Groww App Kya Hai – Groww App in Hindi | ग्रो ऐप्प से पैसा कैसे कमाए

आपने Mutual Fund का नाम तो सुना ही होगा अगर आप mutual fund के बारे में जानते है तो आपको यह भी पता है की इसमें निवेश किया जाता है और कंपनी के stocks या शेयर ख़रीदे जाते है लेकिन पहले के समय में mutual fund को खरीदना थोडा कठिन होता था लेकिन आजकल यह बहुत ही आसान हो गया है इसका कारण है digital Stock marketing platforms.

इन्ही में से एक है Groww App इस Groww App Review में Groww App के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है की Groww App क्या है (What is Groww App in Hindi). इससे आपको Mutual fund में निवेश के बारे में आसानी होगी तो चलिए बात करते है Stock Trading App Groww के बारे में की इसे कैसे Use किया जाता है. इससे बिना पैसे खर्च किये भी पैसा कैसे कमाए इसेक विषय में भी आगे चर्चा करते है.

Groww App Kya hai

Groww के Online Money investment platform है लेकिन यह मोबाइल फ़ोन में काम करता है इसके माध्यम से आप आसानी से किसी भी कंपनी के stocks को खरीद या बेच सकते हो जो की एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है.

Stocks के साथ साथ आप Mutual Fund में भी निवेश कर सकते हो जिससे फायदा यह रहता है की यदि आपके पास इतना पैसा नहीं है की आप Direct किसी कंपनी के शेयर खरीद सको तो, यह आप mutual fund में निवेश से कर सकते हो इसमें निवेश करने पर आपका पैसा अलग – अलग कंपनी में शेयर होता है जिससे आपको बड़ी – बड़ी कंपनी से भी फायदा मिलता है|

किसी भी कंपनी के सीधे तौर पर शेयर खरीदने से पैसा खोने का डर रहता है लेकिन mutual fund एक सुरक्षित तरीका है Money Investment करने के लिये क्योंकि इसमें यदि एक कंपनी के शेयर डाउन होते है तो दूसरी कंपनी के शेयर बढ़ भी सकते है इसलिये आपका पैसा Mutual Fund के माध्यम से अलग – अलग कंपनी के शेयर को ख़रीदा जा सकता है|

Mutual Fund में निवेश के आलावा आप इसके द्वारा Gold में भी इन्वेस्ट कर सकते हो और आपको भी पता है दिनों-दिन Gold के Rate तो बढ़ते ही जा रहे है इसलिये अभी अच्छा समय है Gold में पैसा इन्वेस्ट करने का जिससे बाद में अच्छा खासा return प्राप्त हो.

Groww App ko Upyog Kaise Kare

groww के बारे में जानने के बाद अब सवाल आता है की groww App को उपयोग कैसे करें? इसके लिये आपको सबसे पहले तो ग्रो एप्प में अपना Demate Account बनाना पड़ता है.

क्योंकि शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के लिये नार्मल बैंक अकाउंट नहीं चलता है इसके लिये एक अलग से अकाउंट खुलवाना पढ़ता है जिसे Demate Account कहते है|

Demate Account क्या होता है?

Groww App में आप Demate Account खुलवाने का कोई भी चार्ज नहीं लगता है यह Zero Investment से open किया जा सकता है बाकी दुसरे Share market Investing Platform पर Demate Account खुलवाने के लिये Fees Pay करनी पड़ती है जो की यहाँ 100% free है.

आप जो भी पैसा Invest करोगे या कमाओगे वो सब इसी डीमेट अकाउंट के से ही मैनेज किया जाता है और इसी के द्वारा आपके mutual fund पर नज़र रखी जाती है.

Groww App Kis Desh Ka Hai

आपकी जानकारी के लिये बता दे और ख़ुशी की बात यह है की Groww App पूरी तरह से एक Indian Application है इसे NextBillion Technology के द्वारा बनाया गया है जिसका Head Office, बंगलुरु के कर्नाटक में स्थित है,

ग्रो ऐप्प के Chairmen Mr. Avijeet Bhujabal है, लेकिन Gorww App के CEO Mr. Lalit Keshri और इनके साथ ही हर्ष जैन, ईशान बंसल, नीरज सिंग भी शामिल है|

तो अब इस बात से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है की Gorww App kis Desh ka hai. क्योंकि ये हमारे अपने देश भारत का है और इनके मालिक भी भारत के ही हैं.

