How to Start Blogging in Hindi India 2022 | ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले जरूर देखें

यदि आप ब्लॉग्गिंग की शुरुवात करने के विषय में जानकारी इकठ्ठा कर रहे हो तो आप सही जगह पर हो दोस्तों 2022 ब्लोगिंग की शुरवात करना सबसे ज्यादा profitable शाबित हो सकता है अभी यह समय ही जिसमे आपको ब्लॉग्गिंग की शुरवात कर देना चाहिये इंडिया में अभी ब्लॉग्गिंग की फ़ील्ड में बहुत कम कम्पटीशन है|

अगर आप इंडिया में ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो तो जल्दी कीजिये मैंने यह आर्टिकल How to Start Blogging in Hindi उन्ही लोगो के लिये लिखा है जो इंडिया में ब्लॉग्गिंग करना चाहते है

इंडिया में ब्लॉगिंग शुरू क्यों करें?

दोस्तों अगर हम बात करें दुसरे देशों की तो वहाँ blogging की field में बहुत ही ज्यादा competiton है क्योंकि वहाँ के लोगो को इंग्लिश आने के कारण वे आसानी से ब्लॉगिंग को समझ जाते है और blogging करने लग जाते है

अभी के समय में सबसे ज्यादा लोग इंग्लिश भाषा में ही बनाये गये है लेकिन अब धीरे धीरे हम जैसे लोग भी इंडिया में अपनी मातृ भाषा हिन्दी में कंटेंट बनाना शुरू कर रहे है दोस्तों हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग करना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद रहेगा इसका कारण यह है की हिन्दी में ज्यादा कंटेंट नहीं है|

ऐसे में अगर आप हिन्दी में कंटेंट बनाना शुरू करते हो तो 6 महीने की मेहनत के बाद आपका ब्लॉग फेमस हो सकता है क्योंकि ज्यादा ब्लॉग है ही नहीं इसलिये जल्द से जल्द हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करना शुरू कर दीजिये|

हालाँकि अभी के टाइम में हिन्दी ब्लॉग से ज्यादा कमाई नहीं होती है इंग्लिश ब्लॉग के मुकाबले लेकिन हिन्दी भाषा में कम कम्पटीशन होने के कारण आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ज्यादा आ सकता है जिसके कारण आपकी कमाई इंग्लिश ब्लॉग से भी ज्यादा हो सकती है|

How To Start Blogging in Hindi

दोस्तों वैसे तो इंडिया में ब्लॉगिंग करो या किसी और Country में सभी में ब्लॉगिंग की शुरुवात एक जैसी ही होती है एक ब्लॉग बनाने के बेसिक Steps आपको सभी तरह की भाषा में फॉलो करने ही होते है|

इंडिया में ब्लॉगिंग शुरू करने के से पहले कुछ बातो पर ध्यान देना जरुरी होता है क्योंकि अगर आपने कहीं से ब्लॉगिंग के बारे में पढ़ा या किसी विडियो में ब्लॉगिंग के बारे में जानकर आपका भी मन ब्लॉगिंग करने का हो गया तो थोडा रुके और सोचे की इंडिया में ब्लॉगिंग की शुरवात कैसे करे – How to Start Blogging in Hindi In India.

अगर आप 2022 में बिना किसी प्लानिंग के ब्लोगिंग की शुरवात करने जा रहे हो तो में ग्यारंटी के साथ बोल सकता हूँ की आप ब्लॉगिंग में असफल होने वाले हो|

क्योंकि वह जमाना गया की आपने कुछ भी लिखने लग गये और ब्लॉगिंग में सफलता मिलती जा रही है अब आपको ब्लोगिंग के लिये कुछ पॉइंट्स को ध्यान में रखना ही पड़ेगा|

ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले क्या करें?

