WordPress पर Website कैसे बनाये | How To Create A WordPress Website in Hindi 2021

इस आर्टिकल में मैंने बताया है की wordpress को install कैसे करते है एवं wordpress पर वेबसाइट कैसे बनाते है|

वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाने के लिये आपको सबसे पहले तो अपना डोमेन नाम खरीदना पड़ेगा उसके बाद उसे होस्टिंग से कनेक्ट करना पड़ता है|

जब आप अपना डोमेन होस्टिंग से कनेक्ट कर लेते हो उसके बाद होस्टिंग में वर्डप्रेस को इनस्टॉल करना है|

WordPress Install Kaise Kare

WordPress Installation की प्रोसेस होस्टिंग पर डिपेंड करती है क्योंकि सभी कंपनी के होस्टिंग डैशबोर्ड का डिजाईन अलग अलग होता है इसलिए सभी में प्रोसेस अलग अलग हो सकती है|

यहाँ मैंने Hostinger में WordPress install करना बताया है क्योंकि मैंने Hostinger की Hosting use की है इसलिये में इसी पर wordpress ब्लॉग बनाता हूँ|

Step 1

सबसे पहले hostinger के account में log In कर लीजिये उसके बाद आपको होम पेज ही आपकी होस्टिंग का नाम दिखाई देगा इसी में आपको Manage का Option भी मिलेगा उस पर click करना है|

WordPress Par Website Kaise Banaye

Step 2

manage के आप्शन पर क्लिक करने के बाद Left Side में आपको अपना Domain Name select करना है जिस भी domain से आपको ब्लॉग या वेबसाइट बनाना है तो अपना डोमेन select कर लीजिये|

WordPress Par Website Kaise Banaye

Step 3

Domain सेलेक्ट करने के बाद जब माउस से Scroll Down करोगे तो आपको Website वाले section पर जाना है इसमें Auto Installer के option को सेलेक्ट कीजिये|

WordPress Par Website Kaise Banaye

यहाँ से आपकी WordPress Installation की प्रोसेस शुरू हो जायेगी Auto Installer पर क्लीक करने के बाद WordPress को सेलेक्ट करना है|

WordPress Par Website Kaise Banaye

Step 4

एक बॉक्स ओपन होगा जिसमे आपको अपनी login और वेबसाइट से सम्बंधित सभी detail भरना है इसी में आपकी login से सम्बंधित detail भरना है जैसे user name और password.

WordPress पर Website कैसे बनाये | How To Create A WordPress Website in Hindi 2021

Install WordPress

  • Domain वाले section में http:// को change न करें
  • उसके बाद domain name को भी change नहीं करना है |
  • wordpress वाले बॉक्स में कुछ भी नहीं लिखना है|
  • Owerwrite Existing Files के आप्शन पर टिक लगा दीजिये जिससे अगर पहले से कोई फाइल होगी तो वः हट जायेगी|
  • Administrator Username में अपना username भरना है जिससे आप login करोगे
  • Administrator Password बना लीजिये इसकी भी login करते समय जरूरत होती है
  • Administrator Email में अपनी Gmail id लिखे जिससे आप अपने wordpress को कनेक्ट करना चाहते हो|
  • Website Title में अपनी वेबसाइट का नाम लिखना है|
  • Version और लैंग्वेज को कुछ नहीं करना है अगर चाहो तो लैंग्वेज change कर सकते हो|
  • इसके बाद install के आप्शन पर click कर दीजिये|
  • install होने के बाद आपको फिर से इंस्टाल का आप्शन दिखेगा लेकिन आपको अब कुछ नहीं करना है उस बॉक्स को हटा देना है|

Step 5

Install होने के बाद आपका domain name, Auto Installer वाले section में आ जायेगा उस पर क्लिक करोगे तो आपकी वेबसाइट खुल जायेगी|

