Instagram Follower जल्दी कैसे बढ़ाये | 2021 Ultimate Guide

क्या आप भी जानना चाहते है की Instagram Follower Kaise Badhaye तो इस पोस्ट को पढ़े इसमें मैंने सभी संभव तरीके बताये है Instagram Followers Increase करने के लिये|

आप तो जानते है की instagram एक बहुत ही बढ़ा photo sharing platform है

कुछ समय या कुछ वर्ष पहले लोग instagram पर सिर्फ Entertainment और एक दुसरे से Connect होने के लिये आते थे लेकिन अब Instagram Online Paise कमाने का भी एक बहुत बढ़िया प्लेटफार्म बन चूका है|

लेकिन यह डिपेंड करता है आपके Instagram Followers पर जिसके जितने ज्यादा लोग आपको फॉलो करेंगे आप उतने ही ज्यादा instagram से पैसे कमा सकते हो तो चलिये जानते है की Instagram Follower Kaise Badhaye जाते है|

यहाँ में जितने भी तरीके आपको बताने वाला हूँ सब मैरे अनुभव और रिसर्च के आधार पर बता रहा हूँ जो की सही तरीके है instagram पर follower बढ़ाने के लिये|

यह काम न करें – Don’t Do This!

सबसे पहले तो में आपको बता देता हूँ की instagram follower बढ़ाने के लिये क्या करना चाहिये और क्या नहीं करना चाहिये|

दोस्तों बहुत सारे Youtubers या Instagramer आपको follower बढ़ाने के लिये किसी Application या follower बढ़ाने वाली वेबसाइट Suggest करते है की यहाँ अपनी अपनी इन्स्टाग्राम पप्रोफाइल का लिंक डालो और लाखों follower बढाइये|

दोस्त कभी भी ऐसा काम मत करना ऐसा करने से कुछ समय के लिये आपके अकाउंट में follower तो बहुत सारे दिखेंगे लेकिन कुछ समय बाद वो सभी follower कम हो जायेंगे और जितने आपके रियल follower थे वही बचेंगे|

कोई भी एप्लीकेशन या कोई भी वेबसाइट आपके instagram पर follower नहीं बढ़ा सकती है यह एक आर्गेनिक प्रोसेस है और यह एक रियल काम है|

हाँ अगर आप पैसे खर्च करना चाहते है तो मैं आपको वह लीगल तरीका भी बताऊंगा की आप पैसे खर्च करके Instagram Followers कैसे बढ़ा सकते हो|

Free Tariko Se Instagram Follower Kaise Badhaye

Instagram follower बढ़ाने का के तरीके बहुत सारे है जिनको सही ढंग से अपना कर आप जल्दी follower बढ़ा सकते है आपको बता दूँ की Instagram पर follower बढ़ाना एक psychological Process (साइकोलॉजिकल प्रोसेस) है|

इसमें आपको अपने follower के दिमाग में बैठना है मतलब अपनी एक छवि या पहचान बनानी है तभी आप अपने Followers को maintain कर पाओगे तो चलिए जानते है|

Instagram Profile Optimization

सबसे पहले तो अपनी प्रोफाइल को सही ढंग से ऑप्टिमाइज़ करे जब तक आप अपनी प्रोफाइल को अच्छे से नहीं दिखाओगे तब तक आपको लोग फ़ॉलो नहीं करेंगे|

क्योंकि instagram जो कुछ भी आपकी पहचान है वह आपकी प्रोफाइल ही तो है| अब Profile Optimize कैसे करें|

सबसे पहले तो अपनी बढ़िया इस प्रोफाइल फोटो अपलोड कीजिये क्योंकि लोग आपको आपके फ़ोटो से ही पचानेंगे अगर आपका कोई पेज है तो अपना अच्छा सा लोगो बनाये और use अपने Profile Photo में use करें|

अपना Username को ऐसा बनाये की यह एक ही बार में किसी को भी याद हो जाए Username ऐसा होना चाहिये की बोलने में भी आसान होना चाहिये और पढने में भी आसान होना चाहिये साथ ही या छोटा छोटा छोटा होना चाहिये

जैसे –

अपनी प्रोफाइल Description को अच्छे से लिखे जिसमे बताये की आप क्या हो आप क्या करते हो अगर पेज है तो बताये की आपके पेज में क्या – क्या शेयर किया जाता है यह किस विषय पर बनाया गया है|

