हम जानते है की आप गाँव में बिज़नस करने के लिये रिसर्च कर रहे है इसीलिए हमने भी आपकी बिज़नस रिसर्च करने में हेल्प करने का सोचा और यह आर्टिकल गाँव में कौनसा बिज़नस करे लिखा है इसमें आपको अधिकतर गाँव में चलने वाले बिज़नस की एक लिस्ट और जानकारी मिल जायेगी.
इस लिस्ट को पढने के बाद आपको एक आईडिया हो जायेगा की गाँव में कौनसा बिज़नस करना चाहिये और क्यों करना चाहिये आपके पास बहुत सारे बिज़नस करने के ऑप्शन होंगे जिन प्रयोग करने पर आप गाँव में ही बिज़नस करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
बिज़नस की शुरुवात के बाद ही बिज़नस की मार्केटिंग भी करना बहुत ही आवश्यक हिया सफल होने के लिये अगर आप मार्केटिंग से सम्बंधित जानकारी चाहते है यह पोस्ट पढ़े जिसमे आपको मार्केटिंग की पूरी जानकारी मिलेगी साथ ही डिजिटल मार्केटिंग की भी पूरी जानकारी मिलने वाली है.
मार्किटिंग क्या है पूरी जानकारी हिंदी में जाने
यदि आप घर बैठे पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते है तो ये पढ़े: घर बैठे पैसे कमाने के 30+ पावरफुल तरीके

Content List
गाँव में चलने वाले बिज़नस (Village Business Ideas In Hindi)
कोरोना काल के बाद से ही बहुत सारे लोगो की जॉब चली गयी और बहुत सारे स्टूडेंट जिन्होंने हाल में अपनी पढाई ख़त्म की उन्हें भी नौकरी नहीं मिल रही है. ऐसे में अगर कोई काम न मिलने पर घर का खर्चा और दैनिक दिनचर्या चलाना भी मुश्किल हो जाता है.
अगर आप गाँव में है और फ्री बैठे है तो आपको यह आर्टिकल जरुर से पढना चाहिये कई लोग सिर्फ बिज़नस आइडियाज को हैडिंग में पढ़कर पोस्ट से बाहर हो जाते है जिस कारण उन्हें कोई भी बिज़नस आईडिया क्लियर नहीं हो पाता और वे इन्टरनेट पर बार बार बिज़नस के बारे में सर्च करते रहते है. लेकिन सही से इनफार्मेशन को नहीं लेते इसलिये फिर आधी अधूरी जानकारी होने पर बाद में परेशानी होती है.
तो चलिए देखते है वो कौन-कौन से बिज़नस है जिन्हें आप अपने गाँव से ही कर सकते है और पैसा कमा सकते है.
पशुपालन का व्यवसाय
गाँव के लोग सबसे अधिक पशुओ को पालते है और कहा जाता है की जो सबसे अधिक पोष्टिक वाले खाद्य पदार्थ होते है वे भी गाँव में ही अधिकतर मिलते है रही बात पशुपालन बिज़नस की तो यह बहुत ही ज्यादा फायदा देने वाला बिज़नस है.
अगर आप मांस या जीव हत्या को साधारण मानते है तो यह कार्य आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा क्योंकि पशुपालन में (बकरी पालन से) आप प्रत्येक महिना 20 हजार से लेकर 2 लाख तक भी कमा सकते हो यह निर्भर करता है आप कितने जानवर पालते हो.
इसके आलावा आप पशुओ से प्राप्त होने वाली चीजों से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो यह काम आप 50 से 5 लाख रूपये के बिच शुरू कर सकते हो जितना आप मैनेज कर सकते हो.
मुर्गी पालन (Poultry Farm)
यह भी एक अच्छा बिज़नस है जिसमे आप महीने के 1 लाख से 5 लाख तक कमा सकते हो लेकिन इसमें शुरुवात में थोडा पैसा इन्वेस्ट भी करना पढता है लगभग 2 से 4 लाख रूपये लगाकर पोल्ट्री फॉर्म खोलने का बिज़नस शुरू कर सकते है.
अगर बात की जाये प्रॉफिट की तो इसमें मुर्गी की नश्ल के अनुसार उसके अंडो से भी कमाई होती है साथ ही मुर्गी को बेच कर भी आप पैसा कमा सकते है.
हालाँकि यह काम थोड़ा गन्दा जरुर लगता है लेकिन अगर आप कर सकते हो तो यह काफ़ी Profitable Business Idea है.
