WhatsApp Pay क्या है इसे कैसे उपयोग करे| WhatsApp Payment in Hindi

WhatsApp को हम सब मेसेज भेजने और रिसीव करने के लिये उपयोग करते है साथ ही इससे किसी फ़ाइल और डॉक्यूमेंट आदि को भी भेज सकते है लेकिन क्या आप जानते है व्हाट्सएप्प ने अपने एप्लीकेशन में पेमेंट लेन-देन का feature भी अपडेट कर दिया है जिसको WhatsApp Pay/Payment Service के नाम से जाना जा रहा है?

लेकिन WhatsApp Pay क्या है? और इसको कैसे उपयोग करते है? इसके बारे में विस्तार से जानते है?

What is WhatsApp Pay In Hindi (व्हाट्सएप्प पे क्या है)

जैसा की हम जानते है की व्हाट्सऐप्प का यूज़ हम messaging के लिये करते है लेकिन अब इससे पैस का लेने देन करना भी संभव हो पायेगा क्योकि व्हाट्सएप्प कंपनी ने इसकी सुचना दी है की वह जल्दी ही अपनी Massaging App Whastapp में पेमेंट का फीचर लाने वाली है|

जितनी आसानी से मेसेज भेजें जाते है उतनी ही आसानी से पैसे भेजे जा सकते है|

लेकिन हम आपको बता दे की यह फीचर अभी सभी लोगो के पास इनेबल नहीं हुआ है लेकिन बहुत ही जल्द ही अपडेट व्हाट्सऐप्प की तरफ से आने वाली है कंपनी अभी WhatsApp Pay का Beta version ही लांच किया है|

इस feature के आने के बाद हम आपस में Money Transfer and Receive कर सकते है जो की Online Payment Transaction को आसान बनाने लिये एक सही क़दम उठाया गया है|

यह सुविधा Android और I OS दोनों यूजर के लिये उपलब्ध है|

यह भी पढ़े:

इंडिया में WhatsApp Pay कैसे काम करेगा?

(NPCI) नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के मंजूरी के बाद भारत में whatsapp Pay लगभग 160 बैंको के साथ पेमेंट करने की सुविधा दे सकता है जिसमें आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और जियो पेमेंट्स बैंक अग्रणी बैंक की श्रेणी में है| इन पांचों बैंको के साथ व्हाट्सऐप्प ने साझेदारी की है|

WhatsApp में पेमेंट के यह प्रक्रिया UPI (Unified Payments Interface) के माध्यम से की जा सकती है| UPI को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरु किया था जिसके द्वारा पेमेंट को digitally आसानी से Transfer And Receive कर सकते है|

जो लोग पहले से ही Google Pay, PhonePe, Paytm आदि एप्लीकेशन पेमेंट transaction के लिये उपयोग करते है वे जानते है की UPI क्या होता है अगर आप नहीं जानते की UPI क्या है? तो कोई बात नाह हम आपको इसकी भी जानकारी दे देते है|

UPI क्या होता है

यह एक ऐसा सिस्टम है जो हमें बहुत ही आसानी और सुरक्षा के साथ पैसा transaction करने की अनुमति देता है UPI के द्वारा पैसे भेजने के लिये Bank Account Number और IFSC Code की जरुरत नहीं होती है|

हम जिसे पेमेंट करना चाहते है उस व्यक्ति की UPI ID पर पैसे भेजते है जिससे पैसे उसके UPI Account से उसके बैंक के खाते में जमा हो जाते है|

सुरक्षा की दृष्टी से यह एक अच्छा प्रयास है पैसे लेन-देन करने का, इसमें आपको पैसे भेजने के लिये पिन कोड की जरुरत पड़ती है जो आप UPI Account बनाते समय सेट करते हो यह UPI PIN, 4 अंक या 6 अंक का होता है|

WhatsApp Pay को कैसे इस्तेमाल करें?

