अगर आप घर बैठे पैसे कमाने के तरीके जानने के लिये यहाँ आये है तो आप सही जगह आये है क्योंकि इस आर्टिकल में हम घर बैठे पैसे कमाने के 30 तरीके बताएँगे जिनके द्वारा आप घर से ही ऑनलाइन काम करके पैसे बना सकते है|
घर पर फ्री बैठे हो और जवान हो जाने पर भी माँ बाप के पैसो से ही खर्चा चलता है एवं कुछ काम नहीं मिल रहा तो यह पोस्ट आपको पढना ही चाहिये जो आपको खुद के पैरो पर खड़ा होने के लिये कुछ तो सलाह देगी|
ऐसे बहुत सारे लोग है जो घर से ऑनलाइन काम करके 30, 000 से 50,000 तक कामा रहे है यह एक बेसिक कमाई है लेकिन बहुत सारे लोग करोडो भी कमा रहे है क्योंकि उन्होंने इन बिज़नस आइडिया को बढाया है और अपने काम को बढाया है तो चलिये Online Paise Kaise Kamaye इस बात को आगे बढ़ाते है
अभी वैसे भी लॉक डाउन के बाद से कई लोगो का रोजगार खत्म हो गया है एवं बेरोजगारी की दर बढ़ रही है ऐसे में अगर आप घर पे फ्री बैठे है और अगर आप एक स्टूडेंट हो तब तो आप अपनी स्किल को बढ़ा कर एवं नई स्किल सिख कर आसानी से घर से ही काम कर सकते है|
मजे की बात तो यह है की इनमे पैसे का इन्वेस्टमेंट ना के बराबर होता है या बहुत कम होता है| अगर आप ऑनलाइन काम करना सिख जाते हो तो आप पार्ट टाइम ऑनलाइन काम भी कर सकते हो साथ ही अपना दूसरा कारोबार भी चला सकते हो|
इस आर्टिकल में हम पैसे कमाने के जिन तरीको के बारे में बता रहे है उनमे से लगभग 40 तरीके ऐसे है जिन्हें कोई भी स्कूल या कॉलेज या इंस्टिट्यूट नहीं सिखाती है| ऑनलाइन पैसे कमाने के ये तरीके ऑनलाइन के जरिये ही सीखे जाते है और ऑनलाइन ही काम किया जाता है|
आज सभी लोग घर से पैसे कमाने की बात क्यों करते है इसका एक कारण है की बढ़ती बिमारी, रोजगार में कमी, पैसे की तंगी और काम करने की स्वतंत्रता आदि ऐसे कारण है जो व्यक्ति को घर से काम करके पैसे कमाने के लिये प्रेरित करते है
यहाँ हम सिर्फ ऑनलाइन काम के बारे में जानकारी दे रहे है इसमें आपको नॉलेज के साथ-साथ काम भी करना है तभी आप इसमें आगे बढेंगे तो चलिये जानते है घर बैठे ऑनलाइन काम करने के तरीके जो आपको सक्सेसफुल बनायेंगे|
तरीके पसंद आये तो कृपया बेरोजगारों को शेयर करे जिससे किसी को रोजगार मिल सकता है|
Content List
Online Paise Kaise Kamaye In Hindi 2021
अभी जो आपको तरीके बताये जा रहे है इसमें आपको कुछ चीजो की जरुरत हो सकती है जैसे मोबाइल फ़ोन, इन्टरनेट कनेक्शन या लैपटॉप या कंप्यूटर कैमरा आदि| इसमें से सभी को अलग चीजो की आवश्यकता होने वाली है|
इसमें आपको 5 से 10 हजार रूपये का खर्च भी आ सकता है लेकिन ये काम के ऊपर डिपेंड करता है की कौनसा काम आप करते हो| अभी हम सिर्फ काम और प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताएँगे लेकिन काम कैसे करना है इसके विषय में दूसरी पोस्ट में बताएँगे|
घर बैठे पैसे कमाने के 50+ पावरफुल तरीके
blogging se paise kaise kamaye
क्योंकि में ब्लॉग्गिंग करता हूँ इसलिये मै ब्लॉग्गिंग के बारे में पहले बताऊंगा| दोस्तों आप ब्लॉग्गिंग से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है|
लेकिन इसमें आपको कंटेंट लिखना पड़ेगा जैसे मैंने यह आर्टिकल लिखा है वैसे ही आपको भी अपने नॉलेज के अनुसार आर्टिकल लिखना है ब्लॉग बनाकर|
इसके बाद जब आपके ब्लॉग पर अधिक से अधिक यूजर या पढने वाले आने लगे तब आप अपने ब्लॉग को Monetize कीजिये Google Adsense से और पैसे कमाइये इसके साथ साथ आप Affiliate Marketing भी कर सकते है और उससे भी पैसे कमा सकते है|

दुसरे भी कई तरीके तरीके है ब्लॉग से पैसे कमाने के बसर्ते आपको इसमें कंटेट लिखने के लिये मेहनत करनी पढेगी|
ब्लॉग्गिंग के बारे में अधिक जानने के लिये मेरे दुसरे आर्टिकल भी पढ़ सकते है मैंने बहुत सारे लोग देखे है जो ब्लॉग्गिंग में अपनी मेहनत का दम पर घर बैठे लाखों रूपये कमा रहे है आप भी कमा सकते है|
