Content List
Laptop Me Android App Kaise Chalaye
आज कल Android फ़ोन का उपयोग बहुत ही ज्यादा उफान पर है, छोटे बच्चो से लेकर बड़े बुजुर्गो तक लगभग सभी उम्र के लोग एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करने लग गए है। ऐसे में Android Aplications का उपयोग भी तेजी से हो रहा है लेकिन कभी – कभी किसी एंड्राइड एप्लीकेशन को कंप्यूटर में चलाने की आवश्यकता हो जाती है लेकिन आप लोग इन एप्लीकेशन को अपने कंप्यूट में नहीं चला पाते हो और अगर आप सोच रहे हो की अपने Computer या Laptop Me Android App Kaise Chalaye तो यह तरीका आपके काम आ सकता है।
What Is Android Emulator
How TO Use Android Emulator (एमुलेटर का उपयोग कैसे करे)
Basic Requirement For Android Emulator In Computer
एंड्राइड एमुलेटर को कंप्यूटर में उपयोग या इंस्टाल करने के लिए कुछ बेसिक Requirement होती है, जिससे की हमें अपने कंप्यूटर में कोई भी एप्लीकेशन को चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसके लिए आपके कंप्यूटर में निम्लिखित कॉम्पोनेन्ट होना आवश्यक है।
- आपके कंप्यूटर में Windows Install होना आवश्यक है। क्योकि Emulator, Windows Operating System को अच्छे से सपोर्ट करते है।
- Windows का 7/8/8.1 या Windows 10 कोई भी version होना चाहिये।
- आपके कंप्यूटर की RAM (Random Access Memory) कम से कम 2 GB होना चाहिए। और अधिक स्पीड को बढ़ाने के लिए 4 GB की RAM उपयोग कर सकते है
- आपके कंप्यूटर की Hardisk में 4 GB की Space खाली होना चाहिए।
- अगर और अच्छी Quality and Speed चाहिए तो Graphic Card भी अपने सिस्टम में लगा सकते हो।
Top 5 Android Emulator For Computer
- NoxPlayer
- Memu
- Bluestacks
- Genymotion
- Windroy
- Ko Player
NoxPlayer Android Emulator
अगर आप Android Games को कंप्यूटर में खेलना चाहते हो तो NoxPlayer एक बहुत ही अच्छा और Lite Weight Emulator है, एंड्राइड गेम को कंप्यूटर में रन करने के लिए।
इस एमुलेटर के साथ अगर Graphic Card का उपयोग किया जाये तो इसकी स्पीड और अधिक बढ़ जाती है, जिससे गेम खेलते समय कंप्यूटर के Hang होने की समस्या नहीं होती है।
NoxPlayer Emulator की सहायता से आप कई एंड्राइड एप्लीकेशन को एक साथ अपने LapTop या Computer में रन कर सकते हो।
Nox Emulator को डाउनलोड करने के लिए आप यहाँ क्लिक करे ।
Memu Android Emulator
Memu Emulator भी एक Most Powerful Android Emulator है, NoxPlayer की तरह यह भी एक बहुत ही Lite Emulator है। इसको उपयोग करने के लिए आपको किसी भी शक्तिशाली कंप्यूटर सिस्टम की आवश्यकता नहीं है।
यह 2GB RAM वाले कंप्यूटर पर भी आसानी से चल जाता है। इसका UI (User Iterface) भी बहुत अच्छा है and यूजर को बहुत जल्दी समझ में आ जाता है।
और सबसे अच्छी बात यह है की ये बिलकुल Free Emulator है इसको उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगता है।
एंड्राइड एप्लीकेशन को PC में Run करने के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है इसका सबसे लेटेस्ट version 7.2.2 है इसे आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो।
Bluestack Android Emulator
Genymotion Android Emulator
Genymotion एक बहुत ही शानदार Android Emulator है, और लेकिन यह फ्री नहीं है अब बात आती है की Genymotion के द्वारा अपने Apne Laptop Me Android App Kaise Chalaye .
इसके लिए आपको एक virtual box को भी अपने laptop या computer में इनस्टॉल करना पड़ेगा जिसके द्वारा आप इसको चला सकते हो।
Genymotion Virtual Box को यहाँ से इनस्टॉल करे।
वर्चुअल बॉक्स को इंस्टाल करने के बाद आपको अपने कंप्यूटर में जनयमोशन को भी इन्स्टाल करना पड़ेगा। उसके बाद ही आप इसे उपयोग कर सकते हो।
Genymotion को download करने के लिए आपको इसकी offilcial website पर जाना होगा।
Genymotion Android Emulator download
यह भी पढ़े :
Windroy Android Emulator
Windroy एक powerful application या emulator जिसके द्वारा आप जिसको उपयोग करके लैपटॉप में एंड्राइड एप्लीकेशन को अपयोग कर सकते है।
Aap Apne Laptop Me Android App Kaise Chalaye इसके लिए आपको Windroy Emulator को download करना पड़ेगा।
यह एमुलेटर Google Play Store को भी आसानी से सपोर्ट कर सकता है।
यह भी एक light weight emulator है इसकी साइज़ ओनली 79 MB ही है जो की आपके लैपटॉप में ज्यादा space भी नहीं लेगा इसलिए आप इसे उपयोग कर सकते हो।
Windroy Android Emulator Latest Version Free Download
Ko Player Android Emulator
Ko Player भी एक बहुत ही बेहतरीन Software है, यह आपको उन सब tasks की आजादी देता जिनको आप अपने mobile phone में उसे करते हो।
Ko player Emulator को download करने के बाद आपको कुछ नहीं करना है क्योकि इसमें किसी भी प्रकार की configaration setting करने के कोई आवश्यकता नहीं होती है।
इसको डाउनलोड करने के बाद सभी काम आटोमेटिक ही हो जाते है, बस आपको आपने browser से एंड्राइड एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और उसके बाद आप उसे आसानी से Enjoy कर सकते हो।
अगर आप एक game players है या Anddroid Video Game खेलने में बहुत ज्यादा रूचि रखते है तो आपको आपने laptop या computer में इसी Emulator का उपयोग करना चाहिए।
Ko Player Android Emulator Free Donwload
यह भी पढ़े:
आशा करते है की आपके इस प्रश्न Laptop Me Android App Kaise Chalaye? का उत्तर या इनफार्मेशन आपको हमारी इस पोस्ट के द्वारा मिल गयी होगी।
अगर आपको कोई प्रश्न या समस्या है तो comment box के द्वारा बता दीजियेगा ।
जय हिन्द , जय भारत
It's a piece of great information which has helped me a lot. By using this BlueStacks app I'm using now SnapTube videos downloader application on my Windows PC…
Thnx
Thnx
nox player ka koi bhi item leptop ya pc main kaise chalayen