लॉकडाउन के आने से कई लोगो की नौकरियां ख़त्म हो गई है कई लोग बर्बाद भी हो गए है स्टूडेंट्स की पूछो तो उनकी जिन्दगी ही दाव पर लगी पड़ी है बहुत सारे स्टूडेंट है जो अभी अभी अपनी पढाई पूरी करके नौकरी की तलाश में लगे है लेकिन कोरोना के कारण किसी को भी नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो गया है|
इसलिये मैने यह पोस्ट लिखी है जिसमे मैने घर से ही youtube पर काम करके पैसे कैसे कमाये इसके बारे में बताया है ये तो सबको पता है की youtube पर विडियो बनाकर पैसे कमाते है लेकिन कैसे कमाते है ये बहुत कम लोग जानते है|
क्या आप भी जानना चाहते हो की youtube se paise kaise kamaye तो चलिए बताते है की वो कौन कौन से तरीके है जिनको अपनाकर आप youtube से पैसे कमा सकते हो|
दोस्तों कुछ लोग होते है Youtube से जल्दी पैसा कमाने लग जाते है और कुछ लोगो को थोडा समय लगता है या निर्भर करता है आपके सब्सक्राइबर और विडियो view पर जितने अधिक आपके सब्सक्राइबर होंगे उतने अधिक आपके विडियो पर view आयेंगे और आपके कमाने के चांस भी उतने ही बढ़ जायेंगे|
यह भी पढ़े:
घर बैठे पैसे कमाने के 30+ पावरफुल तरीके
यह आप पर निर्भर करता है की आप किस टाइप की विडियो बनाते हो और आपको क्या आता है जो आप youtube पर विडियो के द्वारा बता सकते हो इसके अलावा भी कई तरह की विडियो youtube पर बनाई जाती है|
Content List
Youtube से पैसे कैसे कमाने के लिये क्या करें
youtube पर क्या क्या काम होते है यह जानना भी जरुरी है की youtube पर पैसे कमाने के लिये क्या करना पड़ता है|
Make Videos : विडियो बनाना
दोस्तों youtube पर पैसे कमाने के लिये सबसे ज्यादा जरुरी है विडियो बनाना जितना अधिक आप विडियो बनाओगे उतना ही अधिक आपको बेनिफिट होने वाला है इसलिए अगर आप विडियो बना सको तभी youtube से कमाने का सोचना नहीं तो कोई फायदा नहीं है|
ऐसा नहीं है की विडियो बनाते नहीं आती तो कुछ नहीं कर सकते विडियो बनाना तो आप सिख जाओगे लेकिन आपको daily कुछ न कुछ विडियो बनानी ही पड़ेगी|
Create a YouTube Channel: युटुब चैनल बनाना
दोस्तों youtube पर विडियो अपलोड करने के लिये आपको एक चैनल बनाना पढता है जिस पर आप अपनी विडियो बना सकते हो इसके लिये आपका गूगल अकाउंट या जीमेल आईडी होना जरुरी है|
जिससे youtube पर sign in करने के बाद आप अपना youtube channel बना सकते हो|
यहाँ में चैनल कैसे बनाते है वह तो नहीं बता रहा लेकिन चैनल कैसा बनाना चाहिये यह जरुर बताऊंगा|चैनल कैसे बनाते है यह आप निचे विडियो में देख सकते हो|
चैनल बनांते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिये क्योंकि दोस्तों एक बार चैनल बनाने के बाद उसका नाम बदलना नहीं चाहिये क्योंकि इससे हमारा ही नुकसान होता है| क्योंकि एक बार लोग हमारे चैनल का नाम याद कर लेते है तो बाद में उसी नाम से सर्च करते है|
अपने Youtube Channel का नाम कैसा रखे
- आसानी से याद रखा जा सके: चैनल का नाम ऐसा रखे जो एक बार पढ़ ले उसे आसानी याद हो जाए मतलब छोटा नाम रखे ज्यादा बढ़ा नहीं
- आसानी से पढ़ा/ लिखा जा सके: ऐसा नाम रखे जिसे पढने में असुविधा न हो सरल स्पेल्लिंग होना चाहिये
- नाम का कोई मतलब होना चाहिये: जहाँ तक हो सके ऐसा नाम रखे जिसका कोई मतलब निकलता हो जिसे पढ़कर समझ आ जाये की किस बारे में चैनल है