Whatsapp से पेमेंट करने के लिये सबसे पहले आपको इसका लेटेस्ट वर्शन अपने मोबाइल में इन्सटाल करना होगा अगर आपने व्हाट्सऐप्प इनस्टॉल कर रखा है तो प्ले स्टोर में जा कर इसको अपडेट करें|

इसके लिये प्ले स्टोर में जाये और Whatsapp टाइप करे आपके सामने व्हाट्स की एप्प अपडेट करने का आप्शन आ जायेगा|

नया वर्शन अपडेट करने के बाद WhatsApp Payment की सेटिंग करना है|

Enable WhatsApp Payment Option

इसमें आपको व्हाट्सएप्प पेमेंट को इनेबल करना होगा इसके बाद ही आप व्हाट्सऐप्प से पैसे की लेन-देन कर सकते हो|

इसके लिये निचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करे-

  • सबसे पहले व्हाट्सऐप्प में राईट साइड में दिख रही तीन बिन्दुओ पर टच करके खोले
  • Settings के आप्शन पर टच करें
  • इसके बाद सेटिंग में निचे आपको Payments के आप्शन पर टच करना है
  • Accept And Continue पर टच करें
  • इसके बाद मोबाइल नंबर को OTP के द्वारा वेरीफाई करना है
  • VERIFY VIA SMS पर टच करे
  • इसके बाद अगर दो सिम मोबाइल में लगी है तो किसी एक को सेलेक्ट करना है
  • जो नंबर बैंक से लिंक है उसे ही यहाँ पर टाइप करे और आपके मोबाइल में OTP भेजा जायेगा उसको यहाँ डालना है और Varify करना है
  • मोबाइल वेरीफाई करने के बाद आपको UPI वेरीफाई करना है
  • अपना बैंक सेलेक्ट करे जिसमे आपका खाता है
  • अब आपको अपने डेबिट कार्ड (ATM) की डिटेल डालनी है
  • जब setup कम्पलीट हो जाये तो Done पर टच करें

व्हाट्सऐप्प पे से पैसे कैसे ट्रान्सफर करें

इससे पैसे ट्रान्सफर और रिसीव करने के लिये आपका पेमेंट आप्शन इनेबल होना चाहिये और सामने वाले जिसको पैसे भेजने है उसके whatsapp में भी payment का आप्शन enable होना जरुरी है

  • जिसेको भी पैसे भेजना चाहते हो उसकी चैट open करें
  • चैट बॉक्स में निचे आपको Attachment के आइकॉन पर टच करें जहाँ से आप डॉक्यूमेंट भेजते है
  • इसमें आपको payment का आप्शन दिखाई देगा उस पर टच करे
  • आप को जितने पैसे भेजना है वह रकम लिखे और send पर टच कर दे

अगर आपके आप किसी को पैसे भेज रहे हो पैसे ट्रान्सफर नहीं हो रहे है तो इसके दो कारण होंगे और आपको दो में से एक मेसेज दिखाई देगा|

अगर आपके दोस्त व्हाट्सऐप्प का पुराना वर्शन उपयोग कर रहा है तो आपको यह मेसेज दिखाई देगा-

“XYZ needs to update their version of WhatsApp  to receive the payments”

अगर आपके दोस्त ने नया वर्शन इनस्टॉल किया हुआ है और पेमेंट का आप्शन इनेबल नहीं किया है तो यह मेसेज दिखाई देगा|

“To receive a payment, the XYZ needs to set up payments in WhatsApp by tapping Setting> Payments.

अगर सब कुछ सही है तो आप पैसे भेज सकते है|

Summary

WhatsApp Pe से भेजने के लिये UPI का इस्तेमाल करना पड़ेगा जो आपकी बैंक आपने बनाया है अगर आप ने पहले से UPI नहीं बनाया तो आप पेमेंट का आप्शन इनेबल करते समय बन सकते है|

ध्यान रहे की आपका Whatsapp Number वही यूज़ करे जो आपने बैंक अकाउंट से लिंक किया हुआ है अन्यथा आपको परेशानी आ सकती है|

पैसे के लेन-देन करने के लिये दोनों लोगों के मोबाइल के WahtsApp account में Payment का आप्शन Enable होना जरुरी है|

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट में बताये और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई समस्या है तो वह भी बताये हम इस पोस्ट को जानकारी के अनुसार अपडेट करते रहेंगे इसलिये आप भी इसकी अपडेट लेते रहे|

यह आर्टिकल पढ़ने के लिये आपका दिल से

धन्यवाद्!

सिखों सिखाओं, देश को आगे बढाओं!

1 thought on “WhatsApp Pay क्या है इसे कैसे उपयोग करे| WhatsApp Payment in Hindi”

  1. सर आपने बहुत अच्छा पोस्ट लिखा है लेकिन अब ऑप्शंस बदल गए हैं आप इस Whatsapp Payपोस्ट को अपडेट कर ले.

    Reply

Leave a Comment