डेरी उद्योग बिज़नस
यह हमारे गाँव में बिज़नस आईडिया की लिस्ट का तीसरा बिज़नस आईडिया है. अगर आप ऐसे गाँव से संबंध रखते हो जहाँ से शहर तक आना जाना आसान हो तो आपको दूध डेरी का व्यवसाय कर लेना चाहिये.
गाँव में अधिकांश लोग किसान होते है जो मवेशियों को पालते है गाय, भैंस आपको 80% प्रतिशत किसानो के घर मिल जायेगी. ऐसे में आपके पास मौका है की यदि आपके गाँव की आबादी अच्छी है और गाँव में कोई भी डेरी उद्योग नहीं है तो आप अपना डेरी उद्योग शुरू कर सकते है.
डेरी उद्योग शुरू करने से पहले आपको शहरो में बढ़ी डेरी वालो से संपर्क कर लेना चाहिये ताकि जब गाँव में से किसानो के पास से दूध इकठ्ठा करो तो आपको इसे बेचने में आसानी हो.
इसके अलावा आप दूध से जुड़े प्रोडक्ट भी अपनी डेरी के माध्यम से बेच सकते है.
मधुमक्खी पालन का व्यवसाय
आजकल तो आप भी देख रहे हो की जो शहद की गुणवत्ता है उसकी बहुत ही ज्यादा कमी हो गयी है कोई भी कंपनी 100 प्रतिशत शुद्ध शहद नहीं बना रही है. ऐसे में अगर आप शहद की क्वालिटी को मेन्टेन कर सकते हो तो आपको मधुमक्खी पालन का बिज़नस करना चाहिये.
इसके लिए आप कृत्रिम रूपये मधुमक्खियों के लिए बॉक्स बनाने पढ़ते है और उसमे मधुमक्खियाँ अपना छत्ता बनाती है. मधुमक्खी पालन में आपको रानी मक्खी खरीदनी पढ़ती है जो की थोड़ी महँगी होती है.
काफ़ी कंपनियों के शहद बाजार में उपलब्ध है आप भी अपना शहद का बिज़नस शुरू कर सकते है इसमें प्रॉफिट मार्जिन भी अधिक होता है लेकिन इसमें आपको मधुमक्खी पालन की ट्रेंनिंग लेना चाहिये उसके बाद ही यह बिज़नस करें.
अगर हम प्रॉफिट की बात करे तो आप इसमें हजारो भी कमा सकते हो और लाखों भी कमा सकते है यह डिपेंड करता है की आप मधुमक्खी पालन का व्यवसाय की लेवल पर करते हो.
मछली पालन का बिज़नस
यदि आप ऐसे गाँव में रहते हो जहाँ तालाब आदि में अच्छा खासा पानी भरा रहता है तो ऐसी जगह पर आप मछली पालन का व्यवसाय कर सकते है इसके लिए आपको सरकारी कागजात के साथ अग्रीमेंट और परमिशन लैटर भी लेना चाहिये.
क्योंकि अगर आप किसी सरकारी तालाब में मछली पालन करते हो तो दुसरे लोग भी इसका फायदा लेने के लिए आगे आयेंगे और हो सकता है वो आपके तालाब से मछली भी निकालने लग जाये यह कह कर की यह तो सरकारी तालाब है.
इसलिए इस समस्या से बचने के लिए आपको सरकार से परमिशन लैटर लेना चाहिये ताकि आप बाद में इस पर कार्यवाही कर सको इसके लिये आपको इन्वेस्टमेंट तो कम ही लगता है लेकिन मछलियों की देख रेख करने का खर्च आ सकता है.
यदि आप सरकारी तालाब में मछली पालन नहीं करना चाहते तो आप खुद की जगह पर भी बढ़ा गड्डा खुदवाकर यह काम कर सकते हो लेकिन इसमें आपको खर्च ज्यादा आएगा परन्तु आपको एकाधिकार भी प्राप्त हो जायेगा.
मछली पालन करके आप महीने के 2 लाख तक आराम से कमा सकते हो और इससे भी अधिक कमा सकते हो.
फसल बीज और दवाई की दुकान
बीज की दुकान यह गाँव में बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट वाला बिज़नस है लेकिन इसमें एक समस्या है की इसे हर कोई नहीं कर सकता है इसके लिए आपको लाइसेंस लेना पड़ेगा तभी आप ये धंधा कर सकते हो.
