हाल ही में सरकार ने असंगठित मजदूरो या असंगठित कामगार को मदद करने के लिये एक e shram card की योजना शुरू की है जो की बताया जा रहा है की यह योजना असंगठित कामगार श्रमिक लिये बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है लेकिन यह ई-श्रम कार्ड योजना क्या है इसी के विषय पर हम इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले है.
इसमें हम यह भी बताएँगे की इस योजना से किसे लाभ मिलेगा, ई-श्रम योजना का लाभ लेने के लिये क्या पात्रता होनी चाहिये ? श्रम कार्ड कैसे बनाये और इसके लिये कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी.
बताया जा रहा है की e shram card की मदद से केंद्र सरकार असंगठित कामगार श्रमिक डेटा इकट्ठा करके एक डेटाबेस बनाना चाहती है क्योंकि इससे मोदी सरकार के लिये असंगठित मजदूरो को किसी भी आने वाली या मौजूदा सरकारी योजनाओ का लाभ पहुँचाना आसान हो जायेगा.
हमारे देश में करीबन 43.7 करोड़ असंगठित श्रमिक कार्यरत है जिन्हें सीधे तौर पर सरकारी योजनाओ का लाभ पहुँचाना थोडा मुश्किल हो रहा है इसलिए सरकार का मानना है की e shram योजना से असंगठित श्रमिक को सरकार की योजनाओ का पूरा लाभ मिल सके.
Content List
ई-श्रम कार्ड योजना क्या है?
यह योजना माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 26 अगस्त 2021 को e-shram portal के माध्यम से लांच की गयी है जिसमे श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labour And Employment) के अनुसार देशभर के 43.7 करोड़ असंगठित श्रमिको को सीधे तौर पर सरकारी योजनाओ का लाभ मिलेगा.
जो भी व्यक्ति इस e-Shram Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाता है उसे सरकार की तरफ से एक e-shram card प्रदान किया जायेगा. जिसकी मदद से उसे किसी भी सरकारी योजना में आसानी से लाभ प्राप्त हो सकेगा.
इस कार्ड में आधार कार्ड की तरह ही 12 अंको का एक Unique UAN (Universal Account Number) होगा जिसे कोई भी बदल नहीं सकता जैसे आधार कार्ड के नंबर को नहीं बदला जा सकता.
यह कार्ड नंबर हमेशा के लिये registerd व्यक्ति का ही रहेगा इसे renewal करवाने की कोई आवश्यकता नही होगी.
हाँ इसमें आधार की तरह ही अपना नाम, पता व्यवसाय आदि अपडेट किया जा सकेगा क्यूंकि समय के साथ कुछ चीजे बदल जाती है.
ई- श्रम योजना से क्या क्या लाभ मिल सकते है?
वैसे तो यह योजना बहुत ही अच्छी योजना है और इसमें लाभ तो बहुत है लेकिन इसमें क्या-क्या चीजे महत्वपूर्ण है वह भी जानना जरुरी है. इस योजना की पात्रता रखने वाले लाभार्थी को 2 लाख तक का एक्सिडेंटल बीमा कवरेज (Accidental Insurance Cover) मिल सकता है.
जैसे की यदि किसी व्यक्ति की किसी दुर्घटना में म्रत्यु हो जाती है, तो उसके घरवालो को इस योजना के तहत 2 लाख रूपये की आर्थिक मदद मिलेगी.
अगर व्यक्ति की म्रत्यु नहीं होती है लेकिन वह पूरी तरह से विकलांग भी हो जाता है तो तब भी उसे 2 लाख की आर्थिक मदद मिलेगी और यदि व्यक्ति आंशिक रूप से मतलब की थोडा विकलांग हुआ तो उसे एक लाख की आर्थिक मदद दी जायेगी.
किसी व्यक्ति की म्रत्यु के पश्चात इस योजना का लाभ उसके नॉमिनी को मिलेगा.
इसके अलावा भी कुछ योजनाओ में से भी इसे जोड़ा जा सकता है?
- छात्रवृत्ति मिल सकती है
- राशन मिल सकता है
- आर्थिक सहायता मिल सकती है
- बिना ब्याज लोन मिल सकता है
- पीएम आवास योजना का लाभ मिल सकता है
- सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिल सकता है
- देश की सभी सरकारी योजनाओ का लाभ मिल सकता है
e shram card कैसे बनाये?
ई-श्रम कार्ड बनाने के लिये आप स्वयं भी E-Shram Portal के माध्यम से अपना खुद का रजिस्ट्रेशन कर सकते हो इसके लिये आपको e Shram Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा.
यदि आप स्वयं रजिस्ट्रेशन नहीं करना चाहते तो अपने किसी भी नजदीकी CSC Center पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.
इसके लिये आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स को साथ में लेकर जाना है
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक है
- बैंक खाता नंबर
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आप अपना बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट के द्वारा csc सेण्टर में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और अपना e-Shram Card बनवा सकते है
यह भी पढ़े: