आप CNG ka Full Form जानते हो? अगर नहीं तो यह भी जान लीजिये की CNG ka Full Form – “Compressed Natural Gas” होता है. हिंदी में सीएनजी का फुल फॉर्म संपीडित प्राकृतिक गैस होता है।
CNG GAS Vs LPG GAS
कई लोग LPG गैस को ही CNG Gas समझते है लेकिन ऐसा नहीं है CNG और LPG दोनों अलग गैसें है और दोनों की अपनी एक सीमा है.
हालाँकि LPG गैस से भी गाड़ी चलाई जा सकती है. लेकिन इसके लीकेज होने से विस्फ़ोट होने के चांस बढ़ जाते है. इसलिये सामान्यतः गाडियों के लिए प्रयोग नहीं किया जाता है.
इसलिए LPG मुख्य रूप से घरेलु प्रयोग में खाना पकाने के लिए इंधन में उपयोग की जाती है लेकिन CNG मुख्य रूप से वाहनों को चलाने के लिए इंधन के रूप में प्रयोग की जाती है.
LPG गैस में कई गैसों का मिश्रण होता है लेकिन CNG गैस नेचुरल गैसों से मिलकर बनी होती है.
LPG गैस कमरे के तापमान पर भी द्रव अवस्था में होती है लेकिन CNG को द्रव अवस्था में प्राप्त करने के लिए इसका तापमान 0 डिग्री सेंटीग्रेट से भी कम करना पड़ता है.
CNG का वाहनों में प्रयोग
CNG गैस को वाहनों में इंधन के रूप में क्यों प्रयोग किया जाता है? अगर हम आज की तारीख में देखे तो वाहनों के इंधन के लिए प्राकृतिक संसाधन जैसे: पेट्रोल, डीजल, आदि का अधिक से अधिक प्रयोग करने के कारण इनके स्त्रोत में कमी आने लगी है
जिसके कारण पेट्रोल, और डीजल का भाव लगातार बढ़ता जा रहा है. आज के समय में देखे तो पेट्रोल का भाव 110 रूपये से ऊपर चल रहा है और डीजल का भाव भी 100 रूपये टच कर गया है
ऐसे में जरूरत है किसी ऐसे संसाधन की जिसका भाव भी कम हो और प्रदुषण भी कम करे इसी का सोल्यूशन है CNG गैस यह एक प्राकृतिक गैस है जिसका प्रयोग वाहनों में इंधन के रूप में किया जा सकता है.
इसका प्रयोग इंधन के रूप में करने पर यह वायु प्रदुषण नहीं करती है साथ इसके प्रयोग से गाडियों के इंजिन में आवाज बहुत कम होती है जिससे ध्वनि प्रदुषण भी बहुत कम होता है.
अब बात करें CNG गैस के भाव के बारे में तो यह गैस आज के समय में भारत में 65 से 70 रूपये किलों के भाव से मिल रही है जो की पेट्रोल डीजल से काफ़ी कम है.
इसका माइलेज भी पेट्रोल, डीजल वाली गाडियों से अधिक होता है मतलब की यह CNG वाले वाहनों को लेना एक फायदे ka सौदा होता है लेकिन इसके फायदे के साथ साथ इसके नुकसान या कमियां भी है जिन्हें हम आगे बता रहे है.
CNG के फायदे और नुकसान
जिस प्रकार किसी भी चीज के फायदे और नुकसान होते है उसी प्रकार CNG के भी अपने फायदे और नुकसान होते है तो चलिए समझते है CNG से होने वाले Benifits और Loss के बारे में.
CNG Gas के फायदे:
- इसका भाव पेट्रोल और डीजल के मुकाबले काफ़ी कम होता है
- इसका माइलेज भी ज्यादा होता है जिससे पैसे की बचत होती है
- इसके प्रयोग से बहुत ही कम मात्रा में प्रदुषण होता है
- इसके प्रयोग से गाड़ी का इंजन न के बारबार साउंड प्रोडयुस करता है ध्वनि प्रदुषण नहीं होता है
- इसमें गाड़ी में प्रयोग करने सेगाड़ी में आग लगने के चांस बहुत कम होते है क्योंकि यह काफ़ी हल्की होती है
- इसे एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाना आसान होता है
- दुसरे इंधन के संसाधनों में मिलावट किया जा सकता है लेकिन इसमें मिलावट करना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि यह सामान्य ताप पर गैस रूप में होती है द्रव में नहीं.
CNG Gas के नुकसान:
- इसका प्रयोग करने के लिए गाडियों की डिक्की में CNG टैंक को रखा जाता है अतः गाड़ी में जगह कम होती है.
- CNG वाले वाहनों का पिक-अप पेट्रोल वाले वाहनों से कम होता है जिस कारण पहाड़ी रास्तो इलाको में गाड़ी चलाने में समस्या हो सकती है
- CNG का फायदों के कारण CNG वाहनों की संख्या बढ़ चुकी है लेकिन CNG Station कम होने के कारण CNG भरवाने के दूर जाना पद सकता है और समय भी लगता है
- क्योंकि यह गैस होती है इसलिए इसके प्रयोग से गाड़ी एक्सास्ट वोल्व जल्दी ख़राब हो सकता है
- CNG गाडियों में इंजन आयल और air फ़िल्टर जल्दी ख़राब होने की सम्भावना होती है.
तो हमने जाना की CNG गाड़ी के फायदे भी है तो उसी के साथ इसके नुकसान या कमियां भी अगर आप भी कोई गाड़ी खरीदना चाहते हो तो आपको आपको इसमें लगने वाले इंधन के बारे में जरुर पढ़ना चाहिये साथ ही यह भी जानकारी होना चाहिये की आपके लिए कौनसे इंधन की गाड़ी सही रहेगी.
यदि आप CNG वाली गाड़ी लेना चाहते है तो इसके फायदे और नुकसान के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लीजिये उसके बाद ही इसे ख़रीदे तो आपके लिए बढ़िया रहेगा हम यह नहीं कहते की केवल CNG वाली गाड़ी ही अच्छी होती है पेट्रोल, डीजल वाली गाड़ीयां भी अच्छी होती है लेकिन आपके लिए कौनसी बेस्ट है यह आपको सोचना है. हम तो सिर्फ इसकी इनफार्मेशन आपके साथ शेयर कर सकते है की CNG क्या है?
Read Also:-