How To Make Money Online in India | लॉकडाउन 2021 में घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके

आजकल पैसा कमाना जितना कठिन है ऑनलाइन काम करने से उतना ही आसान भी हो गया है आज सब चाहते है की हम घर बैठे पैसा कमाए जिससे हमें समय,पैसा,और आजादी तीनो प्राप्त हो जाये लेकिन यह ऑनलाइन काम करने से संभव हो सकता है|

अगर आप स्टूडेंट हो या गृहणी हो तो आपके लिये यह पोस्ट बहुत ही काम की साबित होने वाली है क्या आप जानते है How To Make Money Online In India Part Time नहीं ना|

अगर जानते भी हो तो यह पोस्ट आपको पढना चाहिये हो सकता है आपको कुछ ऐसी Online Money Making Secret Tricks मिल जाए जो शायद आप नहीं जानते हो

Best Online Platforms for Make Money Online In India 2021 

वैसी तो घर बैठे Onine पैसा कमाने के लिये बहुत सारे प्लेटफार्म और तरीके है जहाँ आप घर बैठे पैसा कमा सकते हो लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में उन 5 Online Money Making Platform के बारे में बताएँगे जिसमे काम करके आप  घर बैठे-बैठे ही जल्दी ऑनलाइन पैसा कम सकते हो|जिसमे से 4 Advertisement से सम्बंधित है और 5 वाँ सर्विस और Skill से सम्बंधित है|

Make Money Online In India For Students Without Any Statement
Make Money Online In India 2021

YouTube

तो YouTube से ऑनलाइन पैसा कमाने के लिये आपको सबसे पहले youtube पर पैसा कैसे कमाया जाता है इसकी जानकरी होनी चाहिये और साथ ही यह भी जानकारी होनी चाहिये की YouTube पैसा कैसे कमाता है|

हम लोग तो पैसा कमाते ही है लेकिन youtube पैसा कैसे कमाता है इसका सीधा सा उत्तर है Advetising से जितने भी advetisement YouTube Videos पर आते है Youtube उनसे ही पैसा कमाता है और उन पैसा को कुछ हिस्सा विडियो बनाने वाले को देता है|

इस Mode से youtube भी पैसा कमाता है और जो विडियो बनाता है वह भी पैसा कमाता है और Advertisement करवाने वाले का प्रचार होता है और business भी बढ़ता है इस प्रकार तीनो पैसा कमाते है|लेकिन आपको यह पैसा मिलेगा कैसे यह जानना तो आवश्यक है|

 

YouTube से पैसा कैसे कमाते है?

यह तो आपने जान ही लिया की youtube पैसा कैसे कमाता है अब आप youtube से पैसा कमा सकते हो इसकी जानकारी दी जा रही है|

सबसे पहले आपको YouTube पर एक Channel बनाना होगा जिसको आप अपनी Gmail Id के द्वारा बना सकते हो इस चैनल का नाम आप कुछ भी रख सकते हो|

लेकिन आपको इसका नाम Unique (यूनिक) रखना चाहिये जो किसी ने रखा हो जिससे की आपके चैनल की पहचान जल्दी हो सके|

इसके बाद आपके पास जो भी Skill (हुनर) हो उसका उपयोग करके पैसा कमा सकते हो यदि आपको dancing आती है तो आप अपने डांस की विडियो बनाकर youtube पर अपलोड कर सकते हो अगर आप बोलना अच्छे से जानते हो तो Motivational Thoughts का चैनल बना सकते हो|

जो भी कुछ अभी आप कर सकते हो और daily जिस भी चीज की विडियो आप बना सकते हो उनकी विडियो बनाकर  youtube पर  डाले जब आपके अच्छे सब्सक्राइबर हो जायेगें तब आप youtube channel Monetize करके Online Earning कर सकते हो इसके लिये आपको कुछ खर्च भी नहीं करना पड़ेगा|

सिर्फ अपने मोबाइल से विडियो बना सकते हो बस इन्टरनेट होना चाहिये आपके पास जिससे विडियो को अपलोड किया जा सके|

सबसे मजे की बात यह है की आप एक बार जो विडियो बनाकर अपलोड कर दोगे उसके बाद वह हमेशा आपको कुछ न कुछ पैसा देती रहेगी अगर आप सो भी रहे हो तो आप पैसा कमा सकते हो Youtube से लेकिन आपको विडियो बनाना बंद नहीं करना है कोई न कोई विडियो आपको अपलोड करनी ही होगी|

