YouTube से पैसे कब मिलते है 1000 View के कितने पैसे?

आजकल हर कोई सोशल मीडिया से घर बैठे पैसे कमाना चाहता है हर व्यक्ति चाहता है की वह पार्ट टाइम काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सके. लाखों लोग घर बैठे यूट्यूब से ऑनलाइन काम करके पैसे कमा रहे है.

अगर आप भी YouTube से पैसे कमाना चाहते हो तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े क्योंकि इसआर्टिकल में आप जानने वाले जो की YouTube से पैसे कब मिलते है? काफी लोग ब्लॉग पढ़ के या YouTube पर किसी की वीडियो देख लेते है जिसमे बताया बताया जाता है की YouTube पर video बना कर पैसे कमाओ।

लेकिन यह नहीं बताया जाता की YouTube से पैसे कमाने में कितना टाइम लगेगा हालाँकि अगर आप यह भी नहीं जानते की YouTube से पैसे कैसे कमाते है तो पहले ये वाला आर्टिकल पढ़े.

थोड़ी सी जानकारी यहाँ भी दे देता हूँ की यूट्यूब से पैसे कैसे आते है? दोस्तों यूट्यूब हमें वीडियो बनाने के पैसे नहीं देता है उन वीडियो पर जो ads (विज्ञापन) दिखाई देते है उसके हमें पैसे मिलते है.

YouTube से पैसे कैसे मिलते है?

youtube-se-paise-kab-milte-hai
Youtube Se Paise Kab Milte Hai

YouTube से हमें पैसे तभी मिलेंगे जब हमारी वीडियो पर विज्ञापन दिखाई देंगे मतलब की जब तक हमारी वीडियो पर विज्ञापन नहीं आ जाते Youtube से हमारी कुछ भी कमाई नहीं हो सकती है.

इसके लिए आपको अपने YoutTube चैनल मोनेटाइज करना पड़ेगा monetization चालू होने के बाद ही आप पैसे कमा सकते हो.

YouTube चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपको Google Adsense से अपना चैनल लिंक करना होगा तभी आपके वीडियो पर Google Adsense के Ads दिखाई देंगे।

YouTube से पैसे कब मिलते है?

अब आपने अपना एक YouTube Channel भी बना लिया है लेकिन आप ये सोच रहे हो की यूट्यूब से आपको पैसे कब मिलेंगे। YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत तो करनी ही पड़ेगी लेकिन शुरुवात में क्या-क्या करना चाहिये।

यूट्यूब चैंनल से पैसे कमाने के लिए कुछ जरुरी आवश्यक शर्तें पूरी आपके चैनल के द्वारा पूरी करनी होती है तभी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो.

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने 1000 Subscriber पुरे करने है उसके बाद आपकी सभी वीडियो का Watch Time, भी 4000 घंटे से कम नहीं होना चाहिये।

बस ये दोनों शर्तों को आपको पूरा करना है और आप YouTube से पैसे कमाना शुरू कर दोगे।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते हैं

वैसे यूट्यूब से पैसे कमाने का मुख्य तरीका ADS ही है लेकिन इसके आलावा भी कुछ तरीके है जिनसे आप अपनी यूट्यूब इनकम को बड़ा सकते हो जैसे:

  • Affiliate Marketing
  • Digital Marketing
  • Paid Course Selling
  • Paid Service Provide
  • Cusulting
  • Review Business
  • Sponsership

इनके अलावा भी बहुत सारे तरीके है जिनके द्वारा आप youtube से पैसे कमा सकते है

YouTube से पैसे कमाने से सम्बंधित प्रश्न FAQ

एक लाइक पर कितने रुपए मिलते हैं?

ऐसा नहीं है, YouTube लाइक के पैसे नहीं देता है. YouTube सिर्फ Ads के पैसे देता है?

यूट्यूब पैसे कब देता है?

जब आपके आपके Adsense Account में 100$ पुरे हो जाते है तभी आपको पैसे मिलते है?

1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

यहाँ फिर वही बात है की View पर पैसे नहीं मिलते आपके Ads कितनी बार View हुये उसके पैसे मिलते है?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

जिसकी वीडियो Top में रैंक करती है और जिसकी विडियो पर महँगे वाले Ads दिखाई देते है?

यूट्यूब कितने पैसे देता है?

कम से कम YouTube 100 डॉलर देता है उससे कम होने पर यूट्यूब से पैसे नहीं कमा सकते है?

कितने सब्सक्राइबर पर पैसे मिलते है?

सब्सक्राइबर के कोई भी पैसे नहीं मिलते लेकिन YouTube पर Ads के जरिये कमाई करने के लिये आपके 1000 Subscriber Complete होना बहुत जरुरी है.

यूट्यूब पर एक ऐड का कितना पैसा मिलता है?

यह Ads की Quality पर निर्भर करता है प्रत्येक Ads की price अलग होती है.

यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते हैं

वीडियो बनाकर और उसे Google Adsense से मोनेटाइज करने के बाद ही आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो.

यूट्यूब से पैसे कमाने में कितना समय लगता है?

यह आपके चैनल के वॉच टाइम और subscriber पर निर्भर करता है इसमें आपको 1 साल के अंदर ही 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम कम्पलीट करना होता है. यह जितने समय में होगा उतना टाइम यूट्यूब से पैसे कमाने लगेगा।

YouTube पर चैनल बनाने के लिए क्या चाहिये?

इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर दोनों में से कुछ भी होना चाहिये एवं लॉगिन करने के लिए आपका Google Account (जीमेल आईडी) होना जरुरी है.

आशा करते है की आपको इस आर्टिकल से समझ में आया होगा की YouTube से पैसे कब मिलते है? और कितना समय लगता है YouTube से पैसे कमाने के लिये। अगर अभी भी आपको यूट्यूब चैनल से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर देंगे

धन्यवाद

ये भी पढ़े:

1 thought on “YouTube से पैसे कब मिलते है 1000 View के कितने पैसे?”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Reply

Leave a Comment