गूगल पे एक पैसा लेन-देन करने का UPI based एप्लीकेशन है. Google Pay को गूगल ने बनाया है. इसका मुख्य उद्देश्य हमारे पैसे के लेन-देन को आसान बनाना है. गूगल पे के आने एक बाद बहुत सारे लोगो ने बैंक में जाना बंद कर दिया है.
क्योंकि उनका पैसे का लेन देन ईसी App के माध्यम से हो जाता है लेकिन क्या आप जानते हो काफी लोग है जो इस Google Pay से अपना रोज़ाना का खर्चा निकाल लेते है.
लोग घर बैठे ही app के द्वारा 400 से 500 रूपये रोज कमा रहे है. अगर आप भी गूगल पे से पैसा कमाना चाहते हो तो आपको इसे सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में इंस्टाल करना होगा. Google Pay को इंस्टॉल करने के लिये यहाँ क्लिक करें इसके बाद आपको इसमें आपना बैंक अकाउंट को जोड़ना होगा.
गूगल पे से अपने बैंक अकाउंट को कैसे लिंक करना है इसे मैं आगे बता रहा हूँ फ़िलहाल इससे पैसे कैसे कमाए यह जानते है.
Content List
Google Pay से पैसे कैसे कमाये

दोस्तों वैसे तो गूगल पे से पैसा कमाना उतना भी आसान नहीं है जितना आप यहाँ पढ़ने आये हो, लेकिन मैं आपको 2 तरीके बताने वाला हूँ
Google Pay Refferal Income
यह पहला तरीका है गूगल पे से पैसा कमाने का अगर आपने गूगल पे पर अपना अकाउंट successfully बना लिया है तो आप इस तरीके से पैसे कमा सकते है.
इसमें गूगल पे आपको एक रेफरल लिंक देता है अगर आप उस रेफरल लिंक को किसी के साथ शेयर करते हो तो, और वह आपके लिंक से जाकर इसे इंसटाल करता है तो इसके बदले में आपको गूगल पे की तरफ से पैसा दिया जायेगा।
अभी समय में गूगल पे एक रेफरल के 101 रूपये दे रहा है यह कभी-कभी 81 यह 125 रूपये भी एक रेफरल करने पर देता है. अगर आपने डेली के 3 से 4 रेफेरल करते हो तो आप आसानी 400 – 500 रूपये तक कमा सकते हो.
Google Pay Money Transfer Business
यह तरीका आजकल काफी प्रचलित है और लोग ऐसा कर रहे है लेकीन इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको एक जगह पर बैठ कर काम करना पड़ेगा।
इसमें आप किसी को पैसे भेजते हो या किसी से पैसे लेते हो अब इससे पैसे कैसे कमाये हमारे यहाँ बहुत सारे लोग गूगल पे पर ट्रांसेक्शन करने पर 1% कमीशन चार्ज करते है. मतलब 1000 पर 10 रूपये चार्ज किये जाते है.
अगर कोई व्यक्ति आपको 1000 रूपये गूगल पे पर भेजता है तो आप उसे 1000 रूपये नगद दे दीजिये बदले में उससे 10 रूपये चार्ज कर सकते है. वैसे ही अगर आप किसी को पैसे भेजते है तो उसका 1% कमीशन आप उससे चार्ज कर सकते हो.
अगर आप इसे एक Money Transfer बिज़नेस के रूप में करते हो तो आप आसानी से रोजाना के 400 से 500 या इससे अधिक भी कमा सकते हो यह आप पर डेपेंट करता है की आप कितना पर्सेंट चार्ज करते हो. लेकिन इसके लिए आपको रोजाना 40 से 50 हजार रूपये का ट्रांसेक्शन करना होगा।
Recharge and Bill Payment Service
गूगल पे आपको कई तरह के रिचार्ज करने की सुविधा देता है जैसे मोबाइल रिचार्ज, D2H Recharge आदि. अगर आप Money ट्रांसफर की तरह ही किसी व्यक्ति का रिचार्ज करते हो तो आप उससे पैसे चार्ज कर सकते हो.
इसके अलावा आप Electricity Bill भरकर भी पैसा हो इन पर आपको कैशबैक भी मिलता है.
लेकिन यह सब करने के लिए आपको Google Pay से अपना बैंक अकाउंट लिंक करना पड़ेगा।
Google Pay से अपने बैंक अकाउंट को कैसे जोड़े
गूगल पे मै अपना बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आप ये सुनिश्चित कर ले की जिस मोबाइल नंबर से आपका बैंक अकाउंट जुड़ा है वह सीम कार्ड आपके मोबाइल में होना चाहिए.
अगर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ सिम आपके पास नहीं है तो आप आपना बैंक नहीं जोड़ सकते. इसके अलावा आपके पास अपने बैंक अकाउंट का ATM Card भी होना चाहिये जो की बहुत ही आवश्यक है इसी के द्वारा आप अपना बैंक अकाउंट Google Pay से लिंक करोगे.
अगर आपके पास ये दोनों चीजे है तो आप निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करके Google Pay में अपना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते है.
- सबसे पहले तो गूगल प्ले स्टोर या फिर इस लिंक से Google Pay को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
- इसके बाद इसमें अपना एक पिन सेट कर दीजिये जिससे आप इसमें लॉग इन कर पायेंगे.
- इसके बाद राईट साइड में प्रोफाइल पर क्लिक कीजिये
- इसमें बैंक का आप्शन है जहाँ आपको Add Bank पर क्लिक करना है
- अब अपनी बैंक को सेलेक्ट करे यहाँ आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई किया जायेगा
- इसके बाद आपके बैंक Account को वेरीफाई किया जायेगा
- वेरीफाई होने के बाद अपने डेबिट कार्ड (ATM) की डिटेल इसमें भरिये
- ATM की Detail Fill करने के बाद UPI Pin सेट करना है
- UPI पिन से ही आप पेमेंट का लेन-देन करोगे यह 4 या 6 अंक का हो सकता है
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा उसे डाल दीजिये
- आपका बैंक अकाउंट गूगल पे से जुड़ चूका है.
अब आप गूगल पे से पैसे कैसे कमाये यह तो जान चुके है यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये।
ये भी देखें:
- YouTube से पैसे कब मिलते है 1000 View के कितने पैसे?
- 80/20 Rule Or Pareto Principle In Hindi | सफ़लता का मूल मंत्र परेटो सिद्धांत कैसे प्रयोग करें
- गाँव में चलने वाले बिज़नस | गाँव में कौनसा बिज़नस करें की लाखों कमाये
- Ezoic Kya Hai In Hindi | इससे ब्लॉग की कमाई डबल कैसे करे?
- Groww App Kya Hai – Groww App in Hindi | ग्रो ऐप्प से पैसा कैसे कमाए