इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर कोई इन्टरनेट पर अपना समय बिताने लगा है ऐसे में आप जैसे बहुत से लोग है जो इन्टरनेट पर टाइम पास करने की जगह इन्टरनेट से पैसा कमाना चाहते है. इन्टरनेट पर पैसा कमाने के लिये Youtube एक बहुत ही अच्छी जगह है.
जहाँ आप विडियो बनाकर पैसे कमा सकते हो लेकिन YouTube से पैसा कमाने के लिये आपको अपने चैनल में विडियो का वॉच टाइम 4000 घंटे और 1000 सब्सक्राइबर पुरे करने पढ़ते है उसके बाद ही आप YouTube से पैसे कमा सकते है.
Subcriber तो पुरे हो जाते है लेकिन 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना कठिन होता है. इस आर्टिकल में हम इसी पर बात करेंगे की YouTube में Watch Time Kaise Badhaye.
YouTube से पैसे कब मिलते है 1000 View के कितने पैसे?
तो ये वो आसान तरीके है जिनसे आप आसानी से और जल्दी अपने YouTube Channel पर वॉच टाइम बढ़ा सकते हो.
Video का Watch Time Kaise Badhaye
बहुत से लोग कई तरह के fake तरीके अपनाते है वीडियो का वॉच टाइम बढ़ाने लिए और बहुत सारे YouTuber दावा भी करते है लेकिन किसी भी Fake तरीके को अपनाकर YouTube में सफलता नहीं मिलती है चाहे आप कितने भी हाथ-पैर मार लो.
अगर आप तरीके से काम नहीं करते है तो आप YouTube में सफल नहीं हो सकते तो चलिए जानते है वॉच टाइम बढ़ने Genuine तरीके जो हमें Youtube में सफल बनाएंगे।
- डेली वीडियो बनाये:- यहाँ डेली का मतलब रोजाना नहीं है इसका मतलब है आप लगातार वीडियो बनाये ऐसा नहीं की आज वीडियो बनाये फिर एक महीना बंद फिर वीडियो बनाये फिर बंद कर दिया ऐसा नहीं करना है. एक टाइम सेट कर ले की मुझे दो दिन, या एक सफ्ताह में इतनी वीडियो बनानी है. और लगातार वीडियो बनाते जाये।
- स्पेशल जानकारी:- आप अपनी वीडियो के बिच-बिच वीडियो हटकर भी कुछ ख़ास एवं काम की जानकारी देते रहे ताकि वीडियो देखने वाला वीडियो को न छोड़े।
- जोक्स का प्रयोग:- बिना ख़ुशी के किया गया काम बहुत ही बेकार होता है इसलिए आपकी वीडियो में कुछ लाइन ऐसी ऐड करे जो जोक्स क्रिएट करती हो जिससे यूजर आपकी वीडियो से बोर न हो और उसे देखता रहे.
- Engaging Video बनाये:- अपनी वीडियो को ऐसा बनाये की लोग आपसे जुड़े जो लोगों की भावना को ठेस न पहुँचाये उन्हें इसे शेयर करने और लाइक करने का कारण दे की क्यूँ वो आपकी वीडियो को देखे और लाइक करें और शेयर करें।
- Live Streaming करें:- यह एक बहुत ही शानदार तरीका है वॉच टाइम बढ़ने का अगर आपकी लाइव स्ट्रिमिंग को 100 लोग भी देखते है और अगर आप 1 घंटे भी लाइव आते है तो आप 1 घंटे में ही 100 घंटे पुरे कर सकते हो.
- चैनल का प्रमोशन करना:- अपनी ही केटेगरी के दूसरे लोगो के चैनल से अपने चैंनल का प्रमोशन करवाना इससे उसके subcriber भी आपकी वीडियो को देखेंगे और आपका भी वॉच टाइम बढ़ेगा लेकिन यह कुछ चैनल वाले फ्री में भी करते है और कुछ पैसे लेकर भी करते है.
- ट्रेंड्स टॉपिक चुने:- अपने चैनल पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी वीडियो बनाते ताकि लोग आपसे जल्दी कनेक्ट हो जाये ट्रेंडिंग टॉपिक्स पता करने के लिए Google Trends की सहायता ले.
- Searchable Keywords:- अपनी वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में ऐसे वर्ड्स को यूज़ करे जो सर्च किये जाते हो आपका टाइटल Seo फ्रेंडली होना चाहिये जिससे आपकी वीडियो भी सर्च में पहले आये जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देखेंगे। Seo क्या है? यहाँ से पढ़े-
- Make Attractive Thumbnail:- ये भी एक बेस्ट तरीका है यूट्यूब पर वॉच टाइम बढ़ाने का. अगर आपकी वीडियो का Thumbnail Attractive होता है तो यूजर उस पर क्लीक किये बिना नहीं रह सकता वीडियो को देखेगा जरूर।
- Don’t Use Boring Words in Starting:- अपनी वीडियो की शुरुवात घिसे पिटे बोरिंग शब्दों से न करें शुरू के 30 सेकंड ऐसा बोले की यूजर आपकी वीडियो को पूरा देखे उसे छोड़े नहीं। जैसे- नमस्कार, दोस्तों, स्वागत है, सब्सक्राइब करें, ऐसे शब्द शुरू में नहीं बोले अब इसका जमाना नहीं है.
- Be Confident:- वीडियो की शुरुवात से ही एनर्जेटिक रहे कॉंफिडेंट रहे ठंडे होकर वीडियो न बनाये आपकी आवाज में दम होना चाहिए डरा हुआ और झिझक वाला चेहरा नहीं होना अगर आपको किसी टॉपिक की जानकारी बहुत कम है तब भी आप उसे पुरे कॉन्फिडेंस से बोले डरे नहीं
तो ये थे कुछ तरीके जो आपको वीडियो बनाते समय ध्यान में रखना है अब तो आप समझ ही गए होंगे की YouTube में वीडियो का Watch Time Kaise Badhaye. किसी भी काम में सफल होने के लिए उसे लगातार करते रहना बहुत ही जरुरी है. अगर आप भी पूरी ईमानदारी से लगातार वीडियो बनाएंगे तो 4000 घंटे तो क्या आप 4 लाख घंटे भी पुरे कर सकते हो. बस अपना काम ईमानदारी से करते रहिये सफलता आपको जरूर मिलेगी।