कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें | Covid-19 Vaccination Certificate Download in Hindi

अगर आपने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है तो हमारा आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है की कोरोना की वैक्सीन जरुर लगवाये और दूसरो को भी वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित कीजिये. और यदि आपने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है और कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हो, तो आप सही जगह पर हो.

यहाँ इस पोस्ट में हमने कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का तरीका बताया है जिसके द्वारा आप आसानी से अपना कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हो.

इस इस आर्टिकल में हमने Covid -19 Vaccination Certificate को डाउनलोड करने के 3 तरीके बताये है जिसमे पहले तरीके में आप सिर्फ अपने Whatsapp से एक मेसेज भेज कर अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हो एवं दुसरे तरीके में आपको इन्टरनेट पर वेबसाइट के माध्यम से अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है.

लेकिन इसके पहले यह जाने, की यह सर्टिफिकेट डाउनलोड करना और इसे प्रिंट करवा कर रखना कितना ज्यादा जरुरी है. इस सर्टिफिकेट का क्या महत्त्व है? क्योंकि हमने देखा है की कई लोग इसको सिर्फ मजाक के तौर पर ले रहे है लेकिन आने वाले समय समय में यह आपके लिये बहुत ही जरुरी होगा और उस समय आपको इसे डाउनलोड करने में परेशानी भी आ सकती है.

कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट क्या काम आयेगा

  • वैक्सीनेशन का सबूत: यह सर्टिफिकेट ही सबसे बड़ा सबूत होगा की आपने कोविड-19 वैक्सीन लगवाई है और आप इसके प्रमाण के तौर पर अपना कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखा सकते हो.
  • आयुष्मान भारत योजना में: जब भी आप आयुष्मान भारत योजना में अपना या अपने परिजन कर इलाज करवाना चाहोगे आपको कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी
  • बैंकों में होगा आवश्यक: कुछ दिनों बाद सभी बैंक में कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट को जरुरी कर दिया जायेगा एवं हो सकता की इसे आपके बैंक अकाउंट से भी लिंक कर दिया जाये
  • यात्रा के दौरान: जब भी आप कहीं घुमने का मूड बनाओगे आपको कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट को अपने साथ ही रखना पड़ेगा क्यूंकि एक प्रदेश से दुसरे प्रदेश या फिर एक देश से दुसरे देश में जाने पर आपसे यह माँगा जा सकता है.
  • बीमा पालिसी लेते समय: जब कभी भी आप अपनी आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपना जीवन बीमा करवाओगे उस समय भी आपसे कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट माँगा जायेगा.
  • बिज़नस लोन लेने के लिये: अगर आप बिज़नस लोन लेकर अपना बिज़नस शुरू करना चाहते हो तो आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है
  • पढाई करने के लिये: कोरोना माहवारी के दौरान सबसे अधिक बच्चो की पढाई पर बुरा प्रभाव पड़ा है इसको देखते हुए कोई भी स्कूल या कॉलेज नहीं चाहेगा की फिर से लॉक डाउन की स्थिति बने इसलिये आपसे एडमिशन के समय भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट माँगा जा सकता है. अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है.

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया की कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिये आप 5 तरीके अपना सकते हो पहला व्हाट्सएप्प से मेसेज करके, दूसरा कोविन पोर्टल के द्वारा और तीसरा आरोग्य सेतु एप्प के माध्यम से. इन पांचो जगह से आप अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हो तो.

कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के तरीके

  • WhatsApp से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें
  • CoWin Portal से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें
  • Aarogya Setu App से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें
  • Digilocker से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें
  • Umang App से से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें

तो चलिए जानते है पहला तरीका

व्हाट्सएप्प से मेसेज करके कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे

Covid-19 Vaccination Certificate Kaise Download Karen
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गवर्नमेंट का एक फ्री चैटबोट नंबर अपने कांटेक्ट में सेव कर लीजिये.
  2. आपको 9013151515 इस नंबर को अपने कांटेक्ट में सेव करना है जिसका नाम MyGov रखे
  3. अब अपना व्हाट्सएप्प खोले और उसमे MyGov सर्च करे और उसकी चैट खोले
  4. अब सिर्फ यह टाइप करना है “download certificate”
  5. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा
  6. यह OTP लिख कर फिर से सेंड कर दीजिये इसे वेरीफाई किया जायेगा की सही है या नहीं
  7. OTP वेरीफाई होने के तुरंत बाद ही आपको आपका नाम लिखा हुआ मेसेज दिखेगा जिसमे 1 टाइप करने को कहेगा
  8. फिर से बॉक्स में सिर्फ “1” टाइप करके सेंड कर दीजिये
  9. आपको मेसेज में आपका कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिल जायेगा इसे आप डाउनलोड कर सकते है और प्रिंट भी करवा सकते है
  10. अगर आपने एक ही मोबाइल नंबर से एक से अधिक लोगो का रजिस्ट्रेशन करवाया है तो आपको एक से अधिक लोगों के नाम दिखेंगे और उनके नंबर के हिसाब से मेसेज भेजकर आप सभी का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हो.