 

YouTube से पैसा कब कमाते है?

youtube पर आप सीधे ही विडियो अपलोड करके पैसा नहीं कमा सकते हो इसके लिये आपको यु टूब की कुछ condition पूरा करना होगा तभी आप Youtube से Online Earning कर सकते हो|

Yotube Video Motization के लिये Conditons

  • सबसे पहले तो आपके 1000 subscriber होना चाहिये
  • 4000 घंटो का watch time होना जरुरी है
  • कोई भी गलत कंटेंट नहीं होना चाहिये
  • किसी भी प्रकार की गन्दी विडियो नहीं होना चाहिये
  • ऐसी विडियो हो जिसे बच्चे,जवान,बुजुर्ग सब देख सके
  • बच्चो को गलत सिख नहीं मिलनी चाहिये

ये contiditions को पूरा करने के बाद आप आसानी से अपने YouTube Channel का Monetization Enable कर सकते हो|

जब आपकी विडियो पर Advertising से पैसा आएगा तब Youtube आपको उसका 55% हिस्सा देगा और 45% youtube के होंगे|

जैसे आपने 100 रूपये कमाये तो 55 रूपये आपके और 45 रूपये youtube के हिस्से में जायेंगे|

आशा करते है की आपको YouTube से पैसा कैसे कमायें इसकी जानकारी मिल गयी होगी|

Blogging

Friends Youtube की तरह Blogging भी एक अच्छा तरीका है ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने का लेकिन इसमें आपको थोड़ी सी टेक्निकल नॉलेज की आवश्यकता होगी| लेकिन चिंता की कोई बात नहीं आप हमारी वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी ले सकते हो|

जैसे Website और Blog क्या होता है? Domain Name क्या होता है? Hosting क्या होती है? Google Adsense क्या होता है? लेकिन यह सब सीखना सिर्फ 2 दिन की भी बात नहीं है|

 

5 मिनट में अपनी ब्लॉगर वेबसाइट बनाये

ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसा कमाने के लिये आपको एक ब्लॉग बनाना पड़ेगा जहाँ पर आप कंटेंट लिखते हो जिस भी टॉपिक पर आपको अच्छी जानकारी हो उसको आप टेक्स्ट के माध्यम से लिखकर बतान है|

जब आप अपनी वेबसाइट पर 15 से 20 आर्टिकल लिख लेंगे तब आपको गूगल Adsense से अपने ब्लॉग को monetize करके Online पैसा कमा सकते हो|

Google Adsense भी Advertisement से सम्बंधित Google का प्रोग्राम है इसमें भी Advertisement से पैसा कम सकते है|

यह तो हुआ आसान तरीका ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाने का लेकिन इसके आलावा भी बहुत सारे तरीके है जिनका उपयोग करके आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो जैसे Paid Promotions, Affiliate Marketing, आदि तरीके है|

 

ब्लॉग से पैसा कैसे कमाते है?

जब आपकी वेबसाइट पर अछे विजिटर आने लगते है तब आप Google Adsense से अपनी वेबसाइट पर Ads लगा सकते हो और कब कोई भी visitor उस Ads पर क्लिक करेगा तब उसक क्लिक का आपको कुछ पैसा मिलेगा यह क्लिक वाला सिस्टम CPC (Click Per Cost)  पर आधारित होता है जैसे 1 क्लिक का 0.20 Dollars मिल रहा है तो 10 Click के 2 Dollar होते है लगभग 75*2=150 रूपये होते है|

अगर इससे ज्यादा 50 क्लिक हो तो 50*0.20=10 dollar लगभग 750 रूपये 22000 महीने की कमाई घर बैठे आसान तरीके से कम सकते हो|

यदि ऐसे 10 ब्लॉग भी बनाये तो लगभग 2 लाख रूपये महीने के कम सकते हो|

 

Affiliate Marketing

दोस्तों Affiliate Marketing भी एक बहुत ही शानदार और पोपुलर तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का आजकल Affiliate maketing सबसे ज्यादा ट्रेंड में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए|
 
