Google Adsense क्या है 2021 में इससे पैसा कैसे कमाये?

गूगल एडसेंस इसके बारे में तो आपने सुना होगा या फिर आप यहाँ इसी के बारे में जनाने के लिये आये हो की Google Adsense क्या है इससे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाता है इस पोस्ट में आपको Adsense से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकरियां पढने को मिलेगी जो आपको जानना बहुत जरुरी है|

इसमें आपको गूगल एडसेंस के बिज़नस मॉडल के बारे में भी बताया जायेगा की गूगल Advertisment से पैसा कैसे कमाता है|

यदि आप एक शुरुवाती ब्लॉगर हो या आप ब्लॉगिंग की फील्ड में नए हो तो आपको Google Adsense के बारे महत्वपूर्ण जानकारियाँ होनी चाहिये जिससे आपको भविष्य में पैसा कमाने में कोई भी समस्या न हो क्योंकि ऑनलाइन पैसा कमाने के लिये गूगल एडसेंस का बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है|

तो चलिए बात करते है गूगल के प्रोग्राम एडसेंस के विषय में और आपको इसकी पूरी जानकारी देते है|

Google Adsense क्या होता है – what is google adsense in Hindi

यह ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया है इसके द्वारा आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो गूगल adsense को पैसा कमाने के लिये सीधे तौर पर उपयोग नहीं कर सकते है मतलब इससे direct पैसे नहीं कमा सकते है|

गूगल एडसेंस से पैसा कमाने के लिये आपको 2 प्लेटफार्म पर काम करना पड़ता है या दोनों में से एक काम भी कर सकते हो|

  • पहला काम अपनी वेबसाइट बनाकर Google Adsense से पैसा कमाना
  • दूसरा काम अपना Youtube Channel बनाकर Adsense से पैसा कमाना

Google Adsense कैसे काम करता है?

Google Adsense kya hai isse paise kaise kamaye
Google Adsense

जैसा की मैंने बताया google adsense एक advertisement प्रोग्राम है इसके जरिये गूगल आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर ads दिखाता है और इसके बदले में आपको पैसा देता है

जब कोई Advertiser गूगल एडवर्ड के द्वारा अपने प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन करता है तो गूगल उसके विज्ञापन को YouTube या ब्लॉग पर दिखाता है|

आप Youtube पर जितने भी विडियो देखते हो उन सब पर ads आते है कोई Ad 5 सेकंड के लिये आता है उसे Skip करते है वह Google Adsense के ही Ads होते है|

ऐसे ही जब आप किसी वेबसाइट को ओपन करते हो तो वहाँ भी आपको ads देखने को मिलते है वो भी Adsense के ही ads होते है|

Youtube पर Adsense कैसे काम करता है?

जब कोई यूजर आपके YouTube चैनल पर विडियो देखता है तो उसे Ads दिखेंगे अगर आपकी विडियो में 1000 बार Ads दीखते है तो इसे हम RPM (Revenue Per Mile या Revenue Per Thousand Impressions ) भी कहते है|

जितने ज्यादा RPM होंगे उतनी ही ज्यादा आपके YouTube चैनल से कमाई होगी मतलब जितनी ज्यादा आपकी विडियो देखी जायेगी उतनी ही ज्यादा आपकी youtube से कमाई होगी गूगल आपको आपकी कमाई का 55% हिस्सा देता है बाकी का 45% YouTube के नाम से रखता है|

मतलब अगर आपकी विडियो से आपने 100 रूपये कमाये तो गूगल आपको सिर्फ 55 रूपये देगा और बाकी के 45रूपये Youtube को देगा YouTube भी गूगल का ही प्लेटफार्म है इसलिये यह गूगल की ही कमाई होती है|

ब्लॉग पर गूगल एडसेंस कैसे काम करता है?