यही यही कारण है की लोग अपनी मनमानी रकम किसानो से वसूलते है क्योंकि इसमें ज्यादा कॉम्पीटिटर नहीं होते इसलिये अपना मनचाहा दाम बीजो और दवाईयों का लगाया जाता है.
अगर आपको फसलों की दवाइयों का अच्छा नॉलेज है तो आप ये गाँव में ही दवाई का बिज़नस खोलकर पैसा कमा सकते है.
मेडिकल स्टोर दवाई का बिज़नस
जैसे की फसलों के लिए दवाई की जरूरत होती है वैसे इंसानों को भी दवाई की जरूरत होती है क्योंकि कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो बीमार नहीं पड़ता है. इसलिये अगर आप ने दवाइयों की जानकारी ले रखी है तो आप मेडिकल स्टोर ओपन कर सकते है.
इसके लिये भी आपको लाइसेंस और बी फार्मा की डिग्री की जरूरत होती है अगर आपने बी फार्मा नहीं किया तो आप दवाई का बिज़नस नहीं कर सकते हो और यदि इसके बिना आप सिर्फ नॉलेज के दम पर ये मेडिकल स्टोर शुरू करते हो तो आपके ऊपर कार्यवाही भी हो सकती है.
अगर आपने सभी शर्तों का पालन किया तो आप गाँव में ही मेडिकल स्टोर से पैसा कमा सकते हो इसका भी एक अच्छा फायदा यह है की इसे हर कोई व्यक्ति शुरू नहीं कर सकता है बाकी प्रॉफिट तो इसमें बहुत है.
किराना की दुकान
यह एक बहुत ही आसान बिज़नस है बस इसमें दुकान खोलने के लिए स्वयं की जगह हो तो बहुत ही अच्छा है गाँव हो या शहर प्रत्येक जगह पर ये बिज़नस चलता है क्योंकि यह मनुष्य के दैनिक जीवन से जुड़ा बिज़नस है.
कोई भी व्यक्ति हो उसे खाना पीना तो करना ही पढता है अगर आप किराने की दुकान खोलते हो तो आप गाँव में ही अपने घर से मोटी कमाई कर सकते हो और इसकी बिज़नस की खास बात यह है की किराने का बिज़नस कभी भी ठप नहीं पड़ता है यह साल के 12 महीने भी चलता रहता है. क्योंकि यह इंसानों की बेसिक जरूरतों से जुड़ा है.
आटा चक्की या फ्लोर मील
किराने की दुकान भी बंद हो सकती है लेकिन ये दुकान कभी बंद नहीं हो सकती कारण की यदि आटा ही नहीं रहेगा तो रोटी कैसे बनेगी. इसलिये यह एक बहुत ही अच्छा बिज़नस आईडिया है गाँव में पैसा कमाने का.
फ्लोर मिल का बिज़नस एक युनिवर्सल बिज़नस है यह भी गाँव शहर सभी जगह पर चलता है. इस बिज़नस में आपको मेहनत करनी पढ़ती है लेकिन कमाई भी भी अच्छी खासी कर सकते है इसमें आप आटा भी बेच सकते हो.
गाँव में बहुत लोग ऐसे होते है जो रोजाना आटा खरीदकर खाते है. तो उनके लिये आप फ्लोर मिल खोल सकते हो.
इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 50 से 60 हजार तक खर्चा आता है जिसमे गेंहूँ पिसने की मशीन और बिजली का कनेक्शन दोनों शामिल है.
एक फ्लोर मिल खोलकर आप कम से कम 20 हजार से 40 हजार रूपये प्रति माह तक कमा सकते हो यह डिपेंड करता है आपके गाँव की जनसँख्या पर और आपके ग्राहक की संख्या पर.
हेयर सैलून (नाई दुकान)
बढ़ते ज़माने के साथ साथ यह धंधा भी बढ़ता ही जा रहा है और आजकल फैशन के नाम पर न जाने कैसी कैसी हेयर स्टाइल आ गयी है. अधिकतर युवा लोग अपने आप को स्मार्ट दिखाने के लिए अपनी हेयर स्टाइल पर काफ़ी पैसा खर्च करते है.
अगर आप हेयर सेलून शुरू करना चाहते है तो आपको इसमें इन्वेस्टमेंट कम से कम ही लगता है लेकिन मार्जिन बहुत ज्यादा रहता है आप एक व्यक्ति बाल काटने के 50 से 70 रूपये चार्ज कर सकते हो.