YouTube Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप खुले दिल से विडियो बना सकते है और अगर आपके पास कोई स्किल है तो सच में आप Youtube पर विडियो के माध्यम से अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हो| साथ ही आप आपनी पर्सनल ब्रांडिंग भी कर सकते है|
मेने ऐसे भी लोग देखे है youtube पर जिन्हें ठीक से बोलना भी नहीं आता लेकिन उनके लाखों में सब्सक्राइबर है|
अगर आप खेती के बारे में भी जानकारी रखते है तब भी आपके पास youtube पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है|एक बार आप youtube पर काम करने लग जाओगे और सिखने लगोगे तब आपको आटोमेटिक समझ में आ जायेगा की कैसे कमाई करनी है|
इसलिये YouTube को मिस मत करो|
Affiliate Marketing Se Paise kaise kamaye
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है इसका सीधा सा मतलब है की कोई भी कंपनी है उसके प्रोडक्ट या सामान को आप बिकवा दो तो इसके बदले में वो आपको कमीशन दे देंगे| जैसे Amazon, flipcart, Clickbank आदि|
एफिलिएट मार्केटिंग में आपको प्रोडक्ट का एक लिंक दिया जाता है जिसे एफिलिएट लिंक कहते है उस लिंक को लोगो में शेयर करना है जब भी कोई उस लिंक से जाकर प्रोडक्ट को खरीदेगा आपको उसका कमीशन मिल जायेगा|
कोई अमेज़न पे 4 से 15% तक कमिशन मिल जाता है|
एफिलिएट मार्केटिंग आप Bloggin And YouTube दोनों तरीको से कर सकते हो इसके आलावा भी दुसरे तरीके है एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के|
Freelancing Se Online Paise Kaise kamaye
आज के समय में फ्रीलांसिंग बहुत ही कारगर तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का लेकिन इसमें आपके पास कोई स्किल होनी चाहिये तभी आप फ्रीलांसिंग कर सकते है|
अगर आपको फोटो एडिटिंग या कोई भी काम जो आप दुसरो के लिये करते है वह काम आप फ्रीलांसिंग के जरिये करके पैसे कमा सकते है|
Fiverr.com, Upwork.com and Freelancer.com जैसी कई साईट है जहाँ आप अपना अकाउंट बनाकर फ्रीलांसर के तौर पर काम ले सकते हो और अपने घर से ही काम करके उसके पैसे चार्ज कर सकते हो|
बहुत सारे फ्रीलांसर है जो अपनी स्किल के अनुसार छोटे छोटे काम के भी हजारो रूपये चार्ज करते है इसलिये आप फ्रीलासिंग के बारे में जानिएगा जरुँर.
क्योंकि कहीं आप अपनी मेहनत से सीखी हुई स्किल को गलत जगह पर तो बर्बाद नहीं कर रहे इसलिए अगर आप फ्रीलांसिंग के बारे में जान गये तो शायद आप एक सही जगह काम कर सको और वहां से डॉलर में पैसे कमाओं|
Digital Marketing (SEO)
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग करना जानते है तो आपके लिये अभी सुनहरा मौका है क्योंकि आजकल सभी तरह के बिज़नस ऑनलाइन डिजिटल हो रहे है ऐसे में आपको भी डिजिटल मार्केटिंग की फिल्ड में काम करना चाहिये है|
यदि आप मार्केटिंग नहीं भी जानते है तो ऑनलाइन बहुत सारे लोग है जो फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सिखाते है|
डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट होने पर आप एक दिन के एक लाख रूपये भी कमा सकते हो इतना बड़ी फिल्ड है डिजिटल मार्केटिंग इसमें SEO भी एक बहुत बढ़ा पार्ट है अगर आप SEO सिख जाते हो तो आप बहुत कम पैसा खर्च करके भी ज्यादा पैसे कमा सकते है
डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा अप अपने क्लाइंट बनाकर भी पैसे कम सकते हो इसके द्वरा छोटी सी दूकान में भी कस्टमर बढ़ाकर भी अच्छी खासी कमाई की जा सकती है|
छोटे छोटे बिज़नस भी डिजिटल मार्केटिंग से करोडो के बन चुके है|
Email Marketing Se Money Earn kare
ईमेल मार्केटिंग भी डिजिटल मार्केटिंग का ही एक छोटा सा रूप है इसमें आप अपने प्रोडक्ट या किसी भी प्रोडक्ट या इनफार्मेशन को ईमेल के माध्यम से शेयर करते हो|
इसमें सही लोगो की ईमेल लिस्ट होनी चाहिये जिससे आप उन्हें ईमेल भेज सके|
मानलो अगर आपका कोई प्रोडक्ट है जिसकी कीमत 500 रूपये है का है अगर आपके पास 10,000 लोगो की ईमेल आईडी है तो आप 10,000 लोगो को एक साथ यह प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे कर खरीदने का कह सकते हो|
