इस आर्टिकल में आप पढ़ रहे हो की Ezoic Kya Hai in Hindi और क्या इसकी मदद से वेबसाइट या ब्लॉग से होने वाली कमाई बढती है तो, चलिए शुरू करते है की ezoic क्या है और कैसे काम करता है,
कब भी आप इन्टरनेट पर ब्लॉगिंग करके पैसे कमाने के बारे में पढ़ते हो या Youtube पर विडियो देखते हो, तो आपको Google Adsense के बारे में जरुर पता चला होगा.
अगर आप ब्लॉगर या यूट्यूर है तो आप अच्छी तरह से जानते है की गूगल एडसेंस क्या है? लेकिन अगर आप अभी शुरुवात कर रहे हो एवं आप को एड्सेंस के बारे में नहीं पता तो उसके बारे में जरुर पढ़े.
Google Adsense क्या है 2021 में इससे पैसा कैसे कमाये?
गूगल एडसेंस ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का एक शानदार और एक सरल तरीका है लेकिन इसकी एक कमी है की इसे मेनुअल रूप से प्रयोग करना थोड़ा मुश्किल होता है. इस पोस्ट में हम इसी की एक अल्टरनेटिव प्रोग्राम ezoic के बारे में जानेंगे.
Content List
Ezoic Kya Hai in Hindi
यह गूगल एडसेंस की तरह एक ऐड नेटवर्क है जो की आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित ऐड नेटवर्क है.
ezoic के द्वारा हम अपनी वेबसाइट और ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा पाते है, इसके प्रयोग के द्वारा हम गूगल एड्सेंस से होने वाली इनकम को बढ़ा सकते है.
इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने के 8 शानदार तरीके
ezoic का प्रयोग हम गूगल एडसेंस के साथ करते है जिस भी ब्लॉग पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल चूका है उस पर हम ezoic को आसानी से प्रयोग कर सकते है
इसके आलावा बिना गूगल एडसेंस के भी हम ezoic को अपने ब्लॉग या वेबसाइट को जोड़ सकते है इसके लिये कोई भी पैसा नहीं लगता है यह बिलकुल फ्री है और आसानी से प्रयोग किया जा सकता है.
Ezoic को ब्लॉग से जोड़ने की क्या-क्या शर्तें है?
जब हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को अच्छी तरह से बनाकर सेटअप कर लेते है और उस पर डेली ट्रैफिक (यूजर) भी आने लगते है तब हमे अपने ब्लॉग को Ezoic से लिंक करना है लेकिन इसके लिये एक शर्त है जो की किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को पूरा करना होता है.
Ezoic का Use आप तभी कर सकते हो जब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर महीने के कम से कम 10000 (दस हज़ार यूजर) आते हो.
अगर आपके ब्लॉग पर महीने के 10000 Session पुरे होते है तभी आप Ezoic से अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हो इसके बिना आपको Ezoic से अप्रूवल नहीं मिलेगा.
What is Session (Session क्या है?) जब कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट को किसी भी माध्यम से अपने ब्राउज़र में खोलता है तो उसे हम एक यूनिक session कहते है मतलब अगर 10000 बार आपकी वेबसाइट को एक महीने में खोला जाता है तो इसे हम 10000 sessions कहेंगे. एक बार वेबसाइट कोई खोलने के बाद यदि किसी दुसरे पेज को खोलते है तो उसे session में नहीं जोड़ा जाता है उसे हम Page View में काउंट करते है. इसलिये आप अपने ब्लॉग के पेजव्यू बढ़ाने से ज्यादा Session को बढ़ाने पर ध्यान दीजिये.
इसलिये क्या आप Ezoic का उपयो करके अपने ब्लॉग से कमाई करना चाहते हो, यदि हाँ तो आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाना होगा चाहे वह ट्रैफिक कहीं से भी आये लेकिन आर्गेनिक ट्रैफिक होना चाहिये.
आर्गेनिक ट्राफिक वह ट्राफिक होता है जिसमे कोई भी यूजर आपकी वेबसाइट पर गूगल से या किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से आता है लेकिन यह नेचुरल रहना चाहिये इसमें किसी भी प्रकार की Paid Marketing नहीं की जानी चाहिये. जैसे Google Ads और Facebook Ads से लिया गया ट्रैफिक आर्गेनिक ट्रैफिक नहीं होता है.
Ezoic कैसे काम करता है?
दरसल यह एक Artificial Intelligence Based एक Ad Network या Ad Program है जैसे की दुसरे Ad Networks होते है जैसे: Google Ad Sense, Media.Net, Infolinks, Bidvertiser आदि ये सभी पोपुलर ऐड नेटवर्क है.

