वेबसाइट का डोमेन नाम क्या होता है | what is Domain Name in Hindi

किसी भी वेबसाइट को बनाने से पहले हम डोमेन नाम के बारे में सोचते है क्योंकि डोमेन नाम ही वेबसाइट का नाम होता है लेकिन आपको इसके बारे में इतना ही जानना काफ़ी नहीं है इसके आलावा भी कुछ इनफार्मेशन है जो आपको Domain Name in Hindi जानना चाहिये.

अगर आप अपनी वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे है तो आपको डोमेन नाम से जुडी बेसिक जानकारी तो होना ही चाहिये क्योंकि यही आपकी वेबसाइट की पहचान होता है तो चलिये समझते है की ये Domain Name Kya Hai इसे कैसे बनाते है, Domain name system कैसे काम करता है?

ब्लॉग क्या होता है ब्लॉगिंग कैसे करे?

Content List

डोमेन नाम क्या है? (Domain Name in hindi)

Domain Name वेबसाइट के नाम को ही कहते है, इसे ही वेबसाइट का एड्रेस भी कहा जाता है इसे दुसरे नाम से भी जाना जाता है जिसे हम वेबसाइट का url भी कह सकते है.

Domain name में word और number दोनों हो सकते है. किसी भी ब्राउज़र में डोमेन नाम को लिखा जाता है तो ब्राउज़र उससे जुड़े IP Address को ढूंढता है और फिर इसे एक्सेस करता है.

IP Adress ही Domain के पीछे काम करता है जैसे मेरी वेबसाइट का डोमेन नाम tutorialsfact.com है तो इसका एक IP Adress भी है क्योंकि मशीन किसी भी नाम को नहीं पहचानती है वो सिर्फ 0,1 अंको को ही समझती है. इसलिये वेबसाइट के नाम के साथ एक IP Address को जोड़ा जाता है.

IP Address को जोड़ने से Web Browser उसे आसानी से समझ जाता है कि यह किस वेबसाइट का Address है. यह दुसरे तरीके से भी काम करता है.

Domain Name कैसे काम करता है?

प्रत्येक वेबसाइट इंटरनेट किसी होस्टींग सर्वर पर Host (अपलोड) होती है जैसे हम अपने कंप्यूटर या मोबाइल में फाइल्स को स्टोर करते है वैसे ही वेबसाइट भी किसी बड़े कंप्यूटर जिसे हम सर्वर कहते है उसमे स्टोर होती है.

अब इस वेबसाइट को एक्सेस करने के लिये एक Address होता है जिसे IP Address कहा जाता है. जब आप अपने इन्टरनेट ब्राउज़र में वह Ip address डालकर सर्च करते हो तो आपको वह वेबसाइट दिखाई देगी जिसका आपने Ip address सर्च किया है.

IP Address क्या होता है?

इसका फुल फॉर्म इन्टरनेट प्रोटोकॉल होता है यह एक number का समूह होता है जो किसी वेबसाइट के Domain Name के द्वारा सर्वर में point किया जाता है.

यह कुछ इस प्रकार से नंबर से बनता है IP Address (145.145.156.12) जब आप ब्राउज़र में किसी Domain Name या Website को सर्च करते हो तो ब्राउज़र Domain Name के द्वारा Point किये गये IP की request DNS Server पर भेजता है और Server उसे वह IP Address दे देता है जिसके बाद ब्राउज़र उस वेबसाइट को Show कर देता है. इसे आप निचे बताये गये इमेज से भी समझ सकते हो.

वेबसाइट का डोमेन नाम क्या होता है | what is Domain Name in Hindi

अब दोस्तों आप समझ ही गये होंगे की डोमेन कैसे काम करता है अगर कुछ सवाल हो तो कमेंट में जरुर पूछियेगा. अब हम बात करते है की Domain Name के कितने भाग होते है? और यह कितने प्रकार का होता है?

डोमेन कितने भागों में होता है (Parts Of Domain)

दोस्तों वैसे तो डोमेन नाम ही सब कुछ होता है किसी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिये लेकिन यह भी एक छोटा सा हिस्सा होता है किसी web address का जिसे हम URL (Uniform Resource Locator) कहते है इसके भी अलग-अलग हिस्से होते है, जैसे Domain Name एक अलग हिस्सा है

Domain Name भी दो अलग-अलग हिस्सों से मिलकर बनता है? (1) पहला हिस्सा Host Name होता है (2) दूसरा हिस्सा Domain (Extension) होता है. यह भी दो प्रकार कर होता है TLD Domain और CcTLD Domain.

