Content List
Phone Locker
Phone Locker क्यों जरुरी है?
वैसे तो आपके फ़ोन का नाम ही Smart Phone है लेकिन आपको तो पता है न की इंसान से बड़ा कोई बेवकूफ नहीं और उससे ज्यादा कोई smart भी नहीं क्योंकि फ़ोन को बनाने वाला भी इंसान ही है।
सबसे पहली बात की Phone Locker इसलिये जरुरी है की इसके द्वारा हम अपने मोबाइल की सिक्यूरिटी को बढ़ा सकते है क्योंकि आज जमाना भरोसे का नहीं रहा यह तो आपको भी पता ही है की आज के ज़माने में किसी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता है।
इसलिए अगर आपके मोबाइल में कुछ ऐसी इनफार्मेशन है जिसकी जानकारी सिर्फ आपके पास ही होनी चाहिये जैसे आपने अपनी Girlfriend के साथ जो मीठी-मीठी बाते की है वह तो आप शायद किसी को बताना नहीं चाहोगे, आपके पर्सनल फोटो, आपकी गर्लफ्रेंड की फोटो, आपका बैंक स्टेटमेंट या कुछ ऐसा जो आप किसी को बताना नहीं चाहते है तो आपको Phone Locker की बहुत ही आवश्यकता है।
अगर आप अपना मोबाइल कहीं पर भूल गये हो या आपके उपस्थित न होने पर आपके फ़ोन से किसी ने छेड़खानी की है तो इसकी जानकारी आपको Phone Locker के माध्यम से मिल जायेगी।
तो आपको अपने Android Phone में Best Phone Locker install करके रखना चाहिये कारण आपने जान ही लिया है।
ये रहे आपके मोबाइल फ़ोन के सुरक्षाकर्मी मतलब Phone Lockers इनको आप फ्री में उपयोग कर सकते हो। लगभग 90% लोग अपने मोबाइल में लॉक लगाकर रखते है।
Best Mobile Phone Locker For Android Security
इस लिस्ट में हम जितने भी Phone Locker Application आपके साथ शेयर करने जा रहे है वे सब हमारे अनुभव के और इन्टरनेट से प्राप्त जानकारी के आधार पर आपको बताये जा रहे इसलिये अगर आपको कुछ भी थोडा भी doubt (डाउट) हो।
तो पहले आप उसकी जानकारी अच्छे से प्राप्त कर लेवे उसके बाद ही जब सब कुछ समझ में आ जाये तभी किसी phone locker को डाउनलोड करे।
Anti-theft alarm
तो ये रही आपकी पहली सुरक्षा एप्लीकेशन जो आपको कुछ खास experience देने वाली है।
अगर आप चाहते है की कोई भी पर्सन आपकी मर्जी के बिना आपके फ़ोन के साथ छेड़खानी नहीं करे तो यह Anti-theft Alarm phone Locker App आपको उपयोग करनी चाहिए सुरक्षा के लिहाज से यह एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है।
तो देखते है इसमें क्या – क्या खासियत है
कोई भी आपके फ़ोन को बंद नहीं कर सकता सकता बिना पासवर्ड के और अलार्म को भी नहीं रोक सकता है।
फ़ोन के पुनः चालू होने पर सायरन बजने लग जाता है।
अगर आपने मोबाइल को Silent Mode पर Set कर रखा है तो भी मोबाइल का लाउड स्पीकर बजने लग जायेगा।
जब अलार्म Active हो जाता है तो आपका phone Vibrate करेगा साथ ही फ़ोन की Screen भी Police की light के जैसे Blink करती है
अगर आपको कोई Customization करना है जैसे alarm tone बदलना आदि के लिये इसमें सेटिंग होती है
AppLock – FingerPrint
यह भी एक Best Phone Locker है जो आपको किसी भी एप्प को लॉक करने की अनुमति देता है और उसकी privacy को बचाकर रखता है।
अगर किसी ने आपके App के साथ छेड़खानी की है तो यह उस व्यक्ति की फोटो खीच कर आपकी Email Id पर सेंड कर देगा जिससे आपको पता चला जायेगा।
यह Finger Lock को भी support करता है। अगर आपने किसी Application को लॉक किया है तो उसकी Notofication Message को Top Notification Bar में ही ब्लॉक कर देगा।
इसमें 3×3 पैटर्न के स्थान पर 18×18 तक पैटर्न को उपयोग किया जा सकता है।
सबसे अच्छा फीचर आप किसी special application के लिये अलग से लॉक भी Set कर सकते है।
इसमें कई दुसरे फीचर भी है जिनको आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है
AppLock – Lock Apps, Fingerprint
यह भी एक बहुत ही बेस्ट application है हमारे फ़ोन की डाटा को Secure करने के लिये मै अपने फ़ोन में इसी App Locker का उपयोग करता हूँ किसी भी App पर लॉक लगाने के लिये।
यह आपकी Apps, Photo, Video एवं दुसरे प्राइवेट डाटा को Pattern Lock, Password Lock, Finger Lock के माध्यम से सुरक्षित करने की अनुमति देती है।
यह आपको Battery Saver, Phone Cleaner, और Anitvirus आदि सुविधाएँ भी प्रदान करता है।