अगर रोज के आपने 10 लोगो के बाल भी काटे तो आप रोज के 500 से 700 और महीने के 20000 हजार तक भी कमा सकते हो हमारे यहाँ लोग इससे भी अधिक पैसा 50 हजार तक हेयर सेलून खोल कर कमा रहे है.
यदि आपको ये काम नहीं आता तो आप किसी हेयर सेलून में जाकर 5 से 6 महीने की प्रेक्टिस कर सकते हो. तब सिखने के बाद आप हेयर सेलून का बिज़नस कर सकते हो. यह भी गाँव में चलने वाले बिज़नस की लिस्ट में एक अच्छा बिज़नस है.
डीजे एवं बैंड का बिज़नस
यह भी गाँव और शहर प्रत्येक जगह पर चलता है लेकिन इसमें पैसा भी खर्च करना पढता है इस बिज़नस की एक कमी है की यह पुरे साल नहीं चलता सिर्फ शादियों के सीजन में ही यह चलता है
लेकिन इसका एक फायदा है की आप इसके साथ दूसरा बिज़नस भी कर सकते हो साथ ही इसका सीजन आने पर इससे अछे खासे पैसे कमा सकते हो. अगर आपने एक सीजन में साढ़े तीन लाख रूपये भी कमाते हो तो महीन के हिसाब से 30 हजार रूपये प्रतिमाह की कमाई होती है जिसे आप 1 से 2 महीने में ही पुरे साल की कमाई कर सकते हो.
चिल्ड वाटर सप्लायर
अगर आप गाँव में रहते हो और आपके यहाँ TubeWell (बोरिंग) है तो आप चिल वाटर का बिज़नस कर सकते हो. हमारे यहाँ कुछ लोग यह बिज़नस कर रहे है और गर्मी की सीजन में ही वे लोग 3 से 4 लाख रूपये कमा लेते है.
आप गाँव में चिल्ड वाटर की मशीन लगाकर शहरों में दुकानों पर टंकी में पानी भरकर सप्लाय कर सकते हो एक टंकी पानी का 20 से 25 रूपये चार्ज किया जा सकता है यदि आपके 200 कस्टमर भी है तो 20×200 = 4000 हजार रूपये रोज और महीने के 1 लाख 20 हजार रूपये आप कमा सकते हो.
इसके आलावा आप शादी एवं पार्टी में भी चिल्ड वाटर की सप्लाय करके पैसा कमा सकते हो लेकिन शुरुवात में आपको मशीन के लिए पैसा खर्च करना पड़ेगा. और इसके लिये टंकियों को रखने के लिये जगह और काम करने के लिए 1 से 2 लोगो को काम पर भी रखना पडता है.
विवाह हाल या धर्मशाला
वैसे तो यह अधिकतर किसी विशेष जाती या संगठनो द्वारा बनाया जाता है लेकिन यदि आपके पास ज्यादा जगह है और आप एक बढ़ा हाल बना सकते है जिसमे शादियों जैसे बड़े कार्यक्रम भी कर सके तो आपको यह बिज़नस पैसा कमा कर दे सकता है
इसमें आपको One time investment करना पड़ेगा उसके बाद आपको सिर्फ अपने संसाधन और जगह से पैसा कमाना है.
अगर कोई आपकी धर्मशाल या विवाह हाल में कोई कार्यक्रम करना चाहता है तो आप उससे 10 से 20 हजार रूपये भी चार्ज कर सकते है वो भी सिर्फ एक दिन के लेकिन यह थोडा महंगा भी शाबित होता है अगर आप इसके आगे गार्डन बना सकते हो.
रजाई गादी बनाना
यदि आप स्त्री हो तो या आप के यहाँ कोई महिला फ्री है और घर से काम करके पैसा कमाना चाहती है तो यह काम भी बहुत अच्छा है इसके साथ ही पुरुष भी यह काम कर सकता है. इस बिज़नस में आपको एक रुई कटर मशीन की आवश्यकता होती है.
जिसमे आप रुई को कट करके सॉफ्ट बनाते हो उसके बाद उस रुई को रजाई गादी में डाल कर बिस्तर बनाया जाता है. साथ ही आप पुराने बिस्तर की रुई को भी इस माशीन के द्वारा फ़िल्टर कर सकते हो.