Quality Post Upload

यदि आप Instagram पर अपनी Personal Branding करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको अपने photo पर काम करना होगा आपको फोटो एकदम clear होना चहिये और नेचुरल होना चहिये|

अगर आपके पास कोई अच्छा कैमरा नहीं है तो पहले किसी कैमरे वाले से 15 तरीको से अपने photo shoot करवा लीजिये या फिर किसी अच्छे कैमरा वाले फोन से अपना photo shoot कर लीजिये|

पोस्ट में आपका फ़ोटो Use कीजिये जिससे बार बार देखने पर लोग आपको पहचानने लगते है और एक दिन वो आपको फॉलो कर ही लेते है और आपकी photo होने पार आपके किसी भी कंटेंट को लाइक कर देते है|

फालतू की 10 पोस्ट करने से अच्छा है की एक Quality Post Share की जाए कभी भी ज्यादा कंटेंट शेयर करने के चक्कर में कुछ भी ऐसा वैसा पोस्ट न करे जो आपकी Niche से सम्बंधित जानकारी हो वही पोस्ट अपने शेयर कीजिये|

अगर आप हेल्थ के बारे में जानकारी अपने पोस्ट के माध्यम से शेयर करते हो और यदि आपको कोई फ़ोन अच्छा लगा तो आपने उसके बारे में भी अपने instagram account पर शेयर कर दिया तो वह आपके हेल्थ वाले follower को पसंद नहीं आयेगी और हो सकता है वह आपको Unfollow भी कर दे|

इसलिए अपने niche से रिलेटेड ही पोस्ट अपलोड कीजिये|

Instagram पर 2021 में Most profitable niche कौनसी है?

Use Trending Topic

एक बात हमेशा याद रखो दुनिया trend पर चलती है अगर आप वही शेयर कर रहे हो जो already शेयर किया जा चूका है तो आपको वही मिलेगा जो मिलता आ रा रहा है लेकिन अगर Trending topic पर पोस्ट बनाते हो तो आपके follower बढ़ने के चांस कई गुना बढ़ जाते है|

Trending में क्या चल रहा है यह देखने के लिये आप Google Trend और Twitter का सहारा ले सकते हो लेकिन ध्यान रहे trending में जो भी हो आपको सिर्फ वही पोस्ट बनानी है जो आपकी Niche से रिलेटेड है|

Be Regular

Instagram के algorithm में अगर आप daily एक्टिव नहीं होते हो तो आपकी रैंकिंग पर popularity भी कम होने लगती है|

इसलिये daily कम से कम एक पोस्ट तो जरुर अपलोड कीजिये क्योंकि आप ही एक्टिव नहीं रहोगे तो आपकी प्रेसेंस कैसे हो सकती है| Instagram पर Daily पोस्ट करने से आपके पोस्ट की Engagement बढ़ने लगती है और यह सर्च पेज में भी आने लगती है|

इसलिये Instagram 3 दिन से ज्यादा कभी भी In-Active न रहे वरना आपकी मेहनत बेकार हो सकती है

Post On Perfect Time

Instagram पर आपको देखना होगा की सबसे ज्यादा user किस टाइम पर एक्टिव होते है आप उस टाइम पर post अपलोड कीजिये जिस समय पर सबसे ज्यादा user एक्टिव होते है| इससे आपके ज्यादा से ज्यादा Instagram follower बढ़ते है|

यहआप अपने Insight option के माध्यम से देख सकते हो लेकिन यह आप्शन तभी दिखाई देगा जब आपका Instagram account एक business account होगा है|

Use Hashtags

दोस्त कीसी भी पोस्ट की reach बढ़ाने के लिये आपको अपनी पोस्ट के कैप्शन में Hashtag का इस्तेमाल करना चाहिये क्योकि जैसे ब्लॉग और youtube में कीवर्ड होते है उसी प्रकार से Instagram में भी जो Hashtag होते है वे कीवर्ड ही होते है|

जब भी को instagram में सर्च करता है तो वह कीवर्ड एक Hashtag होता है अगर हमने अपनी पोस्ट में वह hashtag use किया तो हो सकता है की वह आपकी पोस्ट के द्वारा आपकी प्रोफाइल में आ जाये और आपको फॉलो भी कर ले|

