किसी ने कहा भी है की गरीबी एक ऐसा धीमा जहर है जिससे व्यक्ति मरता नहीं है लेकिन घुट-घुट कर मरता है तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको थोड़ी से टिप्स मिलने वाली है की गरीबी से कैसे लड़े (Garibi Se Kaise Nikle) वैसे हम आपको सिर्फ अपनी राय बता सकते है लेकिन गरीबी से आप ही को लड़ना है. अगर आप गरीब है तो इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.
क्योंकि अगर कोई व्यक्ति अमीर भी है लेकिन उसके जीवन में शांति नहीं है तो उसका पैसा उसका रुतबा किसी काम का नहीं उससे अच्छी जिन्दगी तो एक गरीब व्यक्ति की होती है.
लेकिन फिर भी गरीब कोई नहीं रहना चाहता है सब को पैसा कमाना है सभी को पैसे की जरुरुत होती है. अगर आप भी जानना चाहते हो की गरीबी से बाहर कैसे निकले तो आप इस आर्टिकल को जरुर पढ़े.

लेकिन सबसे पहले जानते है किस गरीबी क्या है? काफि लोग अपनी कर्ज भरी जिन्दगी को गरीबी मान लेते है लेकिन वास्तव में वह गरीबी नहीं होती है वह सिर्फ एक ख़राब आर्थिक स्थिति होती है.
गरीबी क्या है?
गरीबी एक ऐसी स्थिति को कहते है जिसमे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सामान्य से बहुत ही ज्यादा कमजोर होती है. यह किसी भी कारण से हो सकती है कोई जन्म से ही गरीब परिवार में पैदा हुआ है तो वह गरीब हो सकता है. कोई अपने पैसे का गलत इस्तेमाल करने के कारण भी गरीब हो सकता है.
किसी के परिवार में बहुत बड़ी हानि होने पर भी वह गरीब हो सकता है जैसे: एक्सीडेंट, बीमारी, झगडे, अपनों से धोका, आदि बहुत से कारण हो सकते है जिनके कारण व्यक्ति गरीब हो सकता है.
लेकिन गरीबी से बाहर निकलना भी तो जरुरी होता है कब तक जिल्लत वाली जिन्दगी जिया जाए अगर हम में काबिलियत है की हम पैसे कमा सकते है गरीबी की लाइन को पार कर सकते है तो हमें जरुर इसका प्रयास करना चाहिए.
लोग सिर्फ अपना ही रोना रोते रहते है की मै गरीब हूं, मेरे साथ यह हो गया, वो हो गया, मेरी कोई मदद नहीं करता वगेरह-वगेरह ये सब करने से गरीबी से छुटकारा नहीं मिलता है गरीबी को जितने के लिए मेहनत करनी पड़ती है त्याग करना पडता है. तब कहीं जाकर के गरीबी की लाइन को क्रोस किया जाता है. तो चलिये जानते है गरीबी को कैसे ख़त्म करें?
Garibi Se Kaise Nikle – गरीबी से कैसे लड़ें
अब 2022 का वर्ष आ चूका है और हम चाहते है की आप गरीबी से बाहर निकले इसके लिये मेने कुछ तरीके शेयर किये है जिन्हें अपनी लाइफ में यूज़ करके अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक किया जा सकता है. तो चलिए बात करते है गरीबी से बचने के तरीके क्या-क्या है?
उधारी – चुकायें : गरीबी को जितने की शुरुवात इसी स्टेप से होती है जब तक आप इस स्टेप को पार नहीं करेंगे गरीबी आपका पीछा नहीं छोड़ेगी इसलिये जितनी जल्दी हो सके आपना सारा उधार चुकाये क्योंकि जितना पैसा आप कमाते हो उसमे से 50% से भी अधिक आपकी उधारी के में या उसके ब्याज को चुकाने, देने में ही ख़त्म हो जाते है. सबसे पहले कर्ज का भार कम करें.