Cowin Portal से Vaccination Certificate कैसे डाउनलोड करें

  • इसके लिये सबसे पहले Cowin.Gov.in इस वेबसाइट पर जायें
  • CoWin Portal पर जाने के बाद ऊपर ही REGISTER/ SIGN IN पर क्लिक कीजिये
  • Register or Sign In For Vaccination में अपना मोबाइल नंबर एंटर करें
  • मोबाइल नंबर वही डाले जो जिससे आपने वैक्सीनेशन कर रजिस्ट्रेशन किया था
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद Get OTP पर क्लिक करे
  • आपके मोबाइल पर मेसेज में OTP आएगा इसे OTP Verification यहाँ डाल दीजिये
  • इसके बाद जितने भी लोगो का रजिस्ट्रेशन इस मोबाइल नंबर से किया है उसकी लिस्ट यहाँ दिख जायेगा
  • अगर आपने पहला डोज लगवा लिया है तो Partially Vaccinated लिखा हुआ आएगा
  • अब सिर्फ Certificate पर क्लिक कर दीजिये
  • आपका Vaccination Certificate Download हो जायेगा इसे प्रिंट भी कर सकते है

Aarogya Setu App से Vaccination सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

आरोग्य सेतु एप्प को कोविड से जुडी सभी प्रकार की इनफार्मेशन के लिये बनाया गया है साथ ही इसम वैक्सीन लगाने के लिये रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेशन डाउनलोड का आप्शन भी होता है तो चलिए जानते है की आरोग्य सेतु एप्प से कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करते है|

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Aarogya Setu App को इंस्टाल कर लीजिये
  • उसके बाद इसमें आपका मोबाइल नंबर और OTP डालकर login या रजिस्ट्रेशन कर लीजिये
  • अब ऊपर Cowin टैब पर टच कीजिये और Vaccine Certificate पर टच करें
  • यहाँ आपका 13 अंको का Beneficiary ID डालना है
  • इसके बाद “Get Certificate” लिंक पर टच कीजिये और इसे डाउनलोड कर लीजिये

DigiLocker से कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

सबसे पहले तो डिजी लॉकर को जानते है यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे आपके महत्वपूर्ण सरकारी डॉक्यूमेंट स्टोर रहते रहते है इसके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लांच किया था इसमें आपके सभी जरुरी कागजात जैसे: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वैक्सीन सर्टिफिकेट,आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड एवं और भी कई सारे हमारे डॉक्यूमेंट इसमें स्टोर किये हुए होते है

इन्हें आप चाहे जब डाउनलोड कर सकते हो ब्राउज़र से भी और DIGILOCKER MOBILE APP से भी तो चलिए देखते है की डिजीलॉकर से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे

  • पहले तो प्ले स्टोर से DIGILOCKER APP को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये
  • उसके बाद इसमें अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग, सुरक्षा पिन, मोबाइल नंबर और आधार एवं जीमेलआई डी से रजिस्ट्रेशन कर लीजिये
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद Central Government या फिर Health वाले section पर जाएँ
  • इसमें Ministry of Health and Family Welfare (MoHFW) इस टैब पर क्लिक कीजिए
  • इसमें आपको Covid Vaccine Certificate दिखेगा इस पर क्लिक कीजिये
  • Digilocker आपका सर्टिफिकेट MoHFW से Fatch करेगा इसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते है

Umang App से कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड कैसे करें

Umang App के माध्यम से कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बेहद आसान है इसे डाउनलोड करने के लिये ये स्टेप्स अपना सकते है तो चलिए उमंग एप्प से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस जानते है

  • प्ले स्टोर से Umang App डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कर लीजिये
  • ओपन करने के बाद इसमें आपका मोबाइल नंबर और OTP डालकर रजिस्ट्रेशन करे
  • ऊपर सर्च बॉक्स में “What is new” सर्च करें एवं What is new पर टच करे
  • उसके बाद Cowin सर्च करे Co-WIN टेब पर टच करें
  • आपका मोबाइल नंबर submit करें और OTP डालकर Verify OTP करें
  • इसमें Beneficiary Name में आपका नाम सेलेक्ट कर के Download पर क्लिक करें

कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरुर बताये और अगर आपको सर्टिफिकेट से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमारे साथ जरुर शेयर करे

तो आपने जाना की सिर्फ whatsapp से एक मेसेज भेजकर कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड किया जा सकता है आशा है आपको यह अच्छा लगा होगा.

Leave a Comment