अगर अभी तक आपने अपना कोई Gmail Account नहीं बनाया है। तो आप अभी दुनिया में बहुत पीछे चल रहे हो , क्योकि आज के ज़माने में माना जाता है की अगर किसी को Gmail Account भी बनाते नहीं आता है।
तो आज का Technical Knowledge उसे कुछ भी नहीं है। ये research कहती है। जीमेल अकाउंट बनाना इंटरनेट के नॉलेज का बेसिक है।
इसलिए आपको Gmail Account बनाना तो आना ही चाहिए । इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है। बस आपको Only इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना हे और इसमें दी गयी Steps को Step By Step , Follow करना है।
Friends, Gmail Account को हम Gmail Id और Google Account भी कहते है । यही गूगल अकाउंट आपके मोबाइल के Play Store में Login किया जाता है।
अगर आपको Gmail Account बनाते आता है तो आप इस पोस्ट को न पढ़े । फिर भी अगर आप पढ़ना चाहते है तो पढ़ सकते है क्योकि में इसमें और कुछ भी बताने वाला हूँ।
तो चलिए शुरू करते है।
Content List
Simple Steps To Gmail Create New Id बनाने के लिये
दोस्त Gmail अकाउंट बनाने के लिए आप अपने PC में कोई भी Browser Open कर ले। फिर आपको गूगल में Gmail टाइप कर के सर्च करना है।
फिर आपको जो पहली लिंक है Gmail – Google पर क्लिक करना। या फिर यहाँ Gmail Id पर क्लिक करके भी Direct Open कर सकते है।
इसमें एक बॉक्स ओपन होगा जहाँ आपको Create Account पर क्लिक करना है। इसके बाद दो option दिखाई देंगे।
- For myself
- To manage my business
-
How To Create A Blog For Free And Earn Money In India
-
Most Popular Websites In The World 2020
-
What Is Li-Fi Technology In Hindi
आप For myself पर क्लिक करें। एक Form ओपन होगा जिसमे आपको एक जिसको आप Fill कर लीजिये।
Advantages And Disadvantages Of Gmail Account
gmail Id बनाने के बहुत सारे फायदे है अगर उसको सही ढंग से उपयोग किया जाये तो, Otherwise गूगल अकाउंट के जितने ज्यादा फायदे है उतने नुकसान भी है. इसलिए इसको सही तरीके से उपयोग करना चाहिए.
और इसके प्रति सचेत भी रहना चाहिए. यहाँ जीमेल-आईडी के कुछ Advantages and Disadvantages की लिस्ट दी रही है.
Advantages Of Gmail Account :
Gmail Id के बहुत सारे फायदे है। कुछ advantages निचे बताये जा रहे है।
- कोई भी Governmet Exam के Form भरने के लिए ।
- बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए।
- एंड्राइड मोबाइल में Google Play को Access करने के लिए।
- Google Drive में 15 GB तक फ्री डाटा space मिल जाती है।
- गुम हो जाने पर मोबाइल की location track करने के लिए।
- Business में ज्यादातर काम Email या Gmail के द्वारा ही किया जाता है।
- Personal बिज़नेस में किसी को फाइल या फिर डाटा सेंड करना हो।
- Digital marketing में Email Marketing होती है।
- Whatsapp के मेसेज का Back Up लेने के लिए।
Disadvantages Of Gmail Account :
- Banking में अगर Gmail Id लिंक है और किसी ने आपके Id और Password चुरा लिए है तो वह आपके बैंक से रेलेटेड कई Information निकाल सकता है।
- यहाँ तक की आपके बैंक अकाउंट से पैसे भी निकाल सकते है।
- आपके मोबाइल की location को भी Track किया जा सकता है। जो की आपके लिए अच्छा नहीं है।
- अगर किसी ने आपकी gmail को अपने मोबाइल में डाल रखा है , और कुछ गलत करे तो आप बेवजह भी फस सकते है।
2 thoughts on “3 Steps Gmail create New Id – नई Gmail Id कैसे बनाये?”