what is Unicode Font in Hindi & Types of Unicode – यूनिकोड फॉण्ट क्या है

आपने जब भी कभी Hindi Typing या Fonts के बारे में बात की होगी तब आपने Unicode Font के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है की ये Unicode Fonts क्या है (What is Unicode Font In Hindi) अगर हाँ तो फिर आपको Unicode के बारे में पता है और यदि नहीं तो इस आर्टिकल में आप Unicode Font के बारे में आसानी से जानने वाले हो हिंदी भाषा में|

तो चलिये आपको बताते है की यूनिकोड फॉण्ट क्या होता है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है यूनिकोड के लाभ, हानि विशेषताएँ और बहुत कुछ|

What is Unicode Font In Hindi (यूनिकोड फॉण्ट क्या है)

दोस्तों यूनिकोड एक सामान्य कोड होता है जो अलग-अलग अक्षरों या सांकेतिक चिन्हों के लिये अलग-अलग होता है|

ऐसा भी कह सकते है की यूनिकोड कुछ कोड (संख्या) का समूह हो सकता है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार की भाषाओँ और चिन्हों को लिखने के लिये किया जाता है|

यूनिकोड में प्रत्येक अक्षर के लिये एक संख्याँ प्रदान की जाती है जो किसी भी कंप्यूटर प्लेटफार्म, प्रोग्राम, या किसी भी भाषा में सपोर्ट की जाती है|

यह भी पढ़े:

ब्लॉग क्या है ब्लॉग बनाकर घर बैठे पैसे कैसे कमायें

कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी के बढ़ते उपयोग के कारण इसमें अलग-अलग भाषाओँ का उपयोग भी बढ़ने लग गया लेकिन इसी के साथ कंप्यूटर में विभिन्न भाषाओँ में टाइपिंग से सम्बंधित समस्या भी होती है क्योंकि सभी प्रकार की भाषा के लिये कोड अलग-अलग होते है|

इसलिये एक Public Code की आवश्यकता हुई जिसमे दुनिया की सभी भाषाओँ के प्रत्येक character के लिये एक कोड निर्धारित किया गया| जिससे प्रत्येक भाषा, प्रत्येक प्रोग्राम तथा प्रत्येक सॉफ्टवेयर में उसका प्रयोग किया जा सके|

इस public कोड को Unicode कहा जाता है यूनिकोड में 100000 (एक लाख) Character के निरूपण (Representation) की क्षमता होती है|

यूनिकोड में प्रत्येक अक्षर के लिये एक विशेष नंबर प्रदान करता है, क्योंकि किसी भी भाषा में अक्षर को कंप्यूटर के अन्दर मशीन भाषा में कन्वर्ट कर दिया जाता है, इसीलिए यूनिकोड भी नंबर सिस्टम के द्वारा मशीन भाषा में कन्वर्ट हो जाता है और किसी भी डिवाइस में सपोर्ट हो जाता है|

  • चाहे कोई भी प्लेटफार्म हो,
  • चाहे कोई भी प्रोग्राम हो,
  • चाहे कोई भी भाषा हो

Unicode में दुनियां की सभी भाषाओँ प्रयुक्त होने वाले पहले 256 character का निरूपण आस्की कोड (ASCII Code) के सामान ही होता है|

इसमें सभी character के लिये प्रत्येक character को 32 Bit में व्यवस्थित किया जाता है|

Unicode Forms (यूनिकोड के विभिन्न रूप)

वैसे तो यूनिकोड का एक ही उपयोग है लेकिन इसके 3 अलग-अलग रूप होते है जो मेमोरी क्षमता के अनुसार होते है| इन्हें UTF (Unicode Transformation Format) के रूप में दर्शाते है|

  • UTF-8
  • UTF-16
  • UTF-32

UTF-8 Unicode Font Format

इस Unicode Font Format में सभी यूनिकोड अक्षरों को एक. दो , तीन , चार बाइट कोड में कन्वर्ट किया जाता है जिससे यह फॉण्ट कंप्यूटर में या मशीन में कम स्पेस घेरे|

UTF- 16 Unicode Font Format

Unicode के इस फॉर्मेट में अक्षरों को एक या दो शब्दों (1 शब्द = Bit) के कोड में कन्वर्ट करते है इसलिए यह word oriented format भी कहा जाता है|

UTF- 32 Unicode Font Format

ये फॉर्मेट सभी यूनिकोड अक्षरों को दो शब्दों मतलब की 32 बिट में कन्वर्ट करता है|

यूनिकोड की आवश्यकता क्यों है?

