Content List
How To Make Passport Size Photo In Photoshop In 8 Easy Steps.

How To Crop Photo for Passport Size Photo in Photoshop

पासपोर्ट साइज़ फोटो को बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है फोटो को Proper Size में Crop करना. इसके लिए आपको क्रॉप टूल को सेलेक्ट करने के बाद आपको ऊपर Option Bar में साइज़ को Set करना पड़ेगा.
क्रॉप करने के लिए फोटो की Width = 1.33 होना चाहिये और Height = 1.5 करे और ध्यान रहे की Resolution आपको 300 करना है. निचे आप इमेज में देख सकते है.

अब माउस के लेफ्ट बटन को दबा कर फोटो पर खींचना है. जितना Area आप फोटो में लेना चाहते उतना area आप सेलेक्ट कर लीजिये और फिर Keybaord में Enter key को Press (दबाये) करे. निचे इमेज में देखे.

How To Add Border & Stroke in Photo
इसके बाद सिलेक्शन टूल के द्वारा पुरे फोटो पर सिलेक्शन कर ले या कीबोर्ड में Ctrl और A बटन को एक साथ दबाये.
सिलेक्शन करने के बाद Menu में Edit पर क्लिक करे और Stroke ऑप्शन पर क्लिक करे. जिससे की फोटो के चारो और ब्लैक कलर की बॉर्डर लग जाएगी अगर बॉर्डर ब्लैक कलर की न हो तो पहले ब्लैक कलर को सेलेक्ट कर लेवे.
ध्यान रहे यहाँ बॉर्डर की Width को 2Px या 3Px से अधिक न करे. फिर OK बटन पर क्लिक कर दे . निचे इमेज में देखे

How To Free Transform Photo In Photoshop
इसके बाद फिर से Edit Menu पर क्लिक करे और Free Transform के ऑप्शन को चुने इसके लिए Ctrl + T बटन को भी press कर सकते है.
अब माउस के लेफ्ट बटन के द्वारा फोटो को कोने (corner) से पकड़ कर थोडा सा छोटा कर लेवे साथ में Alt + Shift बटन को भी दबा कर रखना जिससे फोटो चारो तरफ से एक साथ छोटा होगा. अन्यथा आप फोटो को जिस तरफ से छोटा करोगे उसी तरफ से छोटा होगा.
उसके बाद Keyboard में Enter Key को Press करें .

How to Create Deffine Pattern in Photoshop
Ctrl + A बटन को press कर के पुरे फोटो पर सिलेक्शन कर लेवे और फिर Edit menu में जाकर Define Pattern… पर क्लिक करे और OK बटन को दबाये .
अब 4X6 की साइज़ में आपको एक new blank फाइल को ओपन करना है .
इसके लिए File Menu में New… पर क्लिक करे और preset में 4×6 साइज़ पर क्लिक करे .और OK बटन को दबाये .
फिर Layer Menu में New Fill Layer पर क्लिक करे और Pattern… पर क्लिक करे. उसके अन्दर Custom Pattern: में आपकी फोटो को सेलेक्ट करें और OK बटन पर क्लिक करे.
यह आप Shift + F5 बटन को एक साथ दबा कर भी कर सकते हो.

आपकी Passport Size Photo बनकर Ready हो जाएगी इसे आप चाहे तो फाइल मेनू में Print… पर क्लिक कर के भी print out निकाल सकते हो और अगर आप इसे बाद में भी उपयोग करना चाहते हो तो आप इसे फाइल मेनू में Save As… बटन पर क्लिक करके Save भी कर सकते हो .
आपकी पासपोर्ट फोटो इस प्रकार दिखाई देगी. अगर आपको फोटो बनाने में कोई प्रॉब्लम हो रही तो तो कमेंट कर के पूछ सकते हो. में उसका Reply देने की पूरी कौशिश करूँगा .

How To Make Passport Size Photo In Photoshop By Video
Read Also:-
- फोटोशॉप के बारे सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- 5 मिनट में ब्लॉगर पर खुद की वेबसाइट कैसे बनाये जाने पूरा तरीका
1 thought on “फोटोशॉप में पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो कैसे बनाये आसान तरीका | How to Make Passport Size Photo in Photoshop”