Google Mera Name Kya hai | Google Assistant Kya hai in Hindi

क्या आप भी उन्ही लोगो में से है जो गूगल से पूछते है Google Mera Name Kya Hai और गूगल आपको आपका नाम भी बता देता है ये बढ़ा मजेदार होता है यह आपने भी शायद मज़े लेने के लिये किया होगा लेकिन क्या आप जानते है की गूगल इसके आलावा भी बहुत सारी जानकारियाँ आपसे शेयर करता है जो शायद आप नहीं जानते हो, आप गूगल से बात भी कर सकते हो लेकिन यह कैसे होता है? यह आपको जानना भी जरुरी है

आख़िर “गूगल मेरा नाम क्या है बताओ” इतना कहने से गूगल आपका नाम कैसे बता देता है और वो भी बोलकर गूगल को आपका नाम कैसे पता चल जाता है और वह आपके बारे में कैसे जानता है? इस पोस्ट में इन्ही सभी बातो पर चर्चा की जायेगी और Google Assistant Kya Hai इसके विषय में भी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताई जायेगी|

ये भी पढ़े:

घर बैठे पैसे कमाने के 30+ पावरफुल तरीके

Google Mera Name Kya Hai कैसे काम करता है?

Google Assistant Google mera Name kya hai

जब भी आप अपने मोबाइल फ़ोन में अपनी gmail id डालते हो तो उसे बनाते समय हम अपना नाम और सरनेम डालते है हम तो भूल जाते है की हमने Gmail Id बनाते समय क्या क्या जानकारी गूगल को दी थी.

लेकिन गूगल इन सभी जानकारी को अपने पास आपका डेटा के रूप में रिकॉर्ड कर के रख लेता है और इसी जानकारी को Google Assistant के माध्यम से बात करके हमें बताता है और हम ख़ुश हो जाते है अपना नाम सुनकर लेकिन यह एक गंभीर विषय है जिस पर ध्यान देना बेहद जरुरी है|

ये भी पढ़िये:

जो भी व्यक्ति गूगल के प्रोडक्ट और गूगल का इस्तेमाल करते है उन सभी के विषय में गूगल जानता है इसलिये गूगल आपसे कोई भी जानकारी मांगे दो तो थोडा सोच समझकर देना चाहिये क्योंकि गूगल आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहता है ताकि आपको अच्छी तरह से ट्रैक किया जा सके चलो यह तो गूगल और आपकी सिक्यूरिटी से सम्बंधित बाते हो गयी लेकिन यह भी जानते ही की गूगल हमेशा सही जानकारी देता है या नहीं?

क्या गूगल आपका नाम बिलकुल सही बताता है?

हमारा मुख्य विषय यह है की जब आप गूगल से अपना नाम पूछते हो की गूगल मेरा नाम क्या है? तो वह आपका नाम क्या है यह बता देता है और यह वो Gmail id की जानकारी के आधार पर बताता है

अब यदि आपने किसी और व्यक्ति की Gmail ID अपने मोबाइल में डाल रखी है तो क्या गूगल आपका नाम सही बताएगा? इसका जवाब है नहीं ! ऐसा कंडीशन में आपको खुद गूगल को अपना नाम बता कर चेंज करवाना होगा

गूगल में अपना नाम कैसे बदले यह भी हम आपको आगे बताने वाले है लेकिन इससे पहले Google Assistant kya hai इसके के बारे में जानते है?

Google Assistant क्या है यह कैसे काम करता है?

आपको इसके विषय म जानकर हैरानी होगी की यह एक बहुत ही बढ़ा जासूस है लेकिन कैसे आगे आपको समझाते है Google Assistant गूगल का ही एक प्रोडक्ट या एक Application है जिसे आप अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करते हो यह Artificial Intelligency के आधार पर काम करता है|

Google Assistant ही आपसे गूगल के रूप में बात करता है जैसे अगर आपको गूगल से अपना नाम पूछना है तो आप सीधे गूगल में जाकर अपना नाम नहीं पूछ सकते अगर पूछ भी लिया तो गूगल आपको आपका नाम नहीं बताएगा यह काम Google Assistant का है इसलिए आपका नाम गूगल असिस्टेंट ही बताएगा|

जैसे बिज़नसमेन कर्मचारी अधिकारी लोग अपने काम को मैनेज करने के लिये एक असिस्टेंट साथ में रखते है वैसे ही गूगल ने भी अपना आर्टिफीसियल असिस्टेंट बना रखा है जो की लोगो की जानकारी गूगल में इक्कठा करने के लिये इसकी मदद करता है

Google Assistant आपसे कैसे बात करता है?