Ezoic के प्रयोग करने से Ads को मैनेज करना आसान हो जाता है यह अपने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से आपके ब्लॉग में ऐड का प्लेसमेंट करता है. किस स्थान पर और किस समय पर यूजर को ऐड दिखाना है यह सब ezoic के आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से तय हो पाटा है.
यह यूजर के मूड और बिहेवियर के हिसाब से उसे ऐड दिखाता है जैसे अगर कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर Make Money Online की टिप्स पढ़ रहा है तो Ezoic उस यूजर को ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बंधित प्रोडक्ट और सर्विसेस को ऐड में दिखायेगा जिससे की उस ऐड पर क्लिक करने के चांस 90% तक बढ़ जाते है क्योंकि यूजर उसी से सम्बंधित कंटेंट को पढ़ने आया था.
इस प्रकार जब ezoic आपके ब्लॉग वो ऐड भी दिखाता है जिसका CPC (Cost Per Click) ज्यादा होता है जो की गूगल एडसेंस नहीं दिखाता और हिंदी ब्लॉग पर तो गूगल एडसेंस बहुत ही कम CPC वाले Ads दिखाता है
लेकिन अगर आपका ब्लॉग हिंदी में भी है तो ezoic की मदद से आप हिंदी में ब्लॉगिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.
Ezoic में कौन-कौन सी Ad Unit होती है?
अगर हम बात करे revanue की, तो इसमें वेबसाइट में Ad Unit बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करती है, एक वेबसाइट के Structure के अनुसार ही Ad Unit का प्रयोग करना चाहिये जिससे की उस Ad क्लिक करने के चांस बढ़ जाते है.
अगर हम Ezoic में देखे तो इसमें भी Adsense की तरह ही Ad Units होती है और उसी के अनुसार ही Ezoic के Ads आपकी वेबसाइट में दिखाई देते है.
जैसे: Native Ads, Banners Ads, Link Ads, Sticky Ads Units.
Native Ads क्या होते है?
ये Specially सोशल मीडिया में Feed के form में दिखाई देते है इसमें अधिकांश Website Recommendation से सम्बंधित कंटेट होता है? ये अधिकतर Sponser Types के Ads होते है.
Banners Ads क्या होते है?
इस बैनर types के Ads होते है जो verticle (खड़े) और Horizantal (क्षैतिज) दोनों form में होते है, इस टाइप के Ads को अधिकांशतः वेबसाइट या पोस्ट के Top पर या Header में प्रयोग किया जाता है. इसके आलावा इसे साइडबार में भी लगाया जाता है.
इसमें भी Image और video का प्रयोग किया जा सकता है.
Link Ads क्या होते है?
ये Ads Units बहुत ही Important होती है जो वेबसाइट की इनकम को बढ़ाने में मदद करते है, इस Ad Unit में Text होती है जो link की तरह दिखाई देते है.
इसमें उस प्रकार के Text होते है जिस प्रकार की आर्टिकल यूजर पढता है मतलब इसमें इंटरेस्ट based भी Ads होते है इन Ads पर अधिक क्लिक होते है.
Sticky Ads क्या होते है?
ये एक प्रकार के Banner Ads ही होते है लेकिन यह Sticky होते है मतलब ये अपने स्थान से हटते नहीं है इन्हें जहाँ लगाया जाता है वहीँ पर ये Scroll करने पर दिखाई देते है और पेज को Scroll Down या Scroll Up करने पर भी ये Scroll नहीं होते है.
इन्हें अधिकतर sidebar या Body भी Use किया जाता है लेकिन आजकल इसका प्रयोग कम हो गया है क्योंकि अधिकतम Internet User मोबाइल का ही उपयोग करते है जिससे ये उतना अधिक इफेक्टिव नहीं होता है.
क्या Ezoic Free है?
यह बात करना भी जरुरी है की क्या ezoic को अपने ब्लॉग से लिंक करने के लिये पैसे देने पढ़ते है? तो इसका जवाब है नहीं! , ezoic का अपने ब्लॉग या वेबसाइट से लिंक करने के लिये किसी भी प्रकार से पैसा नहीं लगता यह बिलकुल free Ad Network है.
लेकिन इसके साथ भी एक समस्या है की यदि आप ezoic की दूसरी सर्विसेस का उपयोग करना चाहते हो, तो इसके लिये आपको इसे Pay करना पड़ेगा अगर आप इसकी दूसरी सर्विसेस का पैसा नहीं देना चाहते तो इसके लिये आपको Ezoic के Ads को free में अपने ब्लॉग में लगाना पड़ेगा.