इसमें सबसे बढ़िया Feature है की आप इस एप्प के असली icon (आइकॉन) की जगह पर कोई सा भी नकली आइकॉन सेट कर सकते है जिससे किसी को पता भी नहीं चलेगा की यह App Locker है।
आइकॉन के साथ ही आप इसका नाम भी बदल सकते है जिससे किसी को भनक तक नहीं लग सकती इसे देख कर।
इसमें भी यह फीचर है की जब कोई आपके Apps को गलत password द्वारा खोलने की कौशिश करेगा तो उसकी फोटो खीच लेगी जो इसमें कुछ छेड़खानी करने आया है।
LockIO
LockIO Phone Locker आपके मोबाइल फ़ोन के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण एप्प होने वाली है इस application को भी में अपने मोबाइल में उपयोग करता हूँ
क्योकि इसका उपयोग करके मैंने अपने फ़ोन को चोरी होने से बचा लिया था ।
इस LockIO का उपयोग तब काम में आता है जब किसी ने आपके फ़ोन को चुरा लिया है क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति मोबाइल को चोरी करता है तो सबसे पहले उसे बंद करता है।
मतलब जब कोई मोबाइल को बंद करने की कौशिश करेगा तो उसके सामने एक लॉक ओपन हो जायेगा जब तक की वह उस लॉक को नहीं खोलेगा मोबाइल बंद नहीं होगा।
अगर किसी ने 3 बार से अधिक गलत password डाला तो यह फ़ोन vibrate करने के साथ साथ बजने लग जायेगा ऐसा मेरे साथ भी हो गया था तो मेरा मोबाइल बंद ही नहीं हुआ था फिर उसको खोल कर ही बंद करना पड़ा था।
अगर मोबाइल को बैटरी निकाल कर बंद नहीं किया तो वह बंद नहीं होगा और आप दुसरे फ़ोन से अपने फ़ोन की लोकेशन को पता कर सकते है या फिर पुलिस complain द्वारा भी यह काम हो जायेगा।
तो में आपको रेकमेंड करता हूँ की आप इस LockIO Power Off Phone Locker को जरुर अपने फ़ोन में install करे।
Photo, Video Locker-Calculator
आपकी पर्सनल फोटो, विडियो को यह एप्लीकेशन छुपाने में सक्षम है। Normally यह App एक कैलकुलेटर ही होती है इसमें जो पासवर्ड होता है वह नंबर के रूप में होता है इसमें किसी दुसरे एप्प को भी लॉक करके रख सकते है।
इसमें आप finger lock भी भी लगा सकते हो जो इसके Smart calculator को hide कर सकता है।
इस Smart Calculator Locker का भी आइकॉन और नाम बदल सकते है जिससे किसी को पता ही नहीं चलेगा मेने अपने मोबाइल में इसका नाम Hindi Kahani और उस पर के कार्टून सेट किया हुआ है।
अगर आपको अपने फोटो और विडियो को छुपाकर Secure रखना है तो यह Smart Calculator Phone Lcokerआपको उपयोग करना चाहिये।
Conclusion Of Android Phone Locker
मेने आपको Best Mobile phone locker For Android के द्वारा अच्छे फ़ोन लॉकर की लिस्ट आपको बता दी है लेकिन मुझे आपको बस यही कहना है की –
चाहे मैं रहूं या कोई भी हो किसी पर भी आँख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए मेने अपने अनुभव से आपको ये एप्लीकेशन बताये है इसलिए अगर आपको कोई जानकारी अधूरी लगती है तो मुझे कमेंट बॉक्स में मैसेज करके बता सकते हो और अगर आपके मोबाइल में भी कोई Best Phone Locker हो तो मुझे जरूर बताये में उसको एनालाइज (परख) करके उसको इस लिस्ट में शामिल कर दूंगा।
आपको यह पोस्ट कैसे लगी मुझे जरूर बताये और कृपया मेरे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब करे।
धन्यवाद
Thanks sir…
Excellent app
These lockers can be a very useful item in airports, department stores, show rooms, schools and even hospitals and trains.nba 2k world
Yes it's very use full for all the person.
I’m going to read this. I’ll be sure to come back. thanks for sharing. and also This article gives the light in which we can observe the reality. this is very nice one and gives indepth information. thanks for this nice article… Haier customer care
मेरे आस पास के लोग हमेसा मेरे मोबाइल के साथ कुछ ना कुछ करते रहते इस एप्लीकेशन मेरी काफी मदद होने वाली है।
Top 21 Most Amazing and Useful Websites in Hindi 2020 | Useful Websites In Hindi
Great article very knowledgeful information is shared how to play Gta 5
Great article very knowledgeful information is shared pubg mobile