मुख्य इनकम जरिया बनाये : चाहे आप कुछ भी करना चाहते हो तो किसी भी फील्ड में अपना कैरिएर बनाना चाहते हो लेकिन आपको अपनी इनकम के लिए एक स्त्रोत बनाना जरुरी है एक ऐसा जरिया जहाँ से आपको पैसा मिले. आप खाली नहीं बैठ सकते कुछ न कुछ काम तो करना ही पड़ेगा जिससे आपकी मुख्य इनकम प्राप्त हो सके.
उधार लेने से बचे : जितना हो सके अपनी उधारी की आदत को बंद कर दीजिये आटे में नमक समाये उतना काम कीजिये. लेकिन उधार न ले, अच्छी गाड़ी, घर शादी और देखा-देखी ये सब आपको गरीबी की और धकेलती है और आपको तो गरीबी से बाहर निकलना है आपका कर्ज आपको देना है कोई दूसरा मदद नहीं करता है.
साइड इनकम : यह सबसे अच्छा और सबसे इफेक्टिव तरीका है पैसे कमाने का क्योंकि इसमें आपको दिन भर काम करने की जरूरत नहीं है इसके लिए या तो आपको कुछ पैसा लगाना होगा या फिर आपना थोडा सा टाइम इसमें लगाना होगा आज के समय में बहुत सारे तरीके है इन्टरनेट से साइड इनकम करने के लिए लाखों लोग इन्टरनेट पर काम करके अपनी एक साइड इनकम बना रहे है तो आप भी जान सकते है की ऑनलाइन काम कर के घर बैठे पैसे कैसे कमाये?
पैसे सेव करे (Savings) : यह सबसे अधिक बेस्ट तरीका है गरीबी से बचने का क्योंकि यह आपके पैसे को खोने से बचाता है जैसे बूंद-बूंद करके घड़ा भरता है वैसे ही छोटी-छोटी सेविंग्स भी बड़ा पैसा बना सकती है. एक समोसा कम खाये, एक विमल की पोउच कम ले, एक थोडा थोडा पैसा अपनी डेली लाइफ के खर्चे से बचाकर आप बहुत सारा पैसा इकट्ठा कर सकते है. मैंने खुद ने भी 01 जनवरी 2021 से रोजाना के 50 रूपये save किये थे 01-01-2022 को मेरे पास 18250 हो जायेंगे. ऐसे ही आप भी पैसे बचा सकते हो.
इन्वेस्ट करना सीखे : अगर आप पैसा बचाते हो तो उसे सही जगह इन्वेस्ट करना सीखे हो सके तो उसे ऑफलाइन ही इन्वेस्ट करे लेकिन फालतू की चीजो में खर्च न करे इससे अच्छा है की आप थोडा सा शेयर मार्किट या फिर mutual fund में भी इन्वेस्ट कर सकते हो लेकिन इसके लिये सीखना जरुरी है शेयर मार्केटि में इन्वेस्ट करना सीखने के लिये आप Groww का उपयोग कर सकते हो यह बहुत ही सिंपल एप्लीकेशन है जिससे आप इन्वेस्टमेंट करना सिख सकते हो. लेकिन ध्यान रखे इसमें लालच बिलकुल भी न करे थोडा-थोडा पैसा इन्वेस्ट करेक सीखते रहे. यहाँ से आप Groww App को डाउनलोड भी कर सकते हो जिससे आपको 100 रूपये भी मिलते है.
तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया है की Garibi Se Kaise Nikle देखिये अगर डेली काम किया जाए और ऊपर बताये गए तरीको को उपयोग किया जाए तो बहुत ही जल्दी कोई भी व्यक्ति गरीबी की रेखा को पार कर देता है. हम दावा तो नहीं करते लेकिन आपको हमारे द्वारा बताई गयी गरीबी से कैसे लड़ें की टिप्स कैसी लगी जरुर बताये.