अगर इसमें से 1% लोगो ने भी आपके प्रोडक्ट को ख़रीदा तो 10 हजार का एक परसेंट 100 होता है तो 100*500 = 50000 यह आप मात्र एक ईमेल के माध्यम से कर सकते हो|
आगर प्रोडक्ट की कीमत ज्यादा है तो कन्वर्शन परसेंट भी ज्यादा है तो आप पैसे भी ज्यादा कामा सकते हो बस आपको ईमेल कलेक्ट करना है कैसे भी करके और ईमेल मार्केटिंग सिखाना है|
Telegram Channel se paise kamaye
यह भी पैसा कमाने का अच्छा तरीका है लेकिन मुझे लगता है कि यह कोई प्रोफेशनल तरीका नहीं है पैसे कामाने का क्योंकि यह लॉन्ग टर्म नहीं है|
लेकिन अगर आप शोर्ट टर्म (कम समय में) पैसे कमाना चाहते है तो आप टेलीग्राम चेंनेल बनाईये इसमें कंटेंट पब्लिश कीजिये इसमें इसमें आप एफिलिएट मार्केटिंग के साथ साथ url shortning से भी पैसे कमा सकते हो|
Url shortner की जानकारी आगे बताई गयी है|
ऐसा नहीं है की टेलीग्राम कोई गलत प्लेटफार्म है अगर आप इसमें पैसे कमाने के सही तरीके अपनाते है और अगर आप पर्सनल ब्रांडिंग करते है तब आप फ़ेमस हो सकते है|
Earn From Mobile App Development
अगर आपको मोबाइल एप्लीकेशन बनाना आता है या Mobile App Development में बेसिक स्किल ही है तब तो आप अच्छे से पैसे छाप सकते है आप लोगो के लिये मोबाइल एप्प बनाकर पैसे चार्ज कर सकते है|
इसे आप एक एप्प डेवलपमेंट सर्विस की कंपनी बनाकर अपने बिज़नस को एक नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हो लेकिन ऐसा करने पर आपको अधिक एप्लीकेशन डेवलपर की जरुरत हो सकती है साथ में काम करने के लिये|
इसके अलावा आप छोटे-छोटे एप्लीकेशन और मोबाइल गेम बनाकर Admob के द्वारा तगड़ी Earning कर सकते है| कई लोग मेने देखे है जिनके 50 से भी अधिक एप्लीकेशन बनाकर पैसे कमा रहे है
अगर एक एप्लीकेशन से एक दम कम 100 रूपये भी daily कमाते है तो 50 एप्लीकेशन का 5000 रूपये रोज महीने के 150000 की कमाई कम है क्या इतना तो किसी कंपनी में काम करने पर भी नहीं दिया जाता है, हाँ अगर स्किल बहुत हाई है तो लाखों के पैकेज मिलते है लेकिन बेसिक नॉलेज होने पर जॉब भी अच्छी नहीं मिलती जिससे अच्छा है खुद का ही App बनाकर पैसे कमाना|
Website Development karke paise kamaye
जो बात मोबाइल एप्लीकेशन पर लागू होती है वही बात वेबसाइट डेवलपमेंट में भी आती है जैसे आप वेबसाइट बनाना जानते है तो आप छोटे छोटे बिज़नस करने वालो के लिये वेबसाइट बना सकते है
आप लोगो से कांटेक्ट करके अप्प्रोच कर सकते है और बता सकते है की हम वेबसाइट बनाते है और आपके बिज़नस के लिये अच्छी सी वेबसाइट बनाकर दे सकते है|
हो सकता है आपको शुरु में काम नहीं मिले लेकिन आपको शुरू में एक दो लोगो के लिये फ्री में वेबसाइट बनाकर दे सकते है और उनसे फीडबैक ले कर|
उन्ही के द्वारा अपनी मार्केटिंग करवा सकते है आप चाहे तो बड़े लेवल पर करने के लिये आपके शहर में पोम्पलेट बाँट कर या डिजिटल मार्केटिंग से भी काम ले सकते है एक बार काम मिल जाने पर आपको काम मिलता जायेगा|
इस बिज़नस से आप महीने के हजारों भी कमा सकते हो और लाखों भी कमा सकते हो यह आपके काम पर डिपेंड करता है आप चाहे तो छोटी सी कंपनी खोलकर प्रोफेशनल लेवल पर भी वेबसाइट बनाने का काम कर सकते है|
Make Money As Instagram Influencer
क्या आप जानते है आज के समय में बहुत सारे लोग है इन्स्टाग्राम 2 से 3 घंटे काम करके लाखों रूपये कमा रहे है|
इसमें आप इन्स्टाग्राम पर एक अच्छा सा पेज बनाइये उसके बाद इसमें आपको किसी एक टॉपिक को लेकर उससे रिलेटेड पोस्ट अपलोड करनी है और इन पोस्ट के द्वारा यूजर को इन्फ्लुएंस करना है|
जब आपके इन्स्टाग्राम अकाउंट के अच्छे फॉलोवर हो जाते है तब आपसे बड़े बड़े ब्रांड अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिये कांटेक्ट करते है और इसके बदले में आप उनसे अच्छा खासा चार्ज कर सकते हो|
अगर आप प्रोफेशनल तरीके से इंस्ताग्राम अकाउंट मैनेज करते है तो आप एक ब्रांड से 10 हजार से 1 लाख रूपये भी मांग सकते हो और वो लोग देते है भी क्योंकि इससे उनका बहुत ज्यादा फायदा होता है|