रजाई गादी का काम करके आप अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हो और इसके लिये घर से दूर जाने की जरुरत भी नहीं घर से ही इस बिज़नस को किया जा सकता है.
हरी सब्जी के ठेले का बिज़नस
गाँव में सब्जी का ठेला लगाकर भी आप पैसा कमा सकते हो यह बहुत कम पैसे से शुरू होने वाल बिज़नस है कुछ लोग इसे बहुत छोटा काम मानते है लेकिन यह आपको 20 हजार से 30 रूपये प्रतिमाह कमाने मौका देता है.
हरी सब्जी बेचने के बिज़नस के लिए आपको एक ठेला लेना पड़ेगा जो की 5 से 6 हजार रूपये में मिल जाता है या इसे बनवा भी सकते है इसके बाद सिर्फ सब्जी लाकर बेचना है अगर आपके पास कुछ जमीन है तो आप उसमे भी भी सब्जी उगा कर बेच सकते हो.
हमारे यहाँ सब्जी बेचने वाले 6 लोग है लेकिन सभी लोग महीने के कम से कम 20 से 25 हजार रूपये तक सब्जी बेचकर कमा लेते है अगर आपके पास कोई काम नहीं है और ज्यादा पैसा इन्वेस्ट नहीं कर सकते तो यह धंधा आपके लिए बेस्ट है इसमें ज्यादा कुछ नुकसान होने का डर भी नहीं होता है
अगर आप एक स्टूडेंट हो और इस काम को करने में शर्म आती है तो एक बाद याद रखे की यदि आप खाने की चीजे बेचने में शर्म कर सकते है तो आप कुछ भी नहीं बेच सकते है. क्योंकि कोई भी काम छोटा या बढ़ा नहीं होता छोटी होती है इंसान की सोच जिसके कारण वह पीछे रह जाता है.
ऑटो गेराज का बिज़नस
अगर आप अपनी पढाई पूरी कर चुके और आपको जॉब नहीं मिल रही एवं यदि आप गाँव में ही रहकर पैसा कमाना चाहते है तो आप बाइक रिपेयरिंग का काम सिख कर अपना खुद का ऑटो गैराज खोल सकते है.
एक एक्सपर्ट बाइक मकैनिक या कार मकैनिक किसी मकैनिकल इंजिनियर से कम नहीं होता है, बस उसके पास मकैनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री नहीं होती है.
मेरे हिसाब से 30 से 35 हजार रूपये कमाने के लिये अगर आप मकैनिक बनते हो तो यह बहुत ही अच्छा आप्शन है. एक बार मकैनिक बनने के बाद आपका हाथ कोई नहीं रोक सकता है.
बच्चे के कपड़े का व्यापार
भारत में आज भी ऐसे गाँव है जहाँ लोगो को सही से गाँव से शहरों में आवागमन की सुविधा नहीं होती ऐसे में अपने बच्चो को सिटी में ले जाना काफ़ी मुश्किल शाबित होता है.
अगर आपके गाँव की आबादी अधिक है और साथ ही दुसरे पड़ोस के गाँव भी आपके गाँव से कनेक्ट होते है तो आपके लिए मौका है की आप बच्चो के कपड़ो की दुकान खोल सकते है क्योंकि जब आपके गाँव में ही बच्चों के कपड़ो की दुकान होगी तो,
गाँव के लोग आप से ही अपने बच्चो के लिये कपडे खरीदेंगे बजाय उन्हें शहर ले जाकर कपडे खरीदने के तो अगर आप भी छह रहे हो कपड़ो का बिज़नस करने का तो गाँव में बच्चो के कपड़ो का बिज़नस बेस्ट आप्शन है.
कटलरी का बिज़नस
जिस तरह से बच्चो के कपड़ो का बिज़नस होता है जिसे आप गाँव से ही कर सकते है उसी प्रकार कटलरी का बिज़नस भी एक अच्छा बिज़नस होता है इसमें आपको महिलाओ से जुड़े सामान को रखना होता है.
कटलरी की दुकान में महिलाओ और लड़कियों के सिंगार का पूरा सामान बेचा जाता है साथ ही अगर आपके यहाँ कोई लेडिज है तो आप उनके द्वारा लेडीज अंडर गारमेंट्स भी रख सकते है.
इसके लिये किसी लेडिज का दुकान में होना बहुत ही जरुरी है क्योंकि गाँवों में महिलायें शर्माती है वे एसी चीजों में किसी आदमी से खुल कर बात नहीं कर सकती उसके लिए आपको किसी महिला या लड़की को दुकान पर रखना आवश्यक है. लेकीन इसके अलावा आप महिलाओं की सभी चीजे अपनी दुकान से बेच सकते है.