जब आप अपनी वेबसाइट पर एडसेंस के Ads लगाते हो तो आपके वेबसाइट पर आने वाले लोग उसे देखते है जब कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर लगे Ads पर क्लिक करता है तो आपकी कमाई होती है ब्लॉग पर Adsense आपको Ads दिखाने के पैसे नहीं देता यहाँ सिर्फ क्लिक होने पर ही पैसे देता है

ब्लॉग पर CPC (Click Per Cost) के आधार पर कमाई होती है मतलब आपकी वेबसाइट पर जो भी Ads दिखाई देती है उन पर CPC सेट किया होता है तो जब भी कोई उस पर करता है तो वेबसाइट के ओनर को उस AD का जितना CPC होता है उतना पैसा मिल जाता है

जैसे किसी Ad का CPC 5 रूपये है तो आपको एक क्लिक के 5 रूपये मिलेंगे ऐसे ही अगर आपकी वेबसाइट पर लगे ads पर 100 clicks होते है तो आपको 5×100 = 500 रूपये की कमाई हो जायेगी जितना ज्यादा CPC होता है उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती है|

गूगल एडसेंस आपको आपकी कमाई का 68% देता है मतलब 100 रु में से 68रु आपके बाकी गूगल के |

अगर आप अपनी वेबसाइट पर खुद ही Ads पर बार – बार क्लिक करते हो या किसी और से बार – बार क्लिक करवाते हो तो गूगल आपके Adsense Account को बंद कर देता है इसलिये भूल से भी अपनी वेबसाइट पर लगे ads पर क्लीक मत करना

Adsense आपकी वेबसाइट पर Ads कैसे दिखाता है?

जब हम Google में किसी प्रोडक्ट के बारे में सर्च करते है तो गूगल इसे ट्रैक करता है और हमारा इंटरेस्ट जानने की कौशिश करता है|

जैसे हमने गूगल में सर्च किया “Best Laptop for Student” या “Best Smartphone” तो इससे गूगल को पता चल जाता है की हम इन्टरनेट पर best laptop के बारे में सर्च कर रहे है या हम अच्छा स्मार्ट फ़ोन चाहिये|

जब गूगल को आपका इंटरेस्ट पता चल जाता है तो वह इसे सेव कर लेता है इसके बाद जब आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर जाओगे तो वहां आपको उन प्रोडक्ट से सम्बंधित Ads दिखाई देंगे जो आपने गूगल में सर्च किया था|

अगर आप किसी दूसरी वेबसाइट पर भी जाओगे तो आपको वही Ads दिखाई देंगे इसी प्रकार Google हमारे इंटरेस्ट के अनुसार ही हमें Ads दिखाता है जिससे उसपे क्लिक करने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते है|

Google Adsense से पैसे कैसे कमाये?

Adsense से आपकी कमाई कैसे होती है यह तो मैंने ऊपर ही बता दिया है अब बारी आती है की आप एडसेंस से पैसे कैसे कमाओगे|

दोस्तों एडसेंस से पैसे कमाने के लिये आपको भी अपना खुद का YouTube चैनल या ब्लॉग बनाना पड़ेगा जब आप यूटूब या ब्लॉग बना लेते हो तो आपको इसे गूगल adsense से monetize करवाना पड़ेगा|

इसके लिये आपको Google Adsense पर Account बनाना पड़ेगा उसके बाद अपना youtube channel या ब्लॉग को adsense से जोड़ना पड़ेगा जब adsense आपके चैनल या ब्लॉग को अप्रूव कर देता है तभी आप अपने ब्लॉग या यूटूब पर Ads दिखा सकते हो|

ख़ुद का पैसा कमाने वाला ब्लॉग शुरू कैसे करे

Adsense से कमाई करने के लिये आपके Youtube Channel पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watch टाइम पूरा होना चाहिये तभी आप अपने चैनल को monetize कर सकते हो साथ आपको Adesense की Policy का भी उल्लंघन नहीं करना है|

इसी प्रकार आपकी वेबसाइट Adsense की Policy का पालन करती है तो आपको एडसेंस का अप्रूवल आसानी से मिल जायेगा और आप अपने ब्लॉग से पैसा कमा पाओगे|

गूगल एडसेंस से पैसा कैसे आता है?