इसके आलावा कई लोग अपने Instagram Page को प्रोमोट करने के लिये भी किसी बढे पेज से डील करते करते है और उनको पैसा देते है इसलिये आप Instagram को सिर्फ मनोरंजन के लिये ही नहीं पैसा कमाने के लिये भी यूज़ कर सकते है| शायद आप समझ गये होंगे की इन्स्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते है|
Sell Photos Online and Make Money
जी हाँ आप Stoke फोटो बेच कर भी पैसे कमा सकते है वो भी हजारो में लेकिन यह काम daily वाला नहीं है फिर भी अगर आपको फोटोशूट करने में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट है तो आप नेचर के या दुसरे भी अच्छे अच्छे फोटो खीच कर उन्हें बेच सकते है और ये फोटो हजारो रूपये में बिकते है|
संदीप महेश्वरी जी को तो आप जानते ही होंगे उनकी वेबसाइट Imagebazaar इसी कांसेप्ट पर काम करती है
क्योंकि आपके खिचे हुए फोटो लोग अपने बिज़नस या अन्य जगह पर उपयोग करते है जिसके लिये उन्हें ये फोटो खरीदना पढ़ता है जैसे अगर न्यूज़ पेपर की बात करे तो उनको daily फोटो की जरुरत होती है|
जिस वेबसाइट पर आप फोटो अपलोड करते है वह वेबसाइट भी आपसे थोडा कमीशन लेती है|
इसके लिये आपके पास एक अच्छा सा कैमरा होना चाहिये आप चाहे तो यह काम मोबाइल से भी शुरू कर सकते है लेकिन इसमें थोड़ी क्वालिटी कम होती है| लेकिन फिर भी अगर आप अच्छे फोटो खीचते हो तो वे जरुर बिकेंगे|
ज्यादा जानकारी के लिये google कर सकते है|
कुछ वेबसाइट है जहाँ आप ये Stoke Photo Sell करके पैसे कमा सकते हो|
Content Writing And Article Writing se online Paise Kaise Kamaye
अगर आप सिर्फ लिखने के शौक़ीन है और आपको सिर्फ लिखना अच्छा लगता है आप फालतू के जंजाल में नहीं फसना चाहते है तो कंटेट राइटिंग भी एक बहुत ही अच्छा काम है घर से पैसे कमाने का और यदि आप एक स्टूडेंट है तो आप यह काम आप पार्ट टाइम भी कर सकते है|
कंटेंट राइटिंग में आप दुसरे लोगो के लिये आर्टिकल लिख सकते हो इसमें आपको खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाने की जरुरत नही है
इसके लिये आपको ब्लॉगर से कांटेक्ट करना होगा यह काम आप फेसबुक ग्रुपकी मदद से कर सकते है फेसबुक ग्रुप में बहुत सारे ब्लॉगर जुड़े होते है जो जिन्हें कंटेंट लिखेवाने के लिये बन्दों की जरूरत होती है आप उनसे काम ले सकते है|
इसमें आप word के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते जैसे 20 पैसे/word तो एक हजार word के 200 रूपये यह काम शुरू करने का रेट है जैसे जैसे आपको आर्टिकल राइटिंग में एक्सपीरियंस होने लग जाता है वैसे ही आप अपना चार्ज बढ़ा सकते है|
ये काम आप दुसरो से भी करवा सकते है|
जैसे आपने 50 पैसे/word में काम लिया तो आप 20 पैसे में दुसरे से करवा कर 30 पैसे बचा सकते है|
ऐसे 10 आर्टिकल भी आप रोज लिखते या लिखवाते हो तो 3 हजार रूपये रोज के होते है महीने के 90 हजार रूपये लेकिन यहाँ तक कमाने के लिये आपको मेहनत भी करनी पढ़ती है|
Ebook Selling Online Earning kare
क्या सच में ebook बेच कर पैसा कमाया जाता है तो इसका जवाब है हाँ ऑनलाइन e-book बेच कर भी पैसे कमाए जा सकते है|
लेकिन e-book से Online Paise Kaise Kamaye इसकी भी जानकारी होना जरुरी है
लेकिन इसके लिये आप तीन तरीके अपना सकते है जिसमे पहला तो आप अपने YouTube या ब्लॉग के जरिये अपनी e-book को प्रोमोट कर सकते है|
दूसरा आप Amazon Kindle पे भी अपनी e-book सेल कर सकते हो इसके आलावा InstaMojo एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है e-book sell करने के लिये|
हमने भी InstaMojo पर अपना अकाउंट बनाया है जहाँ से हम ebook sell करते है|
तीसरा तरीका है आप डिजिटल मार्कटिंग के द्वारा Paid Advertisement करके भी अपनी E-book को sell कर सकते हो|
E-book बनाने के लिये आप कोई भी word editor का उपयोग कर सकते हो जैसे Microsoft Word and Google Docs. इसमें आप अपना एक्सपीरियंस शेयर कर सकते है|
अगर सोशल मीडिया पर आपके बहुत सारे फ़ोलोवर है तो यह काम आप आसानी से कर सकते है क्योंकि लोग आप पर ट्रस्ट करते है जैसे इन्स्ताग्राम इन्फ्लुएंसर के तौर पर आप अपनी ऑडियंस बना सकते है|
Make Own Video Course and Earn Money
अगर आप कुछ सिखा सकते हो एवं आपको सिखाने में अच्छा अनुभव है तो अपनी स्किल को ऑनलाइन सिखा सकते है ये काम आप youtube से भी कर सकते है किन्तु youtube पर फ्री में होता है|
अगर आप कुछ स्पेशल सिखा सकते हो तो अच्छा है की इसे आप पैसे चार्ज करके ही सिखाये क्योंकि आप फ्री में मेहनत करते हो तो आपका भी हक़ बनता है की आप कुछ स्पेशल चीजे कोर्स के माध्यम से सिखाये|
आप दुसरो के लिये भी Video Course बनाकर दे सकते हो जिसके बदले में वो आपको पैसे देंगे|
Online Teaching kare
जैसा हमने ऊपर वाले तरीके में बताया की आप अपना कोर्स बनाकर उसे बेच सकते हो और उसके बाद आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है लेकिन इस तरीके में आपको लाइव रह कर लोगो को सिखाना है इसमें आपको जो भी याद है किसी भी विषय पर आप सिखा सकते है
ऐसे तो कोई बिना जाने आपसे सीखना नहीं चाहेगा और ना ही पैसा देगा इसलिये कुछ लोगो को ट्रायल के रूप में सिखाओ जब उनका अच्छा फीडबैक मिले तो अपना लाइव कोर्स बना दो|
इससे आप सिखाने के चार्ज भी कर सकते है लाइव टीचिंग में लोग ज्यादा आते है क्योंकि इसमें उनको question करने का आप्शन होता है जबकि विडियो कोर्स में प्रश्न नहीं पूछ सकते है|
Drop shipping se kamaye
दोस्तों ड्राप शिपींग में सामान बेचा जाता है लेकिन यह सामान आपका नहीं होता है यह दूसरी कंपनी का होता है ड्राप शिपिंग भी एफिलिएट मार्केटिंग की तरह ही होता है लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग में आपको कमीशन मिलता है
ड्राप शिपिंग में आपको कमीशन नहीं मिलता इसमें आप प्रोडक्ट की वैल्यू खुद तय करते है की कोई प्रोडक्ट कितने में बेचना है|
अगर आप इस बिजनस को डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा USA, कैनेडा जैसी country में करते करते है तो आप कम से कम में भी 3000 हजार से 10000 तक daily कमा सकते हो|
ड्राप शिपिंग का बिज़नस करने के लिये आपको एक E-Commerce Website बनाना पड़ता है यह आप shopify के जरिये बना सकते है|
Drop Shipping करने के लिये आपको थोडा सा टेक्निकल नॉलेज होनी चाहिये जो आप आसानी से youtube के द्वारा फ्री में सिख सकते है|

इस बिजनस में सिर्फ प्रोडक्ट को sell करवाना है डिलीवरी का का काम उसी कंपनी का होता है जिसके प्रोडक्ट आप बिकवाते हो| तो आपको प्रोडक्ट डिलेवरी का कोई झंझट नहीं है|
Online Consultant And Adviser (Advisor)
अब आप सोच रहे होंगे की यह भी कोई बिज़नस है किन्तु सच में यह भी एक बहुत ही अच्छा बिज़नस है यदि आपको किसी विषय में अच्छा अनुभव है|
जिससे आप किसी की समस्या का समाधान निकाल सकते है जैसे किसी को रिलेशनशिप को अच्छा बनाने के लिये क्या क्या कर सकते है यह सलाह दे सकते है|
कुछ लोग बहुत ही नर्वस फील करते है और फिर वो कोई ऑनलाइन सलाहकार ढूंडते है की कोई तो उनकी प्रॉब्लम को समझे और उन्हें अच्छी सी टिप्स या सांत्वना दे|
यह काम आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से कर सकते है|
अगर आपको किसी विषय में गहन अनुभव है तो यह आप कर सकते है इसमें आप विडियो कालिंग या ऑडियो कालिंग के द्वारा भी उसकी समस्या को समझकर उसका समाधान बता सकते हो लेकिन इसमें आप ईमानदारी के साथ ही काम करे क्योंकि कभी कभी लोग इतने तनाव में होते है की वे आत्महत्या तक कर लेते है|

इसलिये गंभीरता से काम करे इसके आलावा भी बहुत ही अलग अलग तरीके की सलाह आप लोगो को दे सकते है और पैसे भी चार्ज कर सकते है इसमें आप पर घंटे के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते है|
शुरुवात में आप 300 से 500 प्रति कॉल से पैसे चार्ज कर सकते हो, आगे तो आप ही समझ जाओगे की कितने चार्ज करना है|