दोस्तों मैंने ब्लॉगिंग की शुरुवात करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिये उनके बारे में कुछ Points निचे बताये है जिनको फॉलो करके ही आपको ब्लॉगिंग की शुरुवात करना चाहिये|

Select A Niche – एक विषय चुने

ब्लॉगिंग की शुरवात करने से पहले एक विषय चुने और उसी विषय से सम्बंधित आपको आर्टिकल लिखना है ऐसा नहीं करना है की कभी आपने हेल्थ के बारे लिख दिया तो कभी एंड्राइड के बारे में कभी किसी की बायोग्राफी लिख दी तो कभी शायरी लिखने लग गये|

सिर्फ एक विषय चुने और उसी विषय से सम्बंधित लिखे क्योंकि जब आप एक ही विषय से सम्बंधित ब्लॉग बनाते हो तो

जो भी व्यक्ति आपके ब्लॉग पर कुछ सर्च करके आएगा तो उसको उसी विषय से रिलेटेड दुसरे भी आर्टिकल पढने को मिलेंगे जिससे वो आपके ब्लॉग पर ज्यादा देर तक रुकेंगे google को भी पता चल जायेगा की आप लोगो को किस विषय से सम्बंधित जानकारी देते हो|

Check Trend – नया क्या है?

जब आप ब्लॉग की शुरुवात करते हो तो पहले उसका ट्रेंड देख लीजिये Trend चेक करने के लिये Google Trends का सहारा ले सकते हो जिससे आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आ सकता है|

आपने भी देखा होगा की जो भी ट्रेंड में चलता है लोग उसी के बारे में सर्च करते है तो यह बहुत ही बढ़ा benifit होता है ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर लिखना|

How to Earn Money – पैसे कमाने के तरीके

कोई भी विषय चुनने से पहले यह देखे की आप उससे कितने तरह से पैसे कम सकते हो दोस्तों ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे आसान और फेमस तरीका है Google Adsense लेकिन Google Adsense से पैसे कमाने के लिये आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक होना बहुत जरुरी है

गूगल एडसेंस क्या है पूरी जानकारी

Google Adsense आलावा भी ब्लॉग से पैसे कमाने के दुसरे कई तरीके है लेकिन वो ज्यादातर कीसी स्पेशल विषय से जुड़े होते है Ebook selling, Affiliate Marketing, Course Selling, Product Selling etc. इसीलिये मैंने आपको एक विषय चुनने को कहा है|

Learn Keyword Research – कीवर्ड रिसर्च सीखें

ब्लॉगिंग की शुरवात करने पहले कीवर्ड रिसर्च के बारे में जानकारी ले लेना चाहिये की कीवर्ड क्या होता है कीवर्ड रिसर्च क्या होता है कीवर्ड रिसर्च कैसे करते है|

ब्लॉगिंग करने के लिये कीवर्ड रिसर्च करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इसके बिना ब्लॉगिंग में मेहनत करना अँधेरे में तीर चलाने जैसा है अँधेरे में तो फिर भी तीर लग जाता है लेकिन कीवर्ड रिसर्च के बिना ब्लॉग का चलना नामुमकिन है इसलिये कीवर्ड रिसर्च सिखियें|

कीवर्ड एक word या सेंटेंस हो सकता है जो कुछ भी हम इन्टरनेट पर Google में या youtube में सर्च करते है उसे एक कीवर्ड ही कहते है जैसे इस पोस्ट को पढने के लिये आपने Google में सर्च किया होगा की “How To Start a Blogging in Hindi in India 2022” यह सर्च करने के बाद आपको google में बहुत सारी वेबसाइट दिखी होगी लेकिन आपने मेरी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक किया और आप इस आर्टिकल पे आ गये|

ऐसे ही दुसरे शब्द या वाक्य भी कीवर्ड ही होते है जैसे:- “Blogging”, “Seo”, “Digital marketing”, “computer”, “Mobile”, “Cheap mobile”, “How to learn blogging in Hindi”, “How to Earn Money Online”, “How to Earn From Blogging in Hindi” इसी प्रकार दुसरे word और सेंटेंस भी कीवर्ड ही होते है|

Learn SEO – SEO सीखें

ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले थोड़ी बहुत नॉलेज SEO के बारे में ले लेनी चाहिये की क्योंकि SEO ही वह तरीका है जिसके द्वारा आपके ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक आ सकता है सो SEO ka Full Form – “Search Engine Optimization” होता है