जैसा की हमने आपको बताया की गूगल आपकी जानकारी gmail id और दुसरे तरीको से पता कर लेता है अब वह इस जानकारी को अपने Google Assistant में स्टोर कर देता है अब यदि आप गूगल असिस्टेंट से अपने बारे में पूछते हो तो वह उस जानकारी को आपसे शेयर करते जाता है|

अगर कोई जानकारी गूगल असिस्टेंट के पास नहीं होती है तो वह उस जानकारी को गूगल से प्राप्त करता है और आपको बता देता है मतलब गूगल असिस्टेंट के पास जितनी भी जानकारी है सब गूगल से ही प्राप्त होती है

गूगल असिस्टेंट उन लोगो के लिये बनाया गया है जो टाइप नहीं कर सकते जिन्हें लिखना नहीं आता है लेकिन इसी के साथ इसका काम लोगो की जानकारी हासिल करना भी है अगर आप भी गूगल असिस्टेंट से बात करना चाहते हो तो आपको इसे अपने फ़ोन में install करना पड़ेगा इसके बाद ही आप गूगल से बात कर सकोगे|

गूगल असिस्टेंट को कैसे डाउनलोड करे

इसको डाउनलोड या इनस्टॉल करने के लिये आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर Google Assistant टाइप करना है आपके सामने इसको इनस्टॉल करने का आप्शन आ जायेगा इसे आप आसानी से अपने फ़ोन में install कर सकते हो या फिर यहाँ क्लीक करके भी डाउनलोड कर सकते हो.

Google Assistant Kya Hai kaise download kare

इसे डाउनलोड करने के बाद आप आसानी से इसे चला सकते हो इसके लिये आपको इसे ओपन करना है और माइक पर टच करना है अब आप जो पूछना चाहते हो पूछ सकते हो अगर आप गूगल असिस्टेंट से कहोगे “ओके गूगल” तो वह आपको यह जानकारी देगा |

तो वह आपको जवाब देने के लिये तैयार हो जायेगा और आप जो पूछना चाहते जो उसका जावाब आपको दे देगा|

ये भी पढ़े:

Google Assistant के क्या क्या Features है?

गूगल Assistant के बहुत सारे Features है जैसे voice typing एक सबसे बढ़ा Feature है गूगल असिस्टेंट का इसके जरिये जो लोग टाइप नहीं कर सकते वो लोग भी आसानी से इन्टरनेट चला सकते है

  • Voice Typing
  • Voice Match Feature
  • Time Management
  • Calling
  • Multiple Language Translation
  • Google Assistant Lens
  • Traffic Update
  • Weather Update and Details
  • News Update
  • Know Your Information
  • Update Your Name And Information

Voice Typing: यह गूगल का सबसे अच्छा features है जिससे उन लोगो को इन्टरनेट का इस्तेमाल करना आसान हो गया है जो लिख नहीं सकते इसमें बोल कर गूगल असिस्टेंट से कुछ भी सवाल पूछ सकते है|

Voice Match Features: यह गूगल असिस्काटेंट का एक नया feature है जो की आपके आपके अलावा आपके family member की आवाज को भी match कर सकता है इससे यह पता चल जाता है की कौन व्यक्ति बात कर रहा है|

Time Management: गूगल असिस्टेंट को आप अपने असिस्टेंट की तरह भी प्रयोग कर सकते हो अगर आप इसमें अपने काम करने का Time Schedule बनाना चाहते हो तो यह उसी टाइम पर आपको आपके काम के की याद दिला देता है इससे आप अलार्म भी सेट कर सकते हो अगर आप गूगल असिस्टेंट से कहते हो की मुझे 1 घंटे बाद जगा देना तो यह एक घंटे बाद का अलार्म आपके मोबाइल में set कर देता है|

Calling: इसके जरिये आप अपने मोबाइल से बिना कांटेक्ट लिस्ट में गए भी किसी को भी फ़ोन कर सकते हो बशर्ते उसका कांटेक्ट नंबर आपके मोबाइल में सेव होना चाहिये जिस नाम से आपने कांटेक्ट सेव किया है उसी नाम से आप कॉल करने का कह सकते हो|

Multiple Language Translation: यदि आपको आपनी भाषा के अलावा दूसरी भाषा नहीं आती है तो आप google Assistant की मदद से किसी किसी भी भाषा को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करके समझ सकते हो यह एक बहुत ही अच्छा feature है Google असिस्टेंट में|

Google Assistant Lense: यह photo से जुड़ा feature है इसमें आप Google Lense की सहायता से एक फ़ोटो से मिलती जुलती दूसरी फ़ोटो भी ढूंड सकते है इसलिए यह बेहत अच्छा feture है|

Traffic Updates: अगर आप घर से कहीं जा रहे हो तो गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हो की आपको पहुँचने में कितना समय लगेगा यह ट्राफिक की अपडेट के साथ ही आपको Map भी दिखा देगा|

Weather Updates And Details: Google Assistant के जरिये आप मौसम संबंधी जानकारी भी आसानी से पा सकते हो इसके लिये आप सिर्फ यह पूछे की “आज का मौसम कैसा है” यह आपको मौसम की पूरी जानकारी जैसे: बादल, तापमान, बारिश, आदि की जानकारी देता है|

News Update: गूगल असिस्टेंट से आप Daily News की Updates भी प्राप्त करा सकते हो इसके लिये आपको यह कहना है “गुड मोर्निंग (और आपका नाम)” बस इसके बाद यह आपको ताजा खबरे सुनायेगा|