WordPress Par Website Kaise Banaye

यहाँ wordpress पर क्लीक करने पर आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में जा सकते हो लेकिन बार बार आपको यहाँ नहीं आना है वर्डप्रेस को ओपन करने के लिये उसके लिये wordpress का login सिस्टम होता है|

WordPress में login कैसे करते है?

wordpress login करने के लिये url में अपनी वेबसाइट का url डाले उसके बाद स्लेश का चिन्ह ( “/” ) लगाकर Wp-admin/ लिखे और Enter करना है|

जैसे- मेरी website का url – https://tutorialsfact.com है तो में admin पैनल खोलने के लिये https://tutorialsfact.com/wp-admin/ लिखता हूँ

WordPress Par Website Kaise Banaye

उसके बाद Administrator Username And Password डालकर wordpress में login कर लेता हूँ|

WordPress पर Website कैसे बनाये | How To Create A WordPress Website in Hindi 2021

इसके बाद आप अपनी वेबसाइट पर पोस्ट लिख सकते हो page बना सकते हो

Website ki Theme Kaise Change Kare

WordPress install होने के बाद आपकी वेबसाइट की डिजाईन बहुत ही बेसिक से होती है अगर अपनी वेबसाइट की डिजाईन change करना है तो वेबसाइट की थीम change करनी पड़ेगी|

इसके लिये थीम WordPress के डैशबोर्ड में Appriance के आप्शन पर क्लीक करे इसमे Themes के आप्शन को चुने|

इसमें Add New के option पर क्लिक करे जब आप add new के आप्शन पर क्लिक करोगे तो इसमें Featured, Popular, Latest Favaroits and Feature Filters के आप्शन होते है|

इसमें से किसी भी आप्शन पर सेलेक्ट करके अपनी पसंद के थीम को चुन सकते हो जो भी थीम आपको अच्छी लगे उसे install कर लीजिये और इंस्टाल होने के बाद उसे Activate कर दीजिये आपकी वेबसाइट की थीम change हो जायेगी|

WordPress Me Post Kaise Likhe

WordPress में login करने के बाद आपको सबसे पहले डैशबोर्ड में Posts पर क्लिक करे इसमें All Posts के निचे Add New पर लिक्क करे|

इसके बाद एडिटर ओपन हो जायेगा जिसमे आप अपनी पोस्ट बना सकते हो Title वाले आप्शन की जगह अपनी पोस्ट का टाइटल लिखे जैसे इस पोस्ट का टाइल है “WordPress पर Website कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में” इसी प्रकार आप जिस भी टॉपिक पर पोस्ट लिखना चाहते हो उससे सम्बंधित टाइटल लिखे|

Start With Writing or Type की जगह क्लिक करके अपना आर्टिकल लिखना शुरू करे जब आपका पूरा आर्टिकल लिख लेते हो तो इसे पब्लिश कीजिये|

पब्लिश करने के लिये ऊपर ही Right Side में Publish के आप्शन पर क्लिक कीजिए एक बाद फिर से पब्लिश के आप्शन पर क्लिक करे पोस्ट पब्लिश हो जायेगी इसे आप अपनी वेबसाइट में भी देख सकते हो|

ये आर्टिकल भी पढ़े:

Blog क्या होता है Blogging कैसे करे? ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें?

एक वेबसाइट बनाने के लिये क्या – क्या चाहिये कितना खर्च लगेगा

ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये

ब्लॉग का असली मतलब क्या होता है

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

10 best topic for blogging in India 2021

30+ Best Topics To Write A Blog In Hindi 

इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने के 8 शानदार तरीके

2021 में youtube से पैसे कैसे कमायें

Summary

इस आर्टिकल मैं आपने सिखा की wordpress में ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाते है वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाना बहुत ही सिंपल काम है लेकिन इसमें थोड़ी सी ध्यान देने की जरुरत है और 10 मिनट में आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाता है|

I Hope की आपने अपना ब्लॉग बना लिया होगा अगर ब्लॉग सेटअप करते समय किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो कमेंट के माध्यम से बताये|

Leave a Comment