ऑर्गेनिक ट्रैफिक का मतलब है बिना पैसे खर्च किये ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना वरना पैसे से तो आप advertisement करके भी आपके ब्लॉग पर ट्राफिक ला सकते हो इसलिये SEO को नजरंदाज ना करे आज से ही इसकी जानकारी लेना शुरू कर दीजिये अगर आप ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना चाहते हो तो|

Blogging Platform – ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुने

पहले ब्लॉगिंग प्लेटफार्म को समझ ले की आपको कौनसे प्लेटफार्म से ब्लॉगिंग की सुरुवात करना है क्योंकि blogger free Platform है तो उसमे कुछ कमियाँ और खासियत भी है

इसी प्रकार WordPress पर अच्छा है लेकिन उसमे पैसे खर्च करने पढ़ते है लेकिन उसमे में भी कुछ कमियाँ है| ये सब बातें जानने के बाद ही blogging Paltform का चुनाव करें|

Know Blog Design – ब्लॉग के थीम को समझे

2022 में ब्लॉगिंग करने के लिये आपको ब्लॉग की थीम और डिजाईन के बारे में भी अच्छे से जान लेना चाहिये ब्लॉग की थीम एक बहुत बढ़ा रोल अदा करती है ब्लॉग में|

अगर ब्लॉग की डिजाईन ही अच्छी नहीं होगी तो कोई भी आपके ब्लॉग पर ज्यादा देर तक नहीं टिकेगा इसलिये अपने विषय के अनुसार ही ब्लॉग की डिजाईन या थीम को चुने|

Eye Catcy Domain Name – ब्लॉग का सही नाम चुने

ब्लॉग बनाने से पहले ही अपने ब्लॉग का नाम decide कर लेना है क्योंकि यदि आप बाद में अपने ब्लॉग का नाम बदलना चाहते हो तो आपकी सारी मेहनत बेकार जाएगी इसलिये पहले ही अच्छी तरह से सोच कर ब्लॉग का नाम रखे|

domain name कौनसा लेना है वह भी decide कर लीजिये आपके ब्लॉग का नाम ऐसा होना चाहिये की एक ही बार में पढने पर याद हो जाये और उसे पढने में कोई समस्या ना हो|

ब्लॉग का नाम हमेशा एक दम नया रखना चाहिये किसी की कॉपी नहीं करना चाहिये|

conclusion

दोस्तों इंडिया में ब्लॉगिंग करना बहुत ही आसान है और यहाँ आप ब्लॉगिंग में जल्दी सफल हो सकते हो| कई सारे नये -नये ब्लॉगर ब्लॉगिंग की शुरुवात करते है और कुछ ही दिनों में फ़ैल हो कर ब्लॉग्गिंग को छोड़ देते है|

क्योंकि अगर किसी भी चीज की बेसिक जानकारी नहीं है तो उस फील्ड में फ़ैल होना पक्का है इसलिये यदि आप ब्लॉगिंग में अपना करिअर बनाना चाहते हो तो आपको ब्लॉगिंग के बारे में सभी चीजों की जानकारी प्राप्त करना ही पड़ेगी नहीं तो आप आगे नहीं बढ़ सकते हो|

दोस्तों ब्लॉगिंग एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे हम ब्लॉगिंग के बारे में सीखते है फिर उसे अपने ब्लॉग पर apply करते है और उससे जो भी रिजल्ट प्राप्त होता है उसे अपने अनुभव में रख लेते है इसी प्रकार से ब्लॉगिंग की जाती है|

ब्लॉगिंग में सफल होने के लिये नये-नये तरीके अपनाने पढ़ते है और उन तरीको से अनुभव लेना पढ़ता है जब आपको ब्लॉगिंग में अनुभव होने लग जाता है तब आप दुसरो को भी ब्लॉगिंग सिखा सकते हो और किसी भी प्रकार की ब्लॉगिंग में सफल हो सकते हो|

आपको ब्लॉगिंग सिखाने के लिये ही मैंने यह आर्टिकल “How To Start Blogging in Hindi in India 2022″

इस आर्टिकल से आपने क्या सीखा

इस आर्टिकल में आपने सीखा की ब्लॉगिंग की शुरुवात कैसे की जाती है और ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिये ब्लॉगिंग की बेसिक जानकारियाँ|

Leave a Comment