Ezoic से पैसे Withdrawal Limit क्या है?
अगर आप ezoic का use करके पैसा कमाना चाहते हो तो आपको यह जानना भी बहुत जरुरी है की Ezoic आपको कितने Revanue कमाने के बाद Payout देता है?
घर बैठे पैसे कमाने के 30+ पावरफुल तरीके
जब आप अपने ब्लॉग से Ezoic के अकाउंट में 20$ (बीस डॉलर) कमा लेते हो, तभी आप अपना पैसा Withdrawal कर सकते हो. Ezoic से पैसा Withdrawal करने के लिये Paypal या Payoneer या Check का सहारा लेना होता है.
Ezoic के फायदे और कमियाँ क्या-क्या है?
जब हम बात करते है किसी चीज के फायदे के बारे में तो इसकी कुछ कमियाँ भी होती है तो चलिए बात करते है Ezoic के फायदे और कमी के विषय में.
Ezoic के फ़ायदे (Ezoic Benifits in Hindi)
- Adsense से होने वाली income को दुगुना किया जा सकता है
- ब्लॉग के Topic के अनुसार Ads Optimize होती है
- इसके उपयोग से High CPC की Ads Show होती है
- Ezoic की CDN service के उपयोग से ब्लॉग की स्पीड बढ़ाई जा सकती है
- Ad Placement करना आसान है
- Google द्वारा Certified Ad Network है
- अच्छा User Experience मिलता है
- आसानी से अप्रूवल मिल जाता है
- Adsense के बिना use कर सकते है
Ezoic के कमियाँ (Ezoic Drawbacks in Hindi)
- कम से कम 10 हजार यूनिक Session होना जो शुरुवात में कठिन है
- Auto Matic Ads से कभी कभी यूजर वेबसाइट की स्पीड कम होना
Ezoic में अकाउंट कैसे बनाये
अभी तक आपने ezoic के बारे में जाना और इसके फायदों से भी परिचित हुए लेकिन अब आपके मन में सवाल आता होगा की Ezoic पर अकाउंट कैसे बनाये?
- सबसे पहले यहाँ से Ezoic की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें Ezoic.com
- उसके बाद Free Trial वाले आप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना Gmail Id इंटर करे
- Gmail के बाद अपनी वेबसाइट का Domain Name इंटर करे
- उसके बाद वेबसाइट पर काम करने का समय चुने
- Ezoic की जो-जो सर्विसेस चाहिये उन्हें चुने और नेक्स्ट कीजिये
- आपका Ezoic पर अकाउंट बन जायेगा
Ezoic vs AdSense in Hindi
अगर हम कहते है की Ezoic, Google Adsense से बेहतर है लेकिन Google Adsense भी अपनी जगह सही है और Ezoic भी एक अच्छा प्लेटफार्म है,
तो चलिये देखते है Ezoic vs AdSense Comparison करके की हमें अपनी वेबसाइट को Monetize करने के लिये किसे Use करना चाहिये.
Ezoic vs AdSense Comparision in Hindi
Features/ Conditions | Google Adsense | Ezoic |
Approval | Quality content | 10K Pageview minimum |
CPC | Less CPC Ads | High CPC Ads |
Ads Behavior | Traditional | Artificial Intelligence Based |
Trust Factor | More Trustable | Trustable |
Revenue | Less Revenue in Hindi content | More Revenue even in Hindi Content |
Ads | Search Related or Cookies | Post Topic and Interest-based |
Minimum Withdrawal | 100$ | 20$ |
Payout Way | Bank Transfer | Paypal or Payoneer |
Payment Time | 21-25 date of a month | Anytime after 20$ revenue |
Earning Type | Click Based | Click Based |
Use or Partner | Itself | Itself or with Adsense |
Conclusion
तो आप समझ ही गए होंगे की Ezoic Kya hai अपने ब्लॉग या वेबसाइट को मोनेटाइज करने के लिये आपको कौनसा Ad Network का प्रयोग करना चाहिये और क्यों.
अगर आपकी वेबसाइट हिन्दी कंटेंट बेस्ड है तो आपको Ezoic का Use करना चाहिये क्योंकि यदि आप इसे Google Adsense के साथ Use करते हो तो, अगर Google Adsense के पास कोई High CPC का Ad नहीं होता है तो उस जगह पर Ezoic अपने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के हेल्प से High CPC और Relavent Ads, Show करता है.
Ezoic Kya Hai in Hindi यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरुर बताये और इससे सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो उसे भी कमेंट करके पूछ सकते हो.
धन्यवाद्
ये भी पढ़े: