क्या आप WordPress में ब्लॉग्गिंग करते है अगर हाँ, तब तो यह पोस्ट आपके लिये बहुत ही जरुरी है क्योंकि इसमें आप जानोगे की किसी भी WebP इमेज को WordPress में कैसे अपलोड करते है?
लेकिन सबसे पहले यह जान लीजिये की WebP Image क्या होता है? इसे हमें क्यों अपने wordpress blog में Use करना चाहिये.
Blogging कैसे करें जाने हिंदी में
Content List
WebP Image क्या है?
अभी हाल ही में गूगल ने एक इमेज का नया extension बताया है जिसे हम WebP Image extension कहते है Webp का फुल फॉर्म Web Picture होता है. गूगल का कहना है की यह एक Next Generation Image File format है इस format में किसी भी इमेज को convert करने पर उसकी साइज़ 34% तक कम हो जाती है और उसकी quality भी कम नहीं होती है.
मतलब की अगर कोई फोटो या इमेज GPG या PNG या और किसी format में होती है तो उसकी साइज़ ज्यादा होती है अगर हम उसे image को GPG या PNG से WebP format में convert कर देते है तो उसकी साइज़ कम हो जाती है लेकिन उसकी quality कम नहीं होती है.
लेकिन, इस format में किस image को convert करने पर के एक समस्या भी है और वो समस्या यह है की इस WebP format में convert की गई image किसी भी Image Viewer में नहीं खुलती है.
इस image को देखने या ओपन करने के लिये हमें इसे किसी ब्राउज़र में जैसे: Mozila Firefox, Google Chrome आदि में ओपन करना होता है तभी हम इस image को देख सकते है.
WebP Image का उपयोग कहाँ होता है?
अगर आप एक web डेवलपर हो या फिर आप एक ब्लॉगर हो तो आपको इस webP format की image को अपनी वेबसाइट या blog में use करना चाहिये गूगल का कहना है की यह फाइल format ब्राउज़र में जल्दी लोड हो जाता है.
जिसके करना वेबसाइट की स्पीड बढ़ जाती है बड़ी साइज़ की image वेबसाइट में लगाने से web पेज heavy हो जाता है एवं user के ब्राउज़र में फ़ास्ट ओपन नहीं होता है.
इसलिये WebP image कर प्रयोग करना चाहिये. लेकिन अगर आप WordPress में अपना blog बनाते हो तो आपको एक समस्या हो सकती है.
WordPress में directly हम WebP Image को अपलोड नहीं कर सकते है. WordPress में WebP image को हम दो तरीको से Upload कर सकते है. जिससे हम डायरेक्ट ही किसी भी
WebP इमेज को WordPress में कैसे अपलोड करते है?
पहला तरीका है की हम WordPress में ऐसे किसी plugin को install कर दे जो हमारे द्वारा अपलोड की गयी jpg और png format की image file को webP में automatic कन्वर्ट कर दे या फिर ऐसा भी हो सकता है की plugin को install करने के बाद हम डायरेक्ट webp image को अपलोड कर सके.
लेकिन इससे आपके wordpress में plugin की संख्या बढ़ जायेगी और आपकी वेबसाइट या blog पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा. इसलिए हम यह तरीका use नहीं करेंगे.
इन विषयों पर बनाये blog होगी अच्छी कमाई
दूसरा तरीका हम यहाँ आपको बताने वाले है इस तरीके में आपको अपने वर्डप्रेस की theme में funtion.php file में कुछ कोड को add करना होगा. वह कोड हमने निचे दिया हुआ है यहाँ से इस कोड को कॉपी कर के अपने wordpress में functions.php file में paste करना है.
- इसके लिये सबसे पहले अपने wordpress के डैशबोर्ड को लॉग इन कर लीजिये
- Appearance के आप्शन पर जायें
- Theme Editor के आप्शन को सेलेक्ट करें
- Right Side में Theme Files में funtions.php को ओपन करे
- अब निचे दिए गए कोड को कॉपी करके यहाँ functions.php फाइल में paste करें और update file पर क्लिक करे
- अब आप WebP Image File को WordPress में अपलोड कर सकते है.

WebP Image Upload Code For WordPress
function webp_upload_mimes( $existing_mimes ) { // add webp to the list of mime types $existing_mimes['webp'] = 'image/webp'; // return the array back to the function with our added mime type return $existing_mimes; } add_filter( 'mime_types', 'webp_upload_mimes' );
ऊपर दिए गए कोड को कॉपी करके पेस्ट करना है. इस कोड को paste करने के बाद आप अपने wordpress में WebP images File को उ[Upload कर सकते हो लेकिन आप WordPress की Media Library में उस image file का preview नहीं देख सकते हो.
अगर आपको उस image का Media Library में Preview देखना है तो आपको function.php file में कुछ और कोड भी शामील करने होंगे तभी आप Webp image का preview देख सकते हो.
WebP image का Preview देखने के लिये जो code उपयोग किया जाता है use भी हमने निचे बताया है इस code को भी आप ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके paste कर दीजिए इसके बाद आप WebP Image का Preview देख सकते है.
WebP image Preview Code for WordPress
//** * Enable preview / thumbnail for webp image files.*/ function webp_is_displayable($result, $path) { if ($result === false) { $displayable_image_types = array( IMAGETYPE_WEBP ); $info = @getimagesize( $path ); if (empty($info)) { $result = false; } elseif (!in_array($info[2], $displayable_image_types)) { $result = false; } else { $result = true; } } return $result; } add_filter('file_is_displayable_image', 'webp_is_displayable', 10, 2);
उपर दिए गएदोनों codes को use करके आप आसानी से किसी भी webp image file को wordpress में अपलोड कर सकते हो वो भी बिना किसी plugin के आशा है आपको यह जानकारी How To Upload WebP images To WordPress in Hindi पसंद आई है.