यह बिज़नस भी बहुत ही लाभदायक है इसमें प्रॉफिट मार्जिन 200% होता है.
सिलाई का बिज़नस
अगर आप एक महिला है तो आप घर पर ही सिलाई करके पैसा कमा सकती है यदि आपको सिलाई नहीं आती है तो आपको पहले इसे अच्छे से सिख लेना चाहिये क्योंकि जब कोई आपको कपडा देगा सी ने के लिए तो उसका डिजाईन और कपडा ख़राब नहीं होना चाहिये नहीं तो आपका बिज़नस ज्यादा दिन नहीं चलने वाला.
हमारे यहाँ महिलायें एक ब्लाउज बनाने के लिए 150 से 200 रूपये तक भी चार्ज करती है. ये उनके काम पर निर्भर करता है.
अगर आप बड़े लेवल पर सिलाई का बिज़नस करना चाहते है तो शहरो से कपडे सि ने का टेंडर ले कर इकट्ठा काम ले सकते है इसमें आप एक अधिक महिलाओ को काम पर रखकर भी अपना बिज़नस बड़ा कर सकती हो.
इस बिज़नस मोडल में आपको एक पिस सी ने के 20 से 25 रूपये मिलते है अब ये आप पर डिपेंड करता है की आप कितने कपडे रोजाना सी सकते हो.
स्टेशनरी की बिज़नस
यदि आपके गाँव में साक्षरता का स्तर अच्छा है मतलब की लोग पढाई लिखाई पर ज्यादा जोर देते है तो वे अपने बच्चों को पढ़ाने के लिये हमेशा आगे आयेंगे. अगर आप स्टेशनरी का बिज़नस करते है तो यह गाँव में चलने वाले बिज़नस में से एक है.
स्टेशनरी की शॉप में आप कॉपी-किताब के अलावा पढाई से जुडी दूसरी चीजे भी रख सकते है जैसे: स्कूल बैग, मौजे, टाई, टिफिन, बोटल, और कुछ अन्य सामान भी. मै यह तो नहीं कहता की यह बिज़नस आपको लखपति बना देगा. लेकिन आपकी रोजमर्रा की जिंदगी आसानी से इस बिज़नस से चल जायेगी.
तेल निकालने का बिज़नस
यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन गाँव वाले इसे ज्यादा तवज्जों देते है कारण की गाँव के लोग अधिकतर शुद्ध चीजे खाना पसंद करते है और आजकल तो मिलावट ने सभी प्रोडक्ट्स को ऐसे बना दिया है जैसे उनमे कोई पोषण ही न हो.
हम बात कर रहे हा खाने के तेल के बारे में अगर आप Oil Extractor Machine (तेल निकालने की मशीन) अपने घर लगा लेते है तो आप घर से ही काम करके पैसा कमा सकते है.
इस तरह के बिज़नस हर कोई नहीं करता क्योंकि इसमें सभी को नॉलेज नहीं होता है और ज्यादातर लोगो को इसका आईडिया नहीं होता है.
इस बिज़नस में लोग आपको कच्चा माल देते है और आप उनको उसका तेल निकाल कर देते है जैसे गेंहूँ से आटा पिसना होता है वैसे ही तेल बनाने का बिज़नस भी है.
इसमें आप मूंगफली, सोयाबीन, सरसों, नारियल आदि का तेल निकाल सकते हो और यह 100% शुद्ध होता है हमारे गाँव यहाँ से बहुत सारे लोग शुध्द तरीके से ही तेल बनवा कर खाते है उसमे किसी भी प्रकार का कैमिकल नहीं होता है. इसमें आपका तेल निकालने के काम का एक बार प्रचार होने पर आपके बहुत सारे कस्टमर बन सकते है हो सकता है आपको समय भी कम पढने लगे.
पानी पूरी का बिज़नस
यह बिज़नस भी बहुत ही अच्छा है यह दो तरीके से होता है लेकिन 1-2 रूपये की मार्जिन होने के कारण इस बिज़नस को करना कोई पसंद नहीं करता है.
लेकिन मै आपको बता दूँ की आप इस बिज़नस को करके 15 से 20 हजार रूपये कमा सकते हो.
