एक वेबसाइट बनाने के लिये क्या – क्या चाहिये कितना खर्च लगेगा सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में

वेबसाइट बनाना बहुत से लोग वेबसाइट बनाना चाहते है लेकिन उन्हें पता नहीं होता है वास्तव में वेबसाइट बनाने के लिये क्या – क्या चाहिये होता है और कितना खर्चा आता है सभी की अपनी एक इच्छा होती है की हमारे नाम से भी इन्टरनेट पर कुछ मौजूद हो इन्टरनेट पर हम भी कुछ करे उसी में से एक है वेबसाइट को डेवेलप करना|

इसलिए मैने यह एक छोटा सा आर्टिकल लिखा है जिसमे मैंने वेबसाइट बनाने के क्या क्या करना चाहिये इसकी सम्पूर्ण जानकारी अपने शब्दों में दी है|

मेरा नाम लीलाधर मुछाल है मैं मध्यप्रदेश के धार जिले में रहता हूँ | मैं एक वर्डप्रेस ब्लॉगर हूँ| अगर आप मुझसे वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनवाना चाहते हो तो मुझे Contact Us पेज से कांटेक्ट कर सकते हो या मुझे E-mail भी कर सकते हो कम पैसे में आपको अच्छी वेबसाइट सेटअप कर के दे सकता हूँ बस आपको सिर्फ आर्टिकल लिखना है|

फिलहाल मैंने यहाँ फ्री में बताया है की एक वेबसाइट बनाने के लिये कितना खर्चा लग सकता है और आपको किन-किन चीजों को खरीदना पड़ेगा|

यहाँ सिर्फ जरुरी चीजे ही आपको खरीदना पड़ेगा लेकिन इसका कितना खर्चा लगेगा देख लीजिये|

वेबसाइट बनाने के लिये क्या-क्या चाहिये?

वेबसाइट बनाने के लिये आपको यह सोचना पड़ेगा की आप किस टाइप की वेबसाइट बनाना चाहते हो क्या आपको वेबसाइट पर सिर्फ आर्टिकल लिखना है या कोई स्पेशल काम या Business के लिये वेबसाइट बनाना है|

अगर आप कोई ऐसी वेबसाइट बनाने का सोच रहे हो जिसमे प्रोग्रामिंग (कोडिंग) की जरुरत होती है|

तो फिर आपको किसी प्रोग्रामर को hire करना पड़ेगा वेबसाइट की कोडिंग करने के लिये क्योंकि एक Coding Based Website बनाने के लिये प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का नॉलेज होना जरुरी है|

लेकिन अगर आप सिर्फ आर्टिकल लिखने के लिये (ब्लॉग) वेबसाइट बनाना चाहते हो तो इसे आप बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के बिना भी सकते हो|

ब्लॉग वेबसाइट के लिये जरुरी चीजे

दोस्तों आगर आप सिर्फ ब्लॉगिंग के लिये वेबसाइट बनाना चाहते हो तो आपको सिर्फ 5 चीजों की जरुरत होगी|

Blog क्या होता है Blogging कैसे करे? 

  • Website Topic
  • Domain
  • Hosting
  • CMS Software
  • Theme

Website Topic

वेबसाइट बनाने से पहले ही यह decide कर लेना चाहिये की आपको किस विषय पर वेबसाइट बनाना है क्योंकि अगर आप वेबसाइट बनाने के बाद अपना विषय बदलते हो तो आपको फिर से सब कुछ सेटअप करना पड़ेगा|

हो सकता है की आपको अपनी वेबसाइट का नाम भी बदलना पड़े इसलिये पहले वह topic सेल्क्ट कर ले जिस पर आपको वेबसाइट बनाना है|

मैंने वेबसाइट बनाने के लिये best टॉपिक की लिस्ट बनायीं है आप चाहो तो यहाँ से उसे देख सकते हो

30+ Best Topics To Write A Blog In Hindi

10 Best Topics For Blogging in India 2021

इसमें मैंने यह भी बताया है की कौनसा टॉपिक सेलेक्ट करना चाहिये और कौनसा नहीं|

Domain Name

वेबसाइट बनाने के लिये सबसे जरुरी और सबसे पहली चीज है वेबसाइट का नाम जिसे हम Domain Name कहते है दोस्तों इसके बिना तो कोई भी वेबसाइट नहीं बन सकती क्योंकि यह तो आपकी वेबसाइट की पहचान होती है|

जैसे मेरी इस वेबसाइट का नाम tutorialsfact.com है इसी प्रकार से वेबसाइट का नाम होता है यह .com, .in, .net, .org, .co.in आदि प्रकार से हो सकता है|

आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट के नाम से एक domain name रजिस्टर करवाना पड़ेगा|

किसी भी डोमेन प्रोवाइडर से आप अपनी वेबसाइट का Domain Name खरीद सकते हो niche कुछ नाम बताये है जो सबसे अच्छी Domain Name Provider Company है|

5 Best Domain Name Provide Company
  • GoDaddy
  • Bigrock
  • Namecheap
  • Google
  • Bluehost

और भी दुसरे कई सारे डोमेन नाम प्रोवाइडर है लेकिन ये अच्छे है तो सबसे पहले अपना डोमेन ख़रीदे|

Web Hosting

दोस्त डोमेन नाम लेने के बाद आपको होस्टिंग खरीदना पड़ेगा अगर आप होस्टिंग के बारे में नहीं जानते है तो यह भी बता देता हूँ |

जैसे अगर आप इन्टरनेट पर कुछ भी photo या विडियो या कुछ भी फाइल अपलोड करते हो तो वह भी इन्टरनेट पर किसी बड़े कंप्यूटर में जा कर सेव हो जाती है|

इसी प्रकार जब आप अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखोगे या किसी भी प्रकार की फाइल अपलोड करोगे तो उसके लिये सेव करने के लिये कुछ जगह होना चाहिये न इसी जगह या स्पेस को हम अपनी वेबसाइट को होस्ट करते है|

जैसे- Google Drive में हम फाइल को अपलोड करते है उसी प्रकार से वेबसाइट के लिये भी एक ड्राइव होती है उसे होस्टिंग कहते है|

यह भी आप किसी Best Hosting Provider से खरीद सकते हो शुरुवात करने के लिये आपको Hostinger से खरीदना चाहिये क्योंकि इसकी प्राइस बहुत ही कम है लगभग 2 से 3 हजार रूपये में एक साल के लिये आपको होस्टिंग मिल जायेगी|

मैंने भी अपनी वेबसाइट को Hostinger पर ही होस्ट करके रखा है दोस्तों यह सब जो में बता रहा हूँ सब कुछ आसान है अगर आप सीखोगे तो आसानी से सब कुछ कर सकते हो इसमें कुछ भी ज्यादा दिमाग लड़ाने की जरूरत भी नहीं होती है|

CMS (Content Management System/software)

दोस्त इस नाम को पढ़कर डरना नहीं है यह कुछ भी नहीं है बस एक Software है जिसे हम WordPress कहते है वेबसाइट बनाने के लिये जब हम कोई होस्टिंग खरीदते है तो उस होस्टिंग में WordPress का ऑप्शन होता है|

यह सभी प्रकार की होस्टिंग में होता है इसे आपको इनस्टॉल करना पड़ेगा क्योंकि इसी के द्वारा तो हमारी वेबसाइट बनेगी क्योंकि जो कुछ भी आप अपनी वेबसाइट में करोगे जैसे आर्टिकल लिखना पब्लिश करना ये सब आपके WordPress से ही होगा|

WordPress Install करना बहुत ही आसान काम है एक बार इसे इनस्टॉल करने के बाद सिर्फ आपको वेबसाइट को मैनेज करना है इसके इसके द्वारा|