Kya Groww App Safe Hai

किसी भी जगह इन्वेस्टमेंट करने से पहले यह जान लेना जरुरी है की जहाँ हम अपना पैसा इन्वेस्ट कर रहे है क्या वो प्लेटफार्म सुरक्षित है या नहीं क्योंकि यह पैसे का मामला है. इसलिये यही बात Groww App के साथ भी होती है.

लेकिन आपको बता दे की Groww App investment के लिहाज से पूरी तरह से Safe है. Play Store पर इसके 10 million+ (एक करोड़ से अधिक) एक्टिव यूजर है जिन्होंने groww ऐप्प को डाउनलोड किया है.

साथ ही Play Store पर इसे 4.4 की रेटिंग मिली है जो की बहुत ही अच्छा परफॉरमेंस को दर्शाती है. इसे आप निचे इमेज में देख सकते है.

Groww App Kya Hai Kaise Download karen
Groww App in Play Store

Groww App Se Paisa Kaise Kamaye

इससे पैसा कमाने के लिये आपको थोडा सा शेयर मार्किट के नॉलेज होना चाहिये और म्यूच्यूअल फण्ड की भी इनफार्मेशन होना आवश्यक है अगर आप इसके द्वारा म्यूच्यूअल फण्ड या शेयर स्टॉक्स में इन्वेस्ट करते हो तो आपको इससे शेयर मार्केट से अच्छा Return प्राप्त हो सकता है|

यदि आप अपने खर्चे को कम कर के इसके द्वारा अपने पैसे को इन्वेस्ट करते हो तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हो लेकिन इससे पैसा कमाने के लिये पैसा तो लगाना पड़ेगा.

बिना पैसा लगाए Groww App से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप अपना पैसा नहीं लगाना चाहते तो आप बिना पैसा लगाये मतलब की Zero Investment से भी पैसा कमा सकते हो मैंने कई लोगों को देखा है जिन्होंने 1 लाख से 5 लाख रूपये भी Groww App से कमाए है वो भी बिना एक रूपये इसमें इन्वेस्ट करके. आप भी कमा सकते हो.

इसके लिये Groww App ने अपना Refer And Earn प्रोग्राम चला रखा है, जिसमे Play Store से डायरेक्ट Groww App डाउनलोड करने की बजाय यदि आप किसी व्यक्ति के Referral link से डाउनलोड करते हो तो इससे आपको 100 रूपये मिलेंगे.

“जब आप किसी को यह एप्प Refer करोगे और यदि उसने आपके Referal Links से ग्रो एप्प डाउनलोड करता है तो आपको 100 रूपये मिलेंगे और उसे भी 100 रूपये मिलेंगे.”

अब अगर आपका नेटवर्क अच्छा है और बहुत सारे लोग आपसे जुड़े हुये हैं तो आप उन्हें refer करके और इसके फायदे बता कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो और उस पैसे को आप इसमें इन्वेस्ट भी कर सकते हो एवं अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रान्सफर कर सकते हो.

Groww App को Download कैसे करें.

देखिये Groww App को download करने के दो तरीके है जिसमे पहला तरीका है मेरा Raferral Link अगर आप इससे Groww App को इनस्टॉल करके अपना अकाउंट बनाते हो तो आपको 100 रूपये मिलेगें इसे आप अपने अकाउंट में ट्रान्सफर करके खर्च भी कर सकते हो या इससे ग्रो एप्प में इन्वेस्ट भी कर सकते हो इसे यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें.

दूसरा तरीका है अपने मोबाइल में Play Store को ओपन करें एवं Groww App टाइप कीजिये सबसे पहले ही आपको यह ऐप्प दिखाई देगा वहाँ से आप इसे इनस्टॉल कर सकते हो. निचे इमेज पर क्लिक करके Groww App को डाउनलोड करें.

Download Groww App

Groww App में Account कैसे बनाये?

ग्रो ऐप्प में अकाउंट बनाने के लिये आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिये जो नॉर्मली सबके पास होते है. इसके लिये आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइलः नंबर, ईमेल आई डी और एक पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो होना जरुरी है.

ग्रो एप्प को को अपने मोबाइल में इंस्टाल करने के बाद नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर के अपना अकाउंट बनाये या फिर आप इस विडियो को फॉलो करके भी अकाउंट बना सकते हो.

