Friends जैसे की हम बात करते है इंटरनेट की तो सभी के Mind में Facebook ,Youtube , WiFi, Data, ये सब आने लगता है। लेकिन क्या आपको पता है? What Is Li-Fi Technology In Hindi .
इस Article में हम बात करने वाले है एक New Technology के बारे में।
Content List
What Is Li-Fi Technology?
दोस्तों LiFi Technology इंटरनेट की दुनिया को बदल देने वाली टेक्नॉलजी है । दोस्तों LiFi टेक्नोलॉजी आने वाले भविष्य में पुरे इंटरनेट को अपने से control वाली टेक्नॉलजी है। Lifi Technology Network Based Technology है ।
इंटरनेट पर हम कुछ करे या न करे किन्तु इंटरनेट पर हम Downloading and Uploading जरूर करते है । LiFi Technology Downloading and Uploading को सरल बनाने fast करने वाली टेक्नोलॉजी है।
यह टेक्नोलॉजी इतनी fast है की आप को Movie या File 30 मिनिट में डाउनलोड करते है। उसको यह टेक्नोलॉजी केवल 30 seconds में डाउनलोड कर सकती है। आगे इसकी Speed भी बताई जाएगी की यह कितनी Fast है ।
अभी हम इंटरनेट के लिए WiFi या VPN या Mobile Data का उपयोग करते है । लेकिन LiFi टेक्नॉलॉजी , WiFi टेक्नॉलजी से 100 गुना Advance और Fast टेक्नोलॉजी है ।
(Li-Fi की खोज किसने की ? )Who Invented Li-Fi ?
LiFi टेक्नोलॉजी का आविष्कार UK के Endiburg Univercity के एक प्रोफेसर Harald Hass ने सन 2011 में किया था। इनको LiFi टेक्नोलॉजी का जनक माना जाता है।
प्रोफेसर Harald Hass के अनुसार , ” अगर किसी इनफार्मेशन को Visible Light के रूप में Transmit ( उत्सर्जित ) किया जाता है । तो उसको Visible Light Communication कहा जाता है ।
2011 में उन्होंने Tech Global Talk में अपने प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया था। उनकी ही वजह से हम वर्तमान में एवं भविष्य में LiFi Technology का उपयोग कर रह है।
( LiFi का पूरा नाम ) Full Form Of Life –
Friends LiFi का Full Form Light Fidelity “ है ।
जैसे की नाम से ही पता चलता है की यह Light से Related है । क्योंकि LiFi में Redio Frequency Wave की जगह पर ” Visible Light Communication ” या Infrared और Ultraviolet तरंग का उपयोग किया जाता है ।
( LiFi की कार्यविधि ) Working Of Life Technology
जैसा की हम जानते है की LiFi लाइट से सम्बंधित communication के एक टेक्नोलॉजी है । तो इसमें लाइट का उपयोग तो होगा ही।
LiFi technology के Working के लिए 3 महत्वपूर्ण Componants की आवश्यकता होती है ।
1. Lamp Driver
2.Led Lamp
3.Photo Detector
(VLC क्या है) What Is VLC in Hindi
आपने देखा होगा की जब आप TV के रिमोट के बटन को दबाते है तब Receiver पर एक LED blink ( झपकी) करती है।
जो Function आप रिमोट में दबाते है उसको रिमोट LED के द्वारा receiver पर Transmit कर देता है । और रिसीवर वह काम कर देता है। जो रिमोट की द्वारा बताया जाता है।
आपने जो रिमोट का बटन दबाया था उसके आगे एक छोटी सी LED लगी होती है। जिसके द्वारा रिमोट फंक्शन के रिसीवर पर भेजता है । इसी की VLC कहा जाता है , जिसमे Visible प्रकाश तरंग के द्वारा कम्युनिकेशन किया जाता है।
बाद में वह Binary data फिर से Audio, Video, Image , या और कोई डाटा फॉर्म में कन्वर्ट हो जाता है। जिस फॉर्म से फोटो डिटेक्टर के द्वारा कन्वर्ट किया जाता है। उसके बाद वह डाटा हमें अपने मोबाइल या अन्य device में प्राप्त होता है ।