अभी के समय में जितने भी बड़े Youtuber और Blogger है वो सब Onlline Earnign के लिये Affiliate Marketing ही करते है|
 
मैंने बहुत सारे लोग देखे है जो Affiliate Marketing करके घर बैठे ही 1 लाख से 1 करोड़ से भी ज्यादा Monthly income कर रहे है|
 
लेकिन इसका Scope इससे भी बहुत ज्यादा है अगर आप एक बहुत ही ज्यादा Expert बन जाते हो Affiliate Marketing में तो आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है घर बैठे|
 

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको समझना होगा की एफिलिएट मार्केटिंग होती क्या है और कैसे करते है? 
 
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको किसी एफिलिएट कंपनी या एफिलिएट नेटवर्क को Join करना होगा इसके लिये आपको एफिलिएट प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाना होगा|
 
उसके बाद आप उस कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट को प्रोमोट करना है उसके लिये आपको उस प्रोडक्ट का लिंक दिया जाएगा यह लिंक आपका एफिलिएट लिंक होता है इसमें आपकी Affiliate ID होती है|
 
उसके बाद आपको इस लिंक को शेयर करना है जब भी कोई आपके इस लिंक पर क्लिक कर के उस वेबसाइट से प्रोडक्ट को खरीदता है तब आपको उसका commission मिलता है|
 
यह commission अलग – अलग प्रोडक्ट पर अलग होता है और सभी कंपनी अलग commission देती है|
 
अभी सबसे ज्यादा Amazon Affiliate Popular है लेकिन दुसरे भी कई एफिलिएट सर्विस प्रोवाइडर है जो Amazon से भी बहुत ज्यादा commission देते है जैसे- ClickBank, Commission junction, Share A Sale, DigiStore24 ये सब बहुत बड़े Affiliate Network है|
 
लेकिन आप अभी शुरू कर रहे हो तो आपको सिर्फ Amazon Affiliate Marketing ही करना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही सरल है जब और दुसरे Affliate Newtwork को भी सीखना चाहिए जब आपको अच्छा Knowledge हो जाता है|उसके बाद आपको दुसरे नेटवर्क पर काम करना चाहिये जिससे आप बहुत ज्यादा पैसा कम सकते हो|
 
अभी अमेज़न एफिलिएट पर अपना अकाउंट बनाने के लिये निचे दिये गए लिंक पर क्लीक करके बना सकते हो|

अगर आप Affiliate Marketing से सम्बंधित बहुत ज्यादा जानकारी जल्दी प्राप्त करना चाहते हो तो हम आपको एक बुक Recommend करेंगे जिसे पढ़कर आप एक एडवांस एफिलिएट मार्केटिंग सिख सकते हो और पैसा कमा सकते हो|

Affiliate Marketing Strategy

buy now!

यहाँ से क्लिक करके आप इस बुक को खरीद सकते हो और एफिलिएट मार्केटिंग सीख सकते हो|

Freelancing

तो दोस्तों Make Money Online का यह चौथा तरीका है घर बैठे Part Time काम करके पैसा कमाने का लेकिन इसमें आपको स्किल की आवश्यकता होगी अगर आपके पास कोई भी स्किल नहीं है तो आप फ्रीलांसिंग नहीं कर सकते हो|

फ्रीलांसिंग भी एक जॉब की तरह ही होती है लेकिन इसमें आपको अपनी इच्छानुसार काम मिलता है अगर आप चाहे तो काम करे और न चाहे तो काम न करे|

फ्रीलांसिं में आपको काम प्रोजेक्ट के रूप में मिलता है जब आप उस काम को कर देते हो उसके तब उसके उसके बदले में आपको पैसे मिलते है अब आप यह भी decide कर सकते हो की आपको आप काम करने के लिये कितने पैसे लेते हो|

आप अपनी मर्जी से अपने अपना चार्ज बता सकते हो उसके बाद आपको कोई भी व्यक्ति कांटेक्ट करके काम देगा और आप उससे चार्ज कर सकते हो|

 

फ्रीलांसिंग कैसे करे?

