नमस्कार आपका स्वागत है! हमारे ब्लॉग www.tutorialsfact.com पर. क्या आप गेस्ट पोस्ट के विषय को लेकर हमारे ब्लॉग पर आये है?
अगर हाँ, तो हम आपको बता दे की हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर Guest Post करने की अनुमति देते है, लेकिन इसको लेकर हमारी कुछ शर्ते है जिन्हें आपको पूरा करना होगा तभी आप हमारे इस ब्लॉग पर Guest Post कर सकते हो.
Guest Post किसी व्यक्ति या ब्लॉग वेबसाइट की पहचान और अथॉरिटी बढ़ाने के लिये की जाती है इसलिये Guest Post लिखने वाले और गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करने वाले दोनों को इस बात का ध्यान रखना होता है की पढ़ने वाले यूजर के पास कोई भी गलत इनफार्मेशन या जानकारी न पहुचें. इसलिये नियम और शर्तों का पालन करना आवश्यक है.
Guest Post से सम्बंधित हमारे नियम व शर्तें
यदि आप हमारी इन शर्तो का पालन नहीं करते हो तो आपकी Guest Post स्वीकार नहीं की जायेगी और यदि कोई guest post पब्लिश होने के बाद शर्तों का उलंघन करता है तो उसकी वह गेस्ट पोस्ट हटा दी जायेगी या फिर Guest Post में से उसका लिंक हटा दिया जायेगा
ये हमारी शर्ते है–
Post Publish: एक बार tutorialsfact.com पर आपकी guest post पब्लिश होने के बाद उसे किसी और जगह पब्लिश नहीं कर सकते आपके स्वयं के ब्लॉग पर भी पब्लिश नहीं कर सकते “क्योंकि इससे आपको और हमें दोनों को नुकसान है” करने पर आपकी पोस्ट हटा दी जायेगी.
Unique Content: आपका कंटेंट एक दम यूनिक होना चाहिये कहीं से कॉपी किया हुआ या Spin किया हुआ कंटेंट नहीं चलेगा, Content 100% Plagiarism फ्री होना चाहिये|
Post Length: आपकी पोस्ट में 1000 word से ज्यादा ही length होनी चाहिये क्योंकि यह रैंकिंग के लिये जरुरी है 1000 word से कम length वाली guest पोस्ट स्वीकार नहीं की जायेगी.
Headings: पोस्ट में कम से कम 2 H2 हैडिंग होनी चाहिये 2 Sub-Heading होनी चाहिये यह आपके पोस्ट के कंटेंट पर निर्भर है.
Image: कम से कम 1 फीचर इमेज के आलावा एक अन्य इमेज होना चाहिये.
Fake Links: पोस्ट में किसी भी प्रकार के फर्जी या फेक लिंक शेयर नहीं किये जायेंगे ना ही कोई Spam Links वाली पोस्ट को पब्लिश किया जायेगा.
Affiliate Links: आपका कोई भी Affiliate Link पोस्ट में शेयर नहीं किया जायेगा अगर आप एफिलिएट लिंक ऐड करते हो तो उसे हटा दिया जायेगा.
Backlink: आपको 2 लिंक जोड़ने की अनुमति है इससे ज्यादा लिंक आप Guest Post में नहीं जोड़ सकते हो एवं सभी लिंक एक ही ब्लॉग के होने चाहिये.
Post Edit: Seo को ध्यान में रखते हुए हम आपकी Guest Post को Edit कर सकते है जिससे आपकी पोस्ट Google में Rank करेगी “इससे आपको और हमें दोनों को फायदा होगा”
कौनसी केटेगरी में Guest Post करना है?
दोस्तों सभी ब्लॉग की एक category होती है और उसी केटेगरी में दूसरी पोस्ट भी लिखी जाती है वैसे ही हमारे ब्लॉग की भी केटेगरी है जिनसे सम्बंधित आप guest post कर सकते हो.
वैसे हमारे ब्लॉग की मैंन केटेगरी, Blogging And Online Business है एवं दूसरी भी अन्य केटेगरी है जैसे:-
- Blogging & YouTube
- SEO & Digital Marketing
- Technology
- Business
- Internet
- Computer
- Android
- Trending Technology
- Social Media
- Make Money
ये सब केटेगरी है जिन पर आप अपना कंटेंट बना कर हमारे साथ शेयर कर सकते हो.
आप हमसे contect tab के माध्यम से कांटेक्ट करके अपनी गेस्ट पोस्ट हमें भेज सकते हो उसके बाद हम उसे वेरीफाई करने के पश्चात् अपने ब्लॉग www.tutorialsfact.com पर पब्लिश कर देंगे.
अगर आपको हमारी ऊपर बताये गए नियम और शर्तों से सम्बंधित कोई भी प्रश्न या समस्या हो तो हमें कांटेक्ट फॉर्म के द्वारा बता सकते है हम आपसे Email के द्वारा फिर से कांटेक्ट करेंगे.
धन्यवाद्