आपको Hashtag को अपनी प्रोफाइल के डिस्क्रिप्शन और स्टोरी में भी use करना है लेकिन hashtag इस्तेमाल करते वक्त यह ध्यान रखे की वह एक relavent Hashtag हो मतलब की आपके कंटेंट से रिलेटेड hashtag ही इस्तेमाल करें|

Instagram में किसी भी कीवर्ड को hashtag बनाने के लिये उसके आगे “#” चिन्ह को लगाये जाता है|

जैसे:- tutorialsfact एक कीवर्ड है लेकिन #tutorialsfact एक hashtag है अगर आप hashtag का इस्तेमाल नहीं करते हो तो कीजिये ये आपके follower बढ़ाने में बहुत मदद करेंगे|

Create Stories & Share

दोस्त क्या आप किसी की स्टोरी नहीं देखते हो अगर नहीं तो यह आप एक बहुत बड़ी गलती करते हो इसलिए दुसरो की Story देखिये और अपने पेज पर Story भी बनाते रहे करते रहे|

देखिये जब भी आप Story Upload करते हो तो यह सबसे पहले top पर ही आपके follower के अकाउंट में दिखाई देती है जब आपके follower आपकी Story देखते है तो आपसे engage हो होने लगते है|

वो दुसरो को भी आपके बारे में या आपके पेज के बारे में बताते है यह भी आपके follower बढ़ाने में बहुत ही ज्यादा मदद करता है|

Create Reels Video

Reels से Instagram पर Followers कैसे बढ़ायें? दोस्त Reels Instagram का नया फीचर है इसमें 15 सेकंड की विडियो बनायीं जाती है क्योंकि यह एक नया फीचर है तो Instagram इस पर बहुत ही ज्यादा फोकस कर रहा है|

Reels अभी के समय में बहुत ही ज्यादा पोपुलर होता जा रहा है आजकल लोग सिर्फ Short video देखना ही सबसे ज्यादा पसंद करते है|

क्योंकि यह कम टाइम में ज्यादा प्रभाव डालता है Reels Video बहुत ही ज्यादा Viral होती है क्योंकि इसकी reach बहुत ही ज्यादा होती है अगर आपकी Reels Viral हो जाती है तो आपके एक ही दिन में बहुत ज्यादा follower बढ़ सकते है|

इसलिये Reels video बनाईये कम से कम एक दिन में एक Reel Video जरुर शेयर कीजिये|

Tag Others People Or Page

यदि आप दुसरो को tag नहीं करते तो कीजिये क्योंकि जब आप किसी को अपनी पोस्ट में tag करते हो तो आपकी वह पोस्ट उसकी प्रोफाइल की Tag Feed में दिखाई देती है|

अगर आप किसी ऐसे अकाउंट को tag करते हो जिसके बहुत ज्यादा follower है तो उसके follower जब आपकी पोस्ट देखेंगे तो आपको भी फॉलो करेंगे|

Use Local Location

जब आप अपनी पोस्ट किसी लोकेशन को सेट करते हो तो instagram आपकी पोस्ट को use लोकेशन पर ज्यादा दिखाता है जिससे वहाँ के Active instagram Users उसे देख सके

इसलिए यदि आप local Location को सेट करते हो तो आपको local वही से ही अच्छे खासे follower मिल सकते है और यदि आप लोकल में आपना बिज़नस प्रोमोट करना चाहते हो तो आपको लोकेशन को सेट करना ही चाहिये|

Like & Comment

जब आप किसी की पोस्ट को लाइक करते हो तो use भी पता लग जाता है की आपने उसकी पोस्ट को लाइक किया है जिससे वह भी आपकी पोस्ट लाइक भी कर देते है और फॉलो भी कर सकते है |

दुसरो की पोस्ट पर कमेंट करना भी एक बहुत ही effective काम है instagram पर Followers बढ़ाने के लिये क्योंकि जब आप दुसरो की पोस्ट में कमेंट करते हो तो उस कमेंट में आपका username दिखाई देता है

आगर आपकी कमेंट अच्छी होती है तो दुसरे कमेंट करने वाले यूजर भी use देख कर आपको फॉलो करते है कमेंट में कोई ऐसा कारण दीजिये जिससे की दुसरे यूजर आपकी प्रोफाइल में आने पर मजबूर हो जाए|