फ्रीलांसिंग करने के लिये आपको किसी भी फ्रीलांसिंग कंपनी में आपना अकाउंट या प्रोफाइल बनानी है| लेकिन आपको उस प्रोफाइल में आपके काम के बारे में पूरी जानकारी देना है साथ ही अपनी स्किल की भी जानकारी देना है की आप क्या क्या कर सकते हो आपको कोई काम करने में कितना समय लग सकता है|

उसके बाद जब भी कोई व्यक्ति या कंपनी अपना काम करवाने के लिये Freelancer को Hire करती है तो आपको भी अपनी Skill के अनुसार काम मिल जायेगा|

शुरुवात में आप कम पैसो में ही काम करके दे और कस्टमर से अच्छा Review ले उसके बाद जब कुछ लोगो का काम करने के बाद आप अपना चार्ज बड़ा सकते है|

Freelancing वेबसाइट पर Daily Basis पर काम मिलता है आप चाहे तो पार्ट-टाइम या फूल टाइम भी काम कर सकते हो यह आपकी Choise पर निर्भर करता है|

आज के समय में बहुत साड़ी कंपनी है जो Freelancer को काम देती है जैसे-

  • Fiverr
  • Freelancer
  • UpWork
  • PeoplePerHour
  • Guru

इनके अलावा भी बहुत साड़ी कंपनी है जो Freelancing service provide करती है लेकिन जो ऊपर बताई गयी है वो सबसे बेस्ट है|

 

URL Shortner

दोस्तों URL Shortner is the best way to make money online in India यह एक ऐसा तरीका है जिसमे आपको किसी भी प्रकार के monetization की जरुरत नहीं होती है इसमें आप दुसरो के कंटेंट को भी उपयोग कर सकते हो|

यह इतना आसान काम है की आपको इसमें किसी भी प्रकार का कंटेंट बनाने की आवश्यकता नहीं है|

 

Url Shortener से Online पैसे कैसे कमायें

Url Shortener पैसा कमाने लिये आपको किसी भी अच्छी Url Shorten करने वाली कंपनी/वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना पड़ता है|

जब आप अकाउंट बना लेते हो उसके बाद आपको किसी भी लिंक को इस वेबसाइट से short करना है उसके बाद उस लिंक को आप चाहे जहाँ शेयर करे|

जब आपके द्वारा शोर्ट किये गये लिंक पर कोई क्लिक करता है तो कम से कम 5 सेकंड का विज्ञापन आएगा उसके बाद वह पेज खुलेगा जिसका url आपने short किया है|

ऐसे अगर 1000 क्लिक हो जाते है तो आपको उस कंपनी के द्वारा 5 से 6 डॉलर मिल जाते है जो लगभग 350 से 400 के बीच होते है|

अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप उस लिंक को कहाँ शेयर करते हो|

अगर आपके लिंक पर ज्यादा क्लिक करवाना हो तो आपको Whatsapp Group या Facebook, Telegram आदि ग्रुप में शेयर करना होगा जहाँ पर ज्यादा users एक्टिव रहते हो|

अगर आप चाहते जो की आप Url Shortener से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हो तो आपकी एक वेबसाइट या एक youtube चैनल होना चाहिये जहाँ आप अपना लिंक daily शेयर कर सकते हो और ज्यादा पैसा कमा सकते हो साथ ही Youtube और वेबसाइट से भी Earning हो जायेगी|

अभी बहुत सारे Link Shortener Provider है लेकिन हमारे हिसाब से सबसे अच्छा url shortener वेबसाइट www.adf.ly है जो बहुत ही अच्छी Service और payout प्रदान करती है|

Friends हम जानते है की आपको यह पोस्ट How To Make Money Online In India 2021  के द्वारा घर बैठे पैसे कमाने के तरीके पता चल गये होंगे लेकिन फ्रेंड्स केवल तरीके पता होने से कुछ नहीं होता है जब तक की हम उस तरीके से काम न करे|
 
इसलिये अगर आपको कोई भी डाउट हो और कोई भी सवाल हो तो कमेंट को माध्यम से हमें बताये हम आपको पूरा समाधान देंगे और हमारी आने वाली पोस्ट में हम आपको और भी  तरीके बताएँगे Online Money Ideas के लिये तब तक के के लिये 
 
धन्यवाद्!
 
सीखो सिखाओ, देश को आगे बढाओ!

 

4 thoughts on “How To Make Money Online in India | लॉकडाउन 2021 में घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके”

Leave a Comment