Li-Fi Technology Features in Hindi
Li-Fi Technology Speed
Where is LiFi Technology Used
Advantages and Disadvantages of LiFi
Advantages Of LiFi (LiFi के फायदे )
- LiFi टेक्नोलॉजी की मदद से हम Fastly डाटा ट्रांसफर कर सकते है।
- LiFi टेक्नोलॉजी Hacking जैसी समस्या को Face करने में बहुत Helpful होती है।
- इस टेक्नोलॉजी का उपयोग Electromagnetic area में भी किया जा सकता है।
- बहुत सारे Devices कनेक्ट हो सकते है इसके बाद भी इसकी Speed में कोई Difference नहीं होता है।
Disadvantages Of LiFi And Limitation
- LiFi बहुत कम दुरी की सीमा ( Range ) में काम करती है। इसका उपयोग एक निश्चित दुरी तक ही किया जा सकता है। इसे कमरे के अंदर ही उपयोग किया जा सकता है
- बिना लाइट को चालु किये इस टेक्नोलॉजी का उपयोग नहीं किया जा सकता है। इसका उपयोग करने के लिए लाइट का चालू होना आवश्यक है।
- क्योंकि लाइट दीवार को पार नहीं कर सकती है इसलिये जहाँ तक लाइट जाती है केवल वहीं तक LiFi की रेंज होती है.
- Sun Light की वजह से LiFi की Speed में Difference हो सकता है।
- नया Connection करने के लिए अलग नेटवर्क बनाना पड़ता है।
Difference Between WiFi and LiFi
Features
|
LiFi
|
WiFi
|
Full Form
|
Light Fidelity
|
Wireless Fidelity
|
Operation
|
Data Transmission By Light Wave
|
Data Transmission By Radio Waves
|
Devices
|
LED Bulb ( Light Source )
|
Wireless Router
|
Interference
|
Koi bhi Interference problem nahi he.
|
Router ke sath Interference Problem he
|
Technology
|
Present IrDA compliant devices
|
WLAN 802.11a/b/g/n/ac/ad standard compliants devices
|
Applications (Upyog)
|
Airline Me , Hospital ke operation theater me , Under Sea explorations , officess and ghar me internet browsing me.
|
WiFi Hotspot ke through Internet Access kiya ja sakta he .
|
Advantages
|
Interference kam he isliye Salty water me and Dencity area me bhi work karta he .
|
Interference Jyada he Salty Sea Water me bhi work karta he and Dencity Area me work nahi karta he .
|
Privacy
|
Light Deevar ke dusri taraf nahi jata he isliye Data Transmission Secure rahta he .
|
Isme Network Open rahne ke karan Data Transmission Secure nahi rahta he .
|
Data Tranfer Speed
|
1 Gbps
|
150 Mbps +
|
Frequency Of Operation
|
Radio Waves ke frequency se 10 time jyada hota he .
|
Isme 2.4 GHz , 4.9GHz and 5GHz
|
Coverage
|
10 Meter ya Jahan tak Light jati he vahan tak range rahti he .
|
32 meters ( WLAN 802.11b/11g ) Transmission Power OR Antena pe depend karta he .
|
Components
|
Lamp Driver , LED Photo Detector LED Bulb
|
Wireless Router
|
LiFi PPT (LiFi Power Point Presentation)
LiFi Project PDF Download
इस प्रोजेक्ट को डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करें इसको डाउनलोड करने के बाद आप इसे ऑफलाइन भी अपने मोबाइल और कंप्यूटर में देख सकते हो. Lifi PDF डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करें.
4 thoughts on “Li-Fi क्या होता है और इसका इतिहास | What is Li-Fi Technology In Hindi [history of lifi]”