कंप्यूटर में WhatsApp कैसे चलाये | How to use WhatsApp on pc without blueStacks

वेसे तो कंप्यूटर में whatsapp चलाने के लिये Bluestacks जैसे बहुत सारे Android Emulators बन गए है लेकिन कभी – कभी एमुलेटर के साथ एक समस्या होती है की वह slow हो जाता है जिससे की यूजर का expression बिगड़ जाता है लेकिन अगर आप सोच रहे की How To Use Whatsapp On Pc Without Bluestacks मतलब बिना किसी दूसरी एप्लीकेशन के द्वारा whatsapp चलाना है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम की है
 
 
एमुलेटर में एक और समस्या आती है की जिस भी बन्दे का गूगल अकाउंट लिंक होता है सिर्फ उसका ही whatsapp account ओपन होता है जिससे दुसरे का whatsapp चलता नहीं है इसके समाधान के लिये कंपनी ने खुद का whatsapp Web का feature launch कर दिया जिससे की connect कर के कोई भी कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प को चला सकता है.
 

WhatsApp Web Trick

Whastapp web यह इसी कंपनी के द्वारा शुरू की गयी सर्विस है जिसका उपयोग कर के आप मात्र कुछ समय में ही इसको अपने कंप्यूटर में चला सकते है
 
तो चलिए फॉलो कीजिये इस प्रोसेस को और अपने कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प का मजा लीजिये
 

 
एक बात ध्यान रखे की इसके लिए आपके कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में इन्टरनेट डाटा होना बहुत ही जरुरी है इसके बिना आप इसको नहीं चला सकते हो
  1. अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करे
  2. इसके बाद अपको गूगल में whatsapp web टाइप करके सर्च करना है  
  3. आपके सामने एक सबसे पहली लिंक ओपन होगी जिस पर क्लिक करना है
  4. आपके सामने इस प्रकार का webpage ओपन होगा जिसमे आपको एक बड़ा QR Code दिखाई देगा
कंप्यूटर में WhatsApp कैसे चलाये | How to use WhatsApp on pc without blueStacks
  1. अपको अपने मोबाइल फ़ोन में WhatsApp एप्लीकेशन को ओपन करना है ओपन करने के बात आपको दायीं तरफ (Right Side) में तीन बिंदु (Three Dots) दिखाई देंगे जिस पर क्लिक करे
  2. उसके आपको WhatsApp Web वाले option पर क्लिक करना है
  3. क्लिक करते ही आपके मोबाइल में स्कैनर आ जायेगा जिससे आपको वह QR code Scan करना है
  4. अगर “Ok, Go it ” का बॉक्स ओपन हो तो उस पर क्लिक कर देना है 
 
कंप्यूटर में WhatsApp कैसे चलाये | How to use WhatsApp on pc without blueStacks
कंप्यूटर में WhatsApp कैसे चलाये | How to use WhatsApp on pc without blueStacks
अब आपके कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प खुल गया होगा इसको आप बिना किसी समस्या के उपयोग कर सकते है अगर आपको इसको कनेक्ट करने से सम्बंधित कोई समस्या है तो कमेंट कर के बताये

Whatsapp Web से डाउनलोड फाइलें

जैसे आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप के अन्दर कोई फाइल को डाउनलोड करते हो तो वह फाइल आपके मोबाइल के File Manager में Whatsapp फोल्डर के अन्दर Download वाले फोल्डर में सेव हो जाते है जहाँ से आप उसको बिना whatsapp के भी खोल सकते हो
 
उसी प्रकार से अगर आप computer में व्हाट्सएप्प चलाते है और कोई फाइल डाउनलोड करते हो तो वह आपके user वाले फोल्डर के अन्दर Downloads के फोल्डर में सेव होती है
 
हम समझते है की आपके प्रश्न How To Use Whatsapp On Pc Without Bluestacks का जवाब हमने whatsapp web के उपयोग द्वारा समझा दिया है
 
आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें जरूर बताये और एसी ही अच्छी अच्छी पोस्ट पढने के लिये हमारी वेबसाइट को फॉलो करे या इस वेबसाइट को बुकमार्क करके रख ले वे जिससे आप इसे कभी भी ओपन करेंगे तो आपको नए नए आर्टिकल देखने को मिल जायेंगे

My YouTube Channel

हमारा एक Youtube चैनल भी है जहाँ पर हम टेक्नोलॉजी से सम्बंधित विडियो अपलोड करते रहते है हमारे Youtube चैनेल को भी Subscribeकरे.
 

4 thoughts on “कंप्यूटर में WhatsApp कैसे चलाये | How to use WhatsApp on pc without blueStacks”

Leave a Comment