Amazon FBA Se Earn Kare
दोस्तों यह बिज़नस ऑनलाइन तो होता है लेकिन इसमें ज्यादा पैसा खर्च करना पढ़ता है इसके लिये आपके पास कोई प्रोडक्ट होना चाहिये जो आप अमेज़न पर बेच सके|
Amazon FBA का फुल फॉर्म Fulfillment By Amazon है इसमें आपको अपने प्रोडक्ट को अमेज़न के वेयरहाउस में रखना पड़ता है जिसके लिये अमेज़न को चार्ज देना पढ़ता है|
जब भी कोई उस प्रोडक्ट खरीदता है तो अमेज़न उस वेयरहाउस से प्रोडक्ट को पैक करके ग्राहक के पास पंहुचा देता है|
Amazon Seller se pasie kamaye
Amazon Seller भी ऊपर बताये गये FBA वाले तरीके जैसा ही है लेकिन इसमें आप अपना प्रोडक्ट अपने पास रखते हो एवं जब भी कोई ग्राहक अमेज़न से उस प्रोडक्ट को बी करता है तो आपको उसकी पैकिंग करके ग्राहक तक पहुँचाना होता है अमेज़न के माध्यम से|
इसमें आप किसी और से डील करके भी बिज़नस कर सकते हो जैसे प्रोडक्ट कोईदूसरा व्यक्ति बनाये और sell आप करो जब भी कोई ग्राहक उस प्रोडक्ट को ख़रीदे तो आप उस व्यक्ति के पास से प्रोडक्ट लेकर अमेज़न के द्वारा ग्राहक तक पहुंचा सकते हो|
इसमें आपको प्रोडक्ट बनाने की आवश्यकता भी नहीं होती है आप दुसरे का ही प्रोडक्ट बेच कर पैसा कम सकते हो और यदि स्वयं का प्रोडक्ट है तो उसे भी sell कर सकते हो|
Amazon Associates Business
वैसे तो हमने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पहले भी बता दिया है Amazon Associates भी एफिलिएट मार्केटिंग है है लेकिन ये सिर्फ अमेज़न के प्रोडक्ट की एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम है|
ऊपर हमने एफिलिएट के बारे में बात की वह सभी एफिलिएट प्रोग्राम के लिये की है लेकिन यहाँ सिर्फ अमेज़न की बात हो रही है अमेज़न का एफिलिएट प्रोग्राम 13 से ज्यादा country में चलता है एवं आप इन सभी 13 देशों के लिये Amazon Associastes बन सकते है|
इसके लिये आपको Amazon Associates Account बनाना होगा उसके बाद आप आसानी से अमेज़न की प्रोडक्ट का एफिलिएट बन सकते हो|
Domain Name Sell karke Online Paise Kamaye
ये कोई daily कमाई वाला काम नहीं है इसमें किस्मत और मेहनत दोनों चीजे काम करती है साथ में दिमाग भी चलाना पड़ता है|
Domain Name किसी वेबसाइट का नाम होता है जैसे मेरी इस वेबसाइट का डोमेन नाम tutorialsfact.com है वैसे ही अन्य वेबसाइट के नाम होते है|
इससे कमाई करने के लिये आपको अच्छे अच्छे Domain name खरीदना पड़ता है और इन्हें किसी Auction में लिस्ट करना पड़ता है जब किसी को आपका डोमेन नाम पसंद आता है तो वह आपसे उसे खरीदता है आप उसे आपनी इच्छानुसार पैसे मांग सकते है|
अगर डोमेन name अच्छा है तो लाखों , करोड़ो रूपये में भी बिकता है यहाँ कुछ डोमेन की लिस्ट दे रहा हूँ जो कितने महंगे बिके है आप देख सकते है| सबसे ज्यादा .com डोमेन ख़रीदे या बेचे जाते है|
1 Million = 10 लाख होते है और 1$ (डॉलर) की कीमत 70 से 75 के बिच चल रही है अब आप हिसाब लगा लेना की आज के समय में ये डोमेन name की क्या कीमत है|
- CarInsurance.com — $49.7 million
- Fund.com — £9.99 million
- PrivateJet.com — $30.18 million
- Shoes.com — $9 million
- Hotels.com — $11 million
- Diamond.com — $7.5 million
- Internet.com — $18 million
- 360.com — $17 million
- Business.com — $7.5 million
- Insurance.com — $35.6 million
- Insure.com — $16 million
- Voice.com — $30 million
- VacationRentals.com — $35 million
Website Sell Earn Kare
जिस प्रकार डोमेन बेच कर पैसे कमाये जाते है उसी प्रकार वेबसाइट बेच कर भी पैसे कमाए जा सकते है डोमेन नाम को बेचना थोडा मुश्किल होता है उसमे पैसा भी खर्च होता है|
लेकिन वेबसाइट में आप इनकम ही कर सकते है और जब तक वेबसाइट ना बिके तब तक उससे इनकम भी कर सकते है अलग अलग तरीके से|
Flippa से वेबसाइट खरीदकर उसे फिर से बेच भी सकते है यदि आपको वेबसाइट बनाते नहीं आती है|