पहला तरीका इसके लिये आपको पानी पूरी का ठेला लगाना पड़ेगा. अच्छे से ठेले की डिजाईन और सजावट करने पर आपकी दुकान बहुत ज्यादा चलने वाली है पानी पूरी की लडकियाँ सबसे अधिक शौक़ीन होती है. हमारे यहाँ 10 रूपये के 6 पानी पूरी देते है.
दूसरा तरीका दूसरा तरीका यह है की इसमें आपको मशीन की भी जरुरत पढने वाली है क्योंकि जब आप इसे थोड़े बढे लेवल पर करोगे तो आपको इसके लिए मशीन तो लेनी ही पड़ेगी. इस तरीके में आप शहर मी पानी पूरी की दुकान वालो से बात करके थोक में बतासे बना कर दे सकते है.
यह भी काफी अच्छा बिज़नस है अगर आपने 20 दुकान वालो को भी जोड़ रखा है और एक दुकान से से आप रोज के 100 रूपये कमाते है तो 20×100 = 2000 होते है. मतलब एक महीने के आप 60 हजार रूपये तक कमा सकते होइतना तो एक नार्मल इंजीनियरिंग किया हुआ बंदा भी नहीं कमाता है.
चाय की दुकान
इस बिज़नस के बारे तो कुछ कहना ही नहीं ऐसा हो ही नहीं सकता की किसी गाँव में यह बिज़नस ठप चलता हो जहाँ भी इस बिज़नस को किया जाता है वहाँ व्यक्ति प्रॉफिट ही कमाता है.
क्योकि चाय हर कोई पीता है और अगर आप किसी चौराहे यह किसी सड़क के किनारे पर चाय की दुकान लगाते है तो आप इसे अच्छे से सक्सेसफुल बना सकते है. कई लोग है जो चाय से ही करोड़पति बन चुके है.
जैसे: MBA CHAIWala एक स्टार्टअप बन चूका है इसकी महीने का चाय का टर्नओवर 12 लाख से भी ज्यादा है इसके Chai Sutta Bar भी एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चूका है इसकी तो विदेशो में भी चैन बंनने लगी है. भरोसा न हो तो सर्च करके देख सकते है.
होटल का व्यवसाय
यह आप दो तरीके से कर सकते है जैसे अगर आप सिर्फ नाश्ते के लिये होटल खोलना चाहते है तो उसका सेटअप अलग होता है और अगर आप भोजनालय के रूप में होटल चलाते है तो इसका खर्चा और प्रॉफिट भी अलग होता है.
अगर आपके गाँव में ज्यादा आबादी नहीं है तो आप नाश्ते वाली ही होटल शुरू करे लेकिन अगर आपके गाँव के पास से कोई high-way road हो तो आप High से टच में खाने की होटल भी चला सकते है.
होटल का व्यवसाय स्वाद और सर्विस पर निर्भर करता है जितनी अधिक सुविधा और स्वाद आप दोगे आपका Hotel Ka Business उतना ही अधिक आपको पैसा कमा कर देने वाला है.
MP Online सेंटर
MP online खोलना भी एक अच्छा आप्शन है और यदि आप एक स्टूडेंट है, तो मैं तो कहता हूँ की आप MP Online की दुकान खोलकर बैठ जाईये इसमें आप अपनी पॉकेट मनी के साथ-साथ अपने नॉलेज को भी बड़ा सकते हो. यह भविष्य में आपको काफ़ी हेल्प करने वाला है.
Mp Online में आप Online Form Filling से सम्बन्धी और डाक्यूमेंट्स से सभी काम कर सकते हो इसमें आपको MP Online की तरफ से Comission भी दिया जाता है और आप कस्टमर से भी पैसे चार्ज कर सकते हो. इसमें आप 300 रूपये से 1000 रूपये तक रोजाना कमा सकते हो गाँव में बैठ कर. सिटी में तो इससे भी ज्यादा कमाया जा सकता है.
बैंक कियोस्क सेंटर
यह भी MP Online की तरह ही है कई लोग तो इसे MP Online के साथ ही करते है लेकिन आप इसे अलग से भी कर सकते हो. इसमें आपको किसी बैंक का BC Point लेना होता है उसके बाद ही आप Bank Kiyosk का काम कर सकते हो.
अगर आप ऑफलाइन किसी बैंक के कियोस्क बनते हो तो आपको उस बैंक से सम्बंधित किसी भी ट्रांजेकशन पर किसी भी कस्टमर से पैसे नहीं लेना है क्योंकि इसका कमीशन और आपकी सैलरी बैंक ही देता है.