From Other platform

अगर आप Instagram के अलावा भी अन्य किसी प्लाफोर्म पर एक्टिव रहते हो तो वहाँ से भी आप अपने instagram follower बढ़ा सकते हो

दुसरे प्लेटफार्म जैसे- blog, Youtube, Facebook Twitter and Quora जैसे प्लेटफार्म से भी आप अपने instagram account को प्रोमोट कर सकते हो|

Link Facebook account

जव आप अपने Instagram Account को अपने Facebook Account से Create हो या लिंक करते हो तो आपके फेसबुक account के friends को आपके instagram account suggetion में दिखाई देता है

जिससे वो आपको instagram पर भी फॉलो कर लेते है इसलिए आपके फेसबुक और इन्स्टाग्राम एकाउंट्स को एक दुसरे से कनेक्ट जरुर करे|

Paise Se Instagram Follower Kaise Badhaye

जैसा की मैंने पहले ही बता दिया था की पैसे से भी instagram Follower बढ़ाये जा सकते है| लेकिन यह एक लीगल तरीका है Follower बढ़ाने का क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार का फ्रौड नहीं होता है|

पैसे लगाकर आप 2 तरीको से instagram पर follower बढ़ा सकते हो|

Paid Promotion On Instagram

दोस्त यह पहला तरीका है आप Instagram पर ads campaign चला कर अच्छे खासे Followers Gain कर सकते हो इसके लिये आपको instagram पर अपनी पोस्ट को प्रोमोट करना है

इसके लिये आपको instagram को पैसे भी देने पढेंगे लेकिन Paid Promotion एक सबसे फ़ास्ट तरीका है instagram पर followers बढ़ाने का

यदि आप ज्यादा धैर्य नहीं रख सकते हो और आप पैसा खर्च करने के लिये भी तैयार हो तो आप जरुर इस तरीके को follow कीजिये|

Post Promotion On Popular Pages or Account

दोस्तों Post Promotion भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है instagram पर जल्दी follower बढ़ाने का यह पहले वाले तरीके से भी अच्छा रिजल्ट दे सकता है|

यह तरीका ऐसा है की अगर आप पैसा खर्च करना चाहते हो तो आप किसी बढे अकाउंट को approch कर सकते हो और आपकी पोस्ट प्रोमोट करने के लिये कह सकते हो|

अगर आप किसी ज्यादा follower वाले account में अपनी पोस्ट को प्रोमोट करवाते हो तो आपके ज्यादा follower बढ़ने के चांस बहुत ज्यादा होते है|

जैसे आगर किसी के 1M मतलब 10 लाख follower है और उसने आपकी पोस्ट को प्रोमोट किया तो अगर 1% लोग भी follow करते है तो आपके एक ही बार में 10 हजार follower बढ़ सकते है अगर इससे आधे भी follower होते है तो ही आप फायदे में ही रहोगे|

Conclusion

दोस्तों में जनता हूँ की आप अभी तक समझ चुके होंगे की अपने instagram Follower Kaise badhaye क्योंकि isntagram पर follower तभी बढ़ते है जब आप उनकी लाइफ में वैल्यू add करते हो मतलब की आपसे उन्हें कुछ सीखने को मिलता है या उनका कोई फायदा होता है|

इसलिए कभी भी ये न सोचे की आपने सिर्फ पोस्ट बनाकर अपलोड कर दी और आपके follower बढ़ जायेंगे ऐसा बिलकुल भी नहीं होने वाला क्योंकि instagram एक Promotion वाला प्लेटफार्म है इसमें आपको आपनी पोस्ट को प्रोमोट करना पड़ेगा और इसके लिये आपको अलग अलग तरीके भी अपनाने पढेंगे जो मैंने ऊपर बताये है|

चाहे followers बढ़ाने के वो तरीके फ्री हो या पैसे वाले लेकिन प्रोमोट तो आपको करना ही पड़ेगा और हाँ Reels video तो बनाना ही पड़ेगा क्योंकि यह आज की डिमांड है|

I Hope! की आपको मेरा यह आर्टिकल Instagram Follower Kaise Badhaye आपको पसंद आया होगा आप इसे शेयर भी कर सकते हो जिससे आपके कीसी अपने को भी इसका फायदा हो सके|

आर्टिकल से सम्बंधित किसी भी प्रॉब्लम हो तो हमें कांटेक्ट कीजिये या कमेंट कीजिये|

Leave a Comment