अगर आप वेबसाइट सेलिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो Flippa सबसे अच्छा प्लेटफार्म है वेबसाइट खरीदने व् बेचने के लिये|
Google Ads se Online Paise Kaise Kamaye
यह एक खर्चे वाला है इसमें अप जितने पैसे खर्च करोगे आपकी कमाई उतनी ही होगी आपने पैसा खर्च करना बंद किया आपकी कमाई भी कम हो जाएगी|
Google Ads एक Advertisment System है जिसमे आप खुद के प्रोडक्ट या किसी और के प्रोडक्ट को sell करवाते हो Advertisement के माध्यम से इसके लिये Ads Campaign चलाये जाते है|
Facebook Ads Se Paise Kamaye
google ads की तरह ही फेसबुक ads भी है लेकिन इनमे एक सबसे बढ़ा फर्क है की google ads में लोग कुछ खरीदने के लिये या किसी भी प्रकार की इनफार्मेशन के लिये सर्च करते है लेकिन फेसबुक में लोग मनोरंजन के लिये आते है
लेकिन फेसबुक में ऑडियंस जल्दी समझ में आ जाती है जैसे किसी के इंटरेस्ट के अनुसार ads दिखा सकते है Age के अनुसार ads दिखा सकते है जैसे हमें कोई Ad 18 से 30 साल के लोगो को ही दिखाना है तो यह फेसबुक में आसानी से हो जाता है|
इसलिये FACEBOOK ADS भी बहुत अच्छा है लेकिन इसे ठीक से सीखना बहुत जरुरी है नहीं तो सही जानकारी नहीं होने पर पैसे की बर्बादी है|
एक बार आप इसे ठीक से समझ लेते हो तो आप दिन के 10 हजार से ज्यादा भी कमा सकते हो लोगो हर महीने लाखों कमाते है फेसबुक ADs से|
Url Shortener se kaise Kamate hai
URL Shortener का मतलब होता है किसी भी लिंक को छोटा करना इसमें एक वेबसाइट होती है जो किसी भी लिंक को छोटा कर देती है|
अब ये कैसे काम करता है? जैसे आपने किसी लिंक को छोटा किया और उसके बाद आप उसे कॉपी करके कहीं पर भी शेयर करते है उसके बाद जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करता है
तो वह लिंक ओपन होता है लेकिन इसमें पहले 5 सेकंड के लिये ad चलता है उसके बाद वह पेज खुलता है जिसका लिंक शोर्ट किया गया हो|
जितने ज्यादा उस लिंक पर क्लिक किया जाता है उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलते है अगर 1 हजार भी क्लिक होते है तो आपको 5 से 10 डॉलर की कमाई हो सकती है जो की 350 से 700 रूपये तक होते है|
लेकिन यह सिर्फ पार्ट टाइम में काम करने के लिये है इसमें कैरियर का कोई स्कोप नहीं है इसलिये अगर इसमें आपकी कमाई होने भी लग जाए तब भी आप किसी दुसरे आप्शन को ट्राई करते रहना क्योंकि यह एक शोर्ट टर्म तरीका है पैसे कमाने का इसमें कैरिअर की संभावना नही है|
Earn Money By Podcast
जैसे YouTube पर विडियो रिकॉर्ड करके अपलोड की जाती है ब्लॉग पर टेक्स्ट के रूप में लिख कर इनफार्मेशन शेयर की जाती है इसी प्रकार podcast भी ऑडियो से सम्बंधित होती है इसमें व्यक्ति अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके इनफार्मेशन को शेयर करता है|
लोग आपकी आवाज को सुनते है और उससे इनफार्मेशन को कंज्यूम करते है
अगर आप podcast शुरू करके इनकम करना चाहते हो तो निचे बताये गये टॉपिक आपके लिये बेस्ट हो सकते है|
- Entertainment
- Personal Advice
- Life Hacks
- Technology
- News
- Love Stories
- Motivational Thoughts and Stories
Data Entry Work karke Paise Kamaye
बड़ी बड़ी कपंनी में एंट्री या data को मैनेज करना भी बहुत मुश्किल होता है एवं कुछ छोटी कंपनी में एम्प्लोई को ऑफिस प्रोवाइड करने की ज्यादा जगह नहीं होती है इसलिये बहुत सारी कंपनीया ऑनलाइन data एंट्री का काम प्रोवाइड करती है|
अगर आप भी data एंट्री करके पैसा कमाना चाहते हो तो यह काम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से होता होता है ऑनलाइन Data Entry का काम आपको Freelacing के द्वारा मिल सकता है जितनी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट है सभी पर data एंट्री का काम मिलता है|
data एंट्री करने के लिये आपको कंप्यूटर में बेसिक स्किल तो होना जरुरी है जैसे ms-word चलाना, Excel, Adobe Acrobat आना चाहिये|