एडसेंस से पैसा कमाने के बाद आपको 100 डॉलर तक का इंतज़ार करना पडता है Adsense पर आपको अपना bank Account लिंक करना होता है आप एडसेंस जितनी भी कमाई करते हो वो सब आपके Adsense Account में दिखाई देती है|

जब आप एडसेंस से 100 डॉलर कमा लेते हो Adsense आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है Adsense महीने की प्रत्येक 21 तारीख के दिन payment करता है|

Google Adsense का Account कैसे बनाये?

इसके लिये आपका खुद का Gmail ID होना चाहिये अगर आपका Gmail id नहीं है तो सबसे पहले यहाँ से अपनी Gmail id बनाइये

इसके बाद आपको Adsense के login Page पर जाना है जाने के लिये यहाँ क्लिक करें

अगर आपका पहले से ही Adsense अकाउंट बना हुआ है तो आप सिर्फ Sign in कर लीजिये अगर आप अपना नया Account बनाना चाहते हॉट Get Started के आप्शन पर क्लिक कीजिये|

Google Adsense क्या है 2021 में इससे पैसा कैसे कमाये?
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे अपनी वेबसाइट URL और अपन Gmail id डालना है धयान रहे वेबसाइट का यूआरएल “www.example.com” के फॉर्मेट में ही डाले
Google Adsense ke liye kaise Apply karen
  • इसके बाद अपना Gmail id डालना है और Yes, send me customized help and performance suggestions पर क्लिक कर के Save And Continue पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद अगर आपकी वेबसाइट ब्लॉगर में है तो ब्लॉगर वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है नहीं तो “Use Different URL” पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद फिर से अपना URL और Gmail id डालना है सही URL डाले नहीं तो प्रॉब्लम आ सकती है बाद में यहाँ देखे सही URL कैसे होता है|
URL Fortmat For Apply for Google Adsense
  • अगली स्टेप में अपनी country को सेलेक्ट कीजिये और Terms and Condition को पढ़कर accept कीजिये Create Account पर क्लिक करना है 2 – 3 बार Get Started करे
  • customer info वाले पेज में Individual वाले option को सेलेक्ट कीजिये और अपनी सारी detail भर दीजिये और Submit करें|
  • Next Step में अपना Mobile Phone डाले उससे पहले अपना Country Code लिखना है जैसे इंडिया का Country code +91 है तो +91 1234567895 जैसे number डाले Text Message पर क्लिक करे Get Verification Code पर क्लिक करें|
  • आपके मोबाइल पर जो verification code आया है use डालना है औरSubmit करना है
  • Next पेज में आपको एक बॉक्स में Adsense का code दिखाई देगा use कॉपी करना है
  • अपनी वेबसाइट के होम पेज के Header section में <Head> और </Head> के बीच में वो कोड Paste कर देना है|
  • इसके बाद वापस Adsense के पेज में I have pasted the code into my site पर क्लिक करें और Done कर दीजिये|
  • Google और Adsense की policy का पालन करना है वर्ना आपको एडसेंस का अप्प्रवल नहीं मिलेगा|

Google Adsense की policy क्या-क्या है?

गूगल एडसेंस से अपनी वेबसाइट को अप्रूव करवाने के लिये आपको इसकी पालिसी का काफ़ी ध्यान रखना पढता है यदि आप इसकी पालिसी का उल्लंघन करते हो तो आपकी वेबसाइट पर Policy Violation आ जायेगा और आपको अप्रूवल नहीं मिलेगा|

यदि आपकी वेबसाइट एडसेंस से अप्रव हो जाती है उसके बाद आप पालिसी का उलंघन करते हो तो आपका अकाउंट बेन किया जा सकता है इसलिए अपनी वेबसाइट पर कुछ भी गलत न करे