Groww App पर अकाउंट बनाने के स्टेप्स

Email Verify करें

  • सबसे पहले एप्प को ओपन करें
  • यहाँ पर Continue With Google पर क्लिक करें
  • इसमें अपना ईमेल सेल्क्ट करें या अन्य ईमेल से sign up करे

Mobile No. Verify करें

  • अपना मोबाइल नंबर डाले और verify पर क्लिक करें
  • मोबाइल पे एक otp जायेगा उसे यहाँ डाले और Verify करें

Pan Card Verify करें

  • अपना 10 अंको का पैन नंबर डाले और Create Account पर क्लिक करें
  • अपना नाम Confirm करें और Create Account पर क्लिक करें

अपनी पर्सनल Detail verify करें

  • Date of Birth डाले और next करें
  • अपना Gender सेलेक्ट करें
  • अपनी शादी का स्टेटस सेलेक्ट करें
  • व्यवसाय (Occupation) को चुने
  • आपकी इनकम रेंज सेलेक्ट करें आप कितना कमा लेते हो
  • कुछ नहीं कमाते तो Upto 1 Lakh सेलेक्ट करें
  • शेयर मार्केट में tradding का अनुभव चुने
  • आपके माता पिता का नाम भरें और next करें
  • Mutual Fund Nominee में उस व्यक्ति का नाम डाले जो आपके बाद आपके पैसे का मालिक होगा
  • Nominee से संबंध, नाम और उसका जन्म तारीख डाले.

Bank Account Link करें

  • उसके बाद अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें
  • उसके बाद आपकी बैंक कौनसी ब्रांच से है उसका नाम या IFSC Code डाले
  • अब आपका Bank Account Number इंटर करें और Verify Bank करें
  • Groww App आपके बैंक अकाउंट में 1 रूपये डिपाजिट (जमा) करके इसे verify करेगा

KYC Complete करें

  • अगर आपका अब आपको अपना आधार और पैन कार्ड की कॉपी अपलोड करना है
  • यह आप digilocker से भी डायरेक्ट कर सकते हो इसके लिये आधार से मोबाइल लिंक होना चाहिये
  • मैन्युअली भी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है
  • KYC Process Complete होने के बाद

Photo Upload करें

  • kyc के बाद अपना फोटो अपलोड करे सीधे कैमरा से भी फोटो ले सकते है
  • Photo Capture करने के बाद Looks Good पर क्लिक करें

Signature Verify करें

  • अब आपको स्क्रीन के द्वारा ही अपना Signature बनाना है
  • Proceed To Signature करें
  • इसके बाद अपना सिग्नेचर करके save करें

Aadhar eSign करें

  • PROCEED TO AADHAR ESIGN करें
  • Terms & Condition को Agree करें
  • Proceed To eSign करें
  • Sign Now पर क्लिक करें
  • Aadhar नंबर डाले और Send OTP करें
  • OTP डाले और Verify करें
  • Signed Sucessfully हो जायेगा
  • Let’s Start पर क्लिक करें

Pin Set करें

  • यह आप जब groww app को ओपन करोगे तब पिन कोड डालना पड़ेगा वही पिन कोड set करें
  • मोबाइल पर OTP आयेगा उसे डाले और verify करें
  • Gorww PIN set successfully हो जायेगा
  • अब आप इसे उपयोग कर सकते हो

जब आप Groww App में अपना Account Successfully Create कर लेते हो तो एक से दो दिन में आपके अकाउंट में आपका अकाउंट एक्टिव हो जायेगा और आपके अकाउंट में 100 रूपये भी आ जायेंगे.

अब आप इसमें पैसे इन्वेस्ट करके पैसे भी कमा सकते हो तो या फिर किसी को refer करके भी EARN कर सकते हो.

ये भी पढ़े:

Conclusion

तो इस आर्टिकल में आपने जाना की Groww App Kya Hai दोस्तों investment के इसी चीज है जिसमे अनुभव होना बहुत जरुरी है वर्ना इसमें पैसा खोने में ज्यादा समय नहीं लगता लेकिन दोस्तों अगर आप सीखना चाहते हो इन्वेस्टमेंट करना तो आप छोटे -छोटे स्टेप्स ले सकते हो.

Groww App आपको ये opertunity देता है की शेयर मार्केट, stocks, mutual fund में अपनी नॉलेज को कम पैसा लगा कर बढ़ाये बाद में आप सीखने के बाद ज्यादा पैसो का रिस्क ले सकते हो. और अगर पैसा खर्च ही नहीं करना चाहते तो सिर्फ सिर्फ ऊपर दिए गए लिंक से Groww App डाउनलोड करो और 100 रूपये कमा लो और अधिक कमाना चाहते हो तो दुसरो को reffer कीजिये और पैसा कमाइये.

Read Also:

Leave a Comment