data एंट्री में आप Excel Data Entry, Spelling Checker, Paper Documentation, Job Posting, Data Conversion, and Data Operating आदि काम कर सकते हो|
बहुत लोग घर से data एंट्री का काम करके घर बैठे हजारो लाखों रूपये कमाते है और उन्हें कहीं और जाने की जरुँरत भी नहीं पड़ती है|
अगर आप चाहे तो data एंट्री का काम करके इसमें अपना कैरिअर बना सकते है इसमें इतना स्कोप है की अगर आप सही से data एंट्री का काम लेना शुरू कर देते है तो आप एक छोटी सी कंपनी भी खोल सकते हो जिसमे दुसरे लडको से काम करवा के अपने क्लाइंट का काम करके दे सकते हो और अच्छा खासा पैसा कम सकते हो|
Share Market Se Paise Kaise Kamaye
शेयर मार्किट के बारे में तो सबसे सुना है इसमें पैसा का निवेश किया जाता है जब शेयर की कीमत बढ़ती है तो अपने इन्वेस्ट किये गये पैसे भी बढ़ते है|
और जब शेयर के दाम कम होते है तो अपने पैसे भी कम हो जाते है शेयर मार्किट में लोग किस्मत का खेल समझते है लेकिन यह एक दिमाग का खेल है किस्मत तो कभी भी धोका दे सकती है|
इसलिये अगर आप फ्री बैठे है एवं अगर आपके इन्वेस्ट करने के लिये पैसे है तो आप शेयर मार्केट को सिख कर पैसा कम सकते हो|
शेयर मार्केट सिखने वालो के लिये टिप्स: कभी भी अपने दिमाग में डर और लालच पैदा नहीं होने दे|
क्योंकि पैसे खोने का डर आपको सही जगह पर भी इन्वेस्ट करने नहीं देगा और पैसा कमाने का लालच भी आपसे गलत जगह पर पैसा इन्वेस्ट करवा के आपके पैसे बर्बाद कर सकता है इसलिये हो सके तो इन दोनों पर कण्ट्रोल रखे|
WhatsApp Marketing se paise Kaise kamaye
आजकल बहुत सारे लोग Whatsapp से अपने बिज़नस की मार्केटिंग करके अच्छा खासा पैसा घर से ही कमा रहे है Whatsapp से अपने बिज़नस या प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए आपको सिर्फ कस्कांटमर या लोगो के कांटेक्ट नंबर की ज़रूरत होती है आप वही कांटेक्ट नंबर को अप्प्रोच करे जो आपके काम के हो|
कांटेक्ट नंबर प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरिका है whatsapp group और Facebook group इनमे आप अपने बिज़नस की cetegory के अनुसार ग्रुप्स में जुड़ सकते हो एवं वहाँ पर आपको कांटेक्ट नंबर भी मिल जायेंगे लोगो के इसमें आप सीधे अपने प्रोडक्ट या एफिलिएट प्रोडक्ट को भी सेल कर सकते हो|
whatsapp Marketing भी business को grow करने का एक शानदार तरिका है यदि आपको कोई भी बिज़नस करते हो use whatsapp के जरिये जरुर से प्रोमोट करियेगा क्योकि इससे Attetchment अच्छा बनता है कस्टमर का|
Summery
किसी भी बिज़नस को बढाने या उससे पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी चीज है धैर्य और निरंतरता यदि आप लगातार काम करते है और थोडा सब्र कर लेते है तो आपको ऑनलाइन पैसा कमाने से कोई नहीं रोक सकता यही एक तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का साथ ही अपनी स्किल को भी बढ़ाते रहे|
इस पोस्ट में आपने Online Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जान लिया हमारे द्वारा जो तरीके बाताये गए है उन्हें भी पढ़ लिया और उनका भी नॉलेज भी ले लिया लेकिन जब तक की आप अपने आप को किसी काम को करने के लिए समर्पित नहीं करोगे तब तक आपको सफलता नहीं मिल सकती|
इसीलिये Paisa Kamane Ke Idea मिलने के बाद उन पर काम करिए आप एक भी काम बड़ी सिद्दत से करते है तो आपको 50,000 रूपये एक महीने में कमाने में कोई देरी नहीं लगेगी|
ऊपर बताये गए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको में से आपको कौनसा तरीका पसंद आया मुझे जरुर बताये कमेंट के माध्यम से मैं भी इसी प्रकार पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीके इन्टरनेट पर खोजता था और तब मुझे ब्लॉग्गिंग के बारे में पता चला तब से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ और ब्लॉग्गिंग में अपना कैरिअर बना बना रहा हूँ|
लेकिन साथ में कोई दूसरा काम भी करना चाहिए जब तक की ऑनलाइन काम करके आपके पास पैसे न आने लगे तब तक कुछ न कुछ काम जरुर करते रहिये|
धन्यवाद्