Parts Of Domain Name in Hindi
Parts Of Domain Name in Hindi

TLD Domain Kya Hota Hai

इसे Top level domain कहा जाता है इसे किसी domain name provider कंपनी से ख़रीदा जाता है यह Name के बाद वाला हिस्सा होता है जिसे . (dot) के साथ लिखा जाता है. इसे Domain Name का Extension भी कहा जाता है एक जैसे डोमेन से दो वेबसाइट नहीं बन सकती लेकिन अगर अलग extension का यूज़ किया जाए तो एक ही नाम से कई वेबसाइट बना सकते है केवल उनका TLD Domain अलग-अलग होगा.

एक Name के साथ अलग अलग Extension यूज़ किये जा सकते है .com के बाद भी अन्य कई सारे एक्सटेंशन होते है वो सभी TLD Domain ही होते है

जैसे: .in, .org, .net, .Gov.in, .Edu, .co.in, .club, .trad, .info, .biz

CcTLD Domain Kya Hota Hai

इसे Country Code TLD कहते है. यह भी एक domain extension है इसे किसी country को point करने के लिये यूज़ किया जाता है.

इसे अधिकतर special perpose के लिये प्रयोग किया जाता है इसे किसी देश के नाम के सुरुवात के 2 letter से बनाया जाता है.

जैसे:-

ExtensionCountry
.usUnited States
.inIndia
.chSwitzerland
.brBrazil
.ruRussia
.cnChina

Sub Domain Kya hota hai

यह भी एक डोमेन ही होता है इसी के द्वारा भी एक अलग वेबसाइट बनायीं जा सकती है लेकिन यह Main Domain से जुड़ा होता है इसे Main Domain के आगे लिखकर .(डॉट) लगाकर जोड़ा जाता है

जैसे: मेरी वेबसाइट का डोमेन नेम tutorialsfact.com है. इसके साथ मैंने store नाम से एक Subdomain जोड़कर नई वेबसाइट बना ली है.

Structure of Subdomain in Hindi

Sub-Domain को खरीदना नहीं पड़ता है यह बिलकुल फ्री होता है लेकिन यह सिर्फ वेबसाइट की होस्टिंग अकाउंट से ही मैनेज किया जाता है. एक main domain name से कितने भी sub domain बना सकते है.

Domain Name को कैसे ख़रीदा जाता है?

एक किसी भी नाम से वेबसाइट बनाने से पहले उस नाम से सम्बंधित domain खरीदना पड़ता है जिसमे कोई भी TLD domain ख़रीदा जा सकता है. एक डोमेन खरीदने के बाद उसे फिर से दूसरा व्यक्ति नहीं खरीद सकता है लेकिन extension बदल कर खरीद सकते है.

Domain Name खरीदने से पहले अच्छी तरह से सोच कर ही खरीदना चाहिये ताकि बाद में कोई परेशानी ना हो. इससे पहले यह भी अच्छी तरह से सोच लेना चाहिये की जो नाम आप डोमेन में यूज़ करोगे उसे किस कारण से यूज़ करना है.

डोमेन नाम कहाँ से ख़रीदे?

डोमेन नेम खरीदने के लिये किसी डोमेन नाम प्रोवाइडर कंपनी/वेबसाइट से Register करना पड़ता है. सबसे पहले तो आपको उस वेबसाइट में जाकर डोमेन नेम को सर्च करना है. अगर डोमेन available है तो उसे Add To Cart करना है.

उसके बाद उस पर पेमेंट आप्शन चुनना है जिस मेथड से आप पेमेंट करना चाहते हो उसके बाद आपकी पर्सनल डिटेल फ़ोन नंबर और gmail id भर कर एक अकाउंट बना लेना है और पेमेंट कर देना है.

इंडिया में टॉप डोमेन नेम प्रोवाइडर कौन से है?

  • Godaddy
  • Bigrock
  • Namecheap
  • Hostinger
  • Name
  • 1and1
  • Ipage
  • Eweb guru
  • Hostgator
  • Domain.com
  • Namesilo
  • Bluehost

अच्छा डोमेन नेम कैसे ख़रीदे?