लेकिन अगर आप किसी online bank का BC Point चलाते हो तो आप कस्टमर से पैसा चार्ज कर सकते हो. जैसे: Aritel Payment Bank, और Paytm Bank ये Online BC Point बनाती है.
बेकरी की दुकान
आजकल बढती आधुनिकता में खाने की न जाने कितनी वेराईट बन चुकी है फ़ूड इंडस्ट्री इतनी तेजी से ग्रो कर रही है जिसका कोई जवाब नहीं कारण की पुराने पकवानों के अलावा भी आज फ़ूड प्रोसेसिंग के द्वारा नई-नई खाने की चीजे बनने लगी है.
ऐसे में बेकरी प्रोडक्ट्स भी काफ़ी चलन में इसलिए यदि आपका गाँव शहरी वातावरण की और जा रहा है मतलब की गाँव के लोग शहरो जैसा खान-पान करते है तो आपको बेकरी की दुकान अपने गाँव में लगा लेनी चहिये.
इसमें आप स्पेशल बिस्किट्स, तोस, ब्रेड, केक और न बहुत सारे और भी प्रोडक्ट्स होते है जिन्हें आप अपनी बेकरी की दुकान में रख कर बेच सकते हो इसमें प्रॉफिट भी अच्छा मिलता है और इसमें कॉम्पिटीशन भी नहीं रहता है क्योकि हर कोई यह काम नहीं कर सकता है.
आचार का बिज़नस
खाने के साथ आचार किसे पसंद नहीं होता है सभी लोग इसे खाना चाहते है इसलिए इसकी डिमांड कभी कम नहीं होने वाली है और आजकल तो आम के आचार की अलावा भी दूसरी चीजों के एक बढकर एक स्वादिष्ट आचार बनाये जाते है.
जैसे: निम्बू का आचार, खजूर का आचार, आंवले का मुरब्बा, लहसुन का आचार, कटहल, मिर्ची और भी कई प्रकार के आचार होते है जिन्हें आपअपने घर से ही तैयार करके गाँव और शहर दोनों जगह पर बेच सकते है
अगर आपका आचार अच्छा और स्वादिस्ट होता है तो यह आपको बढे लेवल का बिज़नस भी दे सकता है.
पापड़ का बिज़नस
आचार की तरह ही पापड़ का बिज़नस भी काफ़ी फायदेमंद होता है लेकिन इसमें थोड़ी ज्यादा मेहनत होती है लेकिन मुनाफा भी अच्छा होता है
हमने पापड़ को आचार के साथ इसलिए नहीं लिया क्योंकि अगर आप दोनों चीजे करेंगे तो शायद आप ठीक से न करपाओ इसलिए अच्छा है की शुरुवात में दोनों में से कोई एक ही चीज का बिज़नस करे इस बिज़नस को आप अच्छा सा कोई नाम दे ताकि बाद में इसे ब्रांड भी बनाया जा सके.
पापड़ भी कई तरह की होती है जैसे: चावल की पापड़, चना पापड़, मुंग पापड़ आलू चिप्स आदि अब ये आप पर डिपेंड करता है की आप कौनसी पापड़ बनाना चाहते हो.
ये भी एक अच्छा मुनाफा देने वाला बिज़नस है.
Summary
दोस्तों बिज़नस कोई सा भी हो उसे गाँव या शहर दोनों जगह से शुरू किया जा सकता है लेकिन कुछ बुसिनेस ऐसे होते है जो सिर्फ गाँव में ही चल सकते है और कुछ ऐसे होते है जो गाँव से शुरू होकर शहरों तक पहुँच जाते है यह निर्भर करता है बिज़नस करने वाले पर की वह कितनी मेहनत से अपने बिज़नस को मैनेज करता है.
किसी भी बिज़नस को बढ़ा करना आसान है लेकिन उसे मैनेज करना आसान नहीं होता है इसलिए शुरुवात से ही बिज़नस का सही ढंग से मैनेजमेंट बनाकर रखना चाहिये नहीं तो फ़ैल होने के चांस बहुत बढ़ जाते है.
तो आपको हमारी यह पोस्ट गाँव में चलने वाले बिज़नस आइडियाज की लिस्ट कैसी लगी कमेंट में बताये और आप कौनसा बिज़नस करने वाले हो ये भी जरुर बताये.