Website Theme

आपने डोमेन भी ले लिया होस्टिंग भी खरीद ली और wordpress भी इनस्टॉल कर लिया अब बात आती है Website Theme की दोस्तों एक वेबसाइट Layout से बनती है जिसमे अलग – अलग sections होते है

जैसे:- Header, Footer, Sidebars, Menu, Sub-Menu आदि

WordPress Website theme में भी आपको अलग – अलग सेक्शन देखने को मिलते है इसलिये वर्डप्रेस में थीम होने के कारण ही यह आसान है क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार की प्रोग्रामिंग नॉलेज की जरुरत नहीं है सब कुछ बना बनाया मिलता है बस आपको अपने अनुसार उसे change करना है|

वेबसाइट की डिजाईन और स्पीड थीम पर भी डिपेंड करती है इसलिये अच्छी डिजाईन वाली और Light – Weight Theme उपयोग करना चाहिये|

दोस्त WordPress में ही 5000+ से भी ज्यादा Free Themes मिल जायेगी लेकिन फिर भी अगर आप कोई Paid theme खरीदना चाहते हो तो आप GeneratePress And Astra Theme को ही ख़रीदे क्योंकि ये बहुत ही हल्की और फ़ास्ट थीम है|

वेबसाइट बनाने में कितना खर्चा आता है?

देखा जाये तो वेबसाइट बिलकुल फ्री में भी बन जाती है लेकिन उस फ्री वेबसाइट का कुछ मतलब नहीं होता अगर आप वेबसाइट बना कर पैसा कमाने की सोच रहे हो तो आपको अपनी वेबसाइट बनाने के लिये थोड़ा खर्चा करना ही पड़ेगा|

फ्री में तो आप Blogger पर भी बना सकते हो लेकिन इसमें सफलता मिलने के चांस 90% तक कम हो जाते है पहले लोग Blogger पर वेबसाइट बनाकर भी पैसा कमा लेते लेकिन अब ऐसा नहीं होता अब सब कुछ एडवांस हो चूका है तो उसके लिये कुछ खर्चा करना पड़ता है|

वेबसाइट में कितना खर्चा लगेगा?

अगर आप एक अच्छा .com domain Name खरीदते हो तो वह आपको 700 से 800 रूपये में मिल जायेगा इसके बाद Next जो खर्च आता है वह है होस्टिंग का hostinger पर आप 80/Month होस्टिंग खरीदकर अपनी वेबसाइट बना सकते हो लेकिन इसमें सिर्फ एक वेबसाइट ही होस्ट कर सकते हो|

इसी प्लान को आप 1 साल के लिये buy करते हो तो आपको 2000 रूपये का खर्चा आएगा और आपकी वेबसाइट ready हो जायेगी|

तीसरा खर्च है वेबसाइट थीम का यह ऑप्शनल है इसे आप खरीद भी सकते हो या फ्री में भी चला सकते हो लेकिन हाँ जब आप पैसे कमाने लग जाओ तो फ्री थीम को छोड़कर Paid Theme खरीद सकते हो|

अगर आप अभी GeneratePress Theme खरीदते हो तो वह आपको एक साल के लिये $59 (डॉलर) इंडियन करेंसी में 4500 रु. में मिलगी|

तो चलिये बताते है टोटल कितना खर्चा आ सकता है|

DomainHostingThemeTimeTotal
80080 (1 month)Free1 year880 to 1000
8002000 (1 Year)Free1 Year2800
8002000 (1 Year)Premium ($59)1 year7300 to 7500
Estimate Cost to Create A WordPress website

आशा करता हूँ की आपको इस आर्टिकल से आपको वेबसाइट बनाने से सम्बंधित कुछ अच्छी जानकारी मिली होगी इस आर्टिकल में आपने सिखा की एक वेबसाइट बनाने के लिये क्या – क्या चाहिये और वेबसाइट के लिये कितना खर्चा लगता है|

इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी प्रॉब्लम हो तो मुझे कांटेक्ट पेज के माध्यम से कांटेक्ट कर सकते हो या फिर कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हो|

Leave a Comment