जैसा की हम जानते है की यूनिकोड एक फॉण्ट कोड होता है जो किसी भी भाषा के अक्षरों के लिये किसी भी वातावरण या उपकरण में सामान होता है लेकिन इसकी आवश्यकता क्यों है|

यूनिकोड के आने से पहले के समय में विभिन्न भाषाओँ में लिखना और विभिन्न प्रकार के चिन्हों का उपयोग करना बहुत ही कठिन होता है|

इसके लिये विभिन्न प्रकार की लिपियाँ उपयोग में लायी जाती थी| लेकिन सभी प्रकार के चिन्हों (संकेत) और अक्षरों का उपयोग करने के लिये कोई भी लिपि पर्याप्त नहीं थी|

इसी समस्या के समाधान के लिये यूनिकोड की व्यवस्था की गयी|

अगर आप फोटो एडिट फोटोशोप का उपयोग करते हो और यदि आपको फोटोशोप में हिंदी टाइपिंग जरुरत होती है एवं आपको हिंदी टाइपिंग नहीं आती है तो इसके लिये आप यूनिकोड की आवश्यकता हो सकती है|

यह भी पढ़े:

सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग क्या होती है?

यूनिकोड सामान्य अंग्रेजी के वर्ड होते है लेकिन उनको कृतिदेव फॉण्ट में कन्वर्ट करके फोटोशॉप में उपयोग कर सकते है| इसी प्रकार अन्य सॉफ्टवेयर में भी यूनिकोड के द्वारा हिंदी टाइपिंग की जा सकती है|

इसके लिये Hindi Unicode Font टाइपिंग टूल की आवश्यकता होती है जिसकी सहायता से यूनिकोड में लिखा जाता है और फिर उसे कृतिदेव फॉण्ट में कन्वर्ट किया जाता है और इस कृतिदेव कोड को फोटोशॉप में उपयोग कर सकते है|

लेकिन फोटोशॉप के नये वर्शन में यह सुविधा पहले से ही मौजूद होती है| इसी प्रकार अन्य भाषओं में टाइप करने या लिखने के लिये उस भाषा के unicode tool की आवश्यकता होती है|

यूनिकोड से कृतिदेव फॉण्ट में कन्वर्ट करने के लिये Unicode To Krutidev Converter टूल या वेबसाइट की जरुरत होती है| ल

Unicode का उपयोग करके हम विभिन्न प्रकार की भाषओं के फॉण्ट को एक साथ लिख सकते है या उपयोग कर सकते है|

यह भी देखे:

Whatsapp Pay क्या है Whatsapp से पैसे कैसे भेजे और प्राप्त करें.

Features of Unicode Font (यूनिकोड की विशेषताएँ)

Unicode की कार्य प्रणाली के आधार पर इसकी कुछ विशेषताएँ है जो किसी अन्य भाषा या लिपि में शायद नहीं हो सकती, तो आईये देखते है की यूनिकोड की विशेषताएँ क्या-क्या है?

  • यूनिकोड में दुनिया की सभी भाषाओँ में उपयोग होने वाले प्रत्येक अक्षर, शब्द या संकेत (symbol) के लिए अलग-अलग एवं यूनिक (Unique) प्रदान किया जाता है|
  • यूनिकोड में दुनियाभर की भाषाओँ के लगभग 100000 (एक लाख) character शामिल है और यह प्रत्येक कोड को प्रदर्शित करने के लिये 4 byte की मेमोरी ग्रहण करता है|
  • यूनिकोड के द्वारा किसी भी कंप्यूटर प्लेटफार्म या प्रोग्राम या इन्टरनेट पर कुछ भी आसानी स टाइप कर सकते है|
  • यूनिकोड हमें एक साथ कई भाषा या लिपियों में टाइप करने की अनुमति देता है |
  • यूनिकोड में किसी भी लैंग्वेज में टाइप करने के लिए उस भाषा के यूनिकोड की व्यवस्था होती है जैसे हिंदी भाषा में टाइप करने के देवनागरी यूनिकोड की व्यवस्था है|
  • यूनिकोड कि सहायता से लिखे गए टेक्स्ट किसी भी कंप्यूट या डिवाइस या मोबाइल में एक सामान ही दीखते है डिवाइस बदलने पर लिखे गए कोड नहीं बदलते है|
  • यूनिकोड में टाइप किया गया कोई भी या भी लेख पूरी दुनिया में कहीं भी और किसी भी प्लेटफार्म पर Currupt नहीं होता है| इसके लिए अलग से किसी विशेष फॉण्ट की जरुरत नहीं होती है|
  • यूनिकोड को बहुत ही आसानी से दुनिया की किसी भी भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकता है|


Advantage of Unicode (यूनिकोड के लाभ)

  • unicode की सहायता से एक ही फाइल में Multilangual document तैयार किया जा सकता है अथार्त हम एक पैराग्राफ में कई भाषाओँ के टेक्स्ट और symbol का Use कर सकते है|
  • किसी भी ब्राउज़र में अपनी क्षेत्रीय भाषा ने लिखने या कमेंट करने के लिये यूनिकोड का प्रयोग होता है
  • टेक्ट के साथ कोई भी Emoji आदि भी Unicode की हेल्प से ही लगाया जाता है|
  • इन्टरनेट पर क्षेत्रीय भाषा में ब्लॉग या कंटेंट लिखने के यूनिकोड का प्रयोग होता है|
  • मोबाइल या स्मार्ट फ़ोन से लोकल भाषा में मेसेज भेजने के लिये भी यूनिकोड उपयोग होता है|
  • यूनिकोड में डेवेलोप किया गया कोई भी सॉफ्टवेयर का एक ही वर्शन किसी भी जगह चल सकता है उसमे कोई समस्या नहीं होती है|
  • किसी दूसरी भाषा को अपनी लोकल लैंग्वेज में ट्रांसलेट करने के लिए यूनिकोड प्रयोग होता है|

Disadvantages Of Unicode (यूनिकोड की हानियाँ)

यूनिकोड की विशेषताओं और लाभ के साथ-साथ इसकी कुछ हानियाँ भी है या यूँ कहे की इसमेंकुछ कमियां भी है जो इसको थोडा सा अनुपयोगी या स्लो बनाती है|

  • Unicode Font अधिक मेमोरी ग्रहण करता है जब ASCII या अन्य कोई Character Code कम मेमोरी स्पेस ग्रहण करते है|
  • यूनिकोड में उसके Character फॉर्मेट के अनुसार निर्भर करता है की कितनी मेमोरी स्पेस उपयोग होगी|
  • कभी कभी यूनिकोड सीधे ही use नहीं कर सकते उसके लिये अलग से सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है|
  • यूनिकोड को प्रत्येक भाषा में कन्वर्ट करने के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है
  • कभी-कभी यूनिकोड का प्रयोग करने से टेक्स्ट फाइल अधिक हैवी भी जाती है|

Unicode to Krutidev Converter Tool

अगर आपको भी कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने में समस्या होती है या आपको हिंदी टाइपिंग नहीं आती है तो आपके लिये बहुत ही शानदार जानकारी बता रहे जो आपको हिंदी टाइपिंग करने के लिये बहुत मदद करेगी|

दोस्तों अगर आप फोटोशॉप या अन्य किसी सॉफ्टवेयर जिसमे हिंदी टाइपिंग करने के लिये GOOGLE HINDI INPUT TOOL का प्रयोग करते हो एवं फिर भी आप हिंदी टाइपिंग नहीं कर पा रहे हो तो आपको एक तरीका अपनाना होगा जिससे आप किसी भी सॉफ्टवेयर में हिंदी टाइपिंग कर सकते हो|

इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट के इस लिंक पर जाना होगा unicode to krutidev converter

इसके बाद आपको आपको गूगल हिंदी इनपुट टूल में हिंदी भाषा को सेलेक्ट करना है एवं इस वेबसाइट में यूनिकोड वाले टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करना है जो आप हिंदी में टाइप करना चाहते हो|

Unicode-to-krutidev-converter-unicode-font
Unicode To Krutidev Converter Tool

टाइप करने के बाद ↑↑ Unicode to Krutidev वाले बटन पर क्लिक करना है आपका यूनिकोड, कृतिदेव फॉण्ट में कन्वर्ट हो चूका है जो कृतिदेव वाले बॉक्स में है यहाँ से इस कोड को कॉपी करना है और जहाँ कहीं भी आपको हिंदी में टाइप करना है वहाँ पर इसे Paste कर दे आपके हिंदी फॉण्ट तुरंत दिखाई देंगे|

नोट: ध्यान रहे जिस भी सॉफ्टवेयर में इस कोड को उपयोग कर रहे हो उसमे कृतिदेव के फॉण्ट सेलेक्ट होने चाहिए तभी ये कोड हिंदी में लिखे हुए दिखाई देंगे|

Conclusion Of Unicode Font

दोस्त ऊपर दी गयी जानकारी के अनुसार हम जान ही गए की यूनिकोड कैसे कार्य करता है यूनिकोड फॉण्ट क्या होता है (What is Unicode Font In Hindi) इस आर्टिकल में आपने’ जाना की यूनिकोड भी एक साधारण कोड ही होता है जो प्रयेक भाषा के प्रयेक शब्द और symbol के लिए यूनिक होता है|

इसके Unique होने के कारण ही इसे किसी भी प्लेटफार्म , किसी भी प्रोग्राम या कोई भी भाषा में एक सामान उपयोग किया जा सकता है|

यूनिकोड एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में जाने पर Currupt भी नहीं होता है यूनिकोड की सहायता से हम एक ही फाइल या पैराग्राफ में कई भाषा और चिन्हों का प्रयोग कर सकते है जो इसकी एक बहुत ही ख़ास विशेषता है|

What is Unicode

Unicode Font के बारे में हमारे द्वारा बताई गयी यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कोमेंट में जरुर बताये और इससे जुडी कोई समस्या या इस आर्टिकल में की गयी कोई भी गलती हो तो उसके बारे में जरुर बताये|

हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिये आपका दिल से-

धन्यवाद्

सिखों सिखाओं, देश को आगे बढ़ाओ !

Leave a Comment