आज सबसे अधिक एक्टिव यूजर इन्स्टाग्राम ही मौजूद है ऐसे में यहाँ भी ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे अवसर होते है आज कई लोग है जो इन्टरनेट के माध्यम से घर बैठे लाखों रूपये earn कर रहे है जिसमे instagram एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है पैसा कमाने के लिये|
बहुत सारे लोग है जो इन्स्टाग्राम उपयोग तो करते है लेकिन उन्हें पता नहीं होता है की instagram se paise kaise kamaye इसलिये वो सिर्फ इसका डेटा consume करते है और intertainment करते है|
आजकल सभी इन्टरनेट से पैसा कमाना चाहते है लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण कुछ कर नहीं पाते तो चलिए आपको बताते है की instagram से पैसे कैसे कमाये जाते है|
कुछ लोग यह भ्रम में रहते है की ऑनलाइन पैसा कमाते है तो काम नहीं करना पढता है लेकिन ऐसा नहीं आपको ऑनलाइन भी मेहनत करनी पड़ती है फर्क इतना है की ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन पर जल्दी सक्सेस मिलने के चांस होते है|
इन्स्टाग्राम पर किस विषय पर पोस्ट बनाये
कुछ न कुछ समय तो देना ही होता है जैसे में ब्लॉगिंग करता हूँ तो मुझे आपके लिये ऐसे पोस्ट लिखने पढ़ते इसमें मुझे समय लगता है क्योंकि टॉपिक रिसर्च करना,समझना, लिखना, इमेज बनाना पोस्ट अपलोड करने के बाद सोशल मीडिया में शेयर करना ये सभी काम ब्लॉगिंग में daily करने पढ़ते है|
ऐसे ही आपको भी instagram पर काम करना पड़ेगा तभी आप भी उससे पैसे कमाने लग जाओगे तो चलिये शुरू करते है|
Instagram पर जल्दी Follower कैसे बढ़ाये – 2021 Ultimate Guide
Content List
सही niche का चयन करे
सबसे पहले आपको अपनी स्किल के अनुसार एक अच्छी सी niche सेलेक्ट करना है niche मतलब एक केटेगरी सेलेक्ट करना है जिससे रिलेटेड आपको इन्स्टाग्राम पर पोस्ट अपलोड करना है जैसे बिज़नस टिप्स, मोटिवेशन टिप्स, शायरी, कोटेशन आदि|
यदि आप एक niche को ध्यान में रखकर पोस्ट अपलोड करते है तो आपके जल्दी follower बढ़ने के चांस अधिक होता है जिससे आपके जल्दी जल्दी फोलोवर बढ़ जाते है|
niche सेलेक्ट करने के बाद अगली स्टेप इन्स्ताग्राम पेज बनाना है
इन्स्टाग्राम पेज क्या है
Niche सेलेक्ट करने के बाद अपना instagram page बनाये इन्स्टाग्राम से पैसे कमाना भी एक बिज़नस की तरह ही होता है इसीलिए नार्मल अकाउंट की जगह पर बिज़नस अकाउंट बनाना आवश्यक होता है|
Instagram Business Account के माध्यम से हम यह देख सकते है की आपकी ऑडियंस कहाँ की है उनकी कंट्री कौनसी है city कौनसी है |
आपकी कौनसी पोस्ट पर ज्यादा लाइक आते है ये सब हम बिज़नस अकाउंट में देख सकते है कितने लोगो ने पोस्ट देखी ये सब देखा जा सकता है|
Instagram page बनाने से इसका प्रमोशन करना आसान हो जाता है इस पेर ads लगाकर पैसे भी कमाये जा सकते है|
Instagram Business account/ page कैसे बनाते है
Instagram business page बनाने से पहले नार्मल इन्स्टाग्राम अकाउंट बनाना पड़ेगा उसके बाद इस नार्मल अकाउंट को बिज़नस पेज में कन्वर्ट करना होता है तो चलिए बताते है यह काम कैसे करना है| यहाँ एक दम फ्रेश अकाउंट बनाते सिखाया जा रहा है|
निचे इमेज में पहले से बने हुए नार्मल अकाउंट को बिज़नस अकाउंट में चेंज करने की प्रोसेस बताई गयी है उसके शुरू से बताया गया है

- सबसे पहले तो इन्स्टाग्राम एप्लीकेशन प्ले स्टोर से अपने फ़ोन में इंस्टाल कर ले
- एप्लीकेशन को ओपन करने के लिये sign up करे
- अपना मोबाइल न. या ईमेल आई डी डाले और Next करें यहाँ मोबाइल न. की स्टेप बताई गयी है
- एक confirmation code मोबाइल या ईमेल में आएगा use डाले और next करे
- अब आपको नाम और पासवर्ड डालना है
- Continue and sync Contacts पर क्लिक करे date of birth भरे और next करे
- यहाँ आपको वेलकम का पेज दिखाई देगा इसमें ही आपका यूजर नाम भी दिखेगा
- यूजर नाम बदलना चाहते हो तो change username पर क्लिक करे और नाम बदल दे वर्ना next करे
- फेसबुक से कनेक्ट करने का आप्शन होगा इसे कर भी सकते है नहीं skip कर दीजिये
- friends को follow करे या skip कर दीजिये
- अब प्रोफाइल का फोटो अपलोड करना है यह काम बाद में भी कर सकते है
- आपका date of birth भरे और next करे
- आपके instagram का नार्मल अकाउंट बन चूका है अब इसे Business Account में बदलना है
- niche राईट कॉर्नर में अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करे
- उसके बाद ऊपर राईट कॉर्नर में तीन लाइन पर क्लिक करे
- निचे Settings पर क्लिक करे
- Account के आप्शन पर क्लिक करे
- इसमें Switch to Professional Account पर क्लिक करे
- 4 बार continue पर क्लिक करते जायें
- इसके बाद अपनी category सेलेक्ट करे आप किस टाइप की पोस्ट अपलोड करोगे उससे सम्बंधित next करे
- next पेज में आपको Business को सेलेक्ट करना है और next करना है
- यहाँ आपकी ईमेल और मोबाइल न. दिखेगा इसमें अपने बिज़नस का एड्रेस भी भर सकते है या next कर दीजिये
- फेसबुक अकाउंट हो तो use कनेक्ट कर दीजिये वर्ना skip करे
- बधाई हो ! आपका बिज़नस अकाउंट बन चूका है
- इसमें Promotion और Insights का आप्शन भी दिखाई देने लगेगा और सेटिंग में भी बिज़नस का आप्शन दिखाई देने लगेगा
instagram से पैसे कमाने के तरीके
इन्स्टाग्राम पर जो भी पेज होते है उनका काम लोगो लो इन्फ्लुएंस करना होता है और अपने follower बढ़ाना होता है ता किवे अधिक से अधिक अपना प्रमोशन कर सके और पैसे कमा सके जमाना बदल गया है ट्रेडिशनल मार्केटिंग की जगह डिजिटल मार्केटिंग ने ले ली है और जो डिजिटल मार्केटिंग कर सकता है वह अपना बिज़नस आसानी से बढ़ा कर सकता है|
सोशल मीडिया मार्केटिंग भी डिजिटल मार्केटिंग का ही एक सबसे importent पार्ट है
instagram बना ही प्रोमोट करने के लिये इस पर सबसे अधिक प्रमोशन का काम किया जाता है और उससे ही बिज़नस किया जाता है|
अब प्रमोशन कितने प्रकार से किया जाता है कितने प्रकार् से इन्टरनेट से पैसे कमाये जाते है जानते है सभी तरीके|
Paid Promotion
यह भी एक अच्छा तरीका है इन्स्टाग्राम से अर्निंग का ये तरीका तब काम में आता है जबआपके अच्छे खासे follower हो जाते है उसके बाद आप छोटे छोटे इन्स्टाग्राम अकाउंट को या उनकी एक सिंगल पोस्ट को प्रोमोट कर सकते हो जिससे आप पैसे चार्ज कर सकते हो|
शुरुवात में 200 से 1000 रूपये में भी शुरू कर देना चाहिये बाद में चार्ज बढ़ाते रहना चाहिये|
आपके पैसे चार्ज करने की वैल्यू तभी बढेगी जब आपके follower लाखों में रहते है तो आपको एक पोस्ट के 10 हजार से लेकर 1 लाख तक भी ले सकते हो इसलिए सबसे पहले अपने follower बढाइये daily पोस्ट कीजिये|
Affiliate Marketing
यह भी बेहतरीन तरीका है इन्स्टाग्राम से कमाने का इसमें आपको किसी एफिलिएट प्रोगाम या किसी प्रोडक्ट को अपने इन्स्टा अकाउंट से प्रोमोट करना है और प्रोडक्ट को खरीदने के लिये अपनी बायो में लिंक देना है जिससे आपके follower उस प्रोडक्ट को ख़रीदे और आपको उसका कमीशन मिल जाए|
अगर आपके 10000 follower भी है और आपने किसी प्रोडक्ट को प्रोमोट किया अगर 1 परसेंट लोग भी buy करते है तो 100 लोग होते है यदि आपको 100 रूपये भी कमीशन मिलता है तो आप 10000 रूपये एक ही पोस्ट कमा सकते हो monthly 5 बार भी ऐसा किया तो आप 50 हजार रूपये कमा सकते हो|
Brand Promotion
यहाँ आपको पेज के साथ साथ brand को भी प्रोमोट कर सकते हो इसके लिये आपके follower ज्यादा होने चाहिये बहुत सारी कंपनियाँ और brand है जो advertisement के लिये पैसा खर्च करते है
अगर आपके ज्यादा follower है तो आप उन्हें कांटेक्ट कर करके कह सकते हो की हम आपके प्रोडक्ट या brand को प्रोमोट कर सकते है हमारे साथ बहुत सारे लोग है ऐसा करने से आपको प्रोमोट करने के लिये brand मिल जायेंगे|
दोस्तों यदि अच्छा brand मान जाता है तो आप लाखों रूपये चार्ज कर सकते हो और वो लोग देते भी है क्योंकि उन्हें तो प्रोमोट करवाना ही है|
Selling Instagram Page
ऐसे भी कुछ लोग है जो सिर्फ इन्स्तग्राम पेज का बिज़नस करते है वो लोग बहुत ही ज्यादा स्ट्रेटेजी से काम करते है अपने instagram page को ही sale कर देते है और उससे अच्छा खासा पैसा कमाते है|
ये कैसे किया जाता है वह बताता हूँ सबसे पहले वो एक बिज़नस पेज बनाते है उस पर कुछ कंटेंट पोस्ट करते है उसके बाद कम पैसे में बन्दे को hire कर लेते है जो उनके लिये daily पोस्ट बनाकर अपलोड भी कर देता है|
साथ ही वो बड़े बड़े अकाउंट को पैसा देकर आपना प्रमोशन करवा लेते है जिससे बहुत ही जल्दी उनके लाखों में follower बढ़ जाते है लाखो follower होने के बाद वो अपने पेज को sale करने के लिये प्रोमोट करते है और बेच देते है|
इसके लिये उन्हें कम से कम 50 हजार रूपये का खर्च आता है लेकिन लाखों follower होने के बाद उसे 1 से 2 लाख तक भी बेच देते है क्योंकि उनके पेज से कमाई भी हो सकती है इसलिये लोग use खरीद भी लेते है|
Social Media Manager
बहुत सारे बिज़नस ओनर अपने बिज़नस में busy रहने के कारण सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रह पाते है लेकिन उन्हें सोशल मीडिया को भी मैनेज करना पड़ता है इसके लिये वो लोगो को monthly basis पर सैलरी देकर hire कर लेते है उन्हें हम सोशल मीडिया मैनेजर कहते है|
आप भी किसी बन्दे का सोशल मीडिया मैनेजर बनकर पैसे कम सकते हो इसमें करना कुछ नहीं है बस उनके instagram या कोई भी सोशल मीडिया पेज पर daily पोस्ट अपलोड करना है और use मैनेज करना है यह इस्न्ताग्राम के लिये भी कर सकते है|
अगर आपको एक अकाउंट मैनेज करने के 10 हजार रूपये भी मिलते है तो आप आसानी से 10 अकाउंट मैनेज करके 1 लाख रूपये तक कमा सकते हो सिर्फ आपको पोस्ट बनाना और अपलोड करना है|
यह काम आप दुसरो को सिखा कर उनसे भी करवा सकते हो एवं ज्यादा अकाउंट को हैंडल कर सकते हो यह भी बहुत अच्छा बिज़नस है instagram से पैसे कमाने के लिये|
Selling E-book
instagram एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है e-book बेचने का इसमें आप अपने अनुभव से एक pdf e -book बनाकर आसानी से से बेच सकते है Microsoft word से आप कंटेंट लिख कर अपनी खुद की E- book बना सकते हो|
E – book बनाने के बाद instamojo पर स्टोर बना कर अपनी e-book को अपलोड करना पड़ेगा जिससे आप payment कलेक्ट करोगे instamojo पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है|
उसके बाद वहाँ से आप उसका लिंक अपने instagram account के bio में दे सकते है|
जब आप अपनी पोस्ट से उस e-book को प्रोमोट करते करेंगे तो bio में लिंक है ऐसा बताना पड़ेगा| इन्स्ताग्राम से e- book बेचकर भी लोग 1000 महीने से लेकर लाखों रूपये महीने के कमा रहे है|
Promote Own Business
यह तरीका उन लोगो के लिये है जिनका पहले सी ही बिज़नस है लेकिन वो सिर्फ ऑफलाइन ही करते है यहाँ पर आप अपने बिज़नस में जो भी प्रोडक्ट है उससे सम्बंधित पोस्ट बनाकर उसे प्रोमोट भी कर सकते हो कई लोग जो इन्स्टाग्राम पर अपनी दुकान का सामान दिखा कर उन्हें प्रोमोट करते है|
और उन्हें आर्डर भी मिलते है जिससे उनका बिज़नस ऑनलाइन भी चलता है और ऑफलाइन भी अगर आपकी कपडे या जूते या किसी भी प्रकार की लेडिस या जेंट्स फेसन से सम्बंधित दुकान है तो आप आसानी से ऑनलाइन बिज़नस कर सकते हो instagram के द्वारा|
E-Commerce Business Promotion
मैने कई लोगो को देखा है जो पर अपनी ऑनलाइन E- Commerce वेबसाइट बनाकर उसे प्रोमोट करते है जिससे उन्हें जल्दी जल्दी follower और कस्टमर भी मिल जाते है अगर आप dropshipng जैसा बिज़नस करना चाहते हो तो Instagram Is Best Platform For Promotion.
Summary:
दोस्तों अब आप Instagram Se Paise Kaise Kamaye यह तो अच्छे से जान गए है बस कमी एक ही बात की है की आपने अभी तक instagram का पेज नहीं बनाया तो जल्दी बनाइये सोचना नहीं करना है साथ में धैर्य रखे और सीखते रहे पैसे आते है समय लगता है|
ऐसा नहीं है की ऑनलाइन काम है इसलिए मेहनत ही न करे ऐसा सोचना भी गलत है यहाँ भी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन स्मार्ट तरीके से और उसके बाद पैसे कमाये जाते है|
Instagram पर सक्सेस होने का एक ही तरीका है वैल्यू वाली पोस्ट बनाये और अपने follower को बढ़ाये|
धन्यवाद्
सीखो सिखाओ, देश को आगे बढ़ाओ!
यह भी पढ़े: