यह आर्टिकल उन्हीं लोगो के लिए लिखा गया है जो Google Adsense का प्रोयोग करते है. इसमें हम चर्चा करेंगे की Google Adsense Identity Verification in Hindi क्या है? Google Adsense में Identity Verification कैसे करते है?
अगर आप अपना कोई ब्लॉग या वेबसाइट चलाते हो या फिर आपका कोई YouTube Channel है तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिये अगर आप पहले से ही Google Adsense से पैसा कमा रहे हो, तो फिर आपको इस आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत नहीं है.
लेकिन अगर आपने अभी तक Google Adsense से 10$ (डॉलर) भी नहीं कमाए है तो यह आर्टिकल आप ही के लिये है. क्योंकि इसमें वह पूरी जानकारी देने वाले है जो Google Adsense indentity Verification करने के लिए जरुरी है.
Content List
Google Adsense Identity Verification in Hindi
गूगल एडसेंस में हमें अपनी indetity को verifiy करना होता है साथ ही इसमें आपको अपना Address Verify भी करना होता है. इसके लिए आपको अपना कोई भी valid document id जो Government द्वारा issue की जाती है.
उसे अपलोड करना होता है फिर Google के Employee आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करते है और आपका एडसेंस के द्वारा वेरिफिकेशन Succefull हो जायेग़ा।
Adsense Identity Verification क्यों किया जाता है?
पहले ऐसा होता था की एक व्यक्ति एक से अधिक Adsense Account बना लेता था और उसे बेच देता था लेकिन जब गूगल ने ये देखा तो उसे यह Spam के बारे में पाटा चला.
गूगल केवल Genuine Publisher को ही अपने Adsense प्रोग्राम से जोड़ना चाहता हैं क्योंकि गूगल नहीं चाहता की कोई भी फ्रॉड व्यक्ति उसकी सर्विस का गलत फायदा उठाये इससे कोई भी यूजर अपने नाम से एक से अधिक Adsense Account नहीं बन सकता है. एक व्यक्ति सिर्फ एक ही Adsense अकाउंट बना सकता है.
अगर कोई व्यक्ति एक से अधिक Google Adsense Account रखता है तो उसके एडसेंस अकाउंट को डिसेबल भी किया जायेगा। इसलिए Google Adsense Identity Verification का कांसेप्ट आया है.
इससे एक व्यक्ति सिर्फ एक ही एडसेंस अकाउंट बना सकता है क्योंकि इसमें हमारा Indentity proof लिंक होता है.
Identity Verification कब किया जाता है?
इसकी आवश्यकता तब होती है जा आपके Adsense Account में 10$ तक की Earning हो जाती है 10$ होने पर आपको Google Adsense की तरफ से एक मेल आता है जिसमें Identity Verification करने के लिये कहा जाता है. जो कुछ इस तरह से आता है.

Identity Verification करने से पहले क्या करें?
अपने ऐडसेंस अकाउंट में identity वेरिफिकेशन करने से पहले कुछ बातो को ध्यान में ऱखना बेहद जरुरी है अन्यथा आपका वेरिफिकेशन फ़ैल हो सकता है.
Adsense Account में प्रोफाइल नाम वही होना चाहिए जो डॉक्यूमेंट proof में है अपलोड करने वाले है. इसलिए पहले अपना प्रोफाइल नाम जरूर चेक करे और अलग हो तो उसे अपडेट कर दीजिये।
Payment Info में भी आपका नाम वही होना चाहिये जो डॉक्यूमेंट में है. और वेरिफिकेशन करने से पहले अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन कर लीजिये या फिर उसकी फोटो खींच कर रख लीजिये।
कौनसे डॉक्यूमेंट उपलोड कर सकते है?
Identity वेरिफिकेशन के लिये आप अपना India Passport, Pan Card, Voter Id Card, Driving licence इन ,डाक्यूमेंट्स में से किसी एक डॉक्यूमेंट का यूज़ कर सकते है.
Note: Google Adsense Identity Verification के लिए आधार कार्ड को मान्य नहीं किया जाएगा।
Adsense में Identity Verification कैसे करें?
गूगल adsense में अपना identity verification करने के लिये निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करें।
जब आपके Adsense के dashboard में यह message दिखाई दे तब आपको यह प्रोसेस करना है.
“Your payments are currently on hold. Action is required to release payment.”
इसमें आपको Action के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

इसके बाद Red कलर के पट्टी में Verify Now पर क्लीक करना है.

एक पॉप-उप ओपन होगा जिसमे Begin verification पर क्लीक कीजिये।

इसके बाद आपको अपना Legal Name एंटर करना है जैसा आपके डॉक्यूमेंट में लिखा है एवं निचे आपको Upload Document में आपके डॉक्यूमेंट की फोटो अपलोड करना है.

अपलोड करने के बाद Next कर दीजिये इसके बार नेक्स्ट स्टेप में फॉर्म के अंदर आपका एड्रेस भरना है और फॉर्म को submit कर दीजिये।

फॉर्म को सबमिट करने के बाद ही सभी स्टेप्स कम्पलीट हो जाती है और एक बॉक्स के अंदर Verification in Progress का मेसेज आ जाता है इसमें आपको सिर्फ Go It. पर क्लिक कर देना है. आपका काम हो गया है.

इसके बाद कुछ ही देर में या फिर एक दो दिन के अन्दर आपका Google Adsense Identity Verification Successful हो जायेगा। जिसकी सूचना google Adsense की तरफ से आपको mail करके दी जायेगी यह मेल कैसी होगी निचे इमेज में देख सकते हो.

इस आर्टिकल में आपने जाना की गूगल एड्सेंस में आइडेंटिटी वेरिफिकेशन कैसे किया जाता है अगर अब भी कोई समस्या हो तो मुझे कमेंट में जरुर बताये और अगर आप ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना चाहते है तो यहाँ क्लिक कीजिये जहाँ आपको बहुत सारे ऑनलाइन बिज़नस के बारे में इनफार्मेशन मिलने वाली है.