- भ्रम पैदा न करे: पढने पर भ्रमित नहीं होना चाहिये जैसे 4 और four में अन्तर होता है
- चिन्हों का उपयोग न करे: इससे चैनल को पढने में असुविधा होती है
- संख्या का उपयोग न करे: संक्या के उपयोग से पढने में सुनने और लिखने में गलती होती है
Make A Brand Promote Videos: चैनल का प्रमोशन करे
एक बार चैनल बनाने के बाद अपने चैनल पर विडियो अपलोड करते रहे जिससे आपको daily view आने लग जाते है और आपकी विडियो वायरल होने लग जाती है हो सके तो अपना चेहरा दिखाये जिससे आपकी भी एक पहचान बनने लगती है|
दोस्तों विडियो अपलोड करने के बाद उसे ऐसे ही न छोंड़े सोशल मीडिया पर अपने चैनल के नाम से अकाउंट बना कर अपनी विडियो को वहां भी शेयर करे|
जिससे आपको youtube के अलावा दुसरे प्लेटफार्म से भी ट्राफिक मिलता रहे साथ ही आपकी सभी प्लेटफार्म पर ब्रांडिंग भी होती रहे|
आपको ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर बढ़ाने है जिससे आपके view भी बढ़ते जायेंगे|
Request for Like, Share & Subscribe to audience
अपनी सभी विडियो में विडियो को लाइक करने का कहे जब आप कहते हो तभी लोग लाइक करते है और चैनल को शेयर और सब्सक्राइब करने का कहे इससे आपको ही फायदा होगा साथ ऑडियंस को भी नई विडियो की जानकारी मिलती रहेगी|
इतना करने के बाद आप youtube से पैसा कमा सकते हो तो चलिए जानते है की वो क्या क्या तरीके है जिनसे आप youtube से पैसे कम सकते हो|
YouTube से पैसे कैसे कमाते है
यह भी पढ़े:
लॉकडाउन 2021 में घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके
youtube पर मेहनत करने के बाद ही आपको पैसा कमाने का मौका मिलेगा दोस्तों अगर आप अच्छी मेहनत करते हो सिर्फ पैसा कमाने के लिये नहीं लोगो को सही जानकारी देने के लिये| जब आप youtube पर अपना ब्रांड बना लेते हो तो आपको पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता|
इसके लिये आपको youtube पर फेमस होना पड़ेगा जिससे आप लाखों रूपये कमा सकते हो| तो चलिए तरीके देखते है|
Google Adsense & YouTube
दोस्तों एक बार आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watch time पूरा हो जाता है फिर आप गूगल adsense से अपना चैनल monetize करके पैसे कमा सकते हो|
गूगल adsense से monetize होने के बाद आपकी विडियो पर ads (विज्ञापन) आने शुरु हो जायेंगे अब जितने अधिक लोग आपकी विडियो को देखेंगे उतने ही ज्यादा आपकी विडियो पर ads आने शुरु हो जाते है और आपकी कमाई शुरु हो जाती हिया youtube पर|
यह सबसे बेसिक तरीका ही direct youtube से पैसा कमाने का जिसमे आपको 1000 view के 4 से 5 डॉलर तक भी मिल जाते है|
Sponsorship of Products & Services
जब आपके अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जाते है तो आपको स्पोंसर वाली कंपनियाँ कांटेक्ट करती है और अपने प्रोडक्ट को स्पोंसर करवाने के लिये आपको पैसे भी देती है आप अपने हिसाब से उन कंपनियों से पैसे चार्ज कर सकते हो|
दोस्तों यह प्रोडक्ट पर निर्भर करता है की और आपके कितने सब्सक्राइबर है उस पर ज्यादा निर्भर करता है|