Know Your Information: अगर आप अपने बारे में गूगल असिस्टेंट से पूछते हो तो वह आपके बारे में काफी कुछ बता सकता है अगर आप पूछते हो की “Google Mera Name Kya Hai” तो वह आपको आपका नाम भी बता सकती है आप अपना नाम भी बदल सकते हो|

Update Your Name And Information: अगर आप गूगल असिस्टेंट में अपना नाम और अन्य जानकारी बदलना चाह्ते हो तो वह भी बदल सकते हो| गूगल असिस्टेंट में अपना नाम बदलने के लिये यह कहे “गूगल मेरा नाम बदल दीजिये” फिर वो कहेगी “ओके में आपको क्या कहकर बुलाऊँ” इसके बाद आप अपना नाम बोल दीजिये वह आपका नाम बदलकर कहेगी “ओके अब से में आपको (आपके नाम से बुलाऊँगी)”.

ये भी पढ़े:

फोटोशॉप क्या है कैसे उपयोग करते है पूरी जानकारी हिंदी में

Google Assistant के फायदे और नुकसान

जब भी कोई New Technology आती है तो वह हमारा काम आसान बनाने के के लिये ही होती है इसका मतलब की नई टेक्नोलॉजी से हमें फायदा तो होता है लेकिन कोई भी टेक्नोलॉजी पूरी तरह से सेफ नहीं है और न पूरी तरह से गलत है किसी चीज के फायदे है तो उसके नुकसान भी है

इसी प्रकार गूगल असिस्टेंट के फायदे और नुकसान दोनों है यह आपका असिस्टेंट और जासूस दोनों है हम दोनों की चर्चा करेंगे तो चलिये बताते है की गूगल असिस्टेंट के फायदे और नुकसान क्या क्या है?

गूगल असिस्टेंट के फायदे क्या-क्या है?

जैसा की हमने गूगल असिस्टेंट के जितने भी features के विषय में बारे में बताया है वो सब इसके फायदे ही है गूगल असिस्टेंट से इन्टरनेट से जानकारी को कम समय में प्राप्त करने के लिये आसान बना दिया है इसके लिये आपको ब्राउज़र को खोलने के जरूरत भी नहीं Home Button से गूगल असिस्टेंट को ओपन करो और जो मन करे वो सवाल पूछो|

यह बोलकर जवाब देता है जिससे नहीं पढने वालो को भी सुविधा मिलती है गूगल असिस्टेंट आपकी जानकारी को और आपके इंटरेस्ट को भी स्टोर करेक रखता है जिससे आपको भविष्य में जरूरत पड़ने आप इससे प्राप्त कर सको गूगल असिस्टेंट के और भी कई फायदे है लेकिन इसके फायदे के साथ साथ इसके कुछ नुकसान भी है जिसके विषय में हम आपको आगे बता रहे है|

गूगल असिस्टेंट के नुकसान क्या – क्या है?

यदि आप गूगल असिस्टेंट को उपयोग करते हो तो थोडा सावधानी से करें क्योंकि यह आपकी जासूसी कर सकता है जैसे आप जो कुछ भी बोलते हो उसे यह सुन सकता है और रिकॉर्ड कर सकता है “Google Mera Name Kya Hai” यह सिर्फ आपको एक मजाक जैसा लगता है लेकिन गूगल के लिये उसका बिज़नस है|

गूगल असिस्टेंट आपके बारे में रिकॉर्ड सेव करके अपने फायदे के लिये आपका डेटा बेच सकता है

इसलिए यदि आप कोई सेंसेटिव बात कर रहे हो जैसे बैंकिंग, रिलेशनशिप, और भी कई बाते जो आप सीक्रेट रखना चाहते हो किसी को नहीं बताना चाहते तो इस समय अपने फ़ोन के इन्टरनेट को बंद कर दीजिये जिससे हो सकता है की यह आपके voice को रिकॉर्ड करके स्टोर न करे और दुसरे app भी आपकी बातो को रिकॉर्ड न कर सके|

इसके अलावा गूगल असिस्टेंट आपकी लोकेशन को ट्रैक करता है जिससे वो समझता है की आपका कहाँ कहाँ जाते हो और आपको क्या क्या करना पसंद है|

आपके फ़ोन के लिये बेस्ट फ़ोन लॉकर

Conslusion

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप समझ ही गये होंगे के “Google Mera Name kya hai” यह कैसे काम करता है इसके साथ है हमने Google Assistant kya hai इसके विषय में भी आपको बताया है| गूगल असिस्टेंट एक अच्छा टूल है गूगल का जो हमारे काम को आसान बनाने में मदद करता है|

लेकिन इसके थोडा सावधानी से ही उपयोग करना चाहिये इसे क्या किसी भी एप्लीकेशन को ज्यदा परमिशन नहीं देना चाहिये हमारे मोबाइल के डेटा को एक्सेस करने के लिये क्योंकि जितना आप सतर्क होकर अपनी सिक्यूरिटी रखोगे उतना आपको ही फायदा है|

यह भी पढ़े:

लॉकडाउन 2021 में घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके

Leave a Comment