E-Rupi क्या है ERupi कैसे काम करता है? What Is E-Rupi In Hindi

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अगस्त को e-rupi Digital Payment की सुविधा को सुरु किया है, प्रधान मंत्री जी का मानना है की यह E-Rupi Payment ठगों से बचने के लिये काफ़ी कारगर साबित होगा|

यह E-Rupi Launch करने का मुख्य उद्देश्य यह है की इससे जरुरत मंद लोगो का पैसा उनके पास ही पहुंचे और जिस काम के लिये उन्हें पैसे दिए जायेंगे उसी काम में उसे उपयोग किया जा सके | 

इस Service को लांच करने के उद्देश्य यह भी है की इसमें किसी भी बिचोलिये (Mideator) की जरुरत नहीं पड़ती पैसा सीधा लाभार्थी के पास पहुचंता है|

डिजिटल payment को लेकर प्रधानमंत्री जी की यह रणनीति Digital India को आगे बढाने में सहायक होने वाली है|

E-Rupi क्या है (What Is E – Rupi In Hindi)

इसे भारत सरकार ने National Payment Corporation of India (NPCI) की मदद से UPI प्लेटफार्म पर डेवलप किया गया है|

सरकार ने इसे परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, और राष्ट्रिय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से लांच और देवेलप किया है 

Erupee एक डिजिटल, caseless और contactless payment सुविधा है, यह e-voucher के रूप में SMS String और QR Code के माध्यम से कार्य करता है जो की सीधे लाभार्थी के मोबाइल पर पहुँचाया जाता है|

यह Redeem Code की भांति काम करता है या यूँ मानो यह एक Redeem code ही है जो sms और qr code के जरिये लाभार्थी के पास होता है

इसे हम Gift Card भी कह सकते है, 

इसे बिना किसी इन्टरनेट के, भी एक्सेस किया जा सकता है जो की बहुत ही अच्छा है गरीब लोगो के लिये जो की internet का रिचार्ज करवाने के लिये सक्षम नहीं होता है|

E-Rupi का पूरा नाम (Full Form Of ERupi)

E – Rupi का पूरा नाम (Full Form)  Electronic Rupee UPI है 

E- Rupi कैसे काम करता है (How Does E-Rupi Works)

इसका उपयोग तभी किया जा सकता है जब लाभार्थी के मोबाइल पर यह voucher कोड sms के द्वारा आता है. जब यह code लाभार्थी को भेजा जाता है तो लाभार्थी उसे खर्च नही कर सकता इसका प्रयोग उसी काम में कर सकता है जिस काम के लिये उसे लाभ मिल रहा है|

जैसे अगर सरकार गरीब लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिये पैसा देना चाहती है तो इसका उपयोग किया जा सकता है, क्योंकि अगर सरकार सीधे ही लाभार्थी के बैंक खाते में पैसे डालती है तो हो सकता है की वह व्यक्ति वैक्सीन भी ना लगवाये और पैसा भी खर्च कर दे इससे अच्छा है इससे सरकार का पैसा फालतू में खर्च हो जाता है

इसके बजाय यदि सरकार E-Rupi के माध्यम से Voucher Code देती है तो व्यक्ति उसे सिर्फ वैक्सीन लगवाने के लिये ही उपयोग कर सकता है| 

इसकी एक समय सीमा भी होती है जिसके अन्दर ही लाभार्थी को इस कोड को रेडीम करवाना होता है समय सीमा पूरी होने के बाद यह कोड expire हो जाता है और फिर काम नहीं करता है|

E-Rupi क्यों बनाया गया?

E-rupi एक digital payment सेवा है जिसके जो की digital voucher के माध्यम से काम करता है इसके उपयोग से उस व्यक्ति के पास भी सरकार से आर्थिक सहायता पहुँच सकती है जिसके पास बैंक अकाउंट भी नहीं है|

हमारे देश में आज भी बहुत से ऐसे लोग है जिसका अभी तक खुद का बैंक अकाउंट नहीं है और अगर बैंक अकाउंट भी है तो smartphone नहीं है ऐसे में अगर सरकार उन्हें किसी योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करना चाहती है तो उन्हें कैसे दे.

इसी समस्या के निवारण के लिये और किसी गरीब से गरीब व्यक्ति जिसके पास सिर्फ छोटा सा feature phone (की-पेड वाला फ़ोन) भी है तो उसे भी आर्थिक सुविधा मिल सके. 

इसको उपयोग करने के लिये किसी भी प्रकार के mobile app या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या कोई भी UPI Payment App की आवश्यकता नहीं है|

E-Rupi Voucher Code कौन Issue करेगा

इसे National Payment Corporation of India (NPCI) द्वारा इनके UPI Platform द्वारा चलाया जायेगा जिसमे भारतीय बैंको के माध्यम से काम किया जायेगा| 

जिसे भी यह code issue करना है उसे बैंको से संपर्क करके Issue करवाना होगा इसमें प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह की बैंक को शामिल किया जा सकता है इसमें जो बैंक E Rupi Voucher Code को Issue करेगा जरुरी नहीं है की वह इसे Case करने की सुविधा देती हो.

कोई भी बैंक सीधे ही लाभार्थी के मोबाइल पर यह कोड नहीं भेज सकता इसके लिये उसे  मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करके इसी के जरिये sms के द्वारा यह कोड भेजा जायेगा|

यह भी पढ़े:

Whatsapp Pay क्या है कैसे इस्तेमाल होगा?

Leave a Comment