मैंने यहाँ इसकी पालिसी को साधारण भाषा में समझाने की कौशिश की है लेकिन आप एडसेंस के के ऑफिसियल पेज पर भी यहाँ से देख सकते हो|

क्या है एडसेंस की policy

Invalid Click And Impression

आप अपनी साईट पर खुद लगे किसी भी ads खुद क्लिक नहीं कर सकते और ना ही उसे बार बार देख सकते हो जिससे उसकी संख्या बढे और इसके लिये दूसरा कोई भी तरीका नहीं अपनाना है|

Spam Content

यदि आप ऐसा कंटेंट बनाते हो जो स्पैम करता है तो आपको यह नही करना है जैसे फाइल डाउन लोड, कॉपीराइट आदि ऐसे कोई भी कंटेंट नहीं होना चाहिये जिससे लोगो को भ्रमित करके धोका किया जा रहा हो|

Invalid Traffic Source

कभी भी अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाने के लिये किसी भी प्रकार का गलत तरीका नहीं उपयोग नहीं करना और किसी भी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन के द्वारा आपकी वेबसाइट fake ट्रैफिक लेकर नहीं आना है|

Ads Placement & behavior

आपको अपनी वेबसाइट पर ads कहाँ लगाना है इसकी अनुमति है लेकिन इसका फायदा उठाकर आप ऐसी किसी जगह पर ads ना लगाये जहाँ इसकी अनुमति नहीं है|

जैसे किसी भी Email और सॉफ्टवेयर में ads नहीं लगा सकते है और किसी दूसरी साईट पर भी ads नहीं लगा सकते दूसरी वेबसाइट पर ads लगाने के लिये उस पर अलग से Adsense का अप्रूवल लेना होगा

Website Behavior

आपकी वेबसाइट को उपयोग करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये उसका नेविगेशन ठीक से काम करना चाहिये दूसरी गलत वेबसाइट पर यूजर को भेजने के लिये गुमराह नहीं किया जा सकता मतलब दूसरी गलत साईट वेबसाइट पर यूजर को नहीं भेज सकते|

Mobile Friendly Pages

आपकी वेबसाइट के पेज मोबाइल फ्रेंडली होने चाहिये मतलब मोबाइल में ओपन करने पर आसानी से खुल जाने चाहिये जिससे यूजर को कोई परेशानी ना हो|

Enough & Valuable Content

ऐसा कोई भी कंटेंट नहीं बनाये जो यूजर के काम न आते हो हमेशा valuable कंटेंट ही बनाये और खुद का कंटेंट बनाये कभी भी किसी का कंटेंट कॉपी नहीं करना है|

वेबसाइट में enough कंटेंट डाले मतलब जितना जरुरी है उतना ही कंटेंट डाले थोडा सा कंटेंट डालने पर आपको एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलेगा|

एक अच्छा आर्टिकल कैसे लिखे सम्पूर्ण जानकारी

Update on Time

आपकी वेबसाइट टाइम तो टाइम अपडेट होना चाहिये समय के साथ इसमें बदलाब भी होता रहना चाहिये पुरानी जानकारी को नई जानकारी के साथ अपडेट करना चाहिये|

Conclusion

इस आर्टिकल में आपने जाना की Google Adsense क्या होता है और यह पैसे कमाने के लिये कैसे काम करता है गूगल adsense से पैसा कमाने के लिये आपका खुद का एक YouTube चैनल या ब्लॉग वेबसाइट होना चाहिये|

इसका अप्प्रूवल लेने के लिये इसकी policy का पालन करना आवश्यक है साथ ही इससे कमाई करने के लिये गलत तरीके नहीं अपनाना है|

तो आप समझ ही गए होंगे की गूगल एडसेंस क्या है इसे अपने फायदे के लिये कैसे उपयोग करना है

पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट के माध्यम से बताये और कोई समस्या हो तो कमेंट में प्रश्न करके भी पूछ सकते हो|

ये भी पढ़िये

Leave a Comment