जिनके लाखो में सब्सक्राइबर होते है वो प्रोडक्ट के अनुसार एक विडियो के 1 लाख रूपये तक भी चार्ज करते है और उसमे सिर्फ प्रोडक्ट को स्पोंसर करते है|
अगर आप भी sponsership करके पैसा कमाना चाहते हो तो सबसे पहले अपने सब्सक्राइबर बढ़ाने पर ध्यान दीजिये|
Channel Membership
दोस्तों जब आपको लगता है की कुछ विडियो है जिन्हें आप फ्री में नहीं दिखाना चाहते तो उन विडियो के लिये आप अपने चैनल मेम्बरशिप का आप्शन इनेबल कर सकते हो जिससे आपके सब्सक्राइब membership लेते है तो आप monthly basis पर उनसे चार्ज कर्र सकते हो|
लेकिन आपको membership के अनुसार अच्छी और महत्वपूर्ण विडियो करनी पड़ेगी यह भी एक अच्छा तरीका है youtube से पैसे कमाने का|
Affiliate Marketing
यह एक शानदार तरीका है youtube से पैसे कमाने का दोस्तों आज के समय में यह तरीका बहुत सारे bloggers और Youtubers अपना कर लाखों रूपये की कमाते है|
इसमें के आपको किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को अपने एफिलिएट लिंक से प्रोमोट करना पड़ता है जब कोई आपके लिंक से जाकर वह प्रोडक्ट और सर्विस खरीदता है तब उसे उसका कुछ कमीशन मिल जाता है|
Youtube पर आप विडियो के माध्यम से प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते हो और विडियो के डिस्क्रीपशन में उसका लिंक दे सकते हो|
मुझे भी यही तरीका सबसे अच्छा लगता है लेकिन इसमें कभी भी झूट नहीं बोलना किसी भी प्रोडक्ट और सर्विस की सही जानकारी देना है जिससे वो आप आर भरोसा करके आपके ही लिंक से प्रोडक्ट ख़रीदे|
एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानने के लिये यह विडियो देखे|
Product Review
यह भी sponsership और एफिलिएट मार्केटिंग जैसा ही लेकिन इसमें सिर्फ प्रोडक्ट का रिव्यु ही किया जाता है ऑनलाइन प्रोडक्ट को तो खरीदने के कम जरुरत पड़ती है लेकिन ऑफलाइन प्रोडक्ट को तो खरीद कर ही रिव्यु किया जाता है |
जब आपके बहुत ज्यादा सब्सक्राइबर होते है कंपनिया आपको फ्री में प्रोडक्ट देती है और आपसे रिव्यु करवाती है जिससे उनका प्रोडक्ट और ज्यादा बिकता है इससे भी आप पैसा चार्ज कर सकते हो साथ ही उस प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक से भी कमीशन कमा सकते हो|
Sell Own Product
अगर आप कोई सर्विस प्रोविड करते हो एवं आपका कोई भी बिज़नस हो तो आप उसे भी youtube के माध्यम से प्रोमोट करेक लाखों का बिज़नस कर सकते हो|
जैसे Vivek Bindra जी करते है वे अपने बिज़नस की ब्रांडिंग तो करते है और इससे अच्छा खासा पैसा भी कमाते है इसी प्रकार आप भी अपने बिज़नस को ऑनलाइन youtube पर प्रोमोट कर कर के अपनी इनकम बढ़ा सकते हो|
अगर आपका कोई बिसनेस भी नहीं है तो आप फ्रीलांसिंग भी कर सकते हो और अपनी फ्रीलांसिंग सर्विस को भी youtube से प्रोमोट करके प्रोजेक्ट ले सकते हो|
दुसरे भी कई तरीके है youtube से पैसे कमाने के लेकिन उनमे अठन्नी चवन्नी की कमाई होती है लेकिन ऊपर बताये गए तरीके सबसे अच्छे तरीके है इन तरीको को अपनाकर आप youtube से बहुत पैसा कमा सकते हो|
आशा है की आपको अच्छे से समझ में आया होगा की घर बेठे विडियो बनाकर Youtube se paise kaise kamaye अगर कुछ बाते समझ नहीं आयी हो तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो|
धन्यवाद्
सीखो सिखाओ, देश को आगे बढ़ाओ !