अगर आप अपनी वेबसाइट के लिये कोई नाम रखना चाहते हो तो इसे सोच समझ कर ही रखना चाहिये. वेबसाइट का नाम सरल होना चाहिये जो किसी को भी आसानी याद हो जाए. ज्यादा कठिन नाम रखने से कहीं बार यूजर लिख ही नहीं पाते है.

इसलिये ऐसा नाम रखे जिसकी स्पेलिंग सरल हो और बोलने में भी सही उच्चारण हो सके. डोमेन बनाते समय एक बात और ध्यान से की जो भी डोमेन नाम आप बना रहे हो उसका कुछ मतलब होना चाहिये जिससे उसे पढ़कर ही पता चल सके की आपकी वेबसाइट किस बारे में है.

जैसे मेरी वेबसाइट का नाम tutorials और fact दो शब्दों से मिलकर बना है इसमें में tutorials के साथ साथ fact की पोस्ट भी लिख सकता हूँ जो यूजर को पढ़ते ही समझ आ आ जाता है.

अच्छे डोमेन नाम की क्या क्या खासियत है?

एक सही डोमेन में कुछ बाते होती है जो जरुरी होती है. वैसे तो हमने ऊपर ही बता दिया की डोमेन कैसा डोमेन नाम बनाना चाहिये परन्तु एक short list भी देख लीजिये.

  1. छोटा नाम होना चाहिये
  2. सह एक्सटेंशन का प्रयोग करें
  3. नाम का मतलब होना चाहिये
  4. स्पेलिंग सही होना चाहिये
  5. पढने/लिखने में आसानी हो
  6. ब्रांड से मैच होना चाहिये
  7. कीवर्ड मिक्स होना चाहिये
  8. नंबर का प्रयोग नहीं करना
  9. किसी प्रकार का चिन्ह नहीं लगाए

डोमेन नाम से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके संक्षिप्त में उत्तर

डोमेन नाम क्या है?

यह वेबसाइट का नाम होता है जो Ip Address के द्वारा काम करता है

वेबसाइट का नाम क्या रखें?

अपने बिज़नस और काम से सम्बंधित कीवर्ड ढूंड कर वेबसाइट का नाम रखे जो आपके बिज़नस को दर्शाता हो.

डोमेन नेम कितने प्रकार के होते हैं?

डोमेन 2 प्रकार के होते है Main Domain और Sub Domain

बेस्ट डोमेन नेम प्रोवाइडर कौनसा है

godaddy सबसे बेस्ट डोमेन name provider है.

डोमेन खरीदने के लिये क्या क्या चाहिये?

इसके लिये आपका मोबाइल नंबर और जीमेल आई डी होना चाहिये.

क्या URL और Domain नाम एक ही होता है?

नहीं Url और Domain Name अलग है डोमेन तो url का एक पार्ट होता है.

क्या डोमेन नाम के बिना भी वेबसाइट बनाई जा सकती है?

हाँ, लेकिन इसके स्थान पर Ip Address का प्रयोग किया जाता है.

इमेल में डोमेन नाम क्या होता है?

ईमेल का डोमेन नाम gmail.com है.

डोमेन नाम कैसे बनाये?

इसे बनाने के लिये कोई अच्छा सा नाम सोचिये और फिर उसे किसी डोमेन प्रोवाइडर वेबसाइट से रजिस्टर करवा लीजिये.

डोमेन और होस्टिंग में क्या अंतर है?

डोमेन किसी वेबसाइट का नाम है लेकिन होस्टिंग एक स्टोरेज होती है जिसमे वेबसाइट होस्ट (अपलोड) होती है ताकि उसे इन्टरनेट पर लाइव किया जा सके.

Conclusion of Domain Name in hindi

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने सीखा की डोमेन नेम क्या होता है (What is domain name in hindi) यह कैसे काम करता है. किसी भी वेबसाइट को बनाने से पहले सबसे पहले डोमेन ही खरीदा जाता है उसके बाद होस्टिंग खरीदी जाती है।

डोमेन नाम वेबसाइट के अनुसार ही होना चाहियें ताकि आपके यूजर इससे जल्दी जुड़ सके अगर आपका डोमेन नेम से संबंधित कोई प्रश्न है, कृपया कमेंट बॉक्स में ज़रूर बतायें। हम उसका जवाब देने